Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 280

पिता ने नाबालिग बेटी के साथ की अश्लील हरकत, विरोध करने पर की मारपीट

0

“पिता ने अपनी 15 साल की मासूम बेटी के साथ अश्लील हरकत की। बच्ची की मां ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी पिता मारपीट पर उतर आया, महिला ने अपने पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है।”

नैनीताल हल्द्वानी क्षेत्र में कलयुगी बाप ने रिश्तों को शर्मसार करने वाला कुकृत्य किया है। आरोप है कि आरोपी पिता ने 15 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत की है। पत्नी के ड्यूटी जाने के बाद पति अपनी 15 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था। मासूम ने कई बार रोते हुए छेड़खानी का विरोध किया लेकिन बाप नहीं माना।
जब मां घर पहुंची तो बेटी ने पूरी आपबीती बताई। जिसके बाद महिला ने इस बारे में अपने पति से पूछा तो आरोपी पति महिला से मारपीट करने लगा। बच्ची की मां ने आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पिता के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एसआई बबीता को सौंपी गई है। आरोपी किसी विभाग से सेवानिवृत्त हो चुका है।
हल्द्वानी टीपी नगर थाना क्षेत्र एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसका पति उसके ड्यूटी में जाने के बाद अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था। मासूम ने रोते हुए छेड़खानी का विरोध किया लेकिन आरोपी बाप नहीं माना। जब मां घर आई तो बेटी ने पूरी आपबीती मा को बताई। जिसके बाद महिला ने अपने पति से पूछा तो आरोपी पति महिला से मारपीट करने लगा। बेटी ने बताया कि वह पूर्व में भी कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है और इस बारे में किसी को भी कुछ बताने से मना करता था।

83 प्रतिशत अंको के साथ खुशी ने हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त की सफलता

0

हरिद्वार 30 अप्रैल कुलभूषण उत्तराखण्ड बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में चिल्डन फाउडेशन अकादमी हरिद्वार  की छात्रा खुशी कौशिक ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की। खुशी कौशिक की इस सफलता पर परिवार में हर्ष की लहर है अपनी इस सफलता का श्रेय खुशी अपने शिक्षको व अपने माता पिता को देती है। अपनी सफलता पर उसने कहा कि वह अपने गुरूजनो व माता पिता के मार्गदर्शन के चलते ही इस सफलता को प्राप्त करने में सफल हो सकी। खुशी का कहना है किवह आगे चलकर मेडिकल की पढाई कर चिकित्सा  सेवा के क्षेत्र में जाकर समाज में लोगो की सेवा करना चाहती है।  खुशी के पिता चन्द्रमोहन कौशिक नगर के जाने माने समाजसेवी है तथा विभिन्न संस्थाओ से जुडे है।
खुशी की इस सफलता पर पूर्व सभासद डा सत्यनारायण शर्मा दिनेश लखेडा अजय घनसेला सोम प्रकाश शर्मा डा राजेन्द्र पाराशर अनिरूद्व भाटी सहित नगर के विभिन्न गणमान्य लोगो ने खुशी को आर्शीवाद देते हुए शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की

कंचन कोटवाल ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त किया विद्यालय में सर्वोच्च स्थान

May be an image of 1 person and smiling
हरिद्वार ( कुलभूषण) उत्तराखंड की हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के छात्र.छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राएं छात्रों से अव्वल रही। इंटरमीडिएट की परीक्षा में इंटर की छात्रा कंचन कोटवाल ने 500 में से 413 कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वहीं संजना गिरी ने 500 में से 411 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। तीसरे नंबर पर तनीषा 500 में से 397 अंक प्राप्त करके रही।
हाई स्कूल बोर्ड में नीतू छात्रा ने 500 में से 431 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि छात्र रोहित रावत ने अपने विद्यालय में हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 402 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के  छात्र.छात्राओं की इस सफलता पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि ;पंजाबद्ध नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी और विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता और प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने छात्र.छात्राओं को इस सफलता पर अनंत शुभकामनाएं दी।

कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ करे नगर निगम : अनिरूद्ध भाटी
May be an image of 4 people, office and text

हरिद्वार, 30 अप्रैल। नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व नालों की सफाई की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के नेता रहे नि0 पार्षद अनिरूद्ध भाटी व नि0 पार्षद प्रशांत सैनी ने नगर आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर को सौंपा।
सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समूचे नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई युद्ध स्तर पर होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं. 3 दुर्गानगर संत बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें दुर्गानगर बस्ती व मुखिया गली में वन क्षेत्र से आने वाले नाले निकलते हैं। क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में आश्रम, धर्मशालाएं व होटल स्थित हैं जिस कारण वार्ड की आबादी के सापेक्ष 10 गुना तीर्थयात्रियों की आबादी प्रतिदिन इस क्षेत्र में निवास करती हैं। यात्रा सीजन व आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु क्षेत्र में कूड़ेदान, कीटनाशक दवाईयों व धूएं का छिड़काव नगर निगम द्वारा किया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है।
यात्रियों की भारी आमद के दृष्टिगत दुर्गानगर, मुखिया गली, कमलदास कुटिया, बैकुण्ठ धाम, कैलाश गली व पावन धाम मार्ग पर कीटनाशक दवाओं व धुएं के छिड़काव की अत्यन्त आवश्यकता है।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि साथ ही वार्ड नं. 3 दुर्गानगर, भूपतवाला में आगामी वर्षाकाल के दृष्टिगत संभावित जल भराव के निराकरण हेतु नालों की सफाई होना जनहित में जरूरी है। जिनमें आनन्द आश्रम से लेकर गोकुल धाम तक, वैदिक मोहन आश्रम से लेकर राम मंदिर तक, खन्ना पैलेस होटल से लेकर मैगो होटल हाईवे तक, दुर्गानगर से प्रारम्भ होकर नगली बेला होते हुए लोकनाथ घाट के सामने तक, कल्याण कमल आश्रम मुखिया गली से प्रारम्भ होकर लोकनाथ घाट तक नालों की शीघ्र सफाई की जाये।
नि0 पार्षद प्रशांत ने कहा कि कनखल क्षेत्र में भी क्षेत्रवासी व आने वाले तीर्थयात्री गंदगी व मच्छरों से परेशान हैं। विशेष अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई प्रारम्भ होनी चाहिए।
सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर ने कहा कि जनहित के इस विषयों पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, व्यापारी नेता संजय पाल, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, आशू आहूजा, सतीश पाल, हंसराज आहूजा, दीपक पंत, नरेश पाल, नाथीराम प्रजापति, विक्की प्रजापति, राघव ठाकुर, सोनू पंडित, आदित्य यादव, गोपी सैनी, रवि पाण्डेय, विनोद पाठक, छोटू पाल समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

 

ब्रह्माकुमारी बीके शिवानी 2 मई को हरिद्वार में देंगी व्याख्यान

’हरिद्वार (कुलभूषण) ब्रह्माकुमारी बीके शिवानी के 2 मई को हरिद्वार आगमन की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। बीके शिवानी पहली बार हरिद्वार में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग ले रही है। वे 2 मई को प्रेम नगर आश्रम में राजयोग के चमत्कार विषय पर व्याख्यान देंगी। 2 घंटे उनका यह आध्यात्मिक कार्यक्रम चलेगा।
ऋषिकुल हरिद्वार में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में पत्रकारों से बात करते हुए संस्था के समर्पित भाई ब्रह्मा कुमार  सुशील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बीके शिवानी राजयोग के चमत्कार विषय पर व्याख्यान देंगी। उन्होंने कहा कि मन की शांति ही सबसे बड़ा राजयोग है। उसके बिना जीवन में कोई सुख नहीं है। हम सब अपने प्रारब्ध से बंधे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जीवन में प्रेरणा देने वाली सिस्टर शिवानी के एक दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रवचन सुनने के लिए लगभग 4000 लोगों की व्यवस्था की गई है।
ब्रह्माकुमारी मीना दीदी ने कहा कि सिस्टर शिवानी का कार्यक्रम हरिद्वार के लिए एक विशेष उपलब्धि है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जीवन में तनाव कम करने और आनंद में जीवन बिताने के सूत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। परंतु पास अनिवार्य है। कार्यक्रम में 12 साल से कम उम्र के बच्चो के आने की अनुमति  नहीं है।
कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि हरिद्वार वालों के लिए सिस्टर शिवानी का आना एक विशेष सौगात है। उनके कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई। उनके प्रवचन सुनने के लिए आध्यात्मिक जगत की विभूतियां के साथ ही समाजसेवी उच्च अधिकारी इंजीनियर वैज्ञानिक तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होगें। प्रेसवार्ता में समाजसेविका मनु शिवपुरी विशाल गर्ग निवेदिता आदि मौजूद थे।

बिजली दरो में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर बोला हमलाMay be an image of 9 people, fire, temple and text

’हरिद्वार (कुलभूषण), श्रीराम चौक ज्वालापुर में उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा बिजली पानी की दरों में वृद्धि के विरोध में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली पानी की दरें बढ़ाकर जनता का शोषण कर रही है,भाजपा सरकार समय समय पर बिजली व पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार को आम जन से कोई सरोकार नहीं है, महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है,
निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी व शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा की भाजपा सरकार की दोहरी मानसिकता का पता इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चुनाव में आम आदमी को एक ओर राहत देने की बात करते है और वही दूसरी ओर चुनाव समाप्ति के तुरंत बाद ही बिजली के दामों में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम करते है।
पूर्व सभासद अशोक शर्मा व निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है उन्होंने बिजली के दामों में बढ़ोतरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी का हितेषी बताने वाली भाजपा सरकार को वोट लेने के बाद जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है।
वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी व इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले ही साल बिजली के दामों में बढ़ोतरी का फरमान सुनाया था प्रदेश सरकार में दोबारा लगभग 7 प्रतिशत बिजली के दामों में बढ़ोतरी हुई है,
महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी व वरिष्ठ नेता बीएस तेजियान ने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई और उत्तराखंड भाजपा सरकार बिजली के दामों में एव पीने के पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी को कर्ज में डूबने का काम कर रही है,
प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनोज सैनी, मकबूल कुरैशी,रफी खान,सुभद्रा अग्रवाल,पूनम राय, नेहा गिरि,सुमन, रोशनी, भूपेंद्र पटुवर, सुनील कुमार,पप्पू वाल्मीकि, जितेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्डा,निवर्तमान पार्षद रियाज अंसारी, सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान,जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा, तहसीन अंसारी, कैलाश प्रधान,झांगीराम,हरजीत सिंह , अनिल तोमर, अश्विन कौशिक,भरत ठाकुर, नारायण सिंह, राकेश गुप्ता,बिंदेश गुप्ता, अवधेश कुमार,रईस ठेकेदार,छम्मा ठेकेदार,रईस अब्बासी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

उत्तराखण्ड़ बोर्ड का रिजल्ट जारी, कक्षा 10 में प्रियांशी, 12 में पीयूष और कंचन ने किया टॉप

0

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे आज सुबह 11:30 बजे घोषित हो गए है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है”

रामनगर (नैनीताल), उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल मंगलवार को जारी हो गया है। बोर्ड परीक्षा में इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में जीबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने प्रदेश में टॉप किया है। वही, छात्र ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधाम रोड अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया व एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 89.14% रहा। इसमें 85.59 फीसदी छात्र और 92.54 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 82.63 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 78.97 फीसदी छात्र और 85. 96 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं।
10वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं के नाम
पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया।
रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
पौड़ी गढ़वाल की आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
ये हैं 12वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं
अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।
अब तक उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम में और जून में आया करते थे लेकिन यह पहली बार होगा कि अप्रैल में परिणाम घोषित किया जा रहे हैं. यह भी अपने आप में रिकॉर्ड हुआ है।

अगर आपने भी इस बार उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट रोल नंबर के साथ-साथ एडमिट कार्ड का उपयोग करते हुए आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

मैसेज के जरिये भी देख सकते है रिजल्ट :

इसके अलावा आप एसएमएस के माध्यम से भी अपना बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए हाई स्कूल के छात्र फोन पर UK10 टाइप करके स्पेस दे और अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें. वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स UK12 लिखकर इस नम्बर पर एसएमएस कर दे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका परिणाम भेज दिया जाएगा।

इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 16 हजार, 379 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 94 हजार, 768 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल दो लाख 11 हजार 147 परीक्षार्थियों को परीक्षाफल जारी हुआ। मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल के बीच किया गया।

ग्राउंड जीरो पर उतरकर लिया जायजा : नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित : राज्यमंत्री अजय भट्ट

0

हल्द्वानी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को भवाली रेंज से सटे जंगलों का दौरा किया कहा कि जंगलों में लगी आग पर सरकार ने 36 घंटे में काबू पाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन के साथ बैठक कर वनाग्नि से निपटने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए है।
उन्होंने बताया कि जंगलों में वन विभाग व एनडीआर एफ के साथ ही सेना द्वारा हेलीकाप्टर के माध्यम से आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल पूरी तरह सुरक्षित हैं।
प्रदेश में आने वाले सभी पर्यटकों की सुरक्षा की गारंटी सरकार की है। सरकार अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रही है, केंद्रीय मंत्री ने लोगों से वनाग्नि की घटनायें रोकने में प्रशासन के सहयोग करने की अपील भी जनता से की।
वहीं जिले के डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि डिवीजन में वनाग्नि की कुल 28 घटनायें रिपोर्ट हुई थी। जिससे 33 हेक्टेयर के आस पास जंगल प्रभावित हुआ, जो अब पूरी तरह कंट्रोल में है। कहा कि डिवीजन में कुल 11 लोगों के खिलाफ वन आधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कहा कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से पूर्ण मुस्तेदी के साथ कार्य कर रहे है, वनाग्नि की घटना की वह खुद मॉनिटरिंग कर रहे है कहा कि वनाग्नि घटना पर विभाग का रेस्पॉन्स टाइम तेज हो इसके लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करी गयी है। वे खुद भी मौके पर पहुच रहे है।
महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल रावत, मण्डल अध्यक्ष पंकज अद्वेति, शिवांशु जोशी, नीतू जोशी, प्रकाश आर्या, गीतेश त्रिपाठी, कुंदन चिलवाल, देवेंद्र बिष्ट, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे |

वन मंत्री बोले, आग बुझाने पर प्रदेश सरकार वनाग्नि प्रबंधन समितियों को देगी 25 हजार से लेकर एक लाख तक का इनाम

देहरादून, जंगल की आग बुझाने पर प्रदेश सरकार वनाग्नि प्रबंधन समितियों को 25 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का इनाम देगी। वहीं, विशेष परिस्थितियों में हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जाएगी। यह कहना है वन मंत्री सुबोध उनियाल का।
उन्होंने यह बात वन मुख्यालय के मंथन सभागार में मीडिया से वार्ता के दौरान कही। वन मंत्री ने कहा, बिना जनसहभागिता के जंगल की आग से नहीं निपटा जा सकता। ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 541 वनाग्नि प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है, जिन्हें सीजन के लिए 30-30 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है, जबकि उत्कृष्ट काम करने वाली 13 वनाग्नि प्रबंधन समितियों को एक-एक लाख रुपये, 13 समितियों को 50-50 हजार रुपये एवं 13 वनाग्नि प्रबंधन समितियों को 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
वन मंत्री ने बताया, जंगल में आग लगने की तीन प्रमुख वजह है। किसान खेतों में खरपतवार जलाते हैं। दूसरा जंगल में जलती बीडी, सिगरेट फेंकने एवं तीसरा शरारती तत्वों की ओर से जंगल में आग लगाने से वनाग्नि की घटनाएं होती हैं। शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जा रहा है। अब तक 23 मामलों में 29 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, अज्ञात मामलों की संख्या 173 है। उन्होंने कहा, मैन पावर की कमी न हो इसके लिए इस साल 1392 वन कर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि 3,983 फायर वाचर तैनात किए जाएंगे। वन मंत्री ने यह भी कहा, सरकार ने फॉरेस्ट फ्रेंडली पॉलिसी बनाई है। वन पंचायत भूमि पर कृषिकरण को मंजूरी दी गई है, जबकि ईको टूरिज्म के तहत लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

बारिश से जंगलों की आग के मामलों में राहत :

बारिश से जंगलों की आग के मामलों में मामूली राहत मिली है। 26 अप्रैल को वनाग्नि की 31 घटनाएं सामने आई थी, लेकिन 27 अप्रैल को वनाग्नि घटनाओं में कुछ कमी आई है। वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को प्रदेशभर में वनाग्नि की 23 घटनाएं हुई हैं। इसमें 16 कुमाऊं और सात गढ़वाल मंडल के वन क्षेत्रों की है। इसे मिलाकर अब तक वनाग्नि की घटनाएं बढ़कर 598 हो गई है।

 

अपशिष्ट से हरित ऊर्जा उत्‍पादन हेतु हरिद्वार में 140 करोड़ से होगा संयंत्र स्थापित, समझौता ज्ञापन पर हुये हस्ताक्षर

“टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूजेवीएनएल के संयुक्त उद्यम, टीयूईसीओ ने अपशिष्ट से हरित ऊर्जा उत्‍पादन संयंत्र हेतु नगर निगम हरिद्वार के बीच हुआ एमओयू”May be an image of 1 person

ऋषिकेश, सतत् विकास की दिशा में एक और प्रयास के रूप में, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूजेवीएन लिमिटेड के संयुक्त उद्यम, टीएचडीसीआईएल – यूजेवीएनएल एनर्जी कंपनी लिमिटेड (टीयूईसीओ) ने सोमवार 29 अप्रैल को अपशिष्ट से हरित ऊर्जा उत्‍पादन हेतु नगर निगम हरिद्वार के साथ 140 करोड़. रुपये की लागत से तैयार होने वाले संयंत्र को स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल का लक्ष्य प्रतिदिन 400 टन नगरपालिका ठोस अपशिष्ट को 140 टन हरित चारकोल में परिवर्तित करना है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्‍नोई ने बताया कि इस संयंत्र की स्थापना स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप, स्वच्छ परिवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ ठोस कचरे से उत्पन्न होने वाली पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि पवित्र शहर हरिद्वार के लिए यह प्रयास एक मील का पत्थर का साबित होगा, यह संयंत्र ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अत्याधुनिक स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से भारत की आत्मनिर्भरता लोकाचार को रेखांकित करता है।May be an image of 5 people and text
नगर निगम हरिद्वार ने इस संयंत्र के निर्माण के लिए सराय में लगभग 10 एकड़ भूमि आवंटित की है। टीयूईसीओ और नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों की उपस्थिति में हरिद्वार के नगर आयुक्त, श्री वरुण चौधरी, आईएएस और टीयूईसीओ लिमिटेड के सीईओ, श्री संदीप कुमार ने समझौता ज्ञापन को औपचारिक रूप प्रदान किया।

संयंत्र के संचालन से 400 टन नगरपालिका ठोस अपशिष्ट का दैनिक प्रसंस्करण शामिल होगा, जिसे 140 टन टोररिफाइड चारकोल का उत्पादन करने के लिए सीधे रिएक्टर में डाला जाएगा। इस नवोन्मेषी प्रक्रिया से प्राकृतिक कोयले जैसा पदार्थ प्राप्त होता है, जिससे विद्युत उत्पादन के लिए ताप विद्युत संयंत्रों में ईंधन मिश्रण के रूप में इसके निर्बाध एकीकरण की सुविधा मिलती है। विशेष रूप से, यह प्रक्रिया पर्यावरण अनुकूल है, जिसमें वैकल्पिक प्रौद्योगिकियों की तुलना में कम परिचालन तापमान होता है, जिससे विषाक्त उत्सर्जन कम होता है। यह सहयोगात्मक प्रयास सतत अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है जो कि हरिद्वार एवं इसके आसपास के क्षेत्र के स्वच्छ, हरित भविष्य के प्रति टीएचडीआईएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

 

प्रो. (डॉ.) यशबीर दीवान ने सम्भाला एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभारMay be an image of 1 person, smiling, studying and hospital

 

देहरादून, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति के रूप में प्रोफेसर (डॉ.) यशबीर दीवान ने विधिवत पदभार संभाला। विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने प्रोफेसर (डॉ.) यशबीर दीवान के पदभार सम्भालने पर प्रसन्नता जाहिर की। मेडिकल साइंस के क्षेत्र मे प्रोफेसर दीवान एक जाना पहचाना नाम हैं। उन्हें न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में 38 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय को उनके अनुभव एवम् कुलशलता का सीधा लाभ मिलेगा। वह एक अनुभवी शिक्षाविद एवम् कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं।

प्रोफेसर (डॉ.) यशबीर दीवान जनरल सर्जरी में एम.एस व न्यूरोसर्जरी में एम.सीएच हैं। वह देश के सम्मानित न्यूरोसर्जन हैं। बेस और वैस्कुलर सर्जरी, स्पाइन, माइक्रो-वैस्कुलर और स्पाइन सर्जरी में उन्हें भारत व विदेश के नामचीन संस्थानों द्वारा विशेषज्ञता प्रशिक्षण प्राप्त है। ट्रॉमा चिकित्सा के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
उन्होंने अपने शोध और अनुसंधानों के माध्यम से चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। अपने शानदार करियर के दौरान, प्रोफेसर दीवान ने न्यूरोसाइंसेज के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल के उच्चतम मानकों को लगातार प्राथमिकता दी है। अनुसंधान और शोध एवम् अनुसंधान के प्रति उनका जुनून भारत में ट्रॉमा प्रणाली के विकास सहित चिकित्सा विज्ञान में उनके व्यापक योगदान से स्पष्ट होता है।
द अल्फ्रेड हॉस्पिटल, मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया में इमरजेंसी और ट्रॉमा के विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में, प्रोफेसर दीवान ने अपनी विशेषज्ञता को और समृद्ध किया है और वैश्विक चिकित्सा समुदाय में योगदान दिया है।
प्रोफेसर दीवान श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के पूर्व प्राचार्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं। उन्होंने 1894 में स्थापित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना, जिसे भारत में अग्रणी चिकित्सा सुविधाओं में से एक माना जाता है और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख के रूप में भी सेवाएं दी हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने शैक्षणिक और नैदानिक विभागों का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया है। साथ ही साथ मेडिकल संस्थानों को शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल में उत्कृष्टता के केंद्रों के रूप में भी आकार दिया है। शिक्षा, अनुसंधान और नैतिक रोगी देखभाल के प्रति प्रोफेसर डॉ दीवान की प्रतिबद्धता श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण और मिशन के विजन के अनुरूप है।
एसजीआरआर विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रोफेसर डॉ. दीवान की क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए नए कुलपति को अपना आशीर्वाद दिया। अपनी नई भूमिका में, प्रोफेसर डॉ यशबीर दीवान का लक्ष्य विश्वविद्यालय के समग्र शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों का नेतृत्व करना, रणनीतिक योजना और नीति निर्माण का नेतृत्व करना, शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नवीन कार्यक्रम शुरू करना शामिल है।
इसके साथ अंतर्विषय अनुसंधान को बढ़ावा देना और उद्योग-अकादमिक साझेदारी को मजबूत करना भी उनकी अग्रणी योजनओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह छात्रों को असाधारण शैक्षणिक अनुभव प्रदान करने, निरंतर सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने और मान्यता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (डॉ.) यशबीर दीवान का बतौर कुलपति पदभार सम्भालना विश्वविद्यालय की शिक्षा यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। प्रोफेसर (डॉ.) यशबीर दीवान के कुशल अनुभव एवम् क्षमताओं का विश्वविद्यालय को भरपूर लाभ मिलेगा। उनके कुशल नेतृत्व एवम् श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के मागदर्शन में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यायल राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्णं भूमिका सुनिश्चित करेगा।

चलती ट्रेन से गिरा युवक प्लेटफार्म के बीच फंसा, महिला पुलिस कर्मी उमा ने ऐसे बचाई जान

0

हरिद्वार, रुड़की के लक्सर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से गिरते ही व्यक्ति प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। इसी बीच देवदूत बनकर आई एक महिला पुलिसकर्मी के साहस और सूझबूझ से उसकी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या-13151 कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14:46 बजे लक्सर रेलवे स्टेशन पर थी। इसी बीच एक यात्री खाने का सामान लेने नीचे उतरा। तभी ट्रेन चलने लगी तो वह तेजी से दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा और अचानक उसका पैर फिसल गया। वह फिसलकर प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। तभी वहां तैनान महिला जीआरपी कर्मी उमा ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए उसे अपनी तरफ खींचा और ट्रेन के जाने तक प्लेटफार्म के पास ही पकड़े रखा। जब ट्रेन गई तो उसे बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या-13151 कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14:46 बजे लक्सर रेलवे स्टेशन पर थी। इसी बीच एक यात्री खाने का सामान लेने नीचे उतरा। तभी ट्रेन चलने लगी तो वह तेजी से दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा और अचानक उसका पैर फिसल गया। वह फिसलकर प्लेटफार्म के बीच में फंस गया, तभी वहां तैनान महिला जीआरपी कर्मी उमा ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए उसे अपनी तरफ खींचा और ट्रेन के जाने तक प्लेटफार्म के पास ही पकड़े रखा। जब ट्रेन गई तो उसे बाहर निकाला गया।
जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि महिला कांस्टेबल उमा ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्री की जान बचाई है। उन्होंने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद यात्री को रवाना कर दिया था। खैर गनीमत यह रही कि यात्री को कोई चोट नहीं आई है।

ब्रैकिंग : महाविद्यालय की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

0

हल्द्वानी, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदेलन कर रहे लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दुचौड़ के छात्र आज अचानक विद्यालय की छत पर जा चढ़े हैं। दावा किया जा रहा है कि वे अपने साथ पेट्रोल का केन भी ले गए हैं। इस बीच छात्र संघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने हाथ में पेट्रोल लेकर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली।
छात्र बिना सिलेबस पूरा कराए बगैर परीक्षा की तैयारी से नाराज हैं। छत पर छात्रों के डेरे की सूचना पर महाविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। आंदोलनरत छात्रों से वार्ता की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही परेशानियों से भी नाराज बताए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि पीजी महाविद्यालय वर्षों से 15 कमरों में ही चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और छात्रों से वार्ता की जा रही है।
छात्र बिना सिलेबस पूरा कराए परीक्षा कराने को लेकर नाराज हैं, पहले सिलेबस फिर परीक्षा की कर रहे हैं मांग, साथ ही परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही समस्या को लेकर भी नाराज है छात्र, महाविद्यालय में सुविधाओं की कमी से भी नाराज है छात्र, वर्षो से 15 कमरे में ही चल रहा है महाविद्यालय के छात्र वर्षों से सुविधाएं बढाने की मांग उठाते आ रहे हैं।

छात्रों के हाथों में पेट्रोल की बोतल व माचिस दिखने के दावे से कालेज प्रशासन में सनसनी फैल गई। पुलिस प्रशासन भी मौके पर। महाविद्यालय में अब जाकर प्रशासन हुआ छात्रों की मांगों को सुनने के लिए तैयार, पुलिस कर रही सचिन से वार्ता की कोशिश, छत से नीचे उतरवाने की जा रही कोशिश।
छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा का कहना है कि ग्रामीण महाविद्यालय में छात्र गरीब परिवार से आते हैं और महाविद्यालय में आकर महाविद्यालय में छात्रों का सिलेबस पूरा न होने से बाहर ट्यूशन लगाने पर मजबूर होते हैं, जिससे छात्रों व छात्रों के परिवारों का शोषण होता है।
उनका कहना है कि तत्काल सिलेबस पूरा कराने के बाद ही हो कोई परीक्षा साथ ही छात्रों की अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए अन्यथा परिणाम के जिम्मेदारी प्रशासन व शिक्षा विभाग की होगी।
उन्होंने कहा कि छात्रों के शोषण को बंद नहीं किया तो वे आत्मदाह करेंगे। आत्मदाह की धमकी से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

भयंकर सड़क हादसा : सीट पर बैठे-बैठ ही कुचल गए दो के सिर, लटकते रहे धड़, आठ की मौत

0

“सिंगल लेन पर निजी बस व ट्रक दोनों ही तेज रफ्तार में आ रहे थे। जिस वजह से दोनों वाहन चालक स्टीयरिंग व्हील पर काबू नहीं रख पाए”

“बस में क्षमता 25 यात्रियों की थी, जबकि उसमें 42 सवारियां ठूंस ठूंस कर बैठाई गई थीं”

उन्नाव, यूपी उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जमलदीपुर गांव के पास रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 यात्री घायल हो गए।
उन्नाव से सफीपुर तक सड़क काफी खराब है। हादसे के वक्त बस का एक हिस्सा गड्ढे में घुसने से वह तिरछी हो गई और ट्रक बस को चीरकर निकल गया, बस में क्षमता से अधिक सवारियां थीं। बस में क्षमता 25 यात्रियों की थी, जबकि उसमें 42 सवारियां ठूंस ठूंस कर बैठाई गई थीं |

हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बस यात्रियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। बस की बॉडी फट जाने से एक यात्री की सिर के बल सड़क पर गिरने से मौत हुई जबकि दो यात्रियों के सिर ट्रक की रगड़ से कुचल गए। दो मृतकों का क्षतविक्षत आधा धड़ बस से लटके देख देखने वाले भी कांप उठे। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने बस में फंसे शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। हादसे की जानकारी पर रात करीब 11:30 बजे सांसद साक्षी महाराज और बसपा नेता अशोक पांडेय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। दोनों नेताओं ने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का भी हालचाल लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव से बस दोपहर 2:30 बजे चली। शाम 3:15 बजे वह जमलदीपुर गांव के पास पहुंची और ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। घायलों में चीख-पुकार मचते ही मौके पर जुटे लोगों ने 3:20 बजे पुलिस को सूचना दी। 3:40 बजे पहुंची एबुंलेंस के साथ पहुंची पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से सफीपुर सीएचसी भेजना शुरू किया। कई बार में अस्पताल पहुंचे घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर 4:30 बजे उन्नाव जिला अस्पताल भेजना शुरू किया गया। 5:30 बजे तक सीओ ऋषीकांत शुक्ला, एसडीएम नवीन चंद्र, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने पहले घटनास्थल की जांच की। इसके बाद सीएचसी और जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।

पुलिस ने कराया सभी का पोस्टमार्टम :
सड़क हादसे का शिकार हुए आठ में से छह शवों को पुलिस ने रात में पोस्टमार्टम करा दिया। डीएम के आदेश पर सीएमओ ने आनन फानन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई और प्रक्रिया शुरू करा दी। सीओ के मुताबिक आठ में सात की शिनाख्त हो गई है। इसमें एक का पोस्टमार्टम कानपुर में हो रहा है। जबकि एक अभी भी अज्ञात है।

तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे :

वहीं बस दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए नन्हके सविता के छोटे बेटे मोनू ने बताया कि पिता एआरटीओ के पास एक गेस्टहाउस में माली का काम करते थे। उसने बताया कि सोमवार को चचेरे भतीजे मोहित की तेरहवीं थी। उसी में पिता शामिल होने आ रहे थे। लेकिन मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। दो बेटों में सोनू और मोनू के साथ पत्नी आशा देवी उर्फ नन्हीं हैं।

ब्रैकिंग : भीषण अग्निकांड में 22 झोपड़िया जलकर हुई राख

0

देहरादून, राजधानी देहरादून में आज सुबह भीषण आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दून के खुड़बुड़ा मौहल्ले में आग से 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार मजदूर यहां तांबा जला रहे थे। तभी यह भीषण हादसा हो गया।
खुड़बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड से आसपास हड़कंप मच गया। एक प्लॉट में टिन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां राख हो गई। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मज़दूर तांबा जला रहे थे। उसी वक्त हादसा हुआ। गनीमत रही कि आग से पहले ही सभी बच्चें और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए। आग से यहां पर रखें कई छोटे-बड़े सिलिंडर भी फट गए। क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पाया जा सका।
यहां 22 से 23 परिवार रहते है जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं। सुबह कुछ लोग तार जलाकर उससे तांबा निकाल रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। यहां 4,5 सिलिंडर एक साथ फटने से आग विकराल हो गई। हादसे की खबर मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि समय पर सूचना मिलने पर आग को फैलने से रोका जा सका |

