Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesUttarakhandलंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने की बैठक

लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने की बैठक

हरिद्वार  (कुलभूषण) आयुर्वेदिक कर्मचारियों की मांगो और समस्याओं को लेकर एक आपात कालीन बैठक राजकीय गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय के परिसर में हुई जिसमें कर्मचारियों को वेतन न दिया जाना, कर्मचारियों के डी डी ओ कोड बहाली को लेकर चर्चा हुई जिसमे नर्सेज संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग शामिल थे उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगो के निस्तारण के लिए कुलपति और कुल सचिव से मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्र पाल सिंह मंत्री दिनेश ठाकुर,अजय कुमार, गुरुकुल अध्यक्ष राकेश चंद्र नर्सेज संवर्ग से स्मिता कोठियाल एवं प्रियंका ने कहा कि कर्मचारियों को वेतन के लिए जूझना पड़ रहा है यहां तक आंदोलन करना पड़ता है विश्विद्यालय मानव अधिकारों का हनन कर रहा है जो कि न्यायोचित नही है इस संबंध में कर्मचारी गुरुकुल में कार्यक्रम में आये कुलपति एवं कुल सचिव से मिलकर वेतन एवं डी डी ओ कोड बहाली के लिए अनुरोध किया जिसका उनके द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया उनके द्वारा कहा गया कि जल्द ही वेतन मिल जाएगा और डी डी ओ कोड बहाली के लिए प्रक्रिया गतिमान है जल्द ही इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल विश्विद्यालय जाकर माननीय कुलपति एवं कुलसचिव से मिलकर समस्याओं और मांगो का निस्तारण कराने का अनुरोध करेगा।
बैठक में दिनेश लखेडा, स्मिता कोठियाल,छत्रपाल सिंह, राकेश चंद्र, दिनेश ठाकुर अजय कुमार,प्रियंका, कला नैनवाल, वंदना, ज्योति,अजय कुमार,दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।

 

स्वच्छ भारत ही रखेगा सशक्त भारत की नींव

May be an image of 10 people, tree and text
हरिद्वार  (कुलभूषण) आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने संदेश में कॉलेज के इस प्रयास के लिए आयोजको की प्रशंसा करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलायी गई इस मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। श्री महंत ने कहा कि स्वच्छ भारत ही एक सशक्त भारत की नींव साबित होगा। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा ने स्वच्छता को बेहतर करने के लिए अपने विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किए एवम कूड़े के प्रबन्धन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा निरंतर पर्यावरण के संरक्षण हेतु सफल प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों के चलते भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उपक्रम द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान में सराहनीय कार्य करने हेतु कॉलेज को उत्तराखण्ड राज्य के शीर्ष 10 संस्थानों में नामित होने पर प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ लक्ष्मी नारायण ठकुराल ने तकनीकी सत्र में समुचित कूड़ा प्रबंधन की वैज्ञानिक विधियों को समझाया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हो रहे प्रयासों की भी विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान से आए वैज्ञानिक डॉ रुचिर पाटीदार ने स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी देते हुए जल संसाधनों के समुचित संरक्षण तथा संवर्धन की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन पर्यावरण प्रकोष्ठ तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों के लिए पर्यावरण जागरूकता पर एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमे प्राध्यापकों में डॉ लता शर्मा तथा विद्यार्थियों में दिव्यांशु, मिथुन, श्रेया नामदेव, ईशा कश्यप, अंजलि परिहार को पुरस्कृत किया गया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष ने विनय थपलियाल द्वारा
सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में फलदार वृक्षों का पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ एल एन ठकुराल द्वारा सभी को पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता संवर्धन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ ओमप्रकाश, अमित रावत, पदम कुमार शर्मा, राहुल कुमार, प्रदीप पंवार, डॉ आशा शर्मा, डॉ मोना शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पल्लवी, डॉ रजनी सिंघल, रश्मि डोभाल, सुगंधा वर्मा, आकांक्षा पांडे, विनीत सक्सेना, यादवेंद्र सिंह, प्रिंस श्रोत्रिय, रचना गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

 

संघर्ष ही जीवन का विमोचनMay be an image of 11 people, temple and text that says 'समारोह 'अम्बरीष कुमार, संघर्ष ही आधार'

