Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1762

रामनगर जस्सागांजा की टीम बनी वॉलीबाल चैम्पियन, जनाडू वॉरियर्स लखनऊ को दी शिकस्त

0

अल्मोड़ा (द्वाराहाट), अंतरराज्यीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब जीतकर जस्सागांजा रामनगर की टीम वॉलीबाल चैंपियन बन गई है। पांच सेटों तक चले फाइनल मुकाबले में दो के मुकाबले तीन सेट जीतकर जनाडू वॉरियर्स लखनऊ को शिकस्त दी।
मैच का फाइनल का पहला सेट जनाडू वॉरियर्स लखनऊ ने 25-21 से जीता, दूसरे सेट में जस्सागांजा रामनगर ने वापसी करते हुए 25-23 से जीता। तीसरे सेट में फिर जनाडू वॉरियर्स लखनऊ ने 25-19 से जीत दर्ज की। चौथा सेट जस्सागांजा रामनगर ने 25-17 से जीता। इस तरह दोनो ही टीमें दो-दो सेट की बराबरी पर आ गईं। निर्णायक सेट में जस्सागांजा रामनगर ने जनाडू वॉरियर्स को 15-13 से हराकर फाइनल जीत लिया।

द्वाराहाट सांस्कृतिक समिति की ओर से विजेता टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह, एसडीएम आरके पांडेय ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया, जबकि उपविजेता टीम जनाडू वॉरियर्स लखनऊ को 25000 का पुरस्कार मिला। डिप्टी डीएसओ यशपाल बिष्ट, शंकर सिंह, चंदन बिष्ट, तुषार कांडपाल, दिनेश सिंह रावत मुख्य निर्णायक, गौरव, अनुराग, पवन, अजय लाइनमैन, दिनेश रावत, शंकर, राजेंद्र मठपाल स्कोरर, दिव्यदीप मिश्रा, धीरेंद्र मठपाल उद्घोषक रहे। यहां सहायक निदेशक सुरेश चंद्र पांडेय, संयोजक भूपेंद्र कांडपाल, समिति अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक सुरेश जोशी, सुरेंद्र लाल साह, संजय मठपाल आदि रहे।

हवालबाग ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार को घेरा, डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल

0

अल्मोड़ा, भाजपा पर हमलावर हुये कांग्रेस के नेता, हवालबाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की चितई में हुई बैठक में वक्ताओं ने डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य सरकार) को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने, युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में काबिज हुई भाजपा जनता को छल रही हैं। कहा कि जनता आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है, जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने को कहा।

उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियों का गठन किया जाए। पूर्व विधायक मनोज तिवारी कहा कि डबल इंजन की सरकार में रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे हैं। निजीकरण को बढ़ावा देकर उद्योगपतियों के हित में कार्य हो रहे हैं। जरूरी वस्तुओं समेत गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बोरा, पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी, महेश चंद्र, भूपेंद्र भोज गुड्डू, संजय दुर्गापाल, चंदन सिंह भोज, लक्ष्मण गिरि महाराज, तारु तिवारी, आमिर सिद्दीकी, गोपाल गुरुरानी, सुरेंद्र लटवाल, अजय राजपूत, प्रशांत पवार, नवल बिष्ट, राम दत्त भट्ट, दिनेश साह, हरीश आर्या, पंकज कुमरा, गोविंद राम, जगदीश लटवाल आदि थे।

बैंक की छत काटकर चोरी की कोशिश

0

गोवर्धन (मथुरा)। चोरों ने शनिवार की रात जतीपुरा मोड़ स्थित केनरा बैंक की छत काटकर चोरी की कोशिश की। रविवार की सुबह बैंककर्मियों की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच को पहुंची। चोर केवल सीसीटीवी कैमरे ले गए हैं, जबकि कैश आदि सामान सुरक्षित है।

गोवर्धन जतीपुरा स्थित केनरा बैंक को चोरों ने अपना निशाना बनाया चोरों ने छत को काटकर छत के रास्ते से बैंक में प्रवेश किया। बैंक में प्रवेश करने के बाद स्ट्रांग रूम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास करते रहे लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नही लग सकी ।

बैंक की छत काटकर चोरी का प्रयास किये जाने की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। बैंक के कर्मचारी भी बैंक में छानबीन करने में जुटे हुए हैं सबसे चौंकाने वाली बात किया है कि चोरों द्वारा बैंक में प्रवेश करने के बाद चोरी का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग सके इस पूरे मामले में छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

मोदी सरकार की इस योजना में यूपी में किसानों को मिली 22 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता

0

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अयोध्या के आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘किसान सम्मेलन’ को सम्बोधित किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 89.90 करोड़ रुपए लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री द्वारा 30.67 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, 26.45 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 32.77 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों को प्रतीकात्मक चेक एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा नये कृषि विज्ञान केन्द्रों की स्थापना तथा पहले से संचालित कृषि विज्ञान केन्द्रों को सेन्टर आॅफ एक्सलेन्स के रूप में विकसित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने के कार्य में सराहनीय योगदान किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि आज यहां शिलान्यास की गयी एवं लोकार्पित लगभग 90 करोड़ की परियोजनाएं कृषकों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में केन्द्र व राज्य सरकार अन्नदाता किसानों के जीवन में खुशहाली लाने एवं उनकी समृद्धि के लिए कार्य कर रही हैं। उन्हांेने कहा कि जब कृषि लागत में कमी होगी, तकनीक के उपयोग से उत्पादकता बढ़ेगी, तभी किसानों की आय में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री जी द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वन ड्राप-मोर क्राप, कृषि विज्ञान केन्द्रों की श्रृंखला स्थापित कर किसानों को तकनीक से जोड़कर कृषि लागत कम करने और उत्पादकता बढ़ाने का कार्य हुआ है। इसके फलस्वरूप किसानों द्वारा खाद्यान्न का रिकाॅर्ड उत्पादन किया गया है। वर्षाें से लम्बित सिंचाई परियोजनाओं को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत पूरा किया गया। प्रधानमंत्री जी ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कर किसानों को एम0एस0पी0 का लाभ उपलब्ध कराया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, महिला सभी को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण, गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन देने, आयुष्मान भारत, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन दिये जाने की योजनाओं से बिना किसी भेदभाव के सभी पात्रों को लाभान्वित किया गया है। वर्तमान राज्य सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ही किसानों के 36,000 करोड़ रुपये के ऋण को माफ करने का निर्णय लिया। किसानों का हित हमारा दायित्व और सरकार की मंशा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फरवरी, 2019 में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की घोषणा की। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में अब तक
2.3 करोड़ किसानों को लगभग 22 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की गयी है। योजना के अन्तर्गत किसान को प्रतिवर्ष 03 किस्तों में 6000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान को सम्मान दिलाया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से प्राप्त होने वाली धनराशि के कारण अब किसान को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है।

इस योजना के तहत 25 दिसम्बर, 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा देश के 09 करोड़ किसानों को लगभग 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि सीधे उनके खाते में प्रेषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन्हें यह कार्य अच्छा नहीं लग रहा है वे किसानों को गुमराह करना चाहते हैं। देश की जनता प्रबुद्ध है, वह किसी बहकावे में नहीं आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये कृषि कानून किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे। इससे ग्रामीण युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्राप्त कराना सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि यह पूर्णतया भ्रामक है कि कृषि कानून लागू होने से एम0एस0पी0 समाप्त हो जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा भी किसानों को एम0एस0पी0 समाप्त न होने का भरोसा दिया गया है।

मण्डी समितियां भी काम करेंगी। साथ ही, किसान अपनी उपज अधिक मूल्य पर बाजार में भी बेच सकेंगे। उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि किसान के खेत पर कब्जा होने की बात भी भ्रामक है। काॅन्ट्रेक्ट खेती में सरकार किसानों का हित सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत साढ़े तीन वर्षाें में प्रदेश सरकार ने किसानों के हित के लिए पूरे समर्पण भाव से कार्य किया है। गन्ना किसानों को अब तक 01 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया है। वर्तमान राज्य सरकार ने किसान की उपज की खरीद सुनिश्चित करायी है। सरकार के पहले वर्ष मंे 36 लाख मी0 टन गेहूं एवं 52 लाख मी0 टन धान की खरीद करायी गयी।

अगले वर्ष 56 लाख मी0 टन गेहूं तथा 52 लाख मी0 टन धान की खरीद हुई। कोरोना काल में एक भी चीनी मिल को बन्द नहीं होने दिया गया। हर खेत का गन्ना चीनी मिल तक पहुंचा। राज्य सरकार द्वारा ‘एक जनपद-एक उत्पाद योजना’ को लागू किया गया है। इसके तहत अयोध्या का गुड बाजार में महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। इसकी प्रभावी मार्केटिंग करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आचार्य नरेन्द्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, गन्ना विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी, सहित जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ बिजेंद्र सिंह एवं शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, किसान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोरोना संकट के बीच 5 राज्‍यों को अतिरिक्‍त पूंजी जुटाने की छूट, इन योजनाओं पर किया जाएगा खर्च

0

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु और तेलंगाना सहित पांच राज्यों को बाजार से 16,728 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कर्ज जुटाने की छूट दी गयी है. इन राज्यों को यह छूट अपने यहां कारोबार सुगमता की शर्तें पूरी करने पर मिली है. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मध्यप्रदेश भी शामिल हैं. सरकार ने मई में राज्यों को नीतिगत सुधारों के क्रियान्वयन की शर्त पर अतिरक्त कर्ज जुटाने की छूट दी थी.

इस शर्त पर मिली है छूट
इसमें कारोबार सुगमता की शर्त भी है. कार्य सुगमता के मामले में ‘जिला स्तरीय उद्यम सुधार कार्ययोजना’ का प्रथम आकलन पूरा करने की शर्त है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि इन पांच राज्यों ने कारोबार सुगमता की शर्त को पूरा कर लिया है.

इसके आधार पर उन्हें कुल मिला कर 16,728 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज जुटाने की छूट दी गयी है. गौरतलब है कि राजकोषीय दायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम के तहत राज्यों को अपना कर्ज अपने सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) के तीन प्रतिशत तक सीमित रखना पड़ता है.

इन योजनाओं पर खर्च होगा पैसा
कोविड-19 के संकट को देखते हुए मई में केद्र सरकार ने राज्यों की कर्ज की सीमा विभिन्न सुधारवादी शर्तों के साथ कुल मिला कर 2 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की. इन शर्तां में एक-देश-एक-राशनकार्ड , कारोबार सुगमता, नगर निकाय/ सार्वजनिक सेवाओं में सुधार और बिजली क्षेत्र में सुधार शामिल हैं. उन्हें 15 फरवरी 2020 तक ये सुधार लागू करने होंगे तभी उन्हें अतिरिक्त कर्ज लेने की छूट मिलेगी. प्रत्येक सुधार पर एसजीडीपी के 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त कर्ज की छूट है. इस तरह राज्य कुल मिला कर 2.14 लाख करोड़ अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटा सकते हैं.

जमीनी विवाद में हुई मारपीट, दबंगों ने बेरहमी से पति-पत्‍नी को पीटा, बेटे को मारी गोली

0

गोरखपुर: जमीनी विवाद में मामला इतना तूल पकड़ा कि नौबत मारपीट की आ गई. मारपीट की घटना में एक पक्ष की तरफ से चली गोली से युवक घायल हो गया. घायल युवक के माता-पिता को पीटा गया है. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भेजा गया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. मौके की नजाकत को देखते हुए गांव में पुलिस और पीएससी तैनात कर दी गई है.

दो पक्षों में हुआ विवाद
गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के खानिमपुर में रविवार की सुबह जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष के सौरव सिह, मंजीत सिंह और सूरज ने मिलकर दूसरे पक्ष के रामरक्षा मौर्य और उसकी पत्‍नी गिरिजा देवी को लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया. मां-बाप को बचाने पहुंचे बेटे यशवंत मौर्य को भी सौरव, मंजीत और सूरज ने जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया. महिला समेत तीनों घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया. वारदात के बाद दूसरे पक्ष के हमलावर सौरव सिंह, मंजीत, सूरज मौके से फरार हो गए.

 

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पाते ही मुकामी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को वायरलेस पर सूचना दी. वायरलेस पर सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार संबंधित अधिकारियों से कहा कि मारपीट और गोली चलाने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

 

लाठी-डंडों से पीटा, बेटे को पैर में मारी गोली
मामले को लेकर पीड़िता गिरिजा देवी ने बताया कि वे दीवार में काम करवा रहीं थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आए और लाठी-डंडों उन्‍हें, पति और बेटे को मारने-पीटने लगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद 10-12 की संख्‍या में और लोग आ गए और गोलियां चलाने लगे. मारपीट में उनके पति और उन्‍हें चोटे आई हैं. उनके बेटे को पैर में गोली लगी है.

फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि गीडा थाना अंतर्गत खानिमपुर में रामरक्षा मौर्य और उनकी पत्नी को लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया गया. बीच-बचाव करने गए पुत्र यशवंत के पैर में सौरव, मंजीत, सूरज ने गोली मार दी. घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है. आरोपियों के खिलाफ गीडा थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

नवनिर्वाचित सांसद नरेश बंसल का भाजपाईयों ने किया सम्मान, सीएम के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

0

(सुनील घिल्ड़ियाल) देहरादून, कैंट विधानसभा के विधायक हरवंश कपूर, प्रेमनगर कावंली मंडल के अध्यक्ष विजेन्द्र थपलियाल, जीएमएस रोड के मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता द्वारा सहारनपुर रोड स्थित मनभावन वैडिंग प्वाइंट में राज्य के नव निर्वाचित राज्य सभा सदस्य माननीय सम्मानित नरेश बंसल का सम्मान किया गया | विधायक हरवंश कपूर ने सांसद बंसल को शॉल व पुष्पों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, दोनों मंडलों के मंडल अध्यक्षों द्वारा मैमेन्टो देकर व उपस्थित पार्षदों द्वारा फूलों का गुलदस्ता भी सम्मान स्वरूप दिया, इस अवसर पर रीता विशाल द्वारा “नवीन वर्ष के लिए नवीन प्राण चाहिए” गीत गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,

उक्त सम्मान समारोह में प्रदेश संगठन महा मंत्री अजय कुमार,मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, मंडल प्रभारी श्रीमती बृजलेश गुप्ता, महानगर महामंत्री सतेन्द्र नेगी की उपस्थिति ने मंच की शोभा बढायी | उपस्थित सभी सम्मानित मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा अपने उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा देश व राज्य में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अपने विचार साझा किए | सम्मान समारोह के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जन्मदिन पर माननीय नरेश बंसल जी व हरवंश कपूर द्वारा केक काटकर व जरुरतमंदों को कंम्बल बांट कर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया |

मंच का संचालन जीएमएस रोड महामंत्री सुमित पांडे द्वारा किया गया | आज के उक्त सम्मान समारोह में पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता, महामंत्री संतोष कोठियाल, शेखर नौटियाल, उपाध्यक्ष विक्की खन्ना, मंत्री रंजीत सेमवाल, श्रीमती कृष्णा भुवालका महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अनिता मल्होत्रा, उपाध्यक्ष डा. उदय सिंह पुंडीर प्रभारी हरीश कोहली, हिमांशु गोगिया आदि सक्रिय कार्यकर्ता व मीडिया प्रभारी उपस्थित थे, इस दौरान मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर महानगर कार्यालय में सुन्दर कांड का व अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कि मुस्लिम महिलाओं ने बढ चढ कर रक्तदान किया |

जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ-पुलिस की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड से हमला, एक जवान घायल

0

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका टीम पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेनेड हमले से पहले सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका टीम पर फायरिंग भी की गई.

इससे पहले गुरुवार को अनंतनाग में ही आतंकवादियों की ओर से किए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी था. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने बिजबहेड़ा अस्पताल के पास संयुक्त रूप से तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के दल पर हमला किया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “गुरुवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि अनंतनाग के बिजबहेड़ा में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.”

उन्होंने कहा कि घायल कर्मी को पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. रक्षा प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि शाम 5.40 बजे, पाकिस्तान ने छोटे हथियारों के साथ अकारण गोलीबारी शुरू की और मेंढर और बालाकोट क्षेत्रों में मोर्टार दागे.

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने दोनों जगहों पर जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान ने इस वर्ष की शुरूआत से ही दोनों देशों द्वारा 1999 में हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है. जनवरी 2020 से, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से किए गए 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में लगभग 30 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

खेतों में कंटीली तारों के बीच फंसा तेंदुआ, देखने ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा

0

चम्पावत, उत्तराखंड के टनकपुर में तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा रेंज के जंगल से लगे छीनीगोठ गांव में रविवार सुबह एक तेंदुआ तार बाड़ के बीच फंस गया। तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ खेतों में जमा हो गई, सुबह सात बजे ग्रामीणों ने खटीमा और छीनीगोठ रेंज को सूचना दी कि गांव के पास तारबाड़ में एक तेंदुआ फंसा हुआ है।

जिस पर दोनों रेंजों के वन कर्मियों की टीम फौरन मौके पर पहुंची, जांच के दौरान पता लगा कि खेत के पास बने तार के फंदे में गुलदार फंसा हुआ है। उसके ऊपर पेड़ की टहनी भी गिरी हुई है। क्षेत्राधिकारियों ने बताया कि नुकिली तारें तेंदुए के शरीर में गड़ गई हैं जिसकी वजह से तेंदुआ काफी दहाड़ भी रहा है।

तेंदुए की आवाज सुनकर गांव से बड़ी संख्या में लोग खेत पहुंचे। वहीं, उसकी दहाड़ सुनकर कुछ ग्रामीण दहशत की वजह से वहां से भाग निकले। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स भी बुलाई गई।
खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल और शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट की अगुवाई में वन विभाग की टीम गांव पहुंची है। वहीं, तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश करने के बाद ही कटीले तारों के बीच से बाहर निकाला जायेगा, वन विभाग की टीम फंदे में फंसे तेंदुए पर निगरानी रखे हुए हैं।

उत्तराखंड : कोरोना के आज मिले 464 नये मरीज, 05 की मौत, देहरादून 188

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, प्रदेश में  20 दिसम्बर को कोरोना के 464 नए मामले सामने आए है। अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 86317 पहुंच गया है।  जबकि, 05 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1413, वहीं उत्तराखंड में 77673लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुय, हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में

देहरादून – 188
नैनीताल – 73
पिथौरागढ़ – 42
हरिद्वार – 31
अल्मोड़ा – 22
यूएसनगर – 19
उत्तराकाशी – 18
चमोली – 18
पौडी – 17
रुद्रप्रयाग – 16
टिहरी – 11
चंपावत – 05
बागेश्वर – 04