देर रात 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन पर्यटकों की मौत

0

मसूरी(दीपक सक्सेना )। हाथी पांव देहरादून मार्ग पर सनी बैंड के समीप से मसूरी घूमने आये पर्यटकों की एक कार देर रात करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। कार का पता सुबह लगा जब किसी राह चलते आदमी ने खाई में कार को देखा व पुलिस को सूचना दी। हाथी पांव से कार्ट मेकंजी मार्ग व एलकेडी मार्ग के समीप देर रात पर्यटकों की डिजायर कार संख्या एचआर 42 एफ 2676 सनी बैंड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। पूरा क्षेत्र सुनसान होने के कारण कार गिरने का पता सुबह चला जब किसी ने खाई में कार को देखा। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व एक घंटे का रेस्कयू कर तीनों शवों को खाई से निकाल कर मोर्चरी भेजा गया। लेकिन तीनों अभी अज्ञात है उनके पास से पुलिस को दो आधार कार्ड मिले है, लेकिन यह पता नहीं है कि यह उनके है या किसी और के हैं। पुलिस आधार कार्ड के माध्यम से परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। मृतकों को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात हरियाणा के पर्यटक हाथी पांव से देहरादून की ओर जा रहे थे कि अचानक उनकी कर अनियंत्रित हो गई जिससे वह गहरी खाई में जा गिरे। सुबह जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर गाड़ी के टायर के निशान देखे तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन की तो पता लगा की गहरी खाई में एक कर गिरी है। सूचना एसडीआरएफ और फायर सर्विस को दी गई इसके बाद कड़ी मशक्कत से मृतकों को मुख्य मार्ग तक लाया गया पुलिस मृतकों की पहचान जुटाने में लगी है। इस मौके पर एसडीआरएफ की सब इंस्पेक्टर लक्षमी रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है कार बहुत गहरी खाई में गिरी थी जिससे रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल ने बताया कि फायर सर्विस को जब इसकी सूचना मिली तो सभी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक लाया गया व वहां से उप जिला चिकत्सालय भेज दिया गया है। आधार कार्ड से संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक सोनीपत हरियाणा के हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों का पता लग गया है जिसमें विकास त्यागी 44 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 268 बरी गन्नौर सोनीपत हरियाणा, राजपाल पुत्र 50 वर्ष पुत्र दीप चंद निवासी साह पुर तहसील गन्नौर सोनीपत, ओम प्रकाश उर्फ बबलू 45 वर्ष पुत्र लीलू निवासी गन्नौर नियर स्टेडियम सोनीपत हरियाणा है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने पर शवों का पोस्टमार्टम किया जायेगा।

 कार्ट मेकंजी हाथी पावं मार्ग व एलकेडी मार्ग पर हर साल सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग जान गंवा चुके है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग पर रैलिग या पैराफीट नहीं लगाये जबकि सीजन के समय प्रशासन इसी मार्ग से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भेजता है, लेकिन अभी तक इस मार्ग पर सुरक्षा के कोई उपाय न किए जाने के कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है। अगर पैराफीट होती तो शायद लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

दून स्कूल ने डी.एम. स्विंग मेमोरियल हॉकी ट्रॉफी पर किया कब्जा

मसूरी। ओक ग्रोव स्कूल मैदान में ओक ग्रोव स्कूल और द दूनस्कूल देहरादून के बीच डीएम स्विंग मेमोरियल इंटर स्कूल हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन डॉ के श्रीधर, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक, उत्तर रेलवे और ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। दून स्कूल की टीम ने 3-1से ओक ग्रोव स्कूल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। दून स्कूल की ओर से मैच का पहला, दूसरा और तीसरा गोल कर्मा, जय राणा और सुशील काशी ने मारा। ओक ग्रोव स्कूल की ओर से एकमात्र गोल अर्पित सिंह ने किया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जयवीर ग्रेवल को और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की ट्रॉफी दून स्कूल के यशवीर तेवतिया को दी गई। टूर्नामेंट के मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर ओक ग्रोव स्कूल के अनीश कुमार रहे। इस अवसर के मुख्य अतिथि डॉ. के. श्रीधर एवं नरेश कुमार ने विजेता टीम को प्रतिष्ठित ट्राफी प्रदान की। डॉ. के श्रीधर ने इस तरह के अच्छे हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन के लिए स्कूल के प्रयासों की सराहना की। ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने कहा कि हॉकी के प्रति बच्चों में आज भी पहले की तरह जुनून है। नरेश कुमार ने आगे कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हॉकी को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है और उन्होंने विजेता टीम के सभी सदस्यों को बधाई भी दी। धन्यवाद ज्ञापन जी.डी. रतूड़ी ने दिया। मैचों के राष्ट्रीय स्तर के रेलवे रेफरी विजय किशोर, गौरव भारद्वाज, रजनीश पांडे और विवेक धर थे। इनमें से गौरव भारद्वाज उत्तर रेलवे के अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रहे हैं। सविता कुमारी, ज्योति श्रीधर, कुसुम कंबोज, विनय कुमार, धैर्य नागपाल, विपुल रावत, आर.के. नागपाल अतुल कुमार सक्सेना,एस.के. रजा, अनुपम सिंह, आरएन यादव, मनीषा शर्मा, केतन खुले, दीपमाला सिंह, शादाब आलम, अभिषेक रावत, प्रमोद कुमार, मधु टम्टा और स्कूल के अन्य फैकल्टी सदस्य इस अवसर पर मौजुद रहे।

प्रथम ब्रदर स्टेपलटन इंटर स्कूल आमंत्रण बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 ओवरऑल ट्रॉफी सेंट जॉर्ज व वेलहम कॉलेज ने जीती

मसूरी। सेेंट जार्ज कालेज में पहला ब्रदर स्टेपलटन दो दिवसीय इंटर स्कूल इनविटेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मसूरी व देहरादून के 12 विद्यालय प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल में दून स्कूल ने सेंट जोसेफ एकेडमी को 2-0 से हराकर, अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में सेंट थॉमस कॉलेज ने सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) को 2-0 से हराकर, अंडर-15 बालिका वर्ग के फाइनल में सेंट थॉमस कॉलेज ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल को 2-0 से हराकर व अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने यूनिसन वर्ल्ड स्कूल को 2-0 से हराकर ट्राफी कब्जाई। प्रतियागिता में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, सेंट पैट्रिक्स अकेडमी, सेंट जोसफ अकेडमी, सेंट थॉमस कॉलेज, सेंट जूड स्कूल, द दून स्कूल, श्री राम सेंटिनियल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, होपटाउन गर्ल्स स्कूल, वैल्हम गर्ल्स स्कूल, वाइनबर्ग एलन स्कूल व वुडस्टॉक स्कूल की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंडर 15 बालक सेमीफाइनल में सेंट जोजफ अकादमी ने सेंट थॉमस कॉलेज को 2-1, बनाम सेंट जोसेफ अकादमी, दूसे सेमीफाइनल में दून स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को 2-0 से हराया व फाइनल में दून स्कूल ने सेंट जोजेफ को 2-0 से हरा कर प्रतियोगिता जीती। अंडर 19 बालक में पहला सेमीफाइनल में सेंट जार्ज ने वाइनबर्ग एलन को 2-0, दूसरे सेमीफाइनल में सेंट थॉमस कॉलेज ने सेंट जॉर्ज कॉलेज (बी) को 2-0 से, व फाइनल में सेंट थामस ने सेंट जार्ज को 2-0 से हरा कर प्रतियोगिता जीती। अंडर 15 बालिका के पहले सेमीफाइनल में सेंट थॉमस कॉलेज ने सेंट जोसेफ एकेडमी को 2-1, दूसरे सेमीफाइनल में वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने यूनिसन वर्ल्ड स्कूल को 2-0 से हरा कर व फाइनल में सेंट थामस ने वेलहम गर्ल्स को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता जीती। वहीं अंडर 19 बालिका के पहले सेमीफाइनल में पहले सेमीफाइनल में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल ने सेंट जोसेफ एकेडमी को 2-1 से, दूसरे सेमीफाइनल में वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को 2-0 से हराकर व फाइनल में वेलहम गर्ल्स से यूनिसन वर्ल्ड स्कूल को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। ओवरऑल बॉयज चौंपियनशिप ट्रॉफी सेंट जॉर्ज कॉलेज ने जीती और ओवरऑल गर्ल्स चौंपियनशिप ट्रॉफी वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने जीती। अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रदर सुपीरियर पी.यू. जॉर्ज, विशिष्ट अतिथि स्पोर्टस सचिव ब्रदर इसीडोर टिर्की ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलनाथन, स्पोर्टस कोआडिनेटर आनंद थापा, आदि मौजूद रहे।

वनों को आग से बचाने के लिए मसूरी वन प्रभाग में बैठक आयोजित की

मसूरी। उत्तराखंड में लगातार बढती आग की घटनाओं को देखते हुए मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर की अध्यक्षता में नगर प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई जिसमें वनों सहित शहरी क्षेत्रों को आग से बचाने के लिए संयुक्त प्रयास करने का आहवान किया गया। मसूरी वन प्रभाग कार्यालय में आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि बैठक में वन विभाग, नगर प्रशासन, पुलिस, फायर विभाग के अधिकारी शामिल हुए व बैठक में अभी तक की आग की घटनाओं की जानकारी दी गई व संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्हांेने कहा कि बैठक में वनों में आग लगने से नुकसान तो होता ही है यह एक आपदा है लेकिन भविष्य में किस तरह से आग पर काबू पाया जाय व विभाग किस तरह की तैयारी कर रहें है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मसूरी वन प्रभाग क्षेत्र मंे दस कू्र स्टेशन बनाये गये है व आग की सूचना पहले क्रू स्टेशन को दी जायेगी व उसमें वन विभाग के कर्मचारियों सहित ग्राम पंचायत स्तर पर वालियंटियर आदि सहित स्थानीय नागरिकों की भी मदद ली जायेगी। आग लगने की घटनाएं अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में होती है जिसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर व वन पंचायत स्तर पर तैयारी की जा रही है व उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना से ग्राम पंचायत में जो अच्छा कार्य करेगी या जिस ग्राम पंचायत में आग नहीं लगेगी उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा ताकि ग्रामीण जागरूक रहे व आग लगने से जंगलों को बचाया जा सके। इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे इसके साथ ही नगर स्तर पर भी ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जायेगा जहां आग लगने की संभावनाएं रहती है उस क्षेत्र का पूरा निरीक्षण किया जायेगा व उसी स्तर पर व्यवस्था की जायेगी ताकि आग पर काबू पाया जा सके। वहीं ग्राम स्तर पर व नगर स्तर पर भी सभी विभागों के सहयोग से मॉकड्रिल की जायेगी। वनों व नगरीय क्षेत्रों को आग से बचाव के लिए जिलाधिकारी स्तर पर भी बैठक की गई है व लगातार इस विषय पर समीक्षा की जा रही है वहीं सभी विभागों का सहयेाग लिया जायेगा ताकि इस पर गंभीरता से कार्य किया जा सके व आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके। इस मौके पर एसीएफ डा. उदय गौड, कोतवाल अरविंद चौधरी, अग्नि शमन अधिकारी धीरज तड़ियाल, रेंजर शिव प्रसाद गैरोला, डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल आदि मौजूद रहे।

डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अर्लट, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की 20 बिन्दुओं की गाइडलाइंस

0

 

*डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अर्लट, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की 20 बिन्दुओं की गाइडलाइंस*

*स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सभी जिलों के डीएम, सीएमओ व नगर निगम को जारी किए कड़े निर्देश*

*डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अधिकारी ब्लाकवार Micro Plan बनाकर करें कार्यवाहियां- डॉ. आर. राजेश कुमार*

*स्वास्थ्य सचिव की आम जनता से अपील, घरों में रखें साफ सफाई, कूलर, फूलदान, गमलों, कबाड़ में न होने दें पानी इक्कठा*

देहरादून, राज्य में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों को देखते हुए उनकी रोकथाम व उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन जारी की है। जिलाधिकारियों व सीएमओ को 20 बीस महत्वपूर्ण बिंदुओं की गाइडलाइंस जारी की गई है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार लगातार डेंगू व चिकनगुनिया रोकथाम के लिए लगातार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सुझाव पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू व चिकनगुनिया मरीजों के उपचार व रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा विगत वर्षों से डेंगू व चिकनगुनिया रोग राज्य में एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है। डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग का वेक्टर एडिज मच्छर है। जुलाई से नवम्बर माह तक का समय डेंगू वायरस के संक्रमण के लिये अनुकूल होता है। डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग एक मच्छर जनित रोग है जो कि कूलर, फूलदान, गमले, खुली पानी की टंकी, पुराने टायर, एकत्रित कबाड, इत्यादि में जमा पानी में पैदा होते हैं। डेंगू रोग के रोकथाम के लिए जन सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की समुचित रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्य समस्त विभागों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। समस्त विभागों द्वारा डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियां समयान्तर्गत की जायें। डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए की जाने वाली समस्त गतिविधियां समस्त विभाग निरन्तर करते रहें ताकि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सकें और इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर प्राप्त की जाए। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ब्लाक वार Micro Plan बनाकर कार्यवाहिया करना सुनिश्चित करे व उक्त माइक्रोप्लान राज्य एन०वी०बी०डी०सी०पी० यूनिट को प्रेषित किये जायें। नगर निगमों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाये ताकि डेंगू रोग के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की समुचित रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्य समस्त विभागों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। समस्त विभागों द्वारा डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियां समयान्तर्गत की जायें।

1. डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए की जाने वाली समस्त गतिविधियां समस्त विभाग निरन्तर करते रहें ताकि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सकें और इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर प्राप्त की जाए।

2. डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ब्लाक वार Micro Plan बनाकर कार्यवाहिया करना सुनिश्चित करे व उक्त माइक्रोप्लान राज्य एन०वी०बी०डी०सी०पी० यूनिट को प्रेषित किये जायें।
3. नगर निगमों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाये ताकि डेंगू रोग के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

4. डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग पर नियंत्रण हेतु लार्वा निरोधात्मक कार्यवाहियां (सोर्स रिडक्शन) एक कारगर व उपयुक्त उपाय है, जिसके लिए नगर निगम/नगर पालिका आशा कार्यकत्री व अन्य विभागों के सहयोग से टीमें बनाकर क्षेत्र में कार्यवाही की जाए।

5. डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग को महामारी का रूप लेने से रोकने के लिए नगर निगम/नगर निकाय द्वारा आवश्यकतानुसार फॉगिग की जाये।
6. जनजागरूकता व जनसहभागिता हेतु आई०ई०सी० संसाधनो का समुचित्त व समयान्तर्गत उपयोग करें।

7. डेंगू एवं चिकनगुनिया रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों जैसे नगर निगम, शिक्षा विभाग, ग्राम्य एवं शहरी विकास, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लोक निर्माण, जल संस्थान, जल निगम आदि के सहयोग व अंतर्विभागीय समन्वय हेतु जनपद स्तर पर बैठकों का समय से आयोजन किया जाए व उनके कार्यवृत्त राज्य एन०वी०बी०डी०सी०पी० यूनिट को प्रेषित किये जायें।

8. डेंगू के उपचार एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार की गाईडलाइन “National Guidelines for Clinical Management of Dengue fever” (संलग्न) को समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालायों/चिकित्सकों को आवश्यक कार्यवाहियों हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

9. जनपदों के चिकित्सालयों (जिला/बेस व मेडिकल कालेज) में भारत सरकार की गाईडलाइनके अनुसार आवश्यक कार्यवाही जैसे पृथक डेंगू आईसोलेशन यार्डतैयार करमच्छरदानी (LLIN) युक्त पर्याप्तबेड की उपलब्धता, Standard Case Management आदि सुनिश्चित करें एवं डेंगू आइसोलेशन वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित करें।

10. डेंगू एवं चिकनगुनिया रोगियों के समुचित प्रबन्धन हेतु अपने जनपद में चिकित्सा केन्द्रों को पूर्ण रूप से कार्यशील रखें व उनमें पर्याप्त स्वास्थ्य मानव संसाधन जैसे चिकित्सक, नर्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रखें।

11 . डेंगू पीडित गम्भीर रोगियों (DHF/DSS) हेतु Platelets की उपलब्धता सुनिश्चित करें। 12. डेंगू जांच केन्द्रो में समय से आवश्यक सामग्री जैसे ELISA जांच किट व अन्य जांच सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

13. डेंगू रोगियों की शुरूआती चरण में पहचान हेतु, फीवर सर्वे किये जायें, लक्षणों के आधार पर डेंगू रोग की संदिग्धता होने पर जांच की जाये।

14. डेंगू एवं चिकनगुनिया रोगी पाये जाने की स्थिति में रोगी के घर के आस-पास लगभग 50 घरों की परिधि में आवश्यक रूप से Space/ Focal Spray कराने के साथ साथ जनपदीय आर०आर०टी० द्वारा क्षेत्र में सघन फीवर सर्विलेन्स एवंलार्वा निरोधात्मक कार्यवाहियां (सोर्स रिडक्शन) कराएँ।

15. डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की रोकथाम के लिए आम जनमानस का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है व जन जागरूकता ही एक कारगर उपाय है। अतः आप अपने स्तर से प्रभावी प्रचार प्रसार करवायें। प्रचार प्रसार सामग्री की सापट प्रति संलग्न।

16. स्वास्थ्य विभाग व आई०एम०ए० प्रतिनिधियों / निजी चिकित्सालयों/पैथोलोजी लैबों के मध्य समन्वय बैठक (CME Meeting/Workshop) की जाये ताकि आमजन में डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग के प्रति व्यापत भ्रान्ति/भय को दूर किया जा सके। दृष्टिगत जनपद स्तर पर जिला कार्ययोजना मे भी

17 . किसी भी प्रकार की आकस्मिक / आपातकालीन आवश्यकता के डेंगू के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाये।

18. मीडिया को डेंगू एवं चिकनगुनिया सम्बन्धित संवेदनशील सूचनायें व सकारात्मक जानकारी सम्बोधित करने हेतु जनपद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के किसी एक अधिकारी को Media Spokes person अधिकृत किया जाये।

19. जनमानस को डेंगू सम्बन्धित जागरूकता एवं समुचित जानकारी प्रदान करने के लिये राज्य मुख्यालय पर Integrated Helpline क्रियाशील है जिसका टोल फ्री नं० 104 है। इसी प्रकार जनपद स्तर पर डेंगू के संक्रमण काल (माह जून से नवम्बर तक) के दौरान कन्ट्रोल रूम स्थापित कर उक्त दूरभाष न० से राज्य एन०वी०बी०डी०सी०पी० यूनिट को अवगत करायें।

20. डेंगू एवं चिकनगुनिया की दैनिक रिर्पोट (केस शून्य होने पर भी) संलग्न प्रारूप पर सायं 4:00 बजे तक नियमित रूप से राज्य स्तर पर E-mail- [email protected] पर भेजना सुनिश्चित करें। अतः उपरोक्तानुसार समयबद्ध कार्यवाही कर, कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।