हरिद्वार 27 मार्च (कुलभूषण) आर्यनगर चौक स्थित शुभारंभ बैंकेट हाल में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के जीवन पर आधारित ” पुस्तक को आर्यनगर चौक स्थित शुभारंभ बैंकेट हाल में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के जीवन पर आधारित “अम्बरीष कुमार, संघर्ष ही आधार” पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि विनोद अग्निहोत्री ने कहा अम्बरीष कुमार एक ऐसे राजनेता थे जिन्हें किसान, मजदूर, गांव ,गरीब के विषयों पर गहरी समझ थी, गांधी, नेहरू, अम्बेडकर, मौलाना आजाद जी के जीवन का उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन में दर्शन देखने को मिलता था,
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार और मेरा 50 वर्ष का साथ रहा ,हमने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सफाई मजदूरों, रिक्शा चालक, लकड़ी मजदूरों की लड़ाई के संघर्ष के साथ की ,आज भी हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम कर रहे हैं,
पुस्तक विमोचन के अवसर पर लेखक अनंत मित्तल ने कहा इस पुस्तक में उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन के हर पहलुओं को छूने की हमने हर संभव कोशिश की है,
सभा का संचालन अमन गर्ग ने किया,इस मौके परप्रियम्वदा, डा.प्रतिमा कुमार,भव्य, सोमप्रकाश , अश्वनी, मुकुल जोशी, वरुण बालियान, सोम त्यागी, पार्षद राजीव भार्गव, वीना शास्त्री, इसरार सलमानी,अंकित चौहान, शहाबुद्दीन अंसारी, चंद्रशेखर यादव, रियाज अंसारी,नईम कुरैशी, संतोष चौहान, इरफान अंसारी, सत्यनारायण सचान, पार्षद सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, संतोष मित्तल,महेश दास , संजीव नैय्यर, धर्मपाल सिंह ठेकेदार, रवि कुमार लड्डू, विजय प्रजापति, राजेंद्र चुटेला, राजेंद्र भारद्वाज, नरेश चनयाना, सुरेंद्र तेश्वर, नीरज मंगल, छम्मा ठेकेदार, अनिल शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, विनोद वर्मा, अजमोद मोदी, नंदलाल राणा, क्षेतपाल चौहान, बलराम कड़क, यागिक वर्मा, आदेश त्यागी, पवन शर्मा, विशाल सिखोला, अज्जू खान, जाशिद अंसारी, धनीराम शर्मा, नितिन तेश्वर, प्रशांत शर्मा, अवधेश यादव, नरेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मण हांडा, राव अहमद, इदरीश, कुमार, संघर्ष ही आधार” पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि विनोद अग्निहोत्री ने कहा अम्बरीष कुमार एक ऐसे राजनेता थे जिन्हें किसान, मजदूर, गांव ,गरीब के विषयों पर गहरी समझ थी, गांधी, नेहरू, अम्बेडकर, मौलाना आजाद जी के जीवन का उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन में दर्शन देखने को मिलता था,
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार और मेरा 50 वर्ष का साथ रहा ,हमने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सफाई मजदूरों, रिक्शा चालक, लकड़ी मजदूरों की लड़ाई के संघर्ष के साथ की ,आज भी हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम कर रहे हैं,
पुस्तक विमोचन के अवसर पर लेखक अनंत मित्तल ने कहा इस पुस्तक में उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन के हर पहलुओं को छूने की हमने हर संभव कोशिश की है,
सभा का संचालन अमन गर्ग ने किया,इस मौके परप्रियम्वदा, डा.प्रतिमा कुमार,भव्य, सोमप्रकाश , अश्वनी, मुकुल जोशी, वरुण बालियान, सोम त्यागी, पार्षद राजीव भार्गव, वीना शास्त्री, इसरार सलमानी,अंकित चौहान, शहाबुद्दीन अंसारी, चंद्रशेखर यादव, रियाज अंसारी,नईम कुरैशी, संतोष चौहान, इरफान अंसारी, सत्यनारायण सचान, पार्षद सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, संतोष मित्तल,महेश दास , संजीव नैय्यर, धर्मपाल सिंह ठेकेदार, रवि कुमार लड्डू, विजय प्रजापति, राजेंद्र चुटेला, राजेंद्र भारद्वाज, नरेश चनयाना, सुरेंद्र तेश्वर, नीरज मंगल, छम्मा ठेकेदार, अनिल शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, विनोद वर्मा, अजमोद मोदी, नंदलाल राणा, क्षेतपाल चौहान, बलराम कड़क, यागिक वर्मा, आदेश त्यागी, पवन शर्मा, विशाल सिखोला, अज्जू खान, जाशिद अंसारी, धनीराम शर्मा, नितिन तेश्वर, प्रशांत शर्मा, अवधेश यादव, नरेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मण हांडा, राव अहमद, इदरीश,उपस्थित रहे।

 

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्नMay be an image of 13 people, dais and text

हरिद्वार 27 मार्च) कुलभूषण) को कक्षा 6 से 9 व 11 तक के छात्रों को सत्र 2023-24 में उनकी उपलब्धियों के सम्मान में प्रमाण पत्र, पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों (शिक्षाविदों, नृत्य, संगीत ,कला और100% उपस्थिति) में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र सैनी व सुषमा का स्वागत किया, यह कार्यक्रम एक माध्यम है जो छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। छात्र ट्रॉफी , पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए रोमांचित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण का उद्देश्य कड़ी मेहनत से प्राप्त सफलता को स्वीकार करना है।उन्होंने सत्र में सभी बच्चों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी।कार्यक्रम के अंत  में विद्यालय की  प्रधानाचार्या  पूनम श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments