Sunday, April 28, 2024
HomeTechnology50 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को हिमानी शिवपुरी ने किया सम्मानित

50 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को हिमानी शिवपुरी ने किया सम्मानित

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, डिस्कवर उत्तराखंड एवं डाब्लूआईसी की ओर से एसेंस ऑफ़ वीमेन हुड का आयोजन डबल्यू आई सी क्लब राजपुर रोड मैं किया गया जहां लगभग 50 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बताओ मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी एवं अमिताभ श्रीवास्तव डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड उत्तराखंड ने शिरकत की।
कार्यक्रम का उद्घाटन लैंप लाइटिंग सेरिमनी के साथ हुआ जिसमें अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी सहित अमिताभ श्रीवास्तव एवं आयोजक आशुतोष मिश्रा, अंकित अग्रवाल, सचिन उपाध्याय, वेदिका मिश्रा, वरून नरूला( तमतरा कैफ़े) केशव ठाकुर एवं मनोहर ठाकुर मौजूद रहे । कार्यक्रम में कथक डांसर स्वीटी गोसाईं की ओर से शिव वंदना प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं को दर्शाया गया जिसने वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।May be an image of 3 people, dais and text

इसके उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में आकांक्षा अवस्थी ,अनीता नेगी, आशु सात्विक गोयल ,अविंधिया कृति , चांदनी देवगन, दीक्षा कोहली , डॉक्टर अपूर्वा जैन अवस्थी , डॉक्टर ललित कोटिया, डॉक्टर मनीषा मैंदूली , डॉक्टर सुरभि कोहली , डॉक्टर स्वाति आनंद, गरिमा चौरसिया, इरा मठपाल, काजल अग्रवाल , करिश्मा शाह, किरण शाह , मधु जैन , मैनी कार्की, मेजर सुधा झा , मंजू शर्मा, मूना नेगी , नवनी अग्रवाल, नेहा शर्मा ,नूपुर अग्रवाल , पलक भाटिया , पूजा भूटानी , पूजा रावत , प्रिया गुलाटी , रजत शक्ति, रीमा मेहरा , रीना गोयल, रीना त्यागी , सीमा देवी , शेकिना मुखिया, शिवानी सक्सेना, श्रेया रावत , श्वेता उनियाल, सिमरन कपूर, स्नेहा सुंदरम शर्मा , सुनीता वात्सल्य , सुरभि सक्सेना मोनेकर, सुषमा बिष्ट, स्वामी के उनियाल, स्वाति मित्तल, त्रिशला मलिक, वर्षा शर्मा ,विनी रावल तिवारी मौजूद थी।May be an image of 9 people and text
इस मौके पर हिमानी शिवपुरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए देहरादून में बीते अपने समय के अनुभवों को साझा किया वही कार्यक्रम में हाइप शूज कंपनी , फैंसी सूट दुपट्टा, हॉलीडे एक्सप्रेस, एलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स वह वीके इंटरप्राइजेज की ओर से विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

 

 

बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने फ्लो सदस्यों को किया सम्मानित

May be an image of 3 people, dais and text

देहरादून, 23 मार्च 2024: फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (फ्लो) ने आज ओलंपस हाई में अपना वार्षिक चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लो की चेयरपर्सन अनुराधा मल्ला द्वारा मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के स्वागत से हुई। मीनाक्षी एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल, डांसर और सौंदर्य प्रतियोगिता की खिताब धारक हैं। उन्होंने मुख्य रूप से हिंदी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें हीरो, मेरी जंग, दिलवाला, शहंशाह, आवारगी, जुर्म, घायल, दामिनी, घातक और सत्यमेव जयते शामिल हैं। अक्सर ‘दामिनी’ के रूप में जानी जाने वाली मीनाक्षी चार नृत्य रूपों – भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथक और ओडिसी में एक प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय नर्तकी है।May be an image of 5 people, henna, wedding and text that says 'POC members to the annual Change of Guard Ceremony'

कार्यक्रम की शुरुआत इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अनुराधा मल्ला ने अपने संबोधन में, अपने नेतृत्व में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (फ्लो) के गहन प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, “फ्लो देश भर में महिलाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक बना हुआ है, जो सशक्तिकरण, उत्कृष्टता और समानता की दिशा में मार्ग प्रशस्त कर रहा है। हमारे सामूहिक प्रयासों और अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से, फ्लो ने न केवल महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया है, बल्कि विकास, नेतृत्व और नवाचार के लिए रास्ते भी उपलब्ध कराए हैं। जैसे-जैसे हम नेतृत्व के एक नए युग में आगे बढ़ रहे हैं, आइए हम महिलाओं की उन्नति के लिए अपना समर्पण बनाए रखें और सभी के लिए एक अधिक समावेशी और न्यायसंगत समाज का निर्माण करें।May be an image of 4 people and text

कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने अनुराधा मल्ला के साथ एक विचारोत्तेजक संवाद किया, जिसमें समाज को आकार देने और बदलाव को बढ़ावा देने में महिलाओं की भूमिका पर विचार किया गया। मीनाक्षी ने फ्लो के सभी सदस्यों को समाज के लिए उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

सफलता के विषय पर, मीनाक्षी ने अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा, “जीवन सिर्फ आश्चर्य और अप्रत्याशित परिणामों से भरा है। यह सब कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ भगवान की कृपा है।” उन्होंने विस्तार से बताया, “मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि सफलता के तीन एबीसी होते हैं: एबिलिटी, ब्रेक और करेज।”

नृत्य के प्रति अपने जुनून को दर्शाते हुए, मीनाक्षी ने बताया, “मेरी माँ संगीत और नृत्य में मेरी शिक्षिका थीं, और उन्होंने कला के प्रति अपना प्यार मुझ तक पहुँचाया। मुझे दिल खोल कर प्रदर्शन करने, सिखाने और नृत्य करने में एक व्यक्तिगत जुनून मिलता है।”

अभिनेता कुनाल शमशेर मल्ला और मलीहा मल्ला द्वारा मनमोहक संगीत प्रस्तुति ने मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की अनसंग यंग टैलेंट्स और उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित किया गया। शिकायना मुखिया, रिया थापा, शेफाली रावत और अगम सिफत कौर सहित उत्तराखंड की कुल 4 लड़कियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्तराखंड को गौरवान्वित करने के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में फ्लो के सशक्तिकरण में उनके अमूल्य योगदान के लिए पूर्व चेयरपर्सन किरन भट्ट टोडारिया, कोमल बत्रा और नेहा शर्मा की सराहना की गई। इस अवसर के दौरान, सभी पदाधिकारियों, कार्यकारी सदस्यों, दिवस अध्यक्षों, प्रायोजकों, फ्रेंड्स ऑफ फ्लो और फ्लो 2023-24 के स्वयंसेवकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए।

कार्यक्रम सृष्टि एंड ट्रूप द्वारा मनमोहक अर्ध-शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन के साथ जारी रहा, जिन्होंने दर्शकों को अपने सुंदर नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के समापन के दौरान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारू चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। शाम का समापन वाइब्रेशन्स डांस कंपनी के मनमोहक नृत्य प्रदर्शन के साथ हुआ, जिन्होंने उपस्थित सभी को ऊर्जावान कर दिया।

 

 

बच्चों के बीच पहुंच कर मनाई होली

May be an image of 11 people and text that says 'मुफ्त भोजन भी करवाया जाता है| ज है संयोजिका: श्रीमती बबीता 7055331112, 7017449112 निवेदक प्रिया गुलाटी, प्रिंसिपल ट्रस्टी तेजस्विनी चैरिटेबल द्रस्ट 87/29 त्यागी रोड देहरादून।'

देहरादून। तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अडॉप्ट किए गए 18 जरूरतमंद बच्चों के साथ होली मनाई गई ।
इस मौके पर तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक उनके साथ मौजूद रहे।
गौरतलब है कि तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक प्रशिक्षण केंद्र चलाया जाता है जहां पर 18 बच्चे जो की भिक्षावृत्ति में संलिप्त थे को रेस्क्यू कर के उनको निशुल्क शिक्षा वी खाना दिया जा रहा है वही दो लड़कियों को मुफ्त में सिलाई सिखाई जा रही है होली के मौके पर तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की संरक्षक एडवोकेट अंजना साहनी ,मधु मरवा , स्वाति उनियाल सहित तेजस्विनी बिजनेस एसोसिएशन की देहरादून चैप्टर हेड त्रिशला मलिक एवं तेजस्विनी ग्रुप की फाउंडर प्रिया गुलाटी ने बच्चों के बीच पहुंचकर उनका पिचकारी गुब्बारे वह रंग वितरित किए साथ ही उनके साथ होली मनाई। इस मौके पर सभी की एक राय थी कि खुशियां बांटने से बढ़ती है और इन बच्चों के बीच आ कर सभी को बहुत अच्छा लगा।May be an image of 4 people, flute, hospital and text that says '5161718191 ALPHABET 55565758595 65666768696 475767778797 788898 495969798999 050607080901 LASTO ASVOGATION तैजस्विनी चारठ्ब प्रशिक्षण केन्द्र यहां पर सिलाई कढ़ाई बुनाई का प्रशि दिया जा रहा छोटे बच्चों को मुफ्त शिक्षा (डे केयर) प्रदान की जा रह जहाँ उन्हें मुफ्त भोजन भी करवाया जा संयोजिका श्रीमती बबी 7055331112, 701744911 निवेदक प्रिया गुलाटी, प्रिंसिप 87/29 त्यागी रोड तेजॉस्त 182832557日'

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments