Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowभाजपा सोशल मीडिया पदाधिकारियों के सम्मेलन दिव्य प्रेम सेवा मिशन, का हुआ...

भाजपा सोशल मीडिया पदाधिकारियों के सम्मेलन दिव्य प्रेम सेवा मिशन, का हुआ आयोजन

हरिद्वार  (कुलभूषण )लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी सोशल मीडिया टीम को सक्रिय कर दिया है। इसके लिए भाजपा ने आज हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी के साथ सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों की कार्यशाला और सम्मेलन दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार में आयोजित किया। सोशल मीडिया सम्मेलन में भाजपा के कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सोशल मिडिया के प्रयोग के मूलमंत्र प्रदान किए। आपने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विकास की बात कैंपेन से जुड़ने के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से फेसबुक पेज को लॉन्च किया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी कुलदीप कुमार ने सभी को सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। संगठन महामंत्री अजय कुमार बताया कि चुनाव की दृष्टि से भाजपा के संगठन की रीति नीति के साथ हम सबको सोशल मीडिया का उपयोग करना है। प्रदेश संयोजक नवीन ठाकुर ने सोशल मीडिया के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए सबको सोशल मीडिया के सदुपयोग के बारे में बताया और कहा कि सोशल मीडिया दोधारी तलवार की तरह है जिसे बहुत सोच समझ के शालीनता के साथ करना है। नमो ऐप के प्रदेश संयोजक अनूप सिंह रावत ने नमो ऐप के बारे सबको जानकारी देते हुए बताया कि नमो ऐप नरेंद्र मोदी जी का एक आधिकारिक ऐप है जिसके माध्यम से मोदी जी के बारे में सारे अपडेट मिलते हैं। कार्यक्रम का संचालन हरिद्वार लोकसभा सोशल मीडिया संयोजक आशीष कुमार झा ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर प्रचंड बहुमत से जितने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उनके द्वारा सभी सोशल मीडिया पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन करने के लिए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए थे। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सोशल मीडिया के उपयोग और दुर्पयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी मयंक गुप्ता और आई टी सेल प्रदेश संयोजक अजीत नेगी भी मंच पर उपस्थित रहे। जिला संयोजक मनोज शर्मा, विकास प्रजापति, जयंत शर्मा के साथ लोकसभा की सभी विधान सभाओं और मंडलों के संयोजक, सह संयोजक और सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रदेश महिला मोर्चा सोशल मीडिया संयोजक रंजना चतुर्वेदी, प्रदेश सदस्य प्रशांत चमोली, लोकसभा सह संयोजक भुवनेश कुकरेती, लोकसभा सदस्य उमेश पाठक, गौरव पुंडीर, सूरज नेगी, पी एन डिमरी, अंजू बघवार, नीति शर्मा, अमिता गुप्ता, आरती बहुखंडी, नीरज रंधावा, विकास गोयल, आलोक गौतम, विनय तिवारी, तरुण कुमार शुक्ला, शिव शंकर पांडेय, दिनेश पाल, अंश मल्होत्रा, अरुण आर्य, अनुज चौहान, रवीश सैनी, भोला शर्मा, नमन गोस्वामी, अजय कुमार, अरविंद गोयल, संजय गौड़, मोनिका गर्ग, निशा सिंह आदि उपस्थित रहे।

पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने किया अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को नमन

पुण्य तिथी पर पत्रकारों ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को किया नमन... -  shouryagatha

हरिद्वार (कुलभूषण )निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रतीक अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्य तिथी पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार थे। कानपुर से प्रकाशित ‘प्रताप‘ के संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी ने न सिर्फ पत्रकारिता के नए मानक प्रस्तुत किए और भारतीय समाज में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए निरंतर सक्रिय रहे। 25 मार्च 1931 को कानपुर में संपादायिक दंगे को शांत करने की कोशिश में वे शहीद हो गए थे। एनयूजे अध्यक्ष आदेश त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि अपनी लेखनी से पत्रकारिता के उच्च मुकाम स्थापित करने के साथ लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण अभियान में स्व.गणेश शंकर विद्यार्थी का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर शिवा अग्रवाल, राहुल वर्मा, मुकेश वर्मा, शिवकुमार शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, संजय रावल, अमित शर्मा, विकास तिवारी, तनवीर अली, धर्मेन्द्र चैधरी, अमरीश कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments