Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1727

हिन्दी केवल भाषा नहीं हमारी पहचान भी : रेखा नेगी

0

हरिद्वार 10 जनवरी  (कुल भूषण) मानव अधिकार संरक्षण समिति कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर   कहा यूं तो हर तारीख का कोई न कोई इतिहास होता हैए लेकिन 10 जनवरी का इतिहास कई मायनों में खासतौर पर हिंदी प्रेमी लोगों के लिए काफी अहम है।

इस दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने का एलान किया था। विश्व में हिंदी का विकास करने और एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिंदी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। इसीलिए इस दिन को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

उन्होंने कहा हिंदी केवल हमारी भाषा नहीं है  हमारी पहचान भी है।सभी भाषाओं और संस्कृतियों से मेल करना भी हमें सिखाती है हिन्दी। उन्होंने बताया हिन्दी दिवस और विश्व हिंदी दिवस के बीच फर्क है हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है। वहीं 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0

हरिद्वार 10 जनवरी (कुल भूषण) दिव्य प्रेम सेवा मिशन के ‘रजत जयन्ती वर्ष’ के अवसर पर सेवा मिशन द्वारा संचालित समिधा सेवार्थ चिकित्सालय में एम्स ऋषिकेष व सीमा डेन्टल काॅलेज ऋषिकेष’ के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मीनाक्षी धर एवं सीमा डेन्टल काॅलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वरूण  नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अमित अग्रवाल मिशन के सहसंयोजक गगन यादव दिव्य प्रेम सेवा मिशन के चिकित्सा प्रभारी अर्पित मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सेवाकुंज प्रभारी विश्वास शर्मा ने किया।

शिविर में  लगभग 165 मरीजों ने अपनी चिकित्सा जाँच करवाई। शिविर में अधिकांष ऐसे भी मरीज थे जो ऋषिकेष जा कर चिकित्सा कराने में असमर्थ थे तथा सभी ने कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए चिकित्सीय लाभ प्राप्त किया। इस दौरान सभी मरीजों को मास्क व सेनीटाइजर का वितरण भी किया गया।

एम्स मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. मीनाक्षी धर ने सभी मरीजों को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताये।

डा. वरूण ने बताया कि शिविर में अधिकतम मरीज दाँत जबड़े की सूजन व कान के इन्फेक्षन से पीड़ित थे जिन्हें जाँच के उपरान्त निशुल्क दवाई प्रदान की गई और साथ ही साथ चिकित्सकीय परामर्ष दिया गया की वह अपनी सम्पूर्ण जाँच सीमा डेन्टल मेडिकल काॅलेज में शिविर में बने पर्चे के माध्यम से निशुल्क करा सकते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी चिकित्सकों वरिष्ठ चिकित्सको के साथ उनके सहयोगी के रूप में डाॅ षिवानी नायक सीमा डेन्टल व डाॅ. मयंक चंचल एम्स ऋषिकेष उत्तराखण्ड सरकार के राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल सहित सेवाकुंज के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रेलवे हादसे मामले को विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस : प्रीतम सिंह

0

हरिद्वार 10 जनवरी (कुल भूषण) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह  ने सीतापुर रेलवे ट्रैक पर हुऐ दर्दनाक हादसे में  चार बच्चों की मृत्यु पर उनके आवास पर पहुंचकर संवेदना  व्यक्त की। बच्चो के परिवार जनों ने बताया कि चारों बच्चे दोस्त थे और अक्सर घूमने जाया करते थे ।यह ट्रैक नया डाला गया था परंतु रेलवे ने इस ट्रैक पर बिना कोई पूर्व सूचना के 120 किलोमीटर की स्पीड से अचानक ट्रेन दौड़ा दी।इस पर अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उनकी बात को जोरदार तरीके से विधानसभा में रखा जाएगा तथा मुख्यमंत्री ने जो दो दो लाख की मुआवजा की   घोषएणा  की है वो बहुत कम है इसे 25  25 लाख दिलवाने के लिए मांग की सरकार से की गई तथा जो भी रेलवे के इस घटना के जिम्मेदार लोग हैं उनके खिलाफ भी जांच की कराकर उन्हें सबक सिखाने की मांग की जाएगी l

प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल पूर्व विधायक अमरीश कुमार प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी रवि कश्यप शुभम अग्रवालए विकास चौधरी फुरकान अली महेश राणा अरशद ख्वाजा सहित विभिन्न  कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

सिख सेवक जत्था प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरियां निकालने की सेवा करेगा

0

देहरादून, सिख सेवक जत्था, दशमेश भवन, देहरादून एक समाजिक, धार्मिक एवं गैर राजनीतिक संस्था है जो पिछले 57 वर्षो से सेवा कर रही है l गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी को श्री गुरु नानक निवास में होने वाले श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 14 जनवरी से प्रात : 5. 0 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार से निकला करेंगी l

सिख सेवक जत्थे के प्रधान एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के जनरल सेक्रेटरी, गुलजार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को गुरद्वारा साहिब में अमृत संचार प्रात: 8.0 बजे होगा, 18 जनबरी को निशान साहिब के चोले बदलने की सेवा प्रात: 8.0 बजे होगी तथा 19 जनवरी को श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले जायेंगे l
इस अवसर पर प्रधान गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजा, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह कोहली, कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह, ईश्वर सिंह, रमिंदर सिंह राणा, देविंदर सिंह भसीन एवं जनरल सेक्रेटरी सेवा सिंह मठारू आदि उपस्थित थे l

उत्कृृष्ट कार्य करने वाले 61 लोगों को राष्ट्रीय हर्षल सम्मान से किया गया सम्मानित

0

देहरादून। हर्षल फाउंडेशन की ओर से दून हस्तशिल्प बाजार का आयोजन होटल कैलिस्टा में किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय हर्षल सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें 60 लोगों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। दोपहर के सत्र में देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलाॅजी फेस्टिवल की ओर से वुमन काॅनक्लेव का आयोजन किया गया जिसमें महिला उद्यमियों के सार्थ उनके कार्य की चर्चा की गई।

सांय सत्र में लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, राज्य मंत्री खनन राजकुमार पुरोहित, गवर्नर लायंस क्लब एके कांबोज, डा सुनील अग्रवाल, सुशीला बलूनी, अंबेडकर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता मौजूद थे।
इस मौके पर हर्षल फाउंडेशन की ट्रस्टी सेक्रेटरी रमा गोयल ने सभी का शॅाल पहना कर पौधे के साथ सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। काबिना मंत्री सुबोध उनियाल ने हर्षल फाउंडेशन की तरीफ करते हुए कहा कि उन्होंने महिला उद्यमियों को जो यह मंत्र प्रदान किया है वह काबिले तरीफ है और जो महिलाएं घर से कार्य कर रही है उनके लिए बहुत जरूरी है कि इस तरह के आयोजन होते रहे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, राज्य मंत्री खनन राजकुमार पुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में कथक डांसर स्वीटी गुंसाई ने अपनी प्रस्तुति से भी को मंत्रमुग्ध किया। इसके उपरंत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले 61 लोगों को संस्था की ओर से प्रतीक चिंह दे कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में गजेंद्र रमोला, हिमानी बंसल, हर्ष चैहान, कमली भट्ट, कंचन ठाकुर, कविता अग्रवाल, मधु जैन, कंजु कटारिया, मयंक गर्ग, मीरा गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, मीनाक्षी हवेलिया, मोनिका अग्रवाल, नलिनी तनेजा, नुपुर गुप्ता, पार्वती पांडेय, रमनप्रीत कौर, प्रेमलता, राहुल सोनकर, उमा सेंगल, रिम्मी, रिंकी कपूर, रितु गोयल, रीता गोयल, सरिता अग्रवाल, सुभासिनी डिमरी, शशि कांत, शिव नारायण, सुनीता गुप्ता, त्रिशला मलिक, मीनाक्षी अग्रवाल वर्षा गोयल, गुलशन सरीन, अमित खन्ना, अनंत मेहरा, अंजना साहनी, अनु गोयल, अनूप काॅल, भारती पांडेय, बिमला गाॅड, दीपक जेठी, डाॅली डबराल, डा अनुभा पुंडीर, डा हरलीन काॅर, भारती सकलानी, शिवानी कौशिक गुप्ता, सुशीला बलूनी, सुनीता गुप्ता, रीना गोयल, आफताब अजमत, राजेश बड़थ्वाल, दीपक बड़थ्वाल, पारस नेगी, मीना नेगी, अनिल डोगरा, नवीन थलेड़ी, प्रवीन डंडरीयाल, मधु बिष्ट शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन संजय गर्ग ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम की आॅर्गेनाईजिंग टीम नवीन सिंघल, प्रिया गुलाटी, आरएस गोयल, दिनेश सी गोयल, अर्चना सिंघल, श्रीकांत श्री, हिमांशु परिहार, कल्पना अग्रवाल, अमिता गोयल, प्रवीन शर्मा, बबीता गुप्ता आदि शामिल थे।

लोहड़ी का कार्यक्रम भी किया गा आयोजित
सांय सत्र में लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरबंस कपूर एवं विषेश अतिथि केजी बहल, शिवसेना से गौरव कुमार, रचना पांधी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न डांस ग्रुप्स की ओर से कलचर्ल परफाॅरमेंस दी गई। इसके उपरांत लोहड़ी जला कर सभी आमंत्रित अतिथियों को प्रसाद वितरित किया गया।

तीन धारा के पास बदरीनाथ हाईवे पर गंगा में गिरी कार

0

देवप्रयाग , टिहरी जिले में कार दुर्घटना में सहारनपुर के दो लोगों की मौत हो गई। हादसा बदरीनाथ हाईवे पर तीन धारा के पास हुआ हादसा। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को गंगा नदी से बाहर निकाला और उनकी शिनाख्त की।

देवप्रयाग थाना क्षेत्र से एक किलोमीटर आगे तीन धारा के पास ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरी। हादसा सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास उस वक्त हुआ, जब कार सवार देवप्रयाग से श्रीनगर जा रहे थे। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि कार में सिर्फ वे दोनों ही सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान खुर्शीद (43) और शाहमुद्दीन (33)  के रूप में की गई। दोनों ही उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम ओलिया के निवासी थे।

हल्द्वानी : इंदिरा नगर में 1581 घरों को 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस, मचा हड़कंप

0

( चंदन बिष्ट )

रेलवे ने चस्पा की गई सूची में अपने पापा का नाम देखती छोटी बालिका

हल्द्वानी, हल्द्वानी के इंदिरा नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रेलवे ने 1581 घरों को 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया, यही नहीं रेलवे के अधिकारी पुलिस और आरपीएफ के साथ भारी फोर्स ने 1581 घरों को चयनित कर 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया, रेलवे की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है रेलवे ने नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि 15 दिन के अंदर घर खाली न करने पर अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा।

 

हल्द्वानी के इंदिरा नगर में भारी पुलिस बल तैनात

वहीं लोगों ने रेलवे की इस कार्रवाई को मनमानी कार्रवाई बताया है साथ ही मौके पर जनप्रतिनिधियों का भी जमवाड़ा लगा पुलिस प्रशासन से वार्ता भी हुई लेकिन रेलवे द्वारा घर खाली किए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया, आपको बता दें कि हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण है जिसको लेकर कई बार रेलवे सीमांकन भी कर चुका है मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है
नोटिस लगाने आये अधिकारीयों से सपा नेता शुऐब अहमद ने वार्ता की जिसमे 15 दिन का समय दिया गया है |

जिसको लेकर सपा नेता मा० न्यायालय की शरण मे जायेंगे, एक तरफ कोरोना जैसी महामारी झेल रही गरीब जनता को सरकार को सहारा देने की आवशक्ता है वही सरकार का यह कदम बेहद निंदनीय है हमे मा० न्यायालय पर पूरा भरोसा है न्यालय में गरीब जनता के हक़ में बेहतर नतीजा निकलेगा ।

कोविड-19 : शनिवार को मिले 287 नए कोरोना संक्रमित, छह की मौत, नैनीताल में मिले 90 संक्रमित

0

देहरादून, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में छह कोरोना मरीजों की मौत और 287 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 93398 हो गई है। इसमें 3215 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

शनिवार को 13203 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 287 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। पिछले एक सप्ताह के बाद संक्रमितों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा रही है,
नैनीताल जिले में सबसे अधिक 90 कोरोना मरीज मिले हैं। देहरादून में 65, हरिद्वार में 36, पौड़ी में 24, ऊधमसिंह नगर में 21, अल्मोड़ा में 15, टिहरी में नौ, पिथौरागढ़ में आठ, उत्तरकाशी में सात, चमोली में पांच, रुद्रप्रयाग में तीन, बागेश्वर में दो और चंपावत जिले में दो संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में 24 घंटे में छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, कैलाश हास्पिटल में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, हिमालयन हास्पिटल में दो मरीज ने दमतोड़ा है। प्रदेश में 1568 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 243 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 87370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

“अपणु खानपान, अपणु भाषा-बोली अभियान” 14 जनवरी (मकर संक्रांति) से प्रारंभ

0

‘समाज में क्रियाशील संस्थाओं की बैठक, उत्तराखंड़ की पर्वतीय भाषा बोली के विकास के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत’

देहरादून, उत्तराखंड की पर्वतीय भाषा बोली की दशा और दिशा को लेकर समाज में क्रियाशील संगठनों/संस्थाओं की बैठक सर्वे चौक स्थित न्यू दून स्पाइस रेस्टोरेंट में संपन्न हुई । बैठक में उत्तराखंड की पर्वतीय भाषा बोली के विकास के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया गया । बैठक में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, गैरसैंण राजधानी अभियान कर्मी मनोज ध्यानी ने कहा उत्तराखंड की अवाम जो पलायन कर तराई आदि में बस चुकी है जब तक अपनी मूल भाषा बोली को दैनिक व्यवहार में नहीं उतारती है,

तब तक भाषा-बोली के विकास की बात एक कोरी कल्पना मात्र बनी रहेगी | मनोज ध्यानी ने सुझाव दिया कि क्षेत्रीय भाषा-बोली के विकास के लिए इसके प्रति प्राकृतिक रूप में आकर्षण पैदा किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर निर्भर रहने से बेहतर है कि भाषा-बोली को समाजिक व्यवहार की दिनचर्या बनाई जाए। आधुनिक विज्ञान से लेकर गणित व अर्थशास्त्र तक विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम क्षेत्रीय भाषा बोली में विकसित किए जाने चाहिए । उत्तराखंड के वाणिज्य व व्यापार में भी क्षेत्रीय भाषा बोली अहम रूप से प्रयोग में की जानी चाहिए ।

पूर्व सैन्य अधिकारी श्री सतीश सती ने पर्वतीय भाषा बोली के उत्थान को बेहद आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पर्वतीय भाषा बोली में किया जाने वाला संवाद आत्मीयता का भाव संचारित करती हैं। राज्य मान्यता पत्रकार श्री सोहन सिंह रावत ने कहा कि पर्वतीय भाषा बोली के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकार व पत्रकारिता को जिस प्रकार का समर्थन सरकार द्वारा किया जाना चाहिए वह नहीं होता है। उन्होंने पर्वतीय भाषा बोली के विकास के लिए प्रोत्साहन नीति को ठोस बनाने पर बल दिया। प्रख्यात फुटबॉल कोच विरेंद्र सिंह रावत ने पर्वतीय भाषा बोली के विकास के लिए विभिन्न शासनादेश, नियमन विनियमन के प्रकाशन को पर्वतीय भाषा बोली में भी करने का सुझाव दिया।

न्यू दून स्पाइस रेस्टोरेंट के संस्थापक सुभाष रतूड़ी ने कहा कि वह कतर देश से उत्तराखंड में सिर्फ इसलिए आए कि उत्तराखंड की मौलिकता पर कार्य कर सकें। उन्होने बताया कि उन्हे उत्तराखंड के उत्पाद से बनी ‘मंडुवे की चाय’, ‘मंडुवे की काफी’, ‘मंडुवे के मोमो’, ‘मंडुवे की लस्सी’, ‘मंडुवे के बर्गर’ आदि को प्रचलन में लाने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ती है। बैठक में आरटीआई लोक सेवा के सचिव श्री किरण किशोर ने पर्वतीय भाषा बोली के लिए लगातार परिचर्चा करने की जरूरत पर बल दिया ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड में प्रचलित भाषा बोली के प्रचलन को बढाने के लिए आज की बैठक उपरान्त न्यू दून स्पाइस रेस्टोरेंट में आने वाले उन सभी ग्राहकों को जो कि गढ़वाली, कुमाऊँनी, गुर्खाली, जौनसारी, जौनपुरी, आदि में संवाद करेंगे, उनको पारितोषिक रूप में 5 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। व सभी प्रतिभाग करने वाले सदस्य आपस में सारा संवाद क्षेत्रीय भाषा बोली में ही करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय भाषा बोली के विकास हेतु 36 चारधाम एसोसिएट्स के  निर्देशन में व्यापक सृजनात्मक अभियान उत्तराखंड के समाज के बीच छेड़ा जाए। व प्रत्येक माह में अनिवार्य रूप में समीक्षा बैठक संपन्न की जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि न्यू दून स्पाइस रेस्टोरेंट के प्रमुख शेफ श्री दर्शन सिंह पर्वतीय भाषा बोली के अभियान के संचालन का दायित्व भार संभालेंगे। व पूर्व सैन्य अधिकारी श्री सतीश सती इसके कार्यवाहक संचालक होंगे।

बकौल सीईओ 36 चारधाम एसोसिएट्स श्री मनोज ध्यानी ने बताया कि “अपणु खानपान,अपणु भाषा-बोली अभियान” नारे के साथ पर्वतीय भाषा बोली अभियान 36 चारधाम एसोसिएट्स के तत्वावधान में चलाया जाएगा व इसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्थान / संगठनों को जोड़ा जाएगा। न्यू दून स्पाइस रेस्टोरेंट अपणु खानपान विंग की प्रमुख कार्यदायी दायित्व भार संभालेगी।

उन्होने बताया कि “अपणु खानपान,अपणु भाषा-बोली अभियान” बेहद व्यापक अभियान होगा जिसके तहत गढ़-कुमौं-गुर्खा विमर्श, गढ़-कुमौं-गुर्खा जनसंवाद, गढ़-कुमौं-गुर्खा कौथिग, गढ़-कुमौं-गुर्खा परिचर्चा, गढ़-कुमौं-गुर्खा वादविवाद प्रतियोगिता, गढ़-कुमौं-गुर्खा चित्रकला प्रतियोगिताएं व संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि भी व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। व इसका विस्तारित ब्लू प्रिंट उत्तराखंड राज्य सरकार को भी सहभागिता आमंत्रण हेतुसौंपा जाएगा। “अपणु खानपान,अपणु भाषा-बोली अभियान” का श्रीगणेश 14 जनवरी को पर्वतीय सांस्कृतिक पर्व  खिचड़ी संक्रांति  (मकर संक्रांति) से प्रारंभ किया जाएगा।

बिजली लाइन की चपेट में आकर महिला की मौत

0

रुडकी। सीधडू गांव में घर की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधडू गांव निवासी हुकुम सिंह के घर के ऊपर से ऊर्जा निगम की हाईटेंशन लाइन जा रही है। शनिवार को उनकी पत्नी रामकली काम से छत पर गई थी। छत पर अचानक उसका सिर हाईटेंशन लाइन को छू गया। जिससे करंट लगने पर रामकली की मौके पर ही झुलकर मौत हो गई।

सूचना पर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी और ऊर्जा निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसे को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां हाईटेंशन लाइन पूर्व में कई बार टूट चुकी है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को कई बार लाइन को शिफ्ट करने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते हादसा हो गया है। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि करंट लगने से महिला की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।