Friday, March 29, 2024
HomeStatesJammu & Kashmirजम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ-पुलिस की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड से हमला, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ-पुलिस की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड से हमला, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका टीम पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेनेड हमले से पहले सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका टीम पर फायरिंग भी की गई.

इससे पहले गुरुवार को अनंतनाग में ही आतंकवादियों की ओर से किए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी था. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने बिजबहेड़ा अस्पताल के पास संयुक्त रूप से तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के दल पर हमला किया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “गुरुवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि अनंतनाग के बिजबहेड़ा में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.”

उन्होंने कहा कि घायल कर्मी को पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. रक्षा प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि शाम 5.40 बजे, पाकिस्तान ने छोटे हथियारों के साथ अकारण गोलीबारी शुरू की और मेंढर और बालाकोट क्षेत्रों में मोर्टार दागे.

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने दोनों जगहों पर जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान ने इस वर्ष की शुरूआत से ही दोनों देशों द्वारा 1999 में हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है. जनवरी 2020 से, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से किए गए 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में लगभग 30 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments