Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1726

स्वामित्व योजना के तीसरे चरण में अब तीन जिले टिहरी, उत्तरकाशी और नैनीताल जुड़ेंगे

0

देहरादून। प्रदेश में स्वामित्व योजना के तीसरे चरण में अब तीन जिले टिहरी, उत्तरकाशी और नैनीताल जुड़ेंगे। इन जिलों के गांवों के भीतर संपत्ति के सर्वेक्षण का कार्य जल्द प्रारंभ होगा। अभी तक प्रदेश के 5500 गांवों में सर्वे का काम तकरीबन पूरा होने को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस स्वामित्व योजना में अब तक पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और देहरादून जिलों को शामिल किया जा चुका है। केंद्र सरकार पूरे राज्य को ही इस योजना में शामिल करने को हरी झंडी दिखा चुकी है।

प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से जिलों को इस योजना में शामिल किया जा रहा है। पहले चरण में पौड़ी, अल्मोड़ा और ऊधमसिंहनगर जिले इस योजना से जुड़े थे। बाद में अल्मोड़ा जिला असमर्थता जताते हुए इससे पीछे हट गया। इसके बाद हरिद्वार को इसमें लिया गया।
दूसरे चरण में देहरादून जिले के गांवों को जोड़ने के लिए अधिसचूना जारी हो चुकी है। देहरादून समेत इस योजना में शामिल किए जा चुके चार जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वेक्षण का काम हर हालत में आगामी 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा। इन जिलों में ग्रामीणों को संपत्ति कार्ड मिल जाएंगे। सर्वे और इसके बाद गांवों में संपत्ति, भूमि के नक्शे बनाने के काम का प्रशिक्षण राजस्व विभाग के कार्मिकों को भी दिया जा रहा है। गांवों के हवाई सर्वे के लिए सर्वे ऑफ इंडिया की टीम की संख्या पांच से बढ़ाकर 10 की जा चुकी है।

राजस्व सचिव के मुताबिक 2022 तक पूरे प्रदेश में स्वामित्व योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। 31 मार्च, 2021 तक प्रदेश में 6227 के स्थान पर अब 6800 गांवों में सर्वे किया जाएगा। उक्त सभी गांवों में निवासरत व्यक्तियों व परिवारों के संपत्ति कार्ड बनेंगे। स्वामित्व योजना को दी जा रही प्राथमिकता का अंदाजा इससे लग सकता है कि इसके तहत गांवों में संपत्ति विवादों के निपटारे की समय अवधि 21 दिन से घटाकर 10 दिन की जा चुकी है। इस वजह से योजना को प्रदेश में तेजी से अमलीजामा पहनाने में मदद मिलेगी।

 

Gold ETF में तेजी से बढ़ रहा निवेश! 2020 में लोगों ने लगाए 6650 करोड़ से ज्‍यादा, जानिए क्या है वजह

0

नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) के कारण छाई आर्थिक मंदी और अमेरिकी डॉलर में सुस्ती के चलते साल 2020 में सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Funds) में निवेशकों का आकर्षण बढ़ने से गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में 6,657 करोड़ रुपये का भारी-भरकम शुद्ध निवेश किया गया. बता दें कि शुद्ध निवेश से मतलब ईटीएफ (ETF) की बिक्री करने वालों के मुकाबले खरीदार अधिक रहे.

2019 में गोल्ड ईटीएफ में महज 16 करोड़ रुपये का हुआ निवेश
इससे पहले साल 2019 में गोल्ड ईटीएफ में महज 16 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश देखने को मिला था. हालांकि, 2019 में लगातार छह साल की शुद्ध निकासी के बाद इसमें शुद्ध खरीदारी हुई. इससे पहले वे वैश्विक सुस्ती और इक्विटी व डेट बाजारों में उथल-पुथल के चलते लगातार निकासी कर रहे थे.

गोल्ड फंड में दो गुना से अधिक की बढ़ोतरीएसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India) के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2020 के अंत तक गोल्ड फंड की कुल संपत्ति साल भर पहले के 5,768 करोड़ रुपये की तुलना में दो गुना से अधिक बढ़कर 14,174 करोड़ रुपये पर पहुंच गई

पिछले साल यानी 2020 के दौरान गोल्ड निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश तथा सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले साधनों में से एक बनकर उभरा. इसी कारण निवेशकों ने 2020 में 14 गोल्ड ईटीएफ में 6,657 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. पूरे 2020 के दौरान देखें तो मार्च और नवंबर महीने को छोड़ शेष सभी महीने के दौरान गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश देखा गया.

गोल्ड ईटीएफ के आकर्षण के पीछे कई फैक्टर
मॉर्निंगस्टार इंडिया के मैनेजर रिसर्च और एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आई आर्थिक मंदी, अमेरिका डॉलर में नरमी तथा अमेरिका-चीन के बीच तनाव जैसे कई कारकों के कारण निवेशक गोल्ड ईटीएफ की ओर आकर्षित हुए.

कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए येदियुरप्पा को मिली हरी झंडी, दिल्ली आकर पार्टी नेतृत्व से मिले

0

नई दिल्ली, प्रेट्र। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिल गई है। अब लंबे समय से लंबित मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया को वह आगे बढ़ा सकेंगे। रविवार को राजधानी दिल्ली आकर येदियुरप्पा ने इस सिलसिले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह के आवास पर करीब एक घंटा चली बैठक में कर्नाटक के भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद थे।

 

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उनकी यह आखिरी बैठक

बैठक के बाद येदियुरप्पा ने कहा, मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। जल्द ही हम अच्छी खबर देंगे। उन्होंने कहा-सकारात्मक, फलदायी और संतोषजनक विचार-विमर्श के बाद वह जल्द ही मंत्रिमंडल के लिए नए नाम तय करेंगे और उन पर सहमति प्राप्त करेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, शीर्ष नेतृत्व के साथ मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में उनकी यह 101 फीसद आखिरी बैठक थी।

पिछले एक साल से लंबित है कर्नाटक का कैबिनेट विस्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्नाटक में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में पार्टी की सफलता पर शीर्ष नेतृत्व ने संतोष जताया है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक का कैबिनेट विस्तार पिछले एक साल से लंबित है। इसके चलते मंत्री बनने के प्रबल दावेदार कुछ प्रमुख नेताओं में असंतोष पैदा हो रहा है।

समय आने पर सारी बातों को किया जाएगा सार्वजनिक: येदियुरप्पा

सूत्रों के अनुसार बैठक में येदियुरप्पा ने कुछ नेताओं के नामों पर नेतृत्व से सहमति भी हासिल कर ली है जिन्हें वह मंत्रिमंडल विस्तार में साथ लेंगे। जब उनसे पूछा गया कि यह केवल मंत्रिमंडल विस्तार होगा या इसमें मौजूदा मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे। येदियुरप्पा ने कहा, समय आने पर सारी बातों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा

कोरोना वैक्सीन : राज्य में 41 सेंटरों से होगा कोरोना टीकाकरण का आगाज

0

देहरादून, पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार उत्तराखंड में 41 सेंटरों से कोरोना टीकाकरण का आगाज किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने टीकाकरण की पूरी तैयारी कर दी है। टीकाकरण के शुभारंभ के लिए केंद्र से राज्य को कितनी वैक्सीन मिलती है। यह भी तय नहीं हुआ है, लेकिन सरकार ने चार सौ से अधिक सेंटरों पर टीकाकरण की पूरी तैयारियां कर रखी है। वैक्सीन की उपलब्धता पर तीन दिन के भीतर पहले चरण में 87588 हेल्थ वर्करों टीका लगाने का काम पूरा हो जाएगा। 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण के पहले चरण का शुभारंभ करने के लिए पूरे प्रदेश में 41 सेंटरों का चयन किया गया। इसमें दून मेडिकल कॉलेज और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भी शामिल हैं। पहले चरण में 87588 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है।

इसमें 2804 सरकारी और 2149 निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्करों का डाटा तैयार किया गया। कोरोना टीका को एक निश्चित तापमान पर सुरक्षित रखने के लिए 317 कोल्ड चेन प्वाइंट का चयन किया गया। वहीं, टीकाकरण के लिए चार सौ से अधिक सेंटरों को पूरी तैयारी व व्यवस्था की गई है, राज्य सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए प्रत्येक सेंटर पर पांच स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहे। जिस हेल्थ वर्कर को टीका लगाना है, उसके मोबाइल पर सेंटर का नाम और टीका लगाने का मैसेज किया गया। सेंटर पर सबसे पहले सुरक्षा अधिकारी की ओर से हेल्थ वर्करों के नाम का सत्यापन किया गया। जिसके बाद सेंटर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

जिसके हेल्थ वर्कर के आधार नंबर या अन्य आईडी से सत्यापन किया। जिसके वेटिंग रूम में बैठाया जाएगा। वैक्सीनेटर रूम में जाने से पहले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर टीका लगाया जाएगा। जिसके बाद आधे घंटे तक निगरानी रूम में रहना होगा। वैक्सीन से प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर वैक्सीनेटर अधिकारी तत्काल जांच करेगी।

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने प्रबंध निदेशक को भेजा पत्र, मांगें नहीं मानी तो पूरे प्रदेश में 13 जनवरी से होगी हड़ताल

0

देहरादून, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने रोडवेज के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर मांगें न मानने पर 13 जनवरी से पूरे प्रदेश में हड़ताल की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अभी देहरादून मंडल में ही कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश के सभी बस डिपो में यूनियन से जुड़े कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।

यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वेतन जारी करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में भी पत्र दिया गया था। मांगें न मानने पर 19 जनवरी से आंदोलन का नोटिस दिया गया था। सभी शाखाओं की ओर से भी अलग-अलग आंदोलन के नोटिस दिए गए थे।

 

उन्होंने कहा कि जुलाई के बाद से वेतन लंबित है। शासन ने ऑडिट तो कराया लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। सीधे रोडवेज मुख्यालय ने वेतन पुनर्निर्धारण के आदेश जारी कर दिए। इस कारण कार्य बहिष्कार देहरादून मंडल में शुरू हो गया है।

अब सभी पदाधिकारियों ने फोन पर बात करने के बाद तय किया गया है कि अगर प्रबंधन ने उनकी मांग न मानी तो 13 जनवरी से देहरादून के अलावा नैनीताल और टनकपुर मंडल में भी डिपो की प्रथम सेवा प्रारंभ होने के समय से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
रोडवेज प्रबंधन ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को गैर हाजिर कर दिया है। कर्मचारियों के मोबाइल पर एसएमएस से इसकी सूचना मिली है कि आठ जनवरी के बाद अब नौ जनवरी को भी उनको गैर हाजिर माना गया है। कर्मचारियों का कहना है कि यह निगम प्रबंधन की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई है।

रोडवेज कर्मचारियों ने आईएसबीटी पर किया प्रदर्शन
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने शनिवार को भी आईएसबीटी में धरना दिया। मंडलीय महामंत्री ओपी सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रबंधन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि आईएसबीटी रोडवेज को सौंपा जाए। जमीन को खुर्द बुर्द न किया जाए। वेतन जल्द जारी किया जाए। अवैधानिक कार्रवाई को तत्काल बंद कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को किसानों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा

0

दिनेशपुर । प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को किसानों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। नागरिक अभिनन्दन समारोह में शामिल होने जा रहे मंत्री को किसानों ने काले झंडे दिखाये। इस दौरान बैरिकेडिंग भी तोड़ दी गयी, पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को काबू किया। विरोध के चलते मंत्री को रास्ता बदलना पड़ा। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिनेशपुर नगर पंचायत को देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। बीते दिनों पीएम मोदी ने खुद नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार को इस उपलब्धि पर बधाई दी थी।

इसी उपलक्ष्य में रविवार को नगर के स्व. चित्तरंजन राहा राजकीय इंटर कॉलेज में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को पहुंचना था। इसके लिये मंत्री अपने गूलरभोज आवास से निकले, लेकिन रास्ते में क्षेत्र के तमाम किसान सड़क पर निकल आये और मंत्री के कार्यक्रम का जोरदार विरोध किया। किसान हाथों में काले झंडे लेकर जोरदार नारेबाजी के साथ कार्यक्रम स्थल को कूच करने लगे।
उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया।

रोकने की कोशिश पर पुलिसकर्मियों से किसानों की तीखी झड़पें भी हुईं। पुलिस बल को किसानों को काबू करने में पसीने छूट गए। हालांकि, कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर किसानों को रोक लिया गया । इस बीच किसान लगातार नारेबाजी करते रहे। किसानों के विरोध के चलते शिक्षा मंत्री पांडेय के काफिले को रास्ता बदलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना पड़ा। हालात दोबारा न बिगड़ें, इसके लिये कार्यक्रम स्थल पर भारी फोर्स तैनात रही।

 

कार खाई में गिरी एक घायल

0

मसूरी। मसूरी से देहरादून जाते हुए एक कार प्रातः अचानक अनियंत्रित होकर चूनाखाला के समीप सड़क पर फिसल गई। जिसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।
मसूरी से देहराूदन जाते समय कार संख्या यूके 08 ए 8265 प्रातः करीब साढे पांच बजे अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। जिसमें एक व्यक्ति जो कार चला रहा था, घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व कार चालक मामूली घायल हुआ। बताया गया कि कार सवार सूर्य प्रताप सिंह पुत्र जगदीश निवासी सीबीआई कालोनी देहरादून का है।

शक्ति केन्द्रों में आयोजित कार्यशालाओं की भाजपा प्रदेश महामंत्री ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक

0

देहरादून 1, मिशन 2022 के चुनाव की रणनीति में जुटी भाजपा संगठन ने कमर कस ली है। भाजपा प्रदेश महामंन्त्री (संगठन)  अजेय  ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीता तो चुनाव जीता के मूल मन्त्र को आत्मसात करने को कहा।
उन्होंने रविवार को प्रदेश भर के 2371 शक्ति केन्द्रो के 11235 बुथो में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित कार्यशालाओं की वर्चुअल समीक्षा बैठक ली।

अजेय  3 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित शक्ति केंद्रों की कई बैठकों में पहुचकर या वर्चुअल माध्यम से लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं।
रविवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित वैठक में  अजेय ने सभी जिलों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि भाजपा के वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों के साथ पन्ना प्रमुखों के गठन तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ से लाभान्वित होने वाले लोगो का प्रमुख भी बनाने की योजना बननी जरुरी है।
उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं से शक्ति केन्द्रो व बूथ समितियों के मध्य संवाद से उनकी सक्रियता में तेजी आएगी जो संग़ठन के लिये बूथ से लेकर प्रदेश व केंद्र के बीच मे सेतु का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा संग़ठन के वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने से केंद्र से बूथ तक कार्यक्रमों की सफलता के लिए सहायक सिद्ध होंगे ।इससे बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ेगी।

उन्होंने प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी की मन की बात बूथ स्तर पर भी सुनी जाए को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख नियुक्त करने को कहा है।
उन्होंने कार्यकताओ से आम जन से संवाद स्थापित कर केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को घर घर पहुचाने को प्रत्येक बूथ पर लाभार्थी प्रमुख सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

बैठक में  अजेय ने शक्तिकेन्द्रों की कार्यशालाओ को निश्चित समय पर करने के लिए कहा पूरे प्रदेश भर में कल 9 फरवरी तक कुल 1762 शक्तिकेन्द्रों के 8043 बूथों की कार्यशालाएं सम्पन्न हो चुकी हैं  अजेय ने शेष शक्तिकेन्द्रों की कार्यशालाओं को जिलाध्यक्षों को स्वयं मोनिटरिंग कर शीघ्र कराने को कहा है।

शक्तिकेन्द्रों की बैठकों में प्रत्येक बूथ पर आयोजित होने वाले 10 कार्यक्रमों के 10 प्रमुख इस प्रकार से बनाने के लिए कहा गया है -:
1) भाजपा स्थापना दिवस
2) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
3) पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती 4) सुशासन दिवस के रूप में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती, 5) समरसता दिवस के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर का निर्वाण दिवस 6) उत्तराखंड का हरेला पर्व
7) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 8) प्रधानमंत्री की मन की बात
9) केंद्र व राज्य सरकार की
योजनाओं के लाभार्थी प्रमुख
10) बूथों के पन्ना प्रमुख

शक्ति केन्द्र बहादराबाद में कार्यशाला का आयोजन : राष्ट्र सेवा ही हमारा प्रथम लक्ष्य है : लव शर्मा

0

हरिद्वार 10 जनवरी  (कुल भूषण) राष्ट्र सेवा ही हमारा लक्ष्य- आज रानीपुर विधानसभा के बहादराबाद मंडल के बहादराबाद शक्ति केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति एवं आगामी चुनावों के दृष्टिगत प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का प्रारंभ वंदे मातरम से किया गया जिसके बाद मुख्य वक्ता का पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

मुख्य वक्ता के रूप में जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा ही हमारा प्रथम लक्ष्य है प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करें हम सबको मिलकर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता करनी है भाजपा केवल एक राजनैतिक पार्टी नहीं है बल्कि एक विचारधारा पर आधारित कार्यकर्ताओं का संगठन है केवल सत्ता में आना हमारा लक्ष्य नहीं है हमारा लक्ष्य सत्ता के सहारे समाज को वैभवशाली और समरस बनाना है

जनसंघ से लेकर भाजपा की यात्रा यूं ही नहीं पहुंची है बल्कि करोड़ों कार्यकर्ताओं के परिश्रम, त्याग एवं बलिदान के कारण आज ऐसा संभव हुआ है अपने जीवन का एक-एक पल पार्टी के लिए लगाने वाले कार्यकर्ताओं, पार्टी के सिद्धांत, पार्टी की कार्य पद्धति के कारण आज हम देश की जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं भारतीय जनता पार्टी सैद्धांतिक आधार, सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रवाद एवं अंतोदय के आधार पर चलने वाला संगठन है उन्होंने बताया कि हमारे विकास का मॉडल सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है

इसके बाद उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को बूथ पर होने वाले कार्यों के संबंध में संवाद स्थापित कर बूथ पर कर्णीय कार्य को जानकारी दी उन्होंने महीने के अंतिम रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनने हेतु प्रमुख बनाने, बूथ स्तर पर महिला टोली सक्रिय करने की सूची बनाने, बूथ पर रहने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों से निरंतर संपर्क में रहने के लिए कहां, प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करना जिससे कि योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक जा सके मुख्य रूप से जोर देते हुए

बूथ स्तर पर राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर व सूची बनाकर लाभार्थियों की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने को कहा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अयोध्या में हो रही भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु धन राशि के रूप में अपना योगदान करने के लिए आग्रह किया कार्यशाला के अंत में सीतापुर फाटक पर ट्रेन हादसे में जान गवाने वाली दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप चौहान संजय चौहान अभिषेक कुमार विपिन शर्मा वीरेंद्र गोरी नरेश वर्मा अनिल चौहान नीरज प्रधान आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जूना आह्वान अग्नि अखाड़े ने नगर प्रवेश व पेशवाई की तिथिया की घोषित

0

हरिद्वार 10 जनवरी  (कुल भूषण), कुम्भ मेला 2021 के लिए जूना अखाड़ा आव्हान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के साथ विचार विमर्श कर नगर प्रवेश भूमि पूजन धर्मध्वजा तथा पेशवाई की तिथिया घोषित कर दी है।  आव्हान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यागिरि अग्नि अखाड़े के कुम्भ मेला प्रभारी श्रीमहंत साधनानंद ब्रहमचारी जूना अखाड़े की निर्माण मंत्री श्रीमहंत शैलजा गिरि थानापति नीलकंठ गिरि आदि ने विद्वान पण्डितों की उपस्थिति में श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से मुहूर्त निकालने के लिए मंथन कर तिथियों की घोषणा की ।

श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने तिथियों की घोषणा करते हुए कहा जूना अखाड़ा  आव्हान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा तीनों एक साथ शाही स्नान करते है। तथा इन तीनों की धर्मध्वजा व छावनी जूना अखाड़े के परिसर में ही स्थापित होती है। 25जनवरी 2021 को जूना अखाड़े की अगुवाई में आव्हान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा नजीबावाद हरिद्वार मार्ग से नगर प्रवेश करेगी नगर में प्रवेश करने से पूर्व कागड़ी ग्राम में श्रीप्रेमगिरि आश्रम मे  समस्त देवताओं मा गंगा मा चण्डी देवी सिद् कालीपीठ  गौरीशंकर महादेव मायादेवी दक्षमहादेव की पूजा अर्चना करेगी  तथा कुम्भ मेले की निर्विध्न सकुशल सम्पन्न होने की कामना के साथ जुलूस के साथ रमता पंचों के नेतृत्व में नगर प्रवेश करेगा।

उन्होने बताया 16फरवरी 2021 भूमि पूजन किया जायेगा तथा उसके पश्चात तीनों अखाड़े अपनी अपनी धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे। 27फरवरी को  पांडेवाला ज्वालापुर से जूना अखाड़े तक अग्नि अखाड़े की पेशवाई जूना अखाड़े पहुचकर अपनी अपनी छावनियों में प्रवेश करेगा। आव्हान अखाड़ा 01मार्च 2021 पेशवाई निकालेगा। आव्हान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरि महाराज ने बताया उनके अखाड़े की पेशवाई जुलूस भी पांडेवाला ज्वालापुर से प्रारम्भ होगा और जूना अखाड़ा मायादेवी पहुचेगा।

उन्होने बताया शाही स्नान तीनों अखाड़े एक साथ ही करेगे।  श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया प्राचीन परम्परानुसार शाही स्नान तीनो अखाड़े मिलकर एक ही समय में करते है।मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ो के लिए समय सीमा निश्चित की जाती है उसी समय सीमा में अखाड़ो को स्नान कर अपनी छावनी में वापिस लौटना होता है। परम्परा के अनुसार जूना अखाड़ा सबसे आगे रहता है उसके पीछे आव्हान अखाड़ा तथा उसके पीछे अग्नि अखाड़ा स्नान करता है। इस बार पहली बार इन अखाड़ो के अतिरिक्त किन्नर अखाड़ा तथा दण्डी स्वामी भी जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान करेगे।