हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार की ओर से देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्म दिवस के अवसर पर हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्ध अभिषेक किया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के दीर्घायु एवं कोरोना से जल्द स्वस्थ होने की कामना की कार्यक्रम में जिला महामंत्री विकास तिवारी, उज्जवल पंडित, लव शर्मा, मोहित वर्मा, राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता, नागेंद्र राणा, प्रदीप पाल, सचिन गुर्जर, कन्हैया खेवडीया , मनोज परआलिया , लोकेश पाल, अमित वालिया ,पंकज धीमान, अनिमेष, पुष्पराज कुशवाहा, कमल प्रधान ,संजय सिंह, गौरव वर्मा, गुलशन शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।,
सडक निर्माण कार्य की जांच कराने की पार्षद ने की मांग
हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) नगर निगम पार्षद विनीत जौली ने अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार को पत्र लिखकर उनके वार्ड में बनायी जा रही सडक के निर्माण कार्य पर असंतोश व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य की जांच कराये जाने कि मांग की है।
वार्ड न0 10 बिल्वकेष्वर में ज्वालापुर से लेकर ललतारो पुल तक सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें उनके वार्ड में स्थित डी0एफ0ओ0 कार्यालय से लेकर कृश्णाडेरी तक सडक किये गये सडक के निर्माण कार्य में निर्माण कार्य की गुणवक्ता मानको के अनुरूप नही है जिससे जहा एक तरफ सरकारी धन का दुरउपयोग हो रहा है वही प्रदेष सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है ऐसे में पार्शद ने दोशियो के विरुद्व विभागीय स्तर से विभागीय स्तर पर जांच करा कर कार्यवाही किये जाने कि मांग की है।
छह दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का समापन
हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा निर्देशित छह दिवसीय छात्र इंडक्शन कार्यक्रम के समापन की अध्यक्षता करते हुये गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि इस तरह के छात्र इंडक्शन प्रोग्राम नए छात्रों को नए माहौल में समायोजित करने और आरामदायक महसूस करने में मदद करता है।
संस्था में आते ही कार्यक्रम नए छात्रों के साथ जुड़ जाता है। संस्था उन्हें अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ सहयोग करने में मदद करती है। प्रो. पंकज मदान संकायाध्यक्ष, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय ने कहा इस तरह के प्रोग्राम को ए.आई.सी.टी.ई. ने सभी संस्थानों को करवाने के लिए अनिवार्य कर दिया है एवं इसकी अवधि न्यूनतम 1 सप्ताह की होनी चाहिए। उन्होने कहा कि छात्र प्रेरणा कार्यक्रम आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगी दुनिया का सामना करने के लिए इच्छुक शिक्षार्थियों को सशक्त बनाने के लिए, सत्य, धार्मिक आचरण, प्रेम, अहिंसा, शांति जैसे सार्वभौमिक मानव मूल्यों के आधार पर चरित्र निर्माण के लिए अग्रणी जीवन के नए मार्ग खोलते हैं|
कार्यक्रम का संयोजन, संयोजक डॉ देवेंद्र सिंह एवं सह-संयोजक डॉ प्रवीण पांडे एवं समस्त आयोजन समिति ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों जैसे बीएचईएल, सिडकुल, पीएचडी चैंबर आदि वक्ताओं ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में वेद, साहित्य, संस्कृत, योग, पर्यावरण व औद्योगिकी से संबंधित व्याख्यान हुए। इस कार्यक्रम में 30 सुप्रसिद्ध वक्ताओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए, उपरोक्त वक्ता विभिन्न विश्वविद्यालयों जैसे गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय उत्तराखंड, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 350 नए प्रवेशित इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया|
बीजेपी देश को गुमराह कर रही है: प्रदीप चौधरी
हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल की बैठक औषधि केन्द्र चौक बाजार कनखल में आहुत की गईं जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।
इस अवसर पर पुर्व पालिकाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी देश को गुमराह कर रही उनका विकास से कोई सरोकार नहीं है जिन राज्यो में चुनाव होते हैं वहा वह केवल हिन्दू को मुसलमान के खिलाफ भड़का करके चुनावी राजनीति करती चली आ रही हैं। उन्होनें कहा किसान विरोधी सरकार अनदाताओ का नाम आतंकी संगठनो से जोड़ कर उनका आन्दोलन कुचलना चाहती है। उन्होंनें सभी कांग्रेसजनो को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियां में जुट जाने को कहा ।
शुभम अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष कनखल ने कहा कि देश में इस समय किसान आन्दोलन शुरु हुए लगभग पच्चीस दिन हो गए पर मोदी सरकार का अहम इतना बडा हो गया है की वह किसानों की बात ही नहीं सुनना चाहती। अन्नदाता का जो अपमान और तिरस्कार सरकार द्वारा किया जा रहा है उससे देश का भला नहीं हो सकता।
पुर्व पार्षद एवं मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा और किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया ने सयुक्त रूप से कहा देश की हालात ठीक नहीं है बेरोजगारी चरम पर है युवा,मजदूर,किसान,व्यापारी सभी परेशान हैं पर केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार का जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।
बैठक में राजेन्द्र वालियान,सतीश दाबड़े,,रनवीर शर्मा,हरद्वारी लाल,सुमित भाटिया, नीतिन कश्यप,धनी राम शर्मा महेंद्र अरोडा,जे पी सिंह,रचित अग्रवाल,करण सिंह,नरेश सेमवाल,प्रेम शर्मा,गोविन्द सिंह बिष्ट,संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर में 58 लोगों ने किया रक्तदान
देहरादून । सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज जी की कृपा से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन निरंकारी सत्संग भवन रेस्ट कैंप देहरादून में किया जिसका उदघाटन स्थानीय ज्ञान प्रचारक श्री ज्ञानेश्वर जी ने किया।
रक्तदान महादान मानवता के लिए की गई सेवा सदा सुखदाई होती है। परोपकार के लिए की गई सेवा सदा महान होती है। निरंकारी मिशन की ओर से रक्तदान शिविर पिछले 35 सालों से 1986 में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने स्वयं रक्तदान करके किया था। यह सिलसिला लगातार चला आ रहा है आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में हो रहा है। आज दून हॉस्पिटल की ओर से ब्लड बैंक देहरादून के द्वारा रक्तदान शिविर में सहयोग करके 58 यूनिट रक्त एकत्रित की गई।
इस अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का निस्वार्थ सेवा भाव का प्रमाण है भक्त चाहते हैं, कि उनका रक्त मानवता की सेवा में लग सके बाबा हरदेव सिंह जी ने अपने विचारों में कहा था कि रक्त नालियों में नहीं नाडिय़ों में बहना चाहिए जो कि मानवता को स्वयं के लिए बहुत ही सुंदर उदाहरण है विश्व में निरंकारी मिशन रक्तदान करने वाली एक अग्रणी संस्था है।
इस रक्तदान को सफल बनाने में मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह जी के दिशा निर्देश में यहां पर आयोजित किया गया सेवादल के संचालक एवं कमेटी मेंबर श्री मनजीत सिंह जी एवं कमेटी मेंबर अकाउंटेंट नरेश विरमानी जी ने सफल मार्गदर्शन किया। निरंकारी मिशन के SNCF के वॉलिंटियर ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।
इको ग्रुप द्वारा आर्बोरिया अपार्टमेंट में चलाया कूड़ा प्रबंधन अभियान
देहरादून, इकोग्रुप द्वारा देहरादून में स्वच्छता मुहिम को और गति देते हुए आर्बोरिया अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, तरला नागल में कूड़ा प्रबंधन के विषय में एक अभियान चलाया और इसके निवासियों से जीरो वेस्ट की तरफ आगे बढ़ने की दिशा में प्लास्टिक वेस्ट के सही निस्तारण से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से संवाद किया।
इको ग्रुप ने मुख्य रूप से सेग्रीगेशन ,सूखा ओर गीला कूड़े को पृथक कर प्लास्टिक वेस्ट से इको ब्रिक्स बनाने की प्रेरणा दी।इको ग्रुप द्वारा कूड़ा प्रबंधन के प्राथमिक नियम जैसे सेग्रीगेशन और प्लास्टिक वेस्ट को प्लास्टिक की बोतलों में अच्छी तरह कंपैक्ट करने की पहल के लिए प्रेरित किया। इस प्रयास से केवल घर से निकलने वाला कूड़ा कम होगा अपितु घर में कूड़े से कम स्थान घिरेगा, नगर निगम की या और गाड़ी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, पर्यावरण की रक्षा भी होगी और साथ साथ इको ब्रिक्स को उपयोग में लाकर बेंच या पेडेस्टल बनाये जाएंगे।
इको ग्रुप की इस मुहिम में आरबोरिया अपार्टमेंट के करीब 15 मेंबर्स ने भाग लिया और उनको प्लास्टिक के ग़लत निस्तारण से संबंधित खतरों एवं इको ब्रिक्स द्वारा इसके सदुपयोग के बारे में विस्तार से इको ग्रुप के संस्थापक सदस्य आशीष गर्ग, संजय भार्गव , अमित जैन, राकेश भारद्वाज, भारत शर्मा,संजय भार्गव एवं अनिल मेहता द्वारा चर्चा की गई। प्रत्येक प्रेरित सदस्य ने इको ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण संरक्षित करने का प्रण लिया। आशा है कि इस पहल से इस क्षेत्र में निवासियों की पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ेगी। इस कार्यक्रम में अर्बोरिया अपार्टमेंट से डॉ पुनीत बसुर, श्रीमती निर्मिता रैना,माया नरुला,विजय प्रधान,मोनिशा गुप्ता,आशु सक्सेना,आशीष थपलियाल आदि उपस्थित रहे।
मसूरी : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, होटल में डॉक्टरों की टीम ने की जांच
मसूरी, फिल्म शूटिंग के सिलसिले में मसूरी पहुँचे बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सेहत अचानक बिगड़ गई। सूचना पर सिविल अस्पताल से चिकित्सकों की टीम होटल पहुंची और उनकी जांच की। डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी सेहत में सुधार है।
मसूरी के जिला उपचिकित्सालय के सीएमएस डा. यतिन्द्र सिंह ने बताया कि मिथुन होटल सवाई में ठहरे हैं। शनिवार को होटल से फोन कर बताया गया कि वे अस्पताल आने में असमर्थ हैं। इसीलिए डॉक्टरों की टीम को होटल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें जरूरी दवाएं दी, जिससे उन्हें आराम मिला।
उधर, मिथुन को एक फिल्म की शूटिंग के लिए लंढौर जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उनके सीन की शूटिंग आज रद्द कर दी गई। सूत्रों के अनुसार मिथुन को उल्टी दस्त की शिकायत थी। पिछले दो दिनों से
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में ठंड का लुत्फ उठा रहे हैं। शनिवार को अनुपम खेर ने कैमल बैक क्षेत्र की सैर की और प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके अलावा प्रसिद्ध लेखक और पद्मविभूषण रस्किन बॉन्ड से भी मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने अपनी किताब बेस्ट योर बेस्ट डे टुडे भेंट की। रस्किन बॉन्ड ने अनुपम खेर को अपनी आत्मकथा लोन फॉक्स डांसिंग की एक प्रति भेंट की। रस्किन बॉन्ड से मुलाकात का वीडियो अनुपम खेर ने अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा किया।
टिहरी : एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पदभार ग्रहण किया
टिहरी, जनपद टिहरी की नवनियुक्त एसएसपी तृप्ति भट्ट ने शुक्रवार देर शाम को पदभार ग्रहण किया। उसके बाद चंबा पुलिस लाइन में सलामी लेने के बाद एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।
वर्ष 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी और जवान निष्पक्षता और इमानदारी के साथ जनता की समस्याओं को हल करे और जनता के बीच सीधा संवाद रखें।
एसएसपी ने कार्यालय और थानों में पत्रावलियों का सही रखरखाव और टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग को सशक्त बनाने के लिए कार्मिकों को अलग-अलग कोर्स कराए जाएंगे। उन्होंने प्रत्येक थाने में सीसीटीवी कैमरे एक्टिव रखने के निर्देश दिए। एसएसपी तृप्ति भट्ट इससे पहले एसपी चमोली और कमांडेंट एसडीआरएफ के पद पर रही हैं। इस मौके पर एएसपी डा. उत्तम सिंह नेगी, सीओ जूही मनराल, एलआईयू निरीक्षक रमेश सजवाण आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड़ : टनकपुर निवासी विकास राज की शार्ट फिल्म ‘जिंदगी’ का साइनसिने फिल्म फेस्टिवल 2020 में हुआ चयन
चंपावत, उत्तराखण्ड़ के कुमाऊं मंडल के टनकपुर निवासी फिल्म निर्देशक और लेखक विकास राज सक्सेना की एक शार्ट फिल्म ‘जिंदगी’ को साइनसिने फिल्म फेस्टिवल 2020 में शार्ट फिल्म वर्ग में आधिकारिक तौर पर चयनित कर लिया गया है।
फिल्म के चयनित होने पर निर्देशक व लेखक विकास राज ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में करीब 25 देशों से लगभग 140 शार्ट फिल्मों की प्रविष्ठि हुई थी, जिसमें से 60 सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्मों को आधिकारिक रूप से चुना गया है। इनमें उनकी फिल्म जिंदगी भी शामिल हैं। हिंदी भाषी फिल्म जिंदगी का भारत से चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि फिल्म जिंदगी युवा पीढ़ी पर केंद्रित है।
फिल्म की कहानी देश के उन युवाओं पर आधारित है जो अपनी जवानी में ही अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं। जिम्मेदारियों और अपने सपनों के भंवर में फंसकर न जाने कैसे-कैसे गलत कदम उठा लेते हैं। जिंदगी की हकीकत से रूबरू नहीं हो पाते। विकास राज का कहना हैं कि आज के युवा को जरूरत है खुद के हुनर को पहचानने की। आज का युवा खुद इतना मजबूत है कि वह अपनी मंजिल तक रास्ता अपने मजबूत इरादों और बुलंद हौसलों से तय कर सकने की सामर्थ्य रखता है। फिर मानसिक संतुलन खो देने और आत्महत्या कर लेने जैसा अपराध क्यों? यह अपराध ही तो है अपने परिवार के बारे एक पल के लिए यह नहीं सोचना की उन पर क्या बीतेंगी।
विकास को उम्मीद है कि उनकी फिल्म के उद्देश्य को युवा पीढ़ी समझेगी। उनका प्रयास है कि सिनेमा को समाज के सामने नए रूप में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी बिहार के गया के रहने वाले लेखक नीतीश राज की पुस्तक लव इन मॉडर्न टाइम्स पर आधारित हैं। फिल्म का गाना विशाल चौबे और डायलॉग टनकपुर निवासी दयाल ने लिखे हैं।
टिहरी : फूड इंस्पेक्टर ने जंगल में लगाई फांसी, पेड़ पर लटका मिला शव
टिहरी, जनपद के भिलंगना ब्लाक के भाटगांव में एक फूड इंस्पेक्टर का शव गांव से दूर जंगल में फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा।
थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि भिलंगना ब्लाक में भाट गांव निवासी विकासनगर में फूड इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत आशीष सेमवाल (32) पुत्र भजराम तीन दिन पहले ही अकेला घर आया था।
सुबह उसने मंदिर जाने की बात कही, लेकिन दोपहर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों से उसे फोन किया। लेकिन उसका मोबाइल फोन भी बंद था। उसकी खोजबीन की तो वह गांव से करीब डेढ़ किमी दूर जंगल में धोती के सहारे पेड़ पर लटका मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी लेने पर उसके पास और घर में भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया गया कि उसके दो छोटे बच्चे और पत्नी देहरादून में ही थे।