Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowनिशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

हरिद्वार 10 जनवरी (कुल भूषण) दिव्य प्रेम सेवा मिशन के ‘रजत जयन्ती वर्ष’ के अवसर पर सेवा मिशन द्वारा संचालित समिधा सेवार्थ चिकित्सालय में एम्स ऋषिकेष व सीमा डेन्टल काॅलेज ऋषिकेष’ के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मीनाक्षी धर एवं सीमा डेन्टल काॅलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वरूण  नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अमित अग्रवाल मिशन के सहसंयोजक गगन यादव दिव्य प्रेम सेवा मिशन के चिकित्सा प्रभारी अर्पित मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सेवाकुंज प्रभारी विश्वास शर्मा ने किया।

शिविर में  लगभग 165 मरीजों ने अपनी चिकित्सा जाँच करवाई। शिविर में अधिकांष ऐसे भी मरीज थे जो ऋषिकेष जा कर चिकित्सा कराने में असमर्थ थे तथा सभी ने कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए चिकित्सीय लाभ प्राप्त किया। इस दौरान सभी मरीजों को मास्क व सेनीटाइजर का वितरण भी किया गया।

एम्स मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. मीनाक्षी धर ने सभी मरीजों को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताये।

डा. वरूण ने बताया कि शिविर में अधिकतम मरीज दाँत जबड़े की सूजन व कान के इन्फेक्षन से पीड़ित थे जिन्हें जाँच के उपरान्त निशुल्क दवाई प्रदान की गई और साथ ही साथ चिकित्सकीय परामर्ष दिया गया की वह अपनी सम्पूर्ण जाँच सीमा डेन्टल मेडिकल काॅलेज में शिविर में बने पर्चे के माध्यम से निशुल्क करा सकते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी चिकित्सकों वरिष्ठ चिकित्सको के साथ उनके सहयोगी के रूप में डाॅ षिवानी नायक सीमा डेन्टल व डाॅ. मयंक चंचल एम्स ऋषिकेष उत्तराखण्ड सरकार के राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल सहित सेवाकुंज के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments