Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 281

जानिए क्या है ये ATM में फ्रॉड का नया तरीका, एटीएम  में लगाते थे मशीन, फंस जाता था कार्ड, खाली कर देते थे अकाउंट

0

नई दिल्ली (आरएनएस)। दिल्ली पुलिस ने एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ करने और लोगों की रकम चुपके से निकाल लेने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि लोगों को धोखा देने के लिए एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा कि विशाल नेगी (30), अमित मेहरा (37) और विजय कुमार (26) एटीएम में कार्ड रीडर स्लॉट को नुकसान पहुंचाते थे ताकि जब कोई अपना कार्ड डाले तो वह वहीं फंस जाए।
बाद में ये आरोपी गुप्त रूप से पिन नंबर देख लेते थे। ये ग्राहक से बैंक में शिकायत करने के लिए कहते थे। यदि ग्राहक कार्ड निकाले बिना एटीएम छोड़ देता था तो आरोपी उसे बाद में निकालकर लेनदेन कर लेते थे। दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने बताया कि 19 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे हौज खास पुलिस स्टेशन में एटीएम तोड़ने की कोशिश और इलाके में गोलीबारी के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर पहुंची तो पता चला कि दो लोग एटीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनको पकड़ लिया लेकिन आरोपी फायरिंग कर फरार हो गए। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी। कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और फिर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरोह के लोग एटीएम में कार्ड रीडर लगाकर ठगी करते थे। इन्हें 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों की पहचान विशाल नेगी, अमित मेहरा, विजय कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से पिस्तौल, 3 कारतूस, क्रेटा कार, एटीएम मशीन तोड़ने वाला उपकरण और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने हापुड़ से एक पिस्तौल खरीदी और रोहिणी, दक्षिण-पश्चिम, पूर्व, उत्तर-पूर्व और दक्षिण जिलों में 25 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया कि वह कार्ड रीडर डिवाइस लगाकर हटा देते थे, जब कोई पैसे निकालने के लिए आता था तो मशीन न तो कार्ड वापस करती थी और न ही पैसे निकालती थी। इसके बाद आरोपी मदद करने के बहाने लोगों के साथ ठगी करते थे।

मुख्यमंत्री ने बनबसा, चंपावत में  सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक

0

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एनएचपीसी, बनबसा में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की तैयारियों के संबद्ध में समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरी मेले के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम, सुरक्षित हो। श्रद्धालुओं को यात्रा एवं पैदल मार्गों  पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा सभी के सहभागिता से पूर्णागिरी मेले को नया स्वरूप देना है। हमारा संकल्प है कि पूर्णागिरी मेले से श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर जाए।
मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत द्वारा मेले के अंतर्गत मुंडन हेतु लिए जाने वाली धनराशि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुंडन हेतु कम से कम शुल्क लिए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा शासन प्रशासन का ध्येय लोगों को सहूलियत पहुंचाना है। उन्होंने कहा मुंडन हेतु ली जाने वाली धनराशि के कम होने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बनबसा कैनाल क्षेत्र में 1 हज़ार लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्थानीय लोगों, मंदिर समिति एवं प्रशासन के सहयोग से शारदा एवं बूम घाट में नियमित रुप से भव्य शारदा आरती का आयोजन हो। उन्होंने कहा श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक इस आरती से जोड़ा जाए एवं आरती हेतु जागरूक किया जाए।
मुख्यमंत्री ने शारदा कॉरीडोर ( शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) के विकास कार्य बारे में भी जानकारी लेते हुए कहा कि शारदा कॉरिडोर का भव्य निर्माण हो, इसके लिए यू.आई.डी.बी को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा क्षेत्र का विकास दीर्घ कालीन विजन के साथ किया जाए। हमे वर्तमान के साथ भविष्य के विकास को भी ध्यान के रखना है। उन्होंने कहा सभी विभाग, पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में अस्थाई व्यवस्थाओं की जगह स्थाई व्यवस्थाओं पर अधिक प्रथमिकता दे। साथ ही सभी ऑनरशिप लेकर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को मेले हेतु पुनः मैनपावर का आंकलन करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार पैदल मार्गों  पर स्वास्थ शिविरों, डॉक्टरों की तैनाती, आवशक दवाईयों की व्यवस्था की जाएं। उन्होंने कहा यात्रा मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके साथ ही पूर्णगिरी क्षेत्र हेतु अतिरिक्त पेयजल योजना बनाई जाए। उन्होने कहा पूर्णागिरी एवं टनकपुर क्षेत्र में जन सहभागिता से विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाए। मार्गों  पर बने शौचालयों में भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा पूर्णागिरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्थाओं को सुगम संचालन हो। आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही मार्गों  पर पुलिस की अस्थाई चौकी एवं खोया पाया केंद्र की व्यवस्था हो। उन्होंने संपूर्ण यात्रा मार्ग पर हाई मास्क लाइट, सौर ऊर्जा लाइट, स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालु अधिक से अधिक दिनों तक क्षेत्र में रुके एवं आस पास के पर्यटक स्थलों का दीदार करें, इसके लिए योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा मेले में स्थानीय उत्पादों की उपलब्धता हो इसके लिए स्थानीय उत्पादों के स्टॉल खोले जाए। साथ ही प्लास्टिक फ्री पूर्णागिरी यात्रा पर भी कार्य हो। मुख्यमंत्री ने पूर्णगिरि मेले में स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़े जाने, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पर्यटन स्पॉट का विकास, बच्चों हेतु पार्क एवं मेले के साथ ही साहसिक खेलों को भी आगे बढ़ाने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने पूर्णागिरि मंदिर हेतु पूर्व में की गई घोषणाओ के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संचार व्यवस्था हेतु स्वीकृति दो मोबाइल टावरों को शीघ्र लगाया जाए। संपूर्ण पूर्णागिरी मंदिर, पैदल मार्ग , गाड़ी मार्ग में संचार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने बाटनागाढ पुल निर्माण कार्य, पूर्णागिरी मुख्य मंदिर से काली मंदिर तक व्यकल्पिक पैदल मार्ग, एवं रोपवे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थाई मेला कार्यालय, सामुदायिक भवन का व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल डब्बू, जिला अध्यक्ष भाजपा निर्मल माहरा, पूर्णागिरी मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, डीएफओ आरसी कांडपाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सीडीओ संजय सिंह, जीएम एनएचपीसी राजिल व्यास एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

0

पिथौरागढ़, यहां के जाजरदेवल के रहने वाले आईटीबीपी जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उसका शव राजस्थान स्थित गार्डरूम में फंदे से लटका मिला है। जवान के परिजनों को आईटीबीपी की ओर से जानकारी दे दी गई है।
पिथौरागढ़ के आईटीबीपी जाजरदेवल में तैनात एक जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आईटीबीपी में तैनात जवान मनोहर लाल गुज्जर पुत्र छोटे राम गुज्जर निवासी कल्याणपुर कला जयपुर (राजस्थान) वाहिनी के गार्ड रूम में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। इसके बाद आईटीबीपी के अधिकारियों ने जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
वाहिनी के जवान आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे कोतवाली पिथौरागढ़ से एसआई शंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव काे आईटीबीपी के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

नवोदित प्रवाह वार्षिक पहल 2024 का हुआ लोकार्पण

0

देहरादून, साहित्यक पत्रिका नवोदित प्रवाह वार्षिक पहल 2024 का उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित एक सादे समारोह लोकार्पण किया गया, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप कार्यक्रम में शिरकत की |
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा. सुधा पाण्डेय, डा. रामविनय सिंह, डा. सुदेश ब्याला, डाॕली डबराल, चन्दन सिंह नेगी ने नवोदित प्रवाह की साहित्यिक यात्रा के बारे में अपने विचार रखे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डा. सुधा पाण्डेय वरिष्ठ लेखिका एवं पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय ने कहा कि अच्छे साहित्य के सकारात्मक पक्ष को उजागर करने में नवोदित प्रवाह का अपना अहम योगदान रहा है, वहीं नवोदित प्रवाह वार्षिक पहल 2024 जिसका आज लोकार्पण किया गया उसमें कई वरिष्ठ साहित्यकारों और कवियों की रचनाओं का समावेश है | इस मौके पर डा. रामविनय सिंह और चन्दन सिंह नेगी ने काव्य पाठ किया, वहीं डा. सुदेश ब्याला ने पर्वतीय भूभाग की नदियों का सात्विक पक्ष रखा |

मुख्य अतिथि के रुप में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने पत्र और पत्रकारिता के बदलते दौर पर अपने विचार रखे, उन्होंने कहा आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता स्वरूप बदला गया, उन्होंने रजनीश त्रिवेदी को नवोदित प्रवाह के वार्षिक पहल के सम्पादन के लिये बधाई दी | कार्यक्रम का संचालन संपादक रजनीश त्रिवेदी ने किया, त्रिवेदी ने पत्रिका इस अंक पर लेखकों के समावेशी लेखों पर भी अपने विचार रखे | कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार भूपत सिंह बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापन दिया |
इस मौके डा. बसंती मठपाल, भारती मिश्रा, नीलम प्रभा वर्मा, राजेश आनंद ‘असीर’, शशि भूषण बडोनी, डा. राकेश बडोनी, शिवमोहन सिंह, कुलबीर चन्नी, सुनील त्रिवेदी, संजीव कुमार, एल मोहन लखेड़ा आदि मौजूद रहे |

गंगा में नहाते समय युवक व  युवती तेज बहाव में बहे,  तलाश जारी

0

ऋषिकेश(आरएनएस)।  ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाते समय एक युवक व एक युवती तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ और जल पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।  लक्ष्मण झूला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि दिल्ली से आठ लोगों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। ये सभी लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाने गए थे। इस दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवती नेहा पुत्री(29) शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और युवक साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं, एक लड़की साक्षी कुमारी(29)पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा पानी के बहाव में आने से बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये लोग भी गए थे साथ
– चाहत(27) पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
– अंकुर आनंद(29) पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर।
– श्रेया(17) पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
– नमन(19) पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
– अनुप्रिया(20) पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश।

16वीं सब जूनियर नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप का समापन : फाइनल में उत्तर प्रदेश और असम की टीम बनी अपने वर्ग की विजेता

0

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), 16वीं सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप ने परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय हॉल को रंगीन बना दिया। आज खेले गये दो फाइनल मैचों में उत्तर प्रदेश ने बाॕयज वर्ग और असम की टीम ने गर्ल्स वर्ग में विजयश्री हासिल की | इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तर प्रदेश की बाॕयज टीम को फाइनल विजेता ट्रॉफी प्रदान की, जबकि पहली पारी में हुये फाइनल मैच में एडीजी अमित सिन्हा ने असम की गर्ल्स टीम को विजेता ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया, इस अवसर पर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की टीमें ने उच्चतम प्रतियोगिता का अनुभव दिया।
इस चैम्पियनशिप में सबसे अधिक गोल मारने वाले खिलाड़ी अबिर (झारखंड) और यशवी कल्सिया (छत्तीसगढ़) रहे। वहीं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरुष आयुष राज (उत्तर प्रदेश) और महिला त्रिशा कौर (झारखंड) चुने गए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह प्रतियोगिता उत्साह, प्रतिस्पर्धा और खेल के उत्तेजनात्मक माहौल को दर्शाती है और इसके आयोजकों ने इसे सफलता के साथ संपन्न करने अपनी सार्थक भूमिका निभाई जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं।
गौरतलब हो कि यह प्रतियोगिता 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित हुई और देशभर से 28 टीमों ने भाग लिया। इस उत्सव में उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने भी भाग लिया।
इससे पहले सुबह के राउंड में दो सेमी फाइनल मैच हुये जिसमें राजस्थान ने महाराष्ट्र को 5-4 से हराया और उत्तर प्रदेश ने असम को 11-2 से हराया कर फाइनल में जगह बनायी |
बाॕयज फाइनल में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश के सामने 1-9 के स्कोर से हार मानी, इस मैच में यूपी के खिलाड़ियों ने प्रतिद्वन्दी टीम पर पूरे समय हावी रही, वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में असम ने तमिलनाडु को 9 – 3 से हराया।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा, उत्तराखंड़ रोल बॉल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट पंकज भारद्वाज, सचिव चित्रांजलि नेगी, अमित भाटिया, आशीष नेगी, शिवम् भरद्वाज, वशिष्ठ कुमार, सूरज शंकर धीमान, सतीश कुमार ,डॉ. वरुण प्रताप सिंह, रीना धीमान , प्रियांक शर्मा, आर्यन, दून गर्ल्स स्कूल की निदेशक मोनिशा दत्ता और दून गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल सुमाली देवगन और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे |

 

‘पिनाक’ सेलिब्रिटी नाइट में मशहूर गायिका श्रेया घोषाल के साथ देररात तक खूब झूमे दर्शक

“देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में छाया श्रेया घोषाल का जलवा”देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में छाया श्रेया घोषाल का जलवा - पर्वतजन

देहरादून, ‘मेरे ढोलना सुन प्यार की धुन, मेरी चाहते तो फ़िजा में बहेंगी, ज़िंदा रहेंगी होके फ़ना’। वाक़ई फ़िज़ाओं में जब श्रेया घोषाल के प्यार की धुन बही तो हर कोई फ़ना हो गया। मौक़ा था देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में धमाकेदार सेलिब्रिटी नाइट का, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मखमली आवाज़ से सभी का दिल जीत लिया।

शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में सभी को इंतज़ार था मखमली आवाज़ की मल्लिका श्रेया घोषाल का, जो ‘पिनाक’ फेस्ट की सेलिब्रिटी नाइट को धमाकेदार बनाने वाली थीं। तभी अचानक एक खनकती आवाज़ फ़िज़ाओं में बहने लगी। “मेरी चाहतें तो फ़िज़ा में बहेंगी, ज़िंदा रहेंगी होके फना, मेरे ढोलना सुन” से श्रेया घोषाल ने अपने संगीत का कारवां शुरू किया। जैसे जैसे ये सफर बढ़ता रहा दर्शकों का दिल बहकता रहा। ‘सुन रहा है ना तू’, ‘बहारा बहारा हुआ है पहली बार ये’, ‘तुम क्या मिले हम ना रहे’ गानों के बोल फ़िज़ाओं में घुलते रहे और श्रोता श्रेया घोषाल की जादुई आवाज़ में खोते रहे। ‘कुछ तो है तुझसे राब्ता, तू हमसफ़र है फिर क्या फ़िक्र है’ ने वाक़ई सबको ज़िन्दगी की कश्मकश से बेफिक्र कर दिया। संगीत का सुहाना सफर ‘मैं तेनु समझांवा कि न तेरे बिन लगदा जी’, ‘पिया ओ रे पिया’, ‘ओ साथी रे दिन डूबेगा’, ‘नज़र जो तेरी लागी मैं दीवानी हो गयी’, ‘तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं’ जैसे गानों के स्लो ट्रैक पर आगे बढ़ता रहा और श्रोता झूमते रहे। लेकिन, जैसे ही फास्ट ट्रैक पर गानों ने रफ़्तार पकड़ी सभी के कदम थिरकने लगे, दिल झूमने लगा, हाथ लहराने लगे। ‘नगाड़े संग ढोल बाजे ढोल बाजे धांय धांय धम धम धांय’, ‘ऊलाला ऊलाला तू है मेरी फैंटसी’, ‘ओ राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरा झुमका’ पर अभी शोर थमा भी नहीं था कि ‘चिकनी चमेली छुपके अकेली पव्वा चढ़ाके आयी’ ने दोबारा श्रोताओं की रगों में बिजली दौड़ा दी। दूर दूर तक हर कोई श्रेया घोषाल के साथ गुनगुना रहा था, कदम थिरका रहा था। आखिर में पुराने गानों की सुरमयी झड़ी ने ‘पिनाक’ के इस सुहाने सफर को खुशनुमा यादगार लम्हा बना दिया। श्रेया घोषाल ने यूनिवर्सिटी और छात्रों की गर्मजोशी के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया|
कार्यक्रम के शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल और उपकुलाधिपति अमन बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेलिब्रिटी नाइट का आग़ाज़ किया। इस दौरान कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीएए डॉ. संदीप शर्मा, डीन छात्र कल्याण दिग्विजय सिंह सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे|

 

सितार कलाकार रॉबिन कर्माकर की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिया

“रॉबिन कर्माकर ने अपने कार्यकम का समापन सितार पर मीरा के प्रिय भजन ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो’ और लोक संगीतकार स्व. श्री केशव अनुरागी के लोकप्रिय गढ़वाली गीत ‘ह्यू चली डांडियों की चली की’ धुन से किया”

सितार वादन से छेड़े शास्त्रीय संगीत के स्वर, सजाई महफिल | Udaipur Kiran  Hindiदेहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से रविवार को संस्थान के सभागार में सितार वादन की एक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें आकाशवाणी के सितार के ‘ए’ ग्रेड कलाकार श्री रॉबिन करमाकर ने अपने शानदार सितार वादन से उपस्थित लोगों और संगीत प्रशंसकों का मन मोह लिया। इनके साथ आकाशवाणी के ‘बी’ हाई ग्रेड कलाकार श्री प्रदीप्त डे ने तबले पर संगत की।
उल्लेखनीय है कि दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र द्वारा समय-समय पर पुस्तक वाचन और चर्चा, वृत्तचित्र फिल्म, लोक परंपराओं और लोक कलाओं, इतिहास, सामाजिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित कार्यक्रमों के साथ ही शास्त्रीय संगीत से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां दी जाती रहती हैं। इसी क्रम में सितार वादन का यह विशेष आयोजन था।
अपनी प्रस्तुति से पूर्व रॉबिन कर्माकर ने सितार के घरानों के वैशिष्ट्य के विषय में जानकारी दी तथा वादन के माध्यम से इनके बीच के अन्तर को स्पष्ट किया। श्री रॉबिन ने सितार पर राग मारवा में आलाप और जोड़ के पश्चात दो बंदिशें कमशः मसीत खानी (विलम्बित तीन ताल) तथा रजाखानी (दुत तीन ताल) प्रस्तुत की। इस अवसर पर रॉबिन ने उपस्थित संगीत प्रमियों और संगीत के विद्यार्थियों से परस्पर संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्रसिद्ध तबला वादक प्रदीप्त डे ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को तबले की बारीकियों से अवगत कराया। रॉबिन कर्माकर ने अपने कार्यकम का समापन सितार पर मीरा के प्रिय भजन ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो’ और लोक संगीतकार स्व. श्री केशव अनुरागी के लोकप्रिय गढ़वाली गीत ‘ह्यू चली डांडियों की चली की’ धुन से किया। प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के निकोलस हॉफ़लैंड ने अतिथि कलाकारों व सभागार में उपस्थित संगीत प्रेमियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी देहरादून केंद्र के सहायक निदेशक श्री अनिल भारती ने किया।
इस अवसर पर दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ,आकाशवाणी के पूर्व निदेशक श्री विभूति भूषण भट्ट, लोक संगीतकार रामचरण जुयाल, साहित्यकार भारती पांडे,अभि नंदा, दुर्गेश भट्ट जगदीश बाबला, सुंदर सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में शास्त्रीय संगीत व अन्य संगीत प्रेमी, बुद्धिजीवी,लेखक,साहित्यकार और पाठक लोग उपस्थित रहे।

जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे त्रिवेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई। हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कार्यों को बहुत लगन और मेहनत के साथ में संपन्न किया है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार लोकसभा सीट को भारी बहुमत के साथ जीतने जा रही है उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि इस चुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा जनता के बीच में गलत बयान बाजी से माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था।जिसको आम जनमानस ने न सिर्फ नकार दिया बल्कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में उत्साहित होकर मतदान किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारियों का अपनी ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रत्येक कार्यकर्ता ने बूथ स्तर तक जाकर जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है जिसका परिणाम 4 जून को मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है जिसमें हरिद्वार से भी हम सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर कमल खिलने जा रहा है। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, ज्वालापुर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, लक्सर पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता मयंक गुप्ता, राकेश राजपूत, विमल कुमार, शिवालिक नगर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, ओमप्रकाश जमदग्नि, अनु कक्कड़, आदेश सैनी, लव शर्मा, अनिल अरोड़ा, विकास तिवारी, देवी सिंह राणा,मोहित वर्मा, अमरीश सैनी, रजनी वर्मा, नेत्रपाल चौहान, बिशनपाल कश्यप, सचिन शर्मा, गौरव पुंडीर, सचिन निषिद्ध, अरुण आर्य, नकली राम सैनी, मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष चौधरी, विक्रम भुल्लर, एजाज हसन, डॉ प्रदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, डॉ प्रणव यादव, तरुण नैयर, कैलाश भंडारी, अरविंद अग्रवाल, पवन राठौड़,अमित राज, रीता सैनी, अभिनव चौहान, कमल किशोर, शीतल पुंडीर, प्रीति गुप्ता आदि बड़ी संख्या पदाधिकारी उपस्थित रहे।

युवा पीढी अपनी गौरवशाली वैदिक ज्ञान व संस्कारों को आत्मसात करें डा अजय कृष्णदुनिया के विभिन्न देश हमारे संस्कारों और संस्कृति को अपनाने के लिए उत्साहित  : डाॅ. विश्वेश - हिन्दुस्थान समाचार

हरिद्वार  (कुलभूषण) दुनिया के विभिन्न देश भारतीय वैदिक संस्कृति व संस्कारों के प्रति प्रभावित हो इस संस्कृति व संस्कारों को आत्मसात करने के लिए उत्साहित हो हमारी तरफ देख रही है। यह उदगार डा. अजय कृष्ण विश्वेश सेवानिवृत्त जिला जज वाराणसी ने आर्य वानप्रस्थ आश्रम के सभागार मे आयोजित माता लीलावती आर्य भिक्षु परोपकारिणी न्यास द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि समारोह मे उपस्थित अतिथियो को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
विदित हो कि डा. कृष्ण विश्वेश ने वाराणसी जिला न्यायालय मे ज्ञानवापी मामले मे ऐतिहासिक निर्णय देते हुए वहां पर पूजा करने सम्बंधित निर्णय दिया।
उन्होंने कहा की हमारी वैदिक संस्कृति व शिक्षा वैज्ञानिक प्रमाणिक तथ्यों से परिपूर्ण है। आज इस बात की आवश्यकता है की हम सभी तथा हमारी युवा पीढी अपनी गौरवशाली वैदिक ज्ञान व संस्कारों को आत्मसात करें।
अपने इस सम्मान को उन्होंने भारतीय वैदिक संस्कृति व आर्यो को समर्पित किया।
इससे पूर्व यज्ञशाला मे यज्ञ के ब्रह्मा डा.महावीर अग्रवाल के सानिध्य मे यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान के लिए डा. जयेंद्र कुमार विद्वता के क्षेत्र मे स्वामी यतिदेव सेवाराम आर्य तथा माता लीलालती स्मृति पुरस्कार रश्मि आर्य को दिया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरधारी लाल चंदवानी मंत्री डा. महावीर अग्रवाल श्रीमती पूनम धर्मपत्नी डा अजय कृष्ण विश्वेश कृष्ण कुमार चंदवानी ज्ञानेश अग्रवाल मधुसूदन आर्य डा महेंद्र आहुजा प्रो भारत भूषण विद्यालंकार सत्य प्रकाश त्यागी कपिल त्यागी डा सुनैना अग्रवाल प्रेमलता डा योगेश शास्री राज कुमार एडवोकेट विजय पाल बघेल सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त मे गिरधारी लाल चंदवानी ने आभार व्यक्त किया.

जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक : गंगतरंग पोर्टल पर सभी प्लांट को डेटा एन्ट्री करने का निर्देश

0

देहरादून, जिलाधिकरी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार द्वारा ऋषिपर्णा सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विगत बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के साथ ही एसटीपी कार्य में प्रर्दशन की प्रगति बढ़ाने, सेप्टेज प्रबन्धन, घरेलू एवं अघरेलू सीवर संयोजन, नाला टेपिंग एवं सफाई, गंगा एवं यमुना में बाढ नियंत्रण एवं जल संरक्षण, गंगा एवं उसकी सहायक नदी परिक्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण कार्य, सॉलिड वेस्ट प्रबन्धन की स्थिति एवं निगम अंतर्गत डेन/नाला सफाई आदि कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में गंगतरंग पोर्टल पर सभी प्लांट को डेटा एन्ट्री करने को निर्देशित किया गया। बैठक में नगर क्षेत्र में पॉलिथिन जब्त अभियान की जानकारी लेने पर बताया गया कि पालीथिन जब्त अभियान पर 237 चालान करते हुए धनराशि रू0 2.33 लाख के चालान किये गए।
बैठक में पर्यावरणविद् विनोद जुगलान ने स्मृति वन के बाहर तालाब निर्माण कराने तथा पर्यटन विभाग के माध्यम से स्मृति वन का प्रचार-प्रसार किये जाने का अनुरोध किया साथ ही खदरीमाफी मे वन्यजीवों से बचाव हेतु शेष 50 मीटर पेच पर वन विभाग द्वारा सुरक्षा दीवार बनवाने की अनुमति अथवा वन विभाग के माध्यम से दीवार बनाये जाने का सुझाव दिया, जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून ने प्रकरण को दिखवाने की बात की।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज कुमार शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड आर.के. चर्तुर्वेदी, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, अधि0अभि0 उत्तराखण्ड जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, भारती रावत, सहायक अभियन्ता पेयजल निगम दीपक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पहुंचे हल्द्वानी, बोले हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा को मिला है मुस्लिम वोट

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ के पूर्व सीएम और हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का भव्य स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं ने सबसे ज्यादा वोट भाजपा को दिए हैं। उत्तराखंड की जनता कांग्रेस के लोगों से पूरी तरह से हताश है। हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है।
उन्होंने कहा की कांग्रेस के लोगों से प्रदेश की जनता पूरी तरह से हताश है। जिसके चलते वह लोग जनता के बीच वोट मांगने भी नहीं निकले। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कांग्रेस ने सनातन संस्कृति का अपमान करने का काम किया है। राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस ने कार्यक्रम से किनारा किया था, जिससे देश की जनता नाराज है। वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं के भारी संख्या में वोटिंग करने के सवाल पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा की इस बार के चुनाव में मुस्लिम वोट भाजपा को मिला है।

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मुस्लिम मतदाता भी कांग्रेस से नाराज है क्योंकि कांग्रेस ने उनको सिर्फ राजनैतिक रूप से इस्तेमाल करने का काम किया है। ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा को अच्छा वोट दिया है और 4 जून को परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे।

मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र आनंद के लेटर बम नेे किया बड़ा खुलासा

0

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), मंडी समिति देहरादून के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए 26 फरवरी 2024 को देहरादून में हुए विधानसभा सत्र जो कि गैरसैंण में प्रस्तावित था को गैरसेंण में न कराए जाने के पक्ष में लिखित पत्र को सार्वजनिक करते हुए 24 विधायकों के नामों का खुलासा किया।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान रविंद्र आनंद ने बताया कि उनके द्वारा 26 फरवरी 2024 को विधानसभा देहरादून के बाहर किए गए प्रदर्शन के उपरांत उन्होंने गैरसैंण में सत्र न कराए जाने वाले विधायकों एवं माननीय के नाम के खुलासे के लिए विधानसभा कार्यालय में आरटीआई लगाकर जानकारी मांगी परंतु प्रथम आरटीआई में जानकारी न देते हुए तथ्यों को छुपाने का प्रयास किया गया। तदुपरांत उन्होंने अपील की एवं मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय में आरटीआई लगाकर के उक्त नाम को सार्वजनिक किए जाने को लेकर एक पत्र प्रेषित किया, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसमें केवल 24 विधायकों के नाम का ही खुलासा किया गया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता के पैसे से बने गैरसैंण विधानसभा भवन में जो विधायक, मंत्री सत्र नहीं कराना चाहते वे उत्तराखंड की जनता के हितैषी नहीं हो सकते, वे उत्तराखंड की जनता के विरोधी है।
उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड का निर्माण हुआ था तो सभी जानते थे कि यह पहाड़ी क्षेत्र है और पहाड़ के विकास के लिए ही पृथक राज्य की मांग उठी एवं आंदोलन के बाद राज्य बना परंतु विधायकों ने पहाड़ से पलायन कर देहरादून में अपने आवास निवास बना लिए एवं अपने बच्चों का लालन-पालन एवं ब्याह शादी आदि भी यही करने तक सीमित रह गए।
पत्रकारों से रूबरू होते हुये आनंद ने कहा जो मंत्री, विधायक पहाड़ों में बर्फ और ठंड का हवाला देते हुए वहां पर जाने से डर रहे हैं अपने आप को पहाड़ी कहलवाने के लायक नहीं है उनको स्वयं को पहाड़ी नहीं कहना चाहिए क्योंकि असली पहाड़ी वह होता है जो पहाड़ में पैदा हुआ हो जिसे ठंड बर्फ आदि की आदत हो जो इससे डर कर मैदानी क्षेत्र में ना जाकर बस जाए।
उन्होंने कहा पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले मंत्री ,विधायक वही है जिन्होंने पलायन रोकने की बात कही जो स्वयं खुद पहाड़ नहीं चढ़ना चाहते वो पहाड़ों से पलायन रोकने की बात कैसे कर सकते हैं इन लोगों को पहाड़ विरोधी ना कहा जाए तो क्या कहा जाए यह लोग कभी भी पहाड़ के हितैषी नहीं हो सकते पलायन रोकने और पहाड़ का विकास करने जैसी बातें इन लोगों के मुंह से खोखली लगती है।
उन्होंने कहा कि वह पहाड़ की पीड़ा को भली बाती समझते हैं एवं जल जंगल जमीन की लड़ाई सदैव लड़ते रहेंगे चाहे इसके लिए उन्हें किसी के भी विरुद्ध क्यों न जाना पड़े उन्होंने कहा कि यदि इसके लिए उन्हें उग्र आंदोलन भी करने पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे ।

प्रेस वार्ता के दौरान वी के कपूर, जी एल सदाना, मुक्तेश हांडा, अंकुर वर्मा, नवीन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे ।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का किया आह्वान

0

‘सीएम ने सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में किया प्रतिभाग’

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय हॉल में रोल बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 16वीं सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुये खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया l इस मौक़े पर उन्होंने उत्तराखंड़ तथा हिमाचल के बीच आयोजित मैच का आनंद लिया l मुख्यमंत्री ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया, इसी दौरान अपर पुलिस महानिर्देशक अमित सिन्हा विशेष प्रमुख सचिव एवं युवा कल्याण स्पोर्ट्स भी मौजद रहे। इस प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री के सुपुत्र प्रभाकर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड़ की टीम से प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड़ की गर्ल्स रोल बॉल टीम ने पिछले वर्ष की फाइनलिस्ट टीम को हराकर क्वॉटर फाइनल में प्रवेश किया। उत्तराखंड टीम की कप्तान कीर्ति बंगवाल ने अपनी टीम से सर्वाधिक गोल करके अन्य खिलाडी अंजनी पंवार, मेदांशी पुरोहित, रिद्धिमा खंडूरी , निशिता भाटिया , अंकिता दास , आरिका नेगी, अनन्य मेहरोत्रा, अनन्या कौशल, अश्मिता मुल्लिक, पूर्वा धीमान व टीम की गोल कीपर इशिका भट्ट ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसके साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ , कर्नाटका, असम, हरियाणा, केरला, तमिल नाडु की टीमों ने भी अपनी जगह क्वॉटर फाइनल में बनाई। वही बालक वर्ग में राजस्थान, ओडिसा, असम, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, महाराष्ट्र व केरला की टीमों ने क्वॉटर फाइनल में अपनी जगह बनायी। चैंपियनशिप का समापन समारोह रविवार २८ अप्रैल को होगा।

उल्लेखनीय है कि 25 से 28 अप्रैल,2024 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में देशभर की 28 टीमें भाग ले रही हैं l
इस अवसर पर उत्तराखंड़ रोल बाल गेम के फाऊंडर राजू दभड़े, चैंपियनशिप डायरेक्टर मधु शर्मा, रोल बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट तपन आचार्य, उत्तराखंड़ रोल बाल एसोसिएशन के फाउंडर पंकज भारद्वाज, सचिव चित्रांजलि नेगी, अमित भाटिया, आशीष नेगी, शिवम् भारद्वाज, वशिष्ठ कुमार, सूरज शंकर धीमान, सतीश कुमार ,डॉ. वरुण प्रताप सिंह, रीना धीमान, अभिमन्यु नेगी, प्रियांक शर्मा, प्रमोद कुमार, आर्यन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे l

 

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

 

‘100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में कौस्तुब पंवार और बालिका वर्ग में सुहानी चौहान रहे प्रथम’

टिहरी (शिवांश कुंवर), राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ एवं प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नैनबाग ने संयुक्त रूप से छात्र- छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया तथा छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने व सफलता प्राप्त करने हेतु शिक्षा के साथ-साथ खेल- कूद गतिविधियों को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर सर्वांगीण विकास करने हेतु प्रेरित किया।
प्रथम दिवस की प्रतियोगिताएं सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग टिहरी गढ़वाल के क्रीड़ा मैदान में आयोजित की गईं। खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि अतुल कुमार , कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग नैनबाग , विशिष्ट अतिथि सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कुंवर एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
क्रीड़ा प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में बालक और बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक प्रतियोगिता के साथ ही वॉलीबॉल, कबड्डी , बैडमिंटन, खो- खो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अतुल कुमार जी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है, जिसमें खिलाड़ियों को अधिक से अधिक रूचि विकसित कर प्रतिभाग करना चाहिए । प्रथम दिवस में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कौस्तुब पंवार ने प्रथम, कपिल ने द्वितीय और रोहन वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में सुहानी चौहान ने प्रथम विविका ने द्वितीय और संध्या रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नीरज चौहान ने प्रथम कौस्तुब पंवार ने द्वितीय कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में सुहानी चौहान ने प्रथम, विविका ने द्वितीय और हिना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में समबीर चौहान ने प्रथम, विक्रम ने द्वितीय एवं कपिल ने तृतीय स्थान हासिल किया, बालिका वर्ग में मनीषा प्रथम, सुहानी चौहान द्वितीय एवं ज्योति रावत तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अजय धीमान ने प्रथम, कपिल ने द्वितीय, तनिष्क ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कपिल ने प्रथम अजय धीमान ने द्वितीय और कौस्तुब पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में सविता ने प्रथम सुहानी चौहान ने द्वितीय और ज्योति रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नीरज चौहान ने प्रथम, तनिष्क रावत ने द्वितीय एवं समीर चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में सुहानी चौहान ने प्रथम, सविता ने द्वितीय और संध्या रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसके पश्चात ऊंची कूद में बालक वर्ग में तनिष्क ने प्रथम, नीरज चौहान ने द्वितीय, समबीर चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में मनीषा ने प्रथम, सुहानी चौहान ने द्वितीय और संध्या रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय दिवस 26 अप्रैल 2024 में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में रस्सी कूद, कैरम, शतरंज, योगाभ्यास , टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इन प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज नैनबाग के सेवानिवृत्त पीटीआई महिपाल सिंह एवं कबड्डी ट्रेनर प्रवीण रावत जी का विशेष सहयोग रहा। साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ. ब्रीश कुमार, परमानंद चौहान, डा. दिनेश चंद्र , डा. मधु बाला जुवांठा , चतर सिंह और और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों मेंto रेशमा बिष्ट , विनोद कुमार, सुशील चंद्र , भुवन चंद्र, दिनेश सिंह पंवार, अनिल सिंह, रोशन रावत , रीना, मोहन लाल ने प्रतियोगिताएं संपादित कराने में अमूल्य सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी संदीप कुमार ने महाविद्यालय की प्राचार्या, मुख्य अतिथि, प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया, मंच का संचालन डॉ. दिनेश चंद्र ने किया।