Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 314

राजकमल कॉलेज में शहीदों की स्मृति पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

0

हरिद्वार  (कुलभूषण )  राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद हरिद्वार में शहीद-ए-आज़म भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज, भेषज विज्ञान विभाग, गुरुकुल कांगड़ी संविश्वविद्याल, हरिद्वार व विद्यार्थी कार्य विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्त वीरों द्वारा उत्साह से 141 यूनिट रक्तदान किया गया
रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ आशीष गौतम संस्थापक दिव्य प्रेम सेवा मिशन, डॉ दिनेश जी अखिल भारतीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पदम सिंह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जगदीप जिला प्रचारक हरिद्वार श्रीमती राजेश देवी सचिव, राजकमल कॉलेज ने संयुक्त रूप से भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया
कॉलेज प्रबंधन द्वारा रक्तदान शिविर के साथ-साथ रक्तदान की जागरूकता के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री उत्तराखंड, आदेश चौहान विधायक रानीपुर, संदीप गोयल जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
डॉ. आशीष गौतम संस्थापक दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने कहा कि सभी प्रकार के दान में रक्तदान को सर्वोपरि माना गया है आज के समय में असहाय लोगों की सेवा करना बड़ा पुनीत कार्य है एक रक्त ही है जो हम सब को एक बंधन में बांधे हुए हैं जिसमें कोई जाति धर्म या समुदाय दिखाई नहीं देता उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं और सभी को रक्तदान करना चाहिए युवाओं को भी ऐसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए
डॉ. दिनेश जी अखिल भारतीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि युवाओं को इस महा अभियान में अपनी आहुति देकर पुनीत कार्य में सहभागी बने यदि आप लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं तो इस पुनीत कार्य में आपको सहभागी बनना चाहिए ताकि समाज में एकता की भावना पैदा हो सके
पदम सिंह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद रोगियों के जीवन की रक्षा होती है और नया जीवन मिलता है. रक्त किसी भी रासायनिक क्रिया और फैक्ट्री में उत्पाद नहीं किया जा सकता है इसलिए रोगी को आवश्यकता पड़ने पर रक्त दाताओं द्वारा दिया गया रक्त ही उसका जीवन बचाने में अहम होता है
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लोकसभा प्रत्याशी हरिद्वार ने कहा कि रक्तदान मानव की सच्ची सेवा और महादान है। यह बहुत बड़ा पुण्य का काम है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। किसी का जीवन बचाने की जो खुशी मिलेगी, उसका कोई मूल्य नहीं होता।
डॉ. धन सिंह रावत उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री उत्तराखंड द्वारा सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया एवं सुंदर आयोजन के लिए कालेज प्रबंध समिति की सराहना की
आदेश चौहान विधायक रानीपुर ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए सभी पोस्टर की सरहाना की और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, व, प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान, योगेश चौहान प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा, सुशील चौहान पूर्व राज्य मंत्री, अमित चौहान प्रबंधक मां सरस्वती स्कूल, खंडकार्यवाह आदित्य, डॉ आशुतोष विक्रम, क्षेत्रपाल प्रधान जी, राणा नंदलाल, मा. राजकुमार, डॉ. दीपक वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. पीयूष पटेल, यादवेंद्र शरण, डॉ. सचिन चौहान, डॉ विपिन शर्मा फार्मेसी विभाग , डॉ मुकेश कुमार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, डॉ महेन्द्र असवाल, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, प्रो विवेक गुप्ता, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, डॉ प्रिंस प्रशान्त शर्मा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, श्री राघव दीक्षित, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, डॉ. आर के सैनी, जयंत चौहान, कृष्ण कुमार लल्ला, चमन चौहान जिला पंचायत सदस्य, , प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह बाल सदन स्कूल, प्रधान मोहित चौहान, धर्मेंद्र चौहान जिला महामंत्री किसान मोर्चा, हनी कथूरिया, मा0 कुवरपाल सिंह, मा0, यशपाल सिंह, सुरेश चौहान जी, भारत भूषण जी आदि व प्रवक्तागण, अजय कुमार, विनीत कुमार, , प्रतिभा गिरी, आस्था यादव, नैंसी चौहान, डॉ दीपा अंजलि सैनी, काजल राजपूत, अविनाश, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे

देसी शराब के 432 पव्वों के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार

0

लालकुआं, लालकुआं पुलिस ने देसी शराब के 432 पव्वों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। होली के अवसर पर ऊंचे दामों पर बेचने के लिए वह शराब ले जा रहा था। पकड़ा गया व्यक्ति हल्द्वानी की शक्ति विहार कालोनी का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती आधी रात के आसपास पुलिस की टीम को सूचना मिली कि ट्रांसपोट नगर के पास एक व्यक्ति शराब की कई पेटियों के साथ खड़ा है। इस पर पुलिस की टीम एसआई दीपक बिष्ट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तो नरूला पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा।
पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर लिया। वहीं पर गत्ते की कुछ पेटियां रखी मिलीं। पूछताछ में हल्द्वानी के शक्ति विहार कालोनी निवासी 44 वर्षीय नरेंद्र सिरोही ने बताया कि वह होली के अवसर में बेचने को इस शराब को ले जा रहा है। वह पेटियों को ले जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था कि पुलिस ने उसके खेल पर पानी फेर दिया। उसके पास से पुलिस ने गत्ते की 9 पेटिां बरामद कीं। जिनमें देसी शराब के 432 पव्वे बरामद हुए।
पुलिस ने नरेंद्र सिरोही को गिरफ्तार करते हुए बरामद शराब को जब्त कर लिया है।

हास परिहास के बीच शहीद स्मारक में हुआ होली मिलन का आयोजन

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद स्मारक में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मातृशक्ति द्वारा शहीदों को रंग पुष्प के साथ पकवान का भोग लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुआ | इस मौके पर राज्य की उन्नति के साथ सभी के कल्याण की प्रार्थना की गयी, होली के इस पावन पर्व गीत संगीत के उल्लास के एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी गयी, वहीं कविताओं के साथ हास परिहास का रंग व फूलों की होली भी खेली गई।
गीत संगीत के बीच जनकवि अतुल शर्मा द्वारा सास बहू में छिड़ गई लड़ते बीती रात खटोला यहीं बिछेगा खटोला यहीं बिछेगा, से लोगों को गुदगुदाया, सरिता जुयाल द्वारा मेरी बीवी काली हैं तो क्या हुआ लैला भी तो काली थी …आदि कवितायें सुनाकर माहौल को रंगमयी बना दिया |
होली मिलन समारोह में अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व बार के अध्यक्ष अनिल शर्मा, एथलीट संघ के अध्यक्ष ललित जोशी, पूर्व पार्षद महेन्द्र रावत, पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल पुष्पलता सिलमाणा , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , भुवनेश्वरी नेगी , उर्मिला शर्मा , सत्या पोखरियाल, सरिता जुयाल , प्रदीप कुकरेती, अधिवक्ता शिवा वर्मा, सतेन्द्र भण्डारी , राम लाल खंडूरी, पुष्पलता शर्मा, सुलोचना मेंदोला , अभिनव थापर, रेखा शर्मा, रंजना शर्मा, चंद्र किरण राणा, मोहन खत्री, सुलोचना पयाल, महेंद्र रावत पार्षद, सुदेश मंत्री, मनोज नौटियाल, आमोद पैन्युली , प्रेम नेगी, राधा तिवारी, सत्या पोखरियाल, तारा जोशी, ध्यान सिंह बिष्ट , अरुणा थपलियाल, संगीता रावत, ललित जोशी, हरी मेहर, पुष्पा रावत, सुनील जुयाल, राकेश नौटियाल, ध्यानपाल सिँह बिष्ट, सुरेश नेगी, बीरेंद्र रावत, सुमित थापा, भुवनेशवरी नेगी, अधिवक्ता अनिल शर्मा, शिवा वर्मा, हरी सिंह मेहर , सत्येंद्र नोगाई, गौरव खंडूरी, प्रवीण गुसांईं, बी डी बौंठियाल, यशोदा रावत, द्रोपदी रावत, मीना जोशी , अंजी राणा, सुलोचना नैनवाल, सुबोधनी भट्ट, सुनीता ढौंडियाल , तारा कपटीयाल , पुरषोत्तम सेमवाल. नवीन थापा, सुरेश कुमार, वीरेंद्र रावत , प्रभात डण्डरियाल , बलबीर नेगी , मुकेश कुमार , हेमन्त भाई आदि उपस्थित रहे |

हरिद्वार से वीरेंद्र रावत और नैनीताल से प्रकाश जोशी को मिला टिकट

0

देहरादून, लम्बी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने उत्तराखण्ड़ की दो लोकसभा सीट के टिकट फाइनल कर दिये, इस नयी सूची में हरिद्वार से हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत व नैनीताल से प्रकाश जोशी को चुनावी अखाड़े में उतारा गया है।
नैनीताल में कांग्रेस ने सभी पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए युवा नेता प्रकाश जोशी पर दांव खेला है। प्रकाश जोशी को राहुल का करीबी माना जाता है। वहीं भाजपा ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार से और अजय भट्ट को नैनीताल से अपना प्रत्याशी बनाया है

50 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को हिमानी शिवपुरी ने किया सम्मानित

0

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, डिस्कवर उत्तराखंड एवं डाब्लूआईसी की ओर से एसेंस ऑफ़ वीमेन हुड का आयोजन डबल्यू आई सी क्लब राजपुर रोड मैं किया गया जहां लगभग 50 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बताओ मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी एवं अमिताभ श्रीवास्तव डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड उत्तराखंड ने शिरकत की।
कार्यक्रम का उद्घाटन लैंप लाइटिंग सेरिमनी के साथ हुआ जिसमें अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी सहित अमिताभ श्रीवास्तव एवं आयोजक आशुतोष मिश्रा, अंकित अग्रवाल, सचिन उपाध्याय, वेदिका मिश्रा, वरून नरूला( तमतरा कैफ़े) केशव ठाकुर एवं मनोहर ठाकुर मौजूद रहे । कार्यक्रम में कथक डांसर स्वीटी गोसाईं की ओर से शिव वंदना प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं को दर्शाया गया जिसने वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।May be an image of 3 people, dais and text

इसके उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में आकांक्षा अवस्थी ,अनीता नेगी, आशु सात्विक गोयल ,अविंधिया कृति , चांदनी देवगन, दीक्षा कोहली , डॉक्टर अपूर्वा जैन अवस्थी , डॉक्टर ललित कोटिया, डॉक्टर मनीषा मैंदूली , डॉक्टर सुरभि कोहली , डॉक्टर स्वाति आनंद, गरिमा चौरसिया, इरा मठपाल, काजल अग्रवाल , करिश्मा शाह, किरण शाह , मधु जैन , मैनी कार्की, मेजर सुधा झा , मंजू शर्मा, मूना नेगी , नवनी अग्रवाल, नेहा शर्मा ,नूपुर अग्रवाल , पलक भाटिया , पूजा भूटानी , पूजा रावत , प्रिया गुलाटी , रजत शक्ति, रीमा मेहरा , रीना गोयल, रीना त्यागी , सीमा देवी , शेकिना मुखिया, शिवानी सक्सेना, श्रेया रावत , श्वेता उनियाल, सिमरन कपूर, स्नेहा सुंदरम शर्मा , सुनीता वात्सल्य , सुरभि सक्सेना मोनेकर, सुषमा बिष्ट, स्वामी के उनियाल, स्वाति मित्तल, त्रिशला मलिक, वर्षा शर्मा ,विनी रावल तिवारी मौजूद थी।May be an image of 9 people and text
इस मौके पर हिमानी शिवपुरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए देहरादून में बीते अपने समय के अनुभवों को साझा किया वही कार्यक्रम में हाइप शूज कंपनी , फैंसी सूट दुपट्टा, हॉलीडे एक्सप्रेस, एलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स वह वीके इंटरप्राइजेज की ओर से विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

 

 

बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने फ्लो सदस्यों को किया सम्मानित

May be an image of 3 people, dais and text

देहरादून, 23 मार्च 2024: फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (फ्लो) ने आज ओलंपस हाई में अपना वार्षिक चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लो की चेयरपर्सन अनुराधा मल्ला द्वारा मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के स्वागत से हुई। मीनाक्षी एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल, डांसर और सौंदर्य प्रतियोगिता की खिताब धारक हैं। उन्होंने मुख्य रूप से हिंदी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें हीरो, मेरी जंग, दिलवाला, शहंशाह, आवारगी, जुर्म, घायल, दामिनी, घातक और सत्यमेव जयते शामिल हैं। अक्सर ‘दामिनी’ के रूप में जानी जाने वाली मीनाक्षी चार नृत्य रूपों – भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथक और ओडिसी में एक प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय नर्तकी है।May be an image of 5 people, henna, wedding and text that says 'POC members to the annual Change of Guard Ceremony'

कार्यक्रम की शुरुआत इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अनुराधा मल्ला ने अपने संबोधन में, अपने नेतृत्व में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (फ्लो) के गहन प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, “फ्लो देश भर में महिलाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक बना हुआ है, जो सशक्तिकरण, उत्कृष्टता और समानता की दिशा में मार्ग प्रशस्त कर रहा है। हमारे सामूहिक प्रयासों और अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से, फ्लो ने न केवल महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया है, बल्कि विकास, नेतृत्व और नवाचार के लिए रास्ते भी उपलब्ध कराए हैं। जैसे-जैसे हम नेतृत्व के एक नए युग में आगे बढ़ रहे हैं, आइए हम महिलाओं की उन्नति के लिए अपना समर्पण बनाए रखें और सभी के लिए एक अधिक समावेशी और न्यायसंगत समाज का निर्माण करें।May be an image of 4 people and text

कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने अनुराधा मल्ला के साथ एक विचारोत्तेजक संवाद किया, जिसमें समाज को आकार देने और बदलाव को बढ़ावा देने में महिलाओं की भूमिका पर विचार किया गया। मीनाक्षी ने फ्लो के सभी सदस्यों को समाज के लिए उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

सफलता के विषय पर, मीनाक्षी ने अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा, “जीवन सिर्फ आश्चर्य और अप्रत्याशित परिणामों से भरा है। यह सब कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ भगवान की कृपा है।” उन्होंने विस्तार से बताया, “मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि सफलता के तीन एबीसी होते हैं: एबिलिटी, ब्रेक और करेज।”

नृत्य के प्रति अपने जुनून को दर्शाते हुए, मीनाक्षी ने बताया, “मेरी माँ संगीत और नृत्य में मेरी शिक्षिका थीं, और उन्होंने कला के प्रति अपना प्यार मुझ तक पहुँचाया। मुझे दिल खोल कर प्रदर्शन करने, सिखाने और नृत्य करने में एक व्यक्तिगत जुनून मिलता है।”

अभिनेता कुनाल शमशेर मल्ला और मलीहा मल्ला द्वारा मनमोहक संगीत प्रस्तुति ने मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की अनसंग यंग टैलेंट्स और उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित किया गया। शिकायना मुखिया, रिया थापा, शेफाली रावत और अगम सिफत कौर सहित उत्तराखंड की कुल 4 लड़कियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्तराखंड को गौरवान्वित करने के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में फ्लो के सशक्तिकरण में उनके अमूल्य योगदान के लिए पूर्व चेयरपर्सन किरन भट्ट टोडारिया, कोमल बत्रा और नेहा शर्मा की सराहना की गई। इस अवसर के दौरान, सभी पदाधिकारियों, कार्यकारी सदस्यों, दिवस अध्यक्षों, प्रायोजकों, फ्रेंड्स ऑफ फ्लो और फ्लो 2023-24 के स्वयंसेवकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए।

कार्यक्रम सृष्टि एंड ट्रूप द्वारा मनमोहक अर्ध-शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन के साथ जारी रहा, जिन्होंने दर्शकों को अपने सुंदर नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के समापन के दौरान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारू चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। शाम का समापन वाइब्रेशन्स डांस कंपनी के मनमोहक नृत्य प्रदर्शन के साथ हुआ, जिन्होंने उपस्थित सभी को ऊर्जावान कर दिया।

 

 

बच्चों के बीच पहुंच कर मनाई होली

May be an image of 11 people and text that says 'मुफ्त भोजन भी करवाया जाता है| ज है संयोजिका: श्रीमती बबीता 7055331112, 7017449112 निवेदक प्रिया गुलाटी, प्रिंसिपल ट्रस्टी तेजस्विनी चैरिटेबल द्रस्ट 87/29 त्यागी रोड देहरादून।'

देहरादून। तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अडॉप्ट किए गए 18 जरूरतमंद बच्चों के साथ होली मनाई गई ।
इस मौके पर तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक उनके साथ मौजूद रहे।
गौरतलब है कि तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक प्रशिक्षण केंद्र चलाया जाता है जहां पर 18 बच्चे जो की भिक्षावृत्ति में संलिप्त थे को रेस्क्यू कर के उनको निशुल्क शिक्षा वी खाना दिया जा रहा है वही दो लड़कियों को मुफ्त में सिलाई सिखाई जा रही है होली के मौके पर तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की संरक्षक एडवोकेट अंजना साहनी ,मधु मरवा , स्वाति उनियाल सहित तेजस्विनी बिजनेस एसोसिएशन की देहरादून चैप्टर हेड त्रिशला मलिक एवं तेजस्विनी ग्रुप की फाउंडर प्रिया गुलाटी ने बच्चों के बीच पहुंचकर उनका पिचकारी गुब्बारे वह रंग वितरित किए साथ ही उनके साथ होली मनाई। इस मौके पर सभी की एक राय थी कि खुशियां बांटने से बढ़ती है और इन बच्चों के बीच आ कर सभी को बहुत अच्छा लगा।May be an image of 4 people, flute, hospital and text that says '5161718191 ALPHABET 55565758595 65666768696 475767778797 788898 495969798999 050607080901 LASTO ASVOGATION तैजस्विनी चारठ्ब प्रशिक्षण केन्द्र यहां पर सिलाई कढ़ाई बुनाई का प्रशि दिया जा रहा छोटे बच्चों को मुफ्त शिक्षा (डे केयर) प्रदान की जा रह जहाँ उन्हें मुफ्त भोजन भी करवाया जा संयोजिका श्रीमती बबी 7055331112, 701744911 निवेदक प्रिया गुलाटी, प्रिंसिप 87/29 त्यागी रोड तेजॉस्त 182832557日'

राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा ने 11 महिलाओं को प्रदान किया ‘माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान’

0

जयपुर/देहरादून, राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में ‘माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान’ समारोह 2024 का आयोजन विगत रविवार 17 मार्च को जयपुर के तक्षशिला सभागार में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खुल्वे ने की। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त 11 महिलाओं को माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान प्रदान किया गया। स्थानीय बच्चों/कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन श्रीमती मंजू बहुगुणा ने किया। इसके इलावा सभा की सामाजिक गतिविधियों पर आधारित पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर संजीव नेगी, सरिता भंडारी, अशोक नेगी, हीरा नाथ गोस्वामी, आशा रावत, उर्मिला मेहरा, कमला गोस्वामी, चेतना कंडारी, प्रदीप सुयाल, कविता मेहरा, विनीता चौहान, नंदी शाही, हीरा गुप्ता, मीना भोजक, हेमा कांडपाल, भावना गोस्वामी, पुष्पा तिवारी, कविता गुसाईं, बबीता रमोला, साक्षी, दुर्गा बिष्ट, कीर्ति नेगी, ऋतु रतूड़ी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में निम्नलिखित महिलाओ को माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया :
1. श्रीमती कौशल्या रावत- (ग्राम प्रधान) ग्राम सुधार/स्मार्ट विलेज
2. श्रीमती हिरेशा वर्मा- (मशरूम उत्पादन) स्वरोजगार/महिला सशक्तिकरण
3. सुश्री मानसी नेगी – खेलकूद/रेस वाक
4. श्रीमती शोभना पंत: शिक्षा/स्वरोजगार
5. श्रीमती उर्मी नेगी- अभिनय/फ़िल्म निर्देशन
6. श्रीमती कमला देवी- लोकगायन/संस्कृति संवर्धन
7. सुश्री राखी धनाई – व्लोगर/रंगकर्मी
8. श्रीमती अनिता प्रधान- रंगकर्मी/अभिनय
9. श्रीमती रेखा भट्ट- स्वरोजगार/महिला सशक्तिकरण/स्वयं सहायता समूह
10. सुश्री नीशू पुनेथा : ऐपन आर्ट
11. श्रीमती माया उपाध्याय: गायन

महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के बुलेट बाईक दल ’’गर्जिया’’ ने किया बाईक रैली का आयोजन

0

देहरादून, लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आम जनमानस एवं महिला मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के बुलेट बाईक दल ’’गर्जिया’’ द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री केवल खुराना महोदय के कुशल निर्देशन में दिनांक 07.03.2024 से नवचयनित 35 महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों को अति अल्प समय में बुलेट बाईक को चलाने का प्रशिक्षण होमगार्ड्स मुख्यालय में दिया गया। डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा रूट का चयन किया गया तथा समय-समय पर चयनित रूट में महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों द्वारा बुलेट बाईक चलाने का अभ्यास किया गया।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा निदेशक श्री केवल खुराना को गार्द द्वारा गार्द सलामी दी गयी तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय डा0 बी0वी0आर0सी0 पुरूषोत्तम मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड को गार्द सलामी दी गयी। गार्द का नेतृत्व श्री चेतन मैठानी, वैत0 प्ला0 कमाण्डर होमगार्ड्स जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का स्वागत श्री राजीव बलोनी, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल महोदय द्वारा किया गया जिनके द्वारा होमगार्ड्स रैली कार्यक्रम के आयोजन के बारे में समस्त उपस्थित अतिथि जनो, अधिकारियों, कार्मिकों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 डायना चेरियन, जो उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग में पहल प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं एवं महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम-2013 का नेतृत्व कर रही हैं, को मंच पर आमन्त्रित किया गया। जिनके द्वारा महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम-2013 का विस्तारपूर्वक विवरण दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि उक्त अधिनियम को उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग द्वारा समस्त इकाई/जनपदों में अनुपालन किया गया, जिसके लिये उन्होंने कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री केवल खुराना एवं उत्तराखण्ड के समस्त जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स का आभार जताया गया।
उक्त कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स महोदय द्वारा बुलैट बाईक दस्ता ’’गर्जिया’’ रैली के अद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया सांथ ही उक्त बाईक रैली में प्रशिक्षण हेतु सर्वप्रथम महोदय द्वारा बताया गया कि नवयचयनित महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों में उन्हीं महिला स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया जिनकों पहले से बाईक चलाने का ज्ञान था जिनमें से महोदय द्वारा महिला होमगार्ड्स सपना, प्रेरणा तथा मंमता नेगी का उत्साहवर्धन किया जिन्होंने उक्त प्रशिक्षण में अन्य सांथी महिला होमगार्ड्स को बाईक चलाने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय डा0 बी0वी0आर0सी0 पुरूषोत्तम मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जिसमें मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया कि मैं स्वयं वर्तमान में मुख्य निर्वाचन अधिकारी का नेतृत्व कर रहा हूॅ जिसमें मेरे द्वारा अधिक से अधिक आम जनमानस एवं समस्त विभागों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, परन्तु उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग द्वारा भी बाईक रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है जिसके लिये समस्त उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग एवं कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स महोदय का धन्यवाद किया गया, एवं होमगार्ड्स विभाग द्वारा समय समय पर जो कार्य किये जा रहें हैं उसकी सराहना की गयी।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उक्त बाईक रैली का होमगार्ड्स मुख्यालय से फ्लैग ऑफ करके रवाना किया गया। उक्त बाईक रैली का नेतृत्व डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया जिनके सहायक के रूप में प्रभारी जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स रूद्रप्रयाग श्री सुरेन्द्र डंगवाल तथा वैतनिक प्लाटून कमाण्डर सुमन बिष्ट द्वारा कार्य किया गया। उक्त बाईक रैली में 70 महिला होमगार्ड्स एवं 30 अन्य कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बुलेट बाईक रैली प्रातः 09 बजे होमगार्ड्स मुख्यालय से प्रारम्भ होकर थानों से होते हुए ऋषिकेष पहुंची एवं ऋषिकेष मे चीला से होते हुए जनपद हरिद्वार में रैली द्वारा प्रवेश किया गया, तथा सीधा जनपद हरिद्वार से होमगार्ड्स मुख्यालय देहरादून में सांय 05 बजे रैली की समाप्ति हुई।

उक्त बाईक रैली को फ्लैग ऑफ करने के पश्चात कमाण्डेन्ट जनरल महोदय द्वारा ’’द्वारा’’ रायपुर गॉव मे उपस्थित होकर पैराग्लाडिंग को फ्लैग ऑफ किया गया। श्रीमती प्रतिम जिला कमाण्डेन्ट ऊ0सि0न0 के द्वारा नेतृत्व किया गया। जिसमें 20 महिला होमगार्ड्स एवं श्रीमती रेनू भट्ट, वरिष्ठ सहयक तथा श्रीमती संतोषी रतूड़ी ,संविदा लिपिक पैराग्लाईडिंग किया गया। इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र से महिलायें, स्कूल कॉलेजों के बच्चे एवं नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक भी एवं अन्य प्रभुद्ध लोग भी उपस्थित रहे।

 

विभिन्न संस्थाओं ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

देहरादून, संयुक्त नागरिक संगठन, दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन आदि संस्थाओं के प्रतिनिधिगणों द्वारा ने गांधी पार्क में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद भगतसिंह के चित्र पर गणमान्य नागरिको द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट मौन रखते हुए सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा भगत सिंह ने देश के युवाओं को आजादी के संघर्ष में सहयोग देने का आह्वान करते हुए अंग्रजी की गुलामी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और वे सभी के लिए आदर्श बन गए।वकताओ का कथन था कि भगतसिंह के ये जज्बात आज भी वरिष्ठ नागरिकों के दिलों को झकझोर देते है की सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू में कातिल में है।
ये क्रान्तिकारी शब्द आज भी हमारे युवाओं को अन्याय, भ्रष्टाचार, अनैतिकता के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देते है। कुछ वकताओ ने कहा भगत सिंह का कहना था कि जिंदगी तो अपने दम पर ही दी जाती है, दूसरे के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते है, का मकसद यह था कि हमें अपने आप पर ही भरोसा होना जरूरी है तभी हम अंग्रेजों को देश से बाहर निकाल सकते हैं। भगतसिंह का यह कहना अंग्रेज मुझे मार सकते हैं पर मेरे विचारों को नहीं, शरीर को कुचल सकते हैं पर आत्मा को नहीं का मकसद यह था कि क्रांति की ज्वाला को बुझाया नहीं जा सकता भले ही मौत आ जाए। मर कर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी मेरी मिट्टी से भी मेरे वतन की खुशबू आएगी शहीद के कथन को आज भी युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत बताया गया। संचालन ओम वीर सिंह चौधरी द्वारा किया गया श्रद्धांजलि देने वालों में कर्नल बीएम थापा, लेफ्टिनेंट कर्नल बीडी गंभीर, गोवर्धन प्रसाद शर्मा, उपेंद्र विजलवाण, शक्ति प्रसाद डिमरी, आरआर पैन्यूली, दिनेश भंडारी, जगमोहन मेहंदीरत्ता, पीसी खंतवाल, आईपीएस रावत, पीके सेनी, यशवीर सिंह , अवधेश शर्मा, बीएस नेगी, एसपी चौहान, वीरेंद्र कुमार, ठाकुर शेर सिंह, विशंभर नाथ बजाज, पीसी नागिया, जगदीश बावला, अनिल कुमार, जे के डंडोना, दीपचंद शर्मा मुकेश नारायण शर्मा रमेश दत्त रतूड़ी अशोक कुमार शर्मा, ताराचंद गुप्ता, किरोड़ी लाल गुप्ता, विजय कैंथुरा, देवेंद्रपाल मोंटी, नंदकिशोर त्रिपाठी, अशोक कुमार, मनोज ध्यानी, शशांक गुप्ता, आरके अग्रवाल,विनोद नौटियाल, नवीन सडाना, विजय पाहवा, सुशील त्यागी , आरएस धुन्ता , परमजीत सिंह कककड , डाक्टर एस एस खेरा व प्रदीप कुकरेती आदि रहें।

 

 

होली पर्व को शांन्ति और सौहार्द से मनाने के लिये हुई व्यापार मंडल के साथ बैठक

टिहरी गढ़वाल/नैनबाग (शिवांश कुंवर), थाना कैम्पटी थानाध्यक्ष द्वारा आगामी होली पर्व को लेकर कैंपटी के व्यापार मंडल , अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ सामूहिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में होलिका दहन ओर होली पर्व को शांन्ति और सौहार्द से मनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए व्यापार मंडल के व्यक्तियों से दुकानों को सही प्रकार से लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके अलावा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

धामी सरकार दो वर्षों में हर मोर्चे पर विफल, राज्यवासियों कर रही है गुमराह : करन माहरा

0

देहरादून, राज्य की धामी सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटा जा रहा है पर हकीकत यह है कि राज्य की धामी सरकार इन दो वर्षों में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
राज्य की भाजपा सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इन दो वर्षों के कार्यकाल में राज्य की धामी सरकार की कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है जिस पर राज्यवासियों को गर्व हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में केवल महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों का उत्पीड़न करने, जनता को धर्म के नाम पर गुमराह करने तथा मंहगाई, भ्रष्टाचार व बरोजगारी बढ़ाने के अलावा कोई भी ऐसा काम नहीं किया है। भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। अंकिता भण्डारी जघन्य हत्याकाण्ड, हेमा नेगी हत्याकाण्ड, पिंकी हत्याकाण्ड, जगदीश चन्द हत्याकाण्ड, विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड, केदार भण्डारी तथा विपिन रावत हत्याकाण्ड यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार की जैसी घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी चोट पहुंची है। राज्य सरकार के कई विभागों में हुए भर्ती घोटालों और भारी भ्रष्टाचार से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार इन दो वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चाहे वह अंकिता भण्डारी हत्याकांड हो, हेमा नेगी हत्याकांड हो, पिंकी हत्याकांड, जगदीश चन्द हत्याकांड, विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड, केदार भण्डारी तथा विपिन रावत हत्याकाण्ड इन सारे जघन्य हत्याकाण्डों में सरकार द्वारा केवल अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है। अंकिता भण्डारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम सरकार अभी तक उजागर नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाला, लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, फारेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला, सहकारिता भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटालो में कई गिरफ्तारियां हुईं जिनमें अधिकतर भाजपा नेता संलिप्त थे जिसके चलते राज्य की धामी सरकार ने केवल भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम किया।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष एस.राजू द्वारा अपने त्यागपत्र में आरोपित घोटाले मे लिप्त सफेदपोश नेता कौन है इस पर भाजपा सरकार अभी तक मौन है। भर्ती घोटालों में आरोपित हाकम सिंह किस पार्टी का पदाधिकारी है तथा हरिद्वार के संजय धारीवाल तथा नितिन चौहान मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री हैं इससे स्पष्ट है कि दो साल के कार्यकाल में सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार का उद्योग फल-फूल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य में बेरोजगारों की फौज में रोज इजाफा हो रहा है तथा रोजगार मांगने पर बेरोजगारों पर निर्मम लाठी चार्ज हुए। प्रदेशभर में निर्माण सम्बन्धी कार्यों में खुलेआम कमीशनखोरी, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी तथा छोटे ठेकेदारों का शोषण किया गया। मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण की सरकार कोई नीति नहीं बना पाई। प्रदेश में स्थापित लघु उद्योग लगातार बंद होते गये तथा बड़े उद्योगों का पलायन रोकने में विफल सरकार पूरी तरह विफल रही है। इन दो वर्षों में राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त रही तथा महिलाएं शौचालयों में प्रसव को मजबूर होती रही।
उन्होंने कहा जोशीमठ त्रासदी के प्रभावित परिवार सरकार से विस्थापन की मांग करते रहे परन्तु राज्य की धामी सरकार आपदा पीडितों के विस्थापन तथा पुर्ननिर्माण के लिए ठोस निर्णय लेने में विफल साबित हुई।
करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में शराब माफिया और खनन माफिया हावी है। सरकारी संरक्षण में शराब की तस्करी तथा खनन में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण सरकार को करोड़ों रूपये के राजस्व की हानि हो रही है। गन्ना किसानों का पिछला बकाया भुगतान तो सरकार नहीं कर पाई है नई फसल के समर्थन मूल्य में भी कोई वृद्धि नहीं कर किसानों का शोषण किया गया। पानी, बिजली के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर आम आदमी पर लगातार महंगाई का बोझ डाला गया।
अपनी साल की विफलताओं पर पश्चाताप करने की बजाय राज्य की धामी सरकार झूठी उपलब्धियों का फटा हुआ ढोल पीटने पर लगी हुई है।

 

मोदी सरकार के अन्य के खिलाफ जिला मुख्यालयों से गरजेंगे कांग्रेसी, करेंगे भ्रष्टाचार को बेनकाबBlog - Page 136 of 1702 - A Bit Far

देहरादून, उत्तराखंड़ कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल उत्तराखंड के प्रत्येक जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई है जिसमें कांग्रेस के चिन्हित नेता मोदी सरकार में विपक्ष के साथ हो रहे अत्याचार/अन्याय और भ्रष्टाचार को बेनकाब करेंगे।
इसी कड़ी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा उत्तराखंड की मीडिया प्रभारी नियुक्त हुई डॉक्टर चयनिका उनियाल काशीपुर में रक्षित जोशी के साथ, नैनीताल में एडवोकेट कमलेश तिवारी, चमोली गोपेश्वर में लखपत बुटोला, पौड़ी गढ़वाल में अद्वैत बहुगुणा ,उत्तरकाशी में मनीष राणा, रुद्रप्रयाग में नरेंद्र बिष्ट, टिहरी गढ़वाल में शांति प्रसाद भट्ट, ऋषिकेश में ज्येंद्र रमोला, हरिद्वार में महेश प्रताप राणा,अल्मोड़ा में तारु तिवारी और हल्द्वानी में मनोज जोशी प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
दसौनी ने कहा की दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट चुनावी बॉन्ड के रूप में सामने आया है।
वर्ष2018 और 2024 के बीच, भाजपा को चुनावी बांड में कुल ₹16,518 करोड़ में से ₹8,252 करोड़ मिले। कांग्रेस पार्टी को केवल ₹1,950 करोड़ मिले, और इसे भी फ्रीज कर दिया गया है। जबकि भाजपा अपनी लूट को खर्च करने के लिए स्वतंत्र है।
दसौनी ने कहा की कई पार्टियों को चुनावी बांड के माध्यम से धन प्राप्त हुआ, क्योंकि सभी दानदाताओं ने गुमनाम रूप से देना पसंद किया। हालाँकि, भाजपा क्योंकि सरकार चला रही हैं जिसके कारण उसका ईडी/सीबीआई/आयकर जैसी जांच एजेंसियों पर नियंत्रण है। इसलिए भाजपा ही बड़े पैमाने पर कंपनियों को मजबूर और ब्लैकमेल कर सकती है।

दसौनी ने कहा की तीन स्पष्ट अवैध रास्ते हैं जिनका उपयोग भाजपा ने चुनावी बांड जुटाने के लिए किया :

हफ्ता वसूली (जबरन वसूली)
ईडी, सीबीआई या आयकर का उपयोग करके किसी कंपनी पर छापा मारना, और फिर कंपनी को छोड़ने के लिए हफ्ता (“दान”) मांगना। इस तरह 94 कंपनियों को निशाना बनाया गया, जिनमें शीर्ष 30 दानदाताओं में से 14 शामिल थीं।
द न्यूज़ मिनट और न्यूज़लॉन्ड्री की एक जांच में पाया गया कि पिछली चुनावी ट्रस्ट योजना के माध्यम से दान देने वाली 30 कंपनियों ने एजेंसियों द्वारा छापे जाने के बाद अपना दान दिया था।
चंदा दो, धंधा लो (प्रतिदान) कुछ मामलों में कंपनियों ने दान दिया और फिर ठेके प्राप्त किए, जबकि अन्य मामलों में उन्हें ठेके मिले और फिर दान के रूप में रिश्वत दी गई। 37 व्यापारिक समूहों ने चुनावी बांड दान दिया जिसके बाद उन्हें 4 लाख करोड़ रुपये की 243 परियोजनाएं सौंपी गईं। ₹4,000 करोड़ का चंदा पैदा हुआ ₹4 लाख करोड़ का धंधा।
अन्य सात दवा कंपनियों की खराब गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए जांच की जा रही थी जब उन्होंने चुनावी बांड खरीदे थे। दवाओं में व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले उत्पाद जैसे कफ सिरप, रक्तचाप की दवा और सीओवीआईडी ​​​​-19 उपचार रेमेडिसविर शामिल हैं। भाजपा ने नकदी जुटाने के लिए भारतीयों के स्वास्थ्य के साथ तक समझौते कर लिए।
फ़र्ज़ी कंपनियाँ (शेल कंपनियाँ) 29 संदिग्ध शेल कंपनियाँ हैं जिन्होंने दान दिया। 19 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) का उल्लंघन करने के “उच्च जोखिम” के कारण वित्त मंत्रालय की सूची में रखा गया था। उनकी गतिविधियों को मोदी सरकार की इस शर्त से मदद मिली कि किसी कंपनी के मुनाफे की कोई भी राशि चुनावी बांड के रूप में दी जा सकती है; पहले शुद्ध लाभ की 7.5% की सीमा थी।
दसौनी ने कहा कि जैसा कि राहुल गांधी ने कहा ही है की पीएम मोदी ने दुनिया में सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट पैदा किया है। उन्होंने सरकार की पूरी मशीनरी को भाजपा के लिए नकदी पैदा करने वाली मशीन में बदल दिया है।
दसौनी ने कहा कि एक न एक दिन भाजपा का पाप का घड़ा जरूर फूटेगा।

सरकार ने दो वर्ष के कालखंड में बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर अनेक योजनाओं को आगे बढ़ाया : सीएम धामी

0

हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीद दिवस पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि आज से ठीक दो साल पहले राज्य में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनी और उन्हें सरकार में मुख्य सेवक का दायित्व मिला।
उन्होंने कहा पिछले लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय प्राप्त हुई थी। उन्होंने इस चुनाव में भी पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ नए कीर्तिमान स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 2 वर्षो के कालखंड में राज्य सरकार ने बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर अनेक योजनाओं को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस में बड़ी संख्या में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में वोट डालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्नन अनुसार 4 जून को 400 पार के नारे में हमने अपना योगदान देना है। उन्होंने सभी से अपील की कि अपने साथ अन्य लोगो को भी भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश की विकास योजनाएं बढ़ी हैं। पूरे विश्व के अंदर भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है। भारत की पहचान बढ़ी है विकास को नए पंख लगे हैं। भारत नई बुलंदियों को छू रहा है एवं विश्व में शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने अपने संकल्प अनुसार आज देश में सीएए का कानून लागू किया है। राम मंदिर का भव्य निर्माण कार्य हुआ है। कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया है। आज आतंकवाद का खात्मा हुआ है। कोरोना के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था दुनियां की 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आज़ादी मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद हरिद्वार में मातृशक्ति कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। महिलाओं ने कार्यक्रम में आकर हमे अपना आशीर्वाद दिया है। बड़ी संख्या में मुस्लिम बहनों ने भी यूसीसी हेतु धन्यवाद दिया था, यह धन्यवाद उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता को जाता है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने होनहार युवाओं के हक को बचाने के लिए नकल विरोधी कानून लागू किया है। कई हज़ार एकड़ ज़मीन अतिक्रमण से मुक्त करवाई है। जिन लोगो ने हल्द्वानी में अशांति फैलाने की कोशिश की वो आज जेल में हैं। उत्तराखंड शांत प्रदेश है। यहाँ दंगाईयों की कोई जगह नही है। धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया गया। जिससे हमारी संस्कृति और सभ्यता बची रहेगी। हरिद्वार एवं आसपास क्षेत्र में विकास की कई योजनाओं पर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार – ऋषिकेश कॉरिडोर बनाकर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं। जिसके लिए समय सीमा निर्धारित कर ली गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार के विभिन्न फ्लाईओवरों के नीचे खाली पड़े स्थान को स्पोर्ट्स जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही फ्लाईओवर के नीचे कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, पार्किंग और पार्क भी बनाए जा सकते हैं। कावड़ पट्टी मार्ग से लाखों श्रद्धालु गुजरते हैं। कावड़ पट्टी मार्ग को भी स्थाई रूप से विकसित किया जा रहा है। एचआरडीए के स्तर पर भी कई विकास योजनाओ पर कार्य जारी है। इसके अलावा हर क्षेत्र में विकास कार्य जारी हैं। उत्तराखंड को विकल्प रहित संकल्प के मंत्र के साथ देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई दशकों से कांग्रेस ने देश को लूटा है। मुगलों और अंग्रेजों के बाद भारत को कांग्रेस ने ही कंगाल किया है। कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकारों ने घोटाले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कांग्रेस की सरकार में हर महीने कोई न कोई बड़ा घोटाला सामने आता थे। कांग्रेस ने देश में हमेशा परिवारवाद, एवं तुष्टिकरण की राजनीति की है। सभी भ्रष्टाचारीर्यों ने मिलकर देश को भ्रम में डालने के लिए गठबंधन बनाया है। परंतु जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास को आगे बढ़ाएगी। मोदी जी का गठबंधन देश के प्रत्येक नागरिक से है प्रत्येक भारतवासी से है। पूरा देश उनका परिवार है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

हमने जनता से चुनाव में जितने भी वादे किए, उन्हें पूरा किया : सीएम धामीCm Dhami Paid Tribute To Bhagat Singh Rajguru And Sukhdev On The Completion Of His 2-year Tenure Uttarakhand - Amar Ujala Hindi News Live - Uttarakhand :धामी सरकार के दो साल पूरे...मुख्यमंत्री

देहरादून, दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां सामने रखीं। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में उनकी सरकार ने चुनौतियां का डटकर मुकाबला किया और बेरोजगारों, महिलाओं और देवभूमि के हित में सख्त फैसले लिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल रोकने के लिए जहां कानून बनाया, वहीं भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाए। इसका नतीजा यह है कि लोक सेवा आयोग में 22 वर्षों में इतनी भर्ती नहीं हुई, जितनी पिछले ढाई साल में हुई। उन्होंने मीडिया के सामने आंकड़े रखे कि लोक सेवा आयोग से 22 वर्षों में 6859 युवाओं को नौकरी मिली, जबकि ढाई वर्ष में 7600 की नियुक्तियां हुईं। भाजपा के मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएम ने कहा कि हमने जनता से चुनाव में जितने भी वादे किए, उन्हें पूरा किया।
सीएम ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में कई चुनौतियां भी सामने आईं। जोशीमठ भू-धंसाव, सिलक्यारा टनल हादसा हुआ। इन चुनौतियों से निपटने में हमें सफलता मिली। हमने सख्त निर्णय लिए और सख्त कानून बनाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी कानून बनाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। राष्ट्रपति से विधेयक को मंजूरी मिल गई है। कानून को लागू करने के लिए एक कमेटी बना दी है। यह कमेटी जल्द अपना काम पूरा करेगी और यूसीसी को लागू करेंगे। यूसीसी लागू होने के साथ बहुत से लोगों के संदेह भी दूर हो जाएंगे। यह कानून सभी के भले के लिए है। सीएम ने कहा कि वर्षों से नकल का अपराध हो रहा था। प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं इसे हो रहे इस धोखे के खिलाफ हमारी सबसे सख्त कानून लाई। देवभूमि की अलग पहचान है। हमने धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाया। अराजक तत्वों और दंगई से निपटने के लिए दंगारोधी कानून भी बना दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति में आगे बढ़ने की ललक है। राज्य सरकार ने उन्हें सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए कानून बनाया।
पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी उपस्थित थे।

भाकियू लोकशक्ति उत्तराखण्ड़ ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

0

भारत ही एक ऐसा देश है जहां हिन्दू धर्म अनेकों त्योहार को अपने आप में बडे धूमधाम से मनाते हैं : माला राज्य लक्ष्मी शाह

देहरादून, भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तराखंड द्वारा आज उज्जवल रेस्टोरेंट, उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड ग्राउन्ड देहरादून में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने की और संचालन मीडिया प्रभारी नरेश कुमार गुप्ता ने किया।
समारोह में मुख्य अतिथि टिहरी गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह रही और विशिष्ट अथिति टिहरी लोकसभा इंचार्ज विनय रोहिला जी रहे।May be an image of 5 people and text

समारोह को संबोधित करते हुये महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि होली का त्यौहार अपने आप में एक अनूठा त्योहार है। हमें गर्व है कि पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ हिन्दू धर्म अनेकों त्योहार को अपने आप में बडे धूमधाम से मनाते हैं। हमें गर्व है की हमने भारत जैसे देश में जन्म लिया। आज पूरे विश्व में भारत डंका बज रहा है, भगवान राम का भव्य मंदिर भी बन गया है, भगवान राम अपने स्थान पर विराजमान हो गये हैं। पूरा भारत एक सूत्र में बंधकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का गुणगान कर रहा है। हिन्दू समाज एक मंच पर एकत्रित है।
भाकियू लोकशक्ति उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने मुझे आज बुलाकर गौरवान्वित किया है, मैं दिल से धन्यवाद देती हूँ। विशिष्ट अतिथि विनय रोहिला ने भी होली पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भी हिरण्य कश्यप जैसे राजा का संहार कराकर प्रहलाद जैसे भक्त ने भगवान राम के नाम को रोशन किया। विश्व में भगवान सर्वोपरि है, आज हिन्दू समाज भगवान राम का ऋणी है। हमें ईश्वर द्वारा बताये रास्ते पर चलना है। उत्तराखण्ड में आज भाकियू लोकशक्ति ने बीते दो माह में ये तीसरा कार्यक्रम है, मैं किसान यूनियन को इसके लिए बधाई देता हूँ कि समय–समय पर ये इतने सुन्दर आयोजन कर हमें सम्मानित करती है।

इस अवसर पर महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह और भारतीय किसान मोर्चा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर को भाकियू लोकशक्ति द्वारा माल्यार्पण कर शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में बार काउंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा बंट्रू और सचिव राजबीर बिष्ट का भी माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया गया। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तराखंड का आभार जताया।

समारोह में उत्तराखंड की महान विभूतियों क्रमश: पंडित सुभाष चंद्र जोशी, ब्रह्मचारी हरि किशन किमोठी, देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव डा. वी.डी.शर्मा, अशोक वर्मा पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, डा. सोनिया आनंद रावत, सुमेर चन्द रवि, जयसिंह, भूपेन्द्र भट्ट, विशंभरनाथ बजाज, डोनिश नदीम इस्लाम, पवन बंश पांडेय, चन्दन चांदना, पंकज मौर्य, नीरज शर्मा, मोहन दत्त भट्ट, रियासत, मुकेश साहनी, संदीप भारती, वसीम “गुड्डू’, रजत शर्मा, नवीन जोशी, राहुल खाती, शालिनी सोहेल, मुकीम रोशन, प्रेमपाल सिंह, सुखपाल चौहान, रोहित कुमार, संजय शर्मा, स.तरनजीत चढ्ढा, रोहित गोयल, रुचिका गुप्ता, महेंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, ओम प्रकाश मेहरा, सुनीता सिंह राघव, विपिन चौधरी, मुकेश सैनी, आशीष डोभाल, नलिन शेखर सोम, मोहित चावला, अमित चंद्रा, काशिफ ऐनी, सुरेंद्र सिंह खाती, विजय सिंह रावत आदि का विशेष योगदान रहा।