Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : टनकपुर निवासी विकास राज की शार्ट फिल्म 'जिंदगी' का साइनसिने...

उत्तराखंड़ : टनकपुर निवासी विकास राज की शार्ट फिल्म ‘जिंदगी’ का साइनसिने फिल्म फेस्टिवल 2020 में हुआ चयन

चंपावत, उत्तराखण्ड़ के कुमाऊं मंडल के टनकपुर निवासी फिल्म निर्देशक और लेखक विकास राज सक्सेना की एक शार्ट फिल्म ‘जिंदगी’ को साइनसिने फिल्म फेस्टिवल 2020 में शार्ट फिल्म वर्ग में आधिकारिक तौर पर चयनित कर लिया गया है।

फिल्म के चयनित होने पर निर्देशक व लेखक विकास राज ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में करीब 25 देशों से लगभग 140 शार्ट फिल्मों की प्रविष्ठि हुई थी, जिसमें से 60 सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्मों को आधिकारिक रूप से चुना गया है। इनमें उनकी फिल्म जिंदगी भी शामिल हैं। हिंदी भाषी फिल्म जिंदगी का भारत से चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि फिल्म जिंदगी युवा पीढ़ी पर केंद्रित है।

फिल्म की कहानी देश के उन युवाओं पर आधारित है जो अपनी जवानी में ही अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं। जिम्मेदारियों और अपने सपनों के भंवर में फंसकर न जाने कैसे-कैसे गलत कदम उठा लेते हैं। जिंदगी की हकीकत से रूबरू नहीं हो पाते। विकास राज का कहना हैं कि आज के युवा को जरूरत है खुद के हुनर को पहचानने की। आज का युवा खुद इतना मजबूत है कि वह अपनी मंजिल तक रास्ता अपने मजबूत इरादों और बुलंद हौसलों से तय कर सकने की सामर्थ्य रखता है। फिर मानसिक संतुलन खो देने और आत्महत्या कर लेने जैसा अपराध क्यों? यह अपराध ही तो है अपने परिवार के बारे एक पल के लिए यह नहीं सोचना की उन पर क्या बीतेंगी।

विकास को उम्मीद है कि उनकी फिल्म के उद्देश्य को युवा पीढ़ी समझेगी। उनका प्रयास है कि सिनेमा को समाज के सामने नए रूप में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी बिहार के गया के रहने वाले लेखक नीतीश राज की पुस्तक लव इन मॉडर्न टाइम्स पर आधारित हैं। फिल्म का गाना विशाल चौबे और डायलॉग टनकपुर निवासी दयाल ने लिखे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments