नरेन्द्रनगर, राजकीय महाविद्यालय खाड़ी , टिहरी गढ़वाल में देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास योजना के 12 दिवसीय कार्यक्रम के पंचम दिन का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एके सिंह द्वारा विधिवत सत्र प्रारम्भ कर किया गया। तत्पश्चात देवभूमि उद्यमिता संस्थान की और से आए विषय विशेषज्ञ मनदीप असवाल ने प्रारंभिक व्यवसाय योजना तैयार करना सिखाया गया तथा प्रतिभगियों ने अपने बिज़नेस आइडिया साझा किए । प्रशिक्षण कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । नोडल अधिकारी श्रीमती मीना जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो. निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा सिंह , डॉ देशराज सिंह,डॉ आरती अरोड़ा, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कु. मनीषा, आशीष, पंकज, दीपक ,हितेश , एवम् श्रीमती शांति देवी, ललिता देवी, उषा, प्रियंका, मीनाक्षी, उर्मिला, मनीषा, आंचल , कंचन, स्वाति, लक्ष्मी,आदि प्रशिक्षण आरती प्रशिक्षण आरती प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
एस एम जे एन में पावर आफ पिंक का जलवा नवशक्ति से नवदुर्गा के नवरूपो का दर्शन फूलों की होली से महका प्रांगण
हरिद्वार (कुलभूषण ) एस एम जे एन पी जी कॉलेज में ‘ पॉवर ऑफ पिंक एवं होली मिलन समारोह ‘ का आयोजन किया गया । इसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी की गरिमामयी अध्यक्षता एवं प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।रंगारंग कार्यक्रम नवशक्ति के माध्यम से माँ दुर्गा के नवरूपों के दर्शन कराये गए ।’नशा करें नाश ‘ नाटिका के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों से जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसमें पहाड़ी डांस में आरती, अंशिका, वृप्ति, प्रीति तथा नवशक्ति में उर्वशी, अंशिका, राधिका, नन्दिनी, काजल, गीता, जान्हवी, श्रेया, तनीश, आयुष, आर्यन, गौरव, प्रियांशु कृोरियोग्राफर अनन्या भटनागर द्वारा किया गया।
नशा करे नाश नाटिका मनीषा, रिया, आरती, शालिनी, आंचल, पूनम द्वारा किया गया तथा घूमर और गरबा डांस नेहा, मानसी, इशिका, शैली, रिया, चारू, प्रतिक्षा द्वारा प्रस्तुत किया गया। वसन्त ऋतु में अंशिका, उर्वशी, आदर्श, आयुष, श्रेया, अनन्या भटनागर ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। राधा कृष्ण डांस एवं फूलों की होली में प्रतीक्षा, श्रुति एवं समस्त टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मेहताब आलम , अमिता मल्होत्रा, शीना , राकेश वालिया एवं चारू ने अपना गाना प्रस्तुत कर झूमने पर प्रस्तुत किया।
गरबा ,पहाड़ी नृत्य ,जागर ,घूमर आदि विभिन्न प्रदेशो के सुंदर नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए ।
अनन्या भटनागर ,मेहताब आलम ,शीना एवं डॉ० अमिता मल्होत्रा एवं राकेश वालिया द्वारा सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम का समापन राधा कृष्ण नृत्य एवं फूलों की होली के साथ हुआ ।कार्यक्रम का संचालन डॉ० पल्लवी एवं डॉ० मीनाक्षी शर्मा के द्वारा किया गया । आरती ,अंशिका ,कृति ,प्रीति ,उर्वशी,राधिका,नन्दिनी ,काजल,गीता,श्रेया जान्हवी इशिका वैष्नवी,चारू ,श्रुति एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया डॉ० संजय माहेश्वरी ,डॉ० विनय थपलियाल,डॉ० जे सी आर्य ,डॉ० शिव कुमार चौहान ,डॉ० नलिनी जैन डॉ० लता शर्मा ,डॉ० आशा शर्मा डॉ० मोना शर्मा ,डॉ० सरोज शर्मा , विनित सक्सेना , डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पद्मावती तनेजा, डॉ पुनीता शर्मा, दीपिका आनंद, डॉ पल्लवी ,डॉ मीनाक्षी ,डॉ रजनी सिंघल ,डॉ रेनु सिंह, वैभव बत्रा, डॉ यादवेंद्र सिंह, प्रिंस श्रोत्रिय, डा विजय शर्मा,निष्ठा चौधरी, भव्या , साक्षी गुप्ता ,आकाक्षां पांडे, रिंकल गोयल ,रिचा मनोचा, रचना गोस्वामी, संदीप सकलानी, राजीव कुमार , हेमवंती आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिवस के प्रथम सत्र में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार (कुलभूषण ) एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई का सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लक्ष्य गति की प्रस्तुतियों के साथ सफल समापन हुआ। सांयकालीन समापन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल द्वारा शिविर क्षेत्र सीतापुर, ज्वालापुर में किए गए सात दिनों तक चलने वाले स्वच्छता अभियान, साक्षरता मिशन, महिला सशक्तिकरण, मजबूत लोकतन्त्र एवं पर्यावरणीय विषयों पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सर्वेक्षण क्षेत्र सीतापुर में किए गए सामाजिक आर्थिक तथ्यों के एकागिकरण की आख्यां पढ़ी गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिवस के प्रथम सत्र में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन के शीर्षक आदर्श लोकतन्त्र, कन्या भू्रण हत्या एवं पर्यावरण संरक्षण अलग-अलग समूहों को दिए गए जिसमें प्रथम स्थान पर कु. शालिनि, द्वितीय स्थान पर कु. चंचल, तृतीय स्थान पर कु. खुशबू भारद्वाज विजेता रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता के पश्चात् समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने छात्राओं को उनके कम संसाधनों में जीवन यापन करना एवं राष्ट्र सेवा करने की प्रशंसा की साथ ही छात्राओं को राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न प्रतियोंगिताओ में विजेताओं को पुरस्कार वितरण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन ही एक मात्र ऐसा जीवन है जिसमें राष्ट्र सेवा करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अपने भविष्य के लिए बेहतर चयन किया जा सकता है। क्योंकि अनेक कौशल से छात्र बनकर ही जुड़ा जा सकता है। प्राचार्य ने अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल, कु. शाहिन, कु. योगेश्वरी, श्री हरिद्वारी चैहान, श्री राजीव चैहान शिविर स्थल श्री पृथ्वीराज चैहान धर्मशाला सीतापुर के संस्थापक उपस्थित थे। स्वयं सेविकाओं में प्रीति, कशिश, डोली, दीपांशी, शालिनी, तन्नुपाल, ईशा, खुशबू, निधि, श्वेता, ममता, मुस्कान, निशि, मुस्कान ठाकुर, सलोनी, खुशी ठाकुर, आकाँक्षा पाल आदि उपस्थित रहें।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ऑनलाइन नामांकन
हरिद्वार (कुलभूषण) । धर्मनगरी में हरिद्वार में लोकसभा 2024 के चुनाव का बिगुल बज चुका है। आज भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हरिद्वार जिला भाजपा कार्यालय से अपना ऑनलाइन नामांकन किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक व पूर्व मंत्री व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान,डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला,रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ,सुनील उनियाल गामा, अनीता ममगई,किरण चौधरी,स्वामी यतीश्वरानंद ,कुलदीप कुमार,जयपाल सिंह रुड़की जिलाध्यक्ष शोभा राम प्रजापति, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ,सुरेश राठौड़,संजय गुप्ता,राजपाल सिंह, दिनेश पँवार,देशराज कर्णवाल,मुनीश सैनी, कुंवरानी देवयानी, राजीव शर्मा,राजेंद्र व्यास ,आदित्य चौहान ,विमल कुमार समेत हरिद्वार के कई नेतामौजूद रहे।
नामांकन करने के बाद भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए आनलाइन नामांकन किया गया है। आज हरिद्वार के जिला भाजपा कार्यालय से यह ऑनलाइन नामांकन किया गया है। अब 26 मार्च को फिजिकल नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष किया जाएगा। इस दौरान श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आनलाइन नामांकन के कई लाभ है। इस प्रक्रिया से नामांकन में भीड़ की आवश्यकता नहीं पड़ती है ना ही कोई खर्चा होता है। इसी के साथ ही आमजन को तकलीफ भी नहीं होती और ना ही कोई ट्रैफिक बाधा होती है।
इस दौरान श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक फोन आया, उन्होंने काफी देर तक उनसे हरिद्वार लोकसभा पर वार्ता की। उन्होंने कहा कि धर्मानगरी हरिद्वार हजारों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, ऐसे में हरिद्वार सीट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। श्री रावत ने कहा कि उन्होंने इसकी जिम्मेदारी मुझे दी और मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों के साथ जीतकर यह जीत उनकी झोली में डालने का कार्य हरिद्वार की जनता अवश्य करेगी। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें हरिद्वार वासियों को राम-राम कहने के लिए कहा है।
नामांकन के दौरान आज इस अवसर पर मा. सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री श्री Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank जी, मा. विधायक, पूर्व मंत्री श्री मदन कौशिक जी, लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार के अंतर्गत आने वाले सभी भाजपा विधायक, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
ब्रैकिंग : अदालत ने केजरीवाल को 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा
नई दिल्ली, दिल्ली शराब नीति केस में कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक (6 दिन) की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले 3 घंटे सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया था।केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।जहां दोनों पक्षों ने अपनी अपनी दलीलें अदालत के सामने पेश की।
ईडी ने अदालत से केजरीवाल को इस मामले का मास्टर माइंड बताते हुए उनकी 10 दिन की रिमांड मांगी थी। ईडी के अनुसार केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। दो बार कैश ट्रांसफर किया गया। पहले 10 करोड़ और फिर 15 करोड़ दिए गए। केजरीवाल पंजाब और गोवा चुनाव के लिए फंडिंग चाहते थे। गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपए इस्तेमाल हुआ।
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ED के पास सब कुछ है, तो गिरफ्तारी की जरूरत क्यों पड़ी? 80% लोगों ने केजरीवाल का नाम नहीं बताया। उन्होंने यह भी नहीं कहा कि वे उनसे कभी मिले भी थे।
पीएमएलए तहत हुई अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, क्यों नहीं मिलती आसानी से बेल…?
नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत गिरफ्तार किया है। ईडी की तरफ से विशेष पीएमएलए अदालत में पूछताछ के लिए उनकी 10 की रिमांड की मांग की गई। यह गिरफ्तारी केजरीवाल द्वारा जांच एजेंसी द्वारा जारी किए गए आठ समन का पालन करने से इनकार करने के बाद हुई है। दिल्ली के सीएम को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था।पीएमएलए के तहत जमानत क्यों मुश्किल माना जाता है ।
क्या है पीएमएलए कानून :
धन शोधन निवारण अधिनियम को 2002 में अधिनियमित किया गया था और इसे 2005 में लागू किया गया। इस कानून का मुख्य उद्देश्य काले धन को सफेद में बदलने की प्रक्रिया (मनी लॉन्ड्रिंग) से लड़ना है। मनी लॉन्ड्रिंग को रोकना, अवैध गतिविधियों और आर्थिक अपराधों में काले धन के उपयोग को रोकना, मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल या उससे प्राप्त संपत्ति को जब्त करना और मनी लॉन्ड्रिंग के जुड़े अन्य प्रकार के संबंधित अपराधों को रोकने का प्रयास करना।
पीएमएलए की धारा 45 :
वर्तमान सरकार ने 2018 में पीएमएलए में संशोधन किया, जिसके मद्देनजर धारा 45 के तहत जमानत के लिए दो सख्त शर्तें हैं। पहला, अदालत को यह मानना होगा कि आरोपी दोषी नहीं है, और दूसरा, आरोपी का अपराध करने का कोई इरादा नहीं होना चाहिए। जमानत पर रहते हुए. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की शक्तियों को बरकरार रखते हुए और 2018 में पीएमएलए अधिनियम में संशोधन करते हुए कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग एक जघन्य अपराध है जो देश के सामाजिक और आर्थिक मामलों को प्रभावित करता है।
ईडी क्या करती है..?
सबसे पहले आपको बताते हैं कि प्रवर्तन निदेशालय जिसे अंग्रेजी में इन्फोर्समैन डॉयरेक्टरेट यानी ईडी कहा जाता है भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है। ईडी प्रमुख तौर पर फेमा 1999 के उल्लंघन से संबंधित मामलों जैसे हवाला, लेनदेन, फॉरेन एक्सचेंज रैकेटियरिंग के मामलों की जांच करती है। ईडी विदेशी मुद्रा का अवैध व्यापार, विदेशों में संपत्ति की खरीद, भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के कब्जे से जुड़े मामले में जांच करता है।
गैरसैंण की सरोज शाह बनी उत्तराखंड महिला कांग्रेस की महासचिव
देहरादून, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (एआईएमसी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अलका लांबा ने गैरसैंण की सरोज शाह को उत्तराखंड महिला कांग्रेस की नए महासचिव के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति महिला सशक्तिकरण और राजनीतिक उत्थान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है
सरोज शाह ने पूर्व में महिलाओं के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने अपने नेतृत्व में उत्तराखंड महिला कांग्रेस को मजबूत बनाने का प्रयास किया है। गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर उन्होंने कयी बार आंदोलन किये, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा है तथा उन पर अनेक मुकदमे भी दर्ज किए गए।
सरोज शाह ने अपने नए दायित्व को स्वीकार करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अलका लांबा व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो कांग्रेस की मजबूती के लिए जी जान से काम करेगी तथा आसन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल को जिताने में सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि “मैं उत्तराखंड महिला कांग्रेस के साथ मिलकर महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करूंगी।”
एआईएमसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लाम्बा ने इस नियुक्ति पर सरोज शाह को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी है।
सरोज शाह पूर्व में प्रदेश सचिव व जिला उपाध्यक्ष का दायित्व भी बखूबी निभा चुकी है वह गैरसैंण नगर पंचायत की निवर्तमान सभासद भी हैं।
हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने किया नामांकन, सीएम धामी रहे मौजूद
अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अल्मोड़ा में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में आयोजित नामांकन जनसभा में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा की पुण्य भूमि को नमन करते हुए कहा कि इस भूमि को भगवान जागेश्वर धाम एवं गोलज्यू देवता का आशिर्वाद प्राप्त है। यह अष्ट भैरव व नव दुर्गा की भूमि है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र के पिथौरागढ़ में मेरा जन्म हुआ है एवं इसी क्षेत्र के चंपावत से सेवा का अवसर करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा दो बार से सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा एवं पूरे क्षेत्र की जनता की निरंतर सेवा करते आ रहे हैं।
साथ ही दिन-रात हर कार्य हेतु तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा अजय टम्टा जी ने हमेशा मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास की बात की है। उन्होंने कहा जनसभा में दिख रहे उत्साह उमंग से पता चलता है कि निश्चित ही उत्तराखंड में “मिशन अगेन” को सुनिश्चित कर बीजेपी को अल्मोड़ा सीट से ऐतिहासिक विजय दिलाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प में हम सबने अपना योगदान देना है। प्रधानमंत्री जी ने हर पल भारत माता को समर्पित किया है। उन्होंने कहा अजय टम्टा को वोट देकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग देना है। 2014 के बाद देश तेज़ी से आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हुआ है। कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया है। तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त किया गया है। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। उन्होंने कहा मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं जो न भूतो- न भविष्यती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य के समस्त धार्मिक स्थलों को नई पहचान मिल रही है। मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो गूंजी, आदि कैलाश, पार्वती कुंड आए। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। जिसके लिए हमनें राज्यहित में कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जो उत्तराखंड को बेहतर और श्रेष्ठ राज्य बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू किया जिससे मातृशक्ति को कई कुरीतियों और उत्पीड़नों से मुक्ति मिलेगी। देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। आज सभी परीक्षाएं पारदर्शिता से हो रही हैं। सरकार ने सरकारी जमीन से गैरकानूनी कब्जे को खत्म कर हजारों एकड़ से अधिक सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड देवभूमि है, हम सभी यहां भाईचारे से रहते हैं। पर जो भी यहां अशांति पैदा करने का काम करेगा। उसके खिलाफ कानून कड़ी कार्रवाई करेगा। प्रदेश में दंगारोधी कानून पर भी सहमति बनी है, अब दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही दंगे में होने वाली सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी दंगाइयों से ही की जाएगी। राज्य सरकार ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। साथ ही सरकारी नौकरी में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सड़क, रोपवे, रेल, हवाई सेवा, इन्फ्रास्टक्चर, सतत् विकास जैसे कई क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता को वोट बैंक मानकरभाई-भतीजावाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है। अपने कार्यकाल के दौरान बादशाही मानसिकता वाले नेताओं ने बस गरीबों का अपमान किया है। विपक्ष ने वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का किया है। विपक्षी दलों ने अन्य दलों के साथ मिलकर गठबंधन बनाने का प्रयास किया, लेकिन यह गठबंधन भी ठगबंधन बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कांग्रेस रूपी भ्रष्टाचार एवं ‘तुष्टिकरण’ भारत के कई राज्यों से लगभग गायब हो गया है। उन्होंने कहा कांग्रेस के पास उत्तराखंड के विकास के लिए न कोई विजन है और न कोई रोडमैप है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत माता की सेवा में अपना जीवन लगा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी जी करोड़ों देशवासियों के दिलों में बसते हैं। हमारी सरकार की संस्कृति सभी को साथ लेकर चलने की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर अपना आशीर्वाद दिया है। महिलाओं ने भाजपा सरकार की वापसी को अपनी प्राथमिकता बना लिया है। नई पीढ़ी भारत के अगले 25 वर्षों और अपने 25 वर्षों को एक साथ जोड़कर देख रही है। विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में नौजवान का अहम योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का अटूट विश्वास है कि 21वीं सदी का विकसित उत्तराखंड सिर्फ भाजपा ही बना सकती है। उन्होंने अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ लोकसभा के सभी मतदाताओं अपील करते हुए कहा कि विकसित भारत, विकसित उत्तराखंड के लिए, भाजपा को बढ़-चढ़कर वोट दें । अजय टम्टा को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ममहेंद्र भट्ट, लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा, महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर आदर्श चुनाव आचार संहिता तोड़ रही है भाजपा : शीशपाल सिंह बिष्ट
देहरादून, कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेताओं पर लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर आदर्श चुनाव आचार संहिता तोड़ी जा रही है। जहां दिनांक 21 मार्च 2024 को केन्द्रीय गढ़वाल महाविद्यालय श्रीनगर में भाजपा सरकार के काबिना मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से छात्र संघ समारोह में शिरकत कर आदर्श चुनाव आचार सहिता का खुला उलंघन किया वहीं भाजपा के पौडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा कल दिनांक 23 मार्च को पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को पोस्टर-बैनर तथा पम्पलेट छापने तक की अनुमति नहीं दी जा रही है वहीं भाजपा नेताओं द्वारा आदर्श चुनाव आचार सहिता को ताक पर रखकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इस प्रकार के चुनाव आचार सहिता मामलों का स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धितों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात : गरिमा मेहरा दसौनी
देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
दसौनी ने बताया कि स्व० सरवत करीम अंसारी जो की 33-मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से 5वीं उत्तराखंड विधान सभा के लिए विधायक चुने गए थे उनके चुनाव को क़ाज़ी निजामुद्दीन द्वारा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी, जिसे शरबत करीम अंसारी के इंतकाल के बाद वापस लेने की एप्लीकेशन नवंबर महीने में ही डाल दी गई थी। दसौनी ने बताया कि उस पर उच्च न्यायालय का आदेश बीते रोज जारी कर दिया गया जिसमे याचिका वापस लेने की बात स्वीकार कर ली गई है।दसौनी ने बताया की चूंकि सरवत करीम अंसारी का निधन 30.10.2023 को हो चुका है, उनके निधन के परिणामस्वरूप, आर.पी. अधिनियम, 1951 की धारा 150 के अनुसार एक आकस्मिक रिक्ति उत्पन्न हुई, जिसे धारा 151-ए के अनुसार 6 महीने के भीतर यानी 30 अप्रैल, 2024 के भीतर भरा जाना आवश्यक है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया कि मंगलौर और बद्रीनाथ निर्वाचन क्षेत्र के लिए जल्द से जल्द उपचुनाव कराया जाए।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि 30 अप्रैल 2024 को स्वर्गीय सरबत करीम अंसारी के इंतकाल हुए 6 महीने का समय पूरा हो जाएगा,उक्त निर्वाचन क्षेत्र जिसका 30.10.2023 से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है, को उत्तराखंड विधानसभा में अपना निर्वाचित प्रतिनिधि दिलवाने का कष्ट करें। प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरादत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महामंत्री (प्रशासन) महेंद्र सिंह नेगी, राजनीतिक/मीडिया सलाहकार (मा अध्यक्ष) अमरजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट शामिल रहे।
महेंद्र कौर जी की याद में बरसी समागम का आयोजन, पंचवटी संदेश का भी हुआ लोकर्पण
देहरादून(सेवा सिंह मठारू), पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के उप-कुलपति प्रोफेसर अरविंद जी की सरपरस्ती में डॉक्टर बलबीर सिंह साहित्य केंद्र, देहरादून की ओर से श्रीमती महेंद्र कौर जी की 13वीं सालाना बरसी का समागम दिनांक 22 मार्च 2024 को आयोजित किया गया। प्रोग्राम की आरंभता श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के साथ हुई उपरांत भाई कंवरपाल सिंह द्वारा मधुर कीर्तन किया गया। इस समय करवाए गए यादगारी भाषण में ‘जैतो का मोर्चा’ के विषय में जानकारी देते हुए डॉक्टर सिमरनजीत कौर रिसर्च स्कॉलर एसजीपीसी अमृतसर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए महाराजा रिपुदमन सिंह को गद्दी से उतारना, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस संबंध में की गई कारवाई, शहीदी जत्थों का गंगसर जैतों में जाना, सिखों की धार्मिक आजादी को बहाल रखना, अनेकों कुर्बानियां के उपरांत मोर्चे की सफलता आदि के बारे में खोज भरपूर तथ्य पेश किए और मोर्चे की दर्दनाक घटनाओं का भावपूर्वक जिक्र किया गया। उनके पश्चात डॉ. परमवीर सिंह मुख्य संपादक सिख विश्वकोश, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की ओर से महाराज रिपुदमन सिंह की शख्सियत, आजाद सोच और सिख राजा की हैसियत से किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का जिक्र करते हुए अंग्रेजी सरकार द्वारा उनके विरुद्ध की गई कार्रवाइयों और घटनाओं पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर केंद्र की ओर से प्रकाशित किया जाने वाले जनरल ‘पंचवटी संदेश’ का लोकर्पण किया गया जिसमें भाई वीर सिंह के संबंध में खोज भरपूर पेपर प्रकाशित किए गए हैं।
इस मौके बीवी महेंद्र कौर जी को श्रद्धा के पुष्प अर्पित करने हेतु सरदार दवेंद्र सिंह मान दून इंटरनेशनल स्कूल, दर्शन सिंह मैनेजर गुरुद्वारा हेमकुंड ट्रस्ट ऋषिकेश, डॉक्टर गोविल, ब्रिगेडियर बहल, सरदार बरजिंदरपाल सिंह, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह, श्रीमती परमजीत कौर बेदी, मनजीत कौर तथा देहरादून की संगत भी उपस्थित रही। इस अवसर पर प्रोफेसर पूरन सिंह के नाम पर उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी किए गए ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव अवार्ड’ के साथ सम्मानित पंजाबी भाषा के कवि गुरदीप सिंह एवं प्रेम साहिल भी पहुंचे थे जिनको केंद्र की ओर से सिरोपा एवं पुस्तके देकर सम्मानित किया गया।
स्टेज का संचालन डॉ. कश्मीर सिंह द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया। अंत में केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर कुलविंदर सिंह की ओर से आए मेहमानों का धन्यवाद किया गया।
एसएसटी टीम और चंबा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ी करीब साढ़े 6 लाख के जेवरात और नकदी
चंबा (टिहरी), आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में गुरुवार की रात्रि को SST टीम ओर चंबा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कृष्णा तिराहा चम्बा में एक वेगनार कार संख्या UK07FG 2214 को रोककर चेक किया गया तो वाहन से एक बैग से करीब 7.088 कि.ग्रा. चांदी जिसका बाजारी मूल्य करीब 5,56,408/- रुपए और 90,000/- रुपए की नकदी बरामद हुई। वाहन चालक से नाम पता पूछते हुए उक्त नकदी और आभूषण के संबंध में जानकारी की गई तो चालक ने अपना नाम पंकज कुमार गुप्ता पुत्र सुरेंद्र कुमार गुप्ता निवासी 6 नंबर पुलिया रिंग रोड मसूरी बाय पास रोड, थाना रायपुर देहरादून बताया। वाहन से बरामद आभूषण और नकदी के संबंध में चालक पंकज कुमार गुप्ता उपरोक्त संतोषजनक जवाब न देने और मौके पर कोई प्रामाणिक साक्ष्य भी नहीं दिखा सके जिस पर मौके पर पंकज गुप्ता उपरोक्त को कारण बताकर कि बिना उचित दस्तावेज के आपके द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देश के विरुद्ध नकदी और आभूषण लाई जा रही है, जिसका आगामी चुनाव में दुष्प्रयोग होने की संभावना न हो चालक को कारण बताकर मौके पर ही बरामद आभूषण और नकदी जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस द्वारा चांदी करीब 7.088 कि.ग्रा.(बाजारी मूल्य करीब 5,56,408/ – रुपए) नकदी 90000(नब्बे हजार रुपए)
इस दौरान पुलिस टीम में एल एस बुटोला थानाध्यक्ष चंबा, अपर उ.नि. राकेश राणा SST Team प्रभारी, का हरेंद्र, का विजयपाल मौजूद थे।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने किया नामांकन, जुलूस में उमड़े लोग, गूंजे रणसिंग्हा
देहरादून, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने शुक्रवार को टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। उन्हें यूकेडी का भी समर्थन हासिल है। परेड ग्राउंड से कलक्ट्रेट तक निकले नामांकन जुलूस में बड़ी संख्या युवा शामिल हुए। नामांकन जुलूस में उक्रांद के झंडे भी लहराए।
बॉबी पंवार के नामांकन से पहले शुक्रवार सुबह 9 बजे से लोग परेड ग्राउंड में जुटने शुरू हो गए थे। जौनसारी महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। उन्होंने जौनसार के लोकगीत गाए और रणसिंग्हा की आवाज के बीच तांदी नृत्य किया। परेड ग्राउंउ में 11 बजे जैसे ही बॉबी पंवार पहुंचे भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद बॉबी पंवार खुली जीप पर सवार होकर जुलूस के साथ परेड ग्राउंड से एस्लेहॉल, राजपुर रोड, गांधी पार्क, घंटाघर होते हुए कलक्ट्रेट में नामांकन के लिए पहुंचे, वहीं उक्रांद के केंद्रीय कार्यालय से काफी संख्या में दल के कार्यकर्ता झंडे लेकर जुलूस में शामिल हुए। पुलिस ने कलक्ट्रेट से पहले बैरिकेडिंग लगाकर जुलूस को रोक दिया। दोपहर डेढ़ बजे बॉबी पंवार ने नामांकन कराया।
पेपर लीक आंदोलन से सुर्खियों में आए बॉबी पंवार ने टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनावी ताल ठोकी है, बॉबी पंवार बेरोजगार संघ के अध्यक्ष भी हैं. बॉबी पंवार ने ही यूकेएसएसएससी यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधली का खुलासा किया था | उन्होंने पेपर लीक मामले में सीएम धामी से मुलाकात कर जांच की मांग उठाई थी, जिसके बाद सीएम धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने पूरे मामले की जांच की और आरोपियों की गिरफ्तारियां शुरू की | बॉबी पंवार पिछले कई सालों से बेरोजगार युवकों की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं, पिछले साल भी बॉबी पंवार के नेतृत्व में गांधी पार्क पर हजारों की संख्या युवक-युवतियों ने धरना दिया था और जिसके बाद पथराव और लाठीचार्ज की घटना होने के बाद बॉबी पंवार की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही बॉबी पंवार की जमानत हो गई थी, लेकिन आज जिस तरह नामांकन के दौरान जनसैलाब आया, उससे साबित होता है कि टिहरी लोकसभा सीट के लोग बदलाव चाहते हैं, वहीं अब बॉबी पंवार चुनावी दंगल में उतर कर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को टक्कर दे रहे हैं |
बॉबी पंवार का कहना है कि टिहरी संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है, इस संसदीय क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, जो लंबे समय से देखने को मिल रही है, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की जाएगी और जल, जंगल और जमीन बचाने की कोशिश की जाएगी, प्रदेश में बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है और रोजगार के युवा दर-दर भटक रहा है, पहाड़ों की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हालत में है |
वेबाक बात : हौंसलों का सड़कों पर जन सैलाब, और निकल पड़ा बाॕबी नामांकन करने…!
(एल मोहन लखेड़ा)
“ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के, अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के” कवि बल्ली सिंह चीमा की यह कविता आज दून में उस समय चरितार्थ हो गयी जब एक युवा निकल पड़ा लोकसभा की टिहरी सीट नामांकन करने, उम्र भले ही अभी कम हो, लेकिन राजनीतिक परिपक्वता बड़े-बड़े नेताओं से कम बिल्कुल भी नहीं है। उनकी सोच भी पूरी तरह से साफ है। लक्ष्य तय है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो युद्ध शुरू किया है, उस लड़ाई को और मजबूत करेंगे। लेकिन, एक सवाल है, जो जौनसार-बावर क्षेत्र में राजनीति करने वालों को परेशान कर रहा है। चितां केवल आज की नहीं, 2027 की भी है। यह चिंता कितनी जायज है, यह हम आपको बताएंगे।
दरअसल, बॉबी पंवार बेरोजगारों के नेता के तौर पर बड़ी पहचान रखते हैं। उनमें भविष्य का नेता बनने की काबलियत भी नजर आती है। बॉबी अपनी बात को हमेशा ही बेबाकी और मजबूती से रखते हैं। यही बेबाकी बॉबी को औरों से अलग करती है। बॉबी केवल जौनसार-बावर के नेता नहीं। बॉबी पंवार की पहचान पूरे उत्तराखंड में हैं। खास बात यह है कि उनको भाजपा- कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के युवा कार्यकर्ता पसंद करते हैं।
टिहरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक चुके बॉबी पंवार आज नामांकन के लिए परेड ग्राउंड से निकले, बॉबी के समर्थन में हजारों युवा पहुंचे तो वही महिलाओं, बुजुर्गों सहित सेना के रिटायर्ड जवान भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे।
परेड ग्राउंड से कचहरी नामांकन के लिए निकले बॉबी पंवार का काफ़िला जैसे जैसे आगे बड़ा उतनी ही संख्या बढ़ती नज़र आई, युवाओं का बॉबी के प्रति जुनून देखने लायक था, लगातार काफिले से “देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया” “युवाओं का सांसद कैसा हो, बॉबी पंवार जैसा हो का उद्घोष सुनाई दे रहा था”।
जितनी संख्या में बॉबी के समर्थक नामांकन रैली में पहुंचें इसे देख अब कहीं ना कहीं भाजपा कांग्रेस की चिंता ज़रूर बड़ेगी, टिहरी की जनता रानी राज्य लक्ष्मी शाह को 5 सालों में अपने बीच उपस्थित न पाकर पहले से ही खफा हैं सिर्फ मोदी के नाम पर इन्हें वोट पड़ता आया हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला की पहुंच भी जनता के बीच कम हैं।
लेकिन क्या ऐसा हो पायेगा, यह प्रश्न आज सब के बीच मुंह बायें खड़ा, आंदोलनों से उपजा बाॕबी जैसा संघर्षशील व्यक्तित्व जिसने आज टिहरी लोक सभा के साथ उत्तराखण्ड़ का राजनैतिक माहौल को सोचने के लिये मजबूर कर दिया | राज्य के दोनों बड़े दलों के माथे पर लकीर पड़ना स्वाभाविक है, अगर भीड़ का यही हजूम मतदान के दिन भी अपनी दस्तक दे देता है तो कमोवेश राज्य को एक युवा सांसद मिल जायेगा, अब प्रश्न यह है कि धन बल के आगे बाॕबी को उसकी मेहनत ही आगे ले जायेगा, वहीं क्षेत्रीय दल यूकेडी के समर्थन के बाद राज्य आंदोलनकारी शक्तियों का मन भी उत्साहित है और इसी उत्साहित मन को वोट में परिवर्तित करने की कला माहिर अब बाॕबी पंवार को बनना है |
ऐसे में जितना युवा बॉबी के साथ हैं यदि उनके अभिभावक भी बॉबी को वोट करते हैं तो कहा जा सकता हैं राजशाही लोकसभा सीट इस बार कुछ न कुछ इतिहास ज़रूर लिखेगी।
टपकेश्वर महादेव मंदिर में कुमाऊनी खड़ी होली धूमधाम से खेली गई
देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में 30 वीं कुमाऊनी खड़ी होली का कार्यक्रम हमारी पहचान रंगमंच के होल्यारों द्वारा ढोल, दमाऊ और हुडके की थाप और मशकबीन की धुन पर शिव के मन माही बसे काशी…….. ब्रज में होली केसे खेलू मैं बिन सावारियां के संग…….. अम्बा के भवन में विराजे होली…… जैसी प्रसिद्ध कुमाऊनी खड़ी होलियों के साथ रंग जमा दिया। राधा कृष्ण बने पात्रों के साथ होल्यारो ने जमकर फूल की होली खेली माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव के संस्थापक आचार्य डॉ बिपिन जोशी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, संस्कार और रीति रिवाज सम्पूर्ण विश्व को मार्ग दिखाते हैं, होली का भी हमारा वैभवशाली और गोरवशाली अतीत रहा है वर्तमान में नई पीढ़ी को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मार्गदर्शन मिलता है आचार्य जोशी ने सभी होल्यारों को अबीर गुलाल लगाया और अंग वस्त्र पहनाकर गुड का प्रसाद भेंट किया, और पारंपरिक आलू के गुटके और पहाड़ी चटनी के साथ चाय का आनंद होल्यारों ने लिया इस अवसर पर डॉ मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, हमारी पहचान रंगमंच के अध्यक्ष कैलाश पाठक, महामंत्री बबिता साह लोहनी, मदन जोशी, कुर्मांचल सास्कृतिक और कल्याण परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार, गीता जोशी, आचार्य खीमानंद भट्ट, पंडित कमल जोशी आदि मौजूद रहे।