Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1725

उत्तराखंड : अब घर बैठे भर सकेंगे ई-चालान, ऑनलाइन जमा होगी लाइसेंस फीस व शुल्क

0

देहरादून, राज्य सरकार ने आगामी एक अप्रैल से सभी तरह की लाइसेंस फीस और विभिन्न योजनाओं को शुल्क जमा करने की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने के आदेश दिए हैं। इससे लोगों को बैंकों में चालान जमा करने को होने वाली जद्दोजहद से निजात मिल जाएगी। वर्तमान में लोगों को सरकारी भुगतान के तहत चालान जमा करने के लिए स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जाना पड़ता है।

आमतौर पर यहां लंबी लाइन लगी होने उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदेश में एक अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली ई-चालान व्यवस्था से उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। इससे फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेगी। दरअसल कई बार कुछ शरारती तत्व फर्जी चालान के जरिए अपने सरकारी देयकों के भुगतान का सबूत देते थे, जो तत्काल पकड़ में नहीं आ पाते थे। इसके साथ ही विभागों को ऐसे व्यक्तियों को पकड़ने में मशक्कत करनी पड़ती है। ई-चालान व्यवस्था में ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा। वित्त विभाग की सचिव सौजन्या ने बताया कि आगामी एक अप्रैल से हर सरकारी देय का भुगतान ई-चालान के जरिए होगा। यह व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू होने जा रही है।

इस आदेश से कारोबारियों, बेरोजगारों और राशन विक्रेताओं के साथ ही तमाम लोगों को लाभ मिलेगा। इससे बेरोजगारों को प्रतियोगी परीक्षा के चालान के लिए बैंक में लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। कारोबारियों को कई तरह के चालान ऑनलाइन भरने की सुविधा मिल जाएगी। राशन विक्रताओं को भी प्रतिमाह राशन लेने के लिए चालान के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इन सभी वर्ग के लोग अब ऑनलाइन या अपनी मनपसंद शाखा में चालान का भुगतान कर सकेंगे।

ऋषिकेश-जम्मू तवी रेल सेवा शुरू, डाॅ0 निशंक ने दिखायी हरी झंडी, पर्यटन बढ़ाने में भूमिका निभाएगी

0

देहरादून, योगनगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी के लिए सोमवार को रेल सेवा शुरू हो गयी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद व्यक्त की कि इससे राज्य के पर्यटकों और यहां के नागरिकों के आवागमन की सुविधा बेहतर होगी, पर्यटन में बढ़ोतरी होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

ऋषिकेश-जम्मू तवी रेल सेवा के उद्घाटन मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअल रूप में गाड़ी संख्या 04605 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गाड़ी यहां से 3.40 बजे अपराह्न को चलेगी और 10.25 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। डाॅ0 निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में सेवाएं देने के प्रति रेल मंत्रालय का उदार नजरिया है। यहां करोड़ों रुपयों की अनेक परियोजनाएं मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही हैं, जो उत्तराखंड के विकास की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं। रेल मंत्रालय हमारे देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।

हमारे देश की उतनी जनसंख्या नहीं है, जितने लोग एक दिन में ट्रेनों में यात्रा करते हैं। कोविड काल में भी रेल मंत्रालय का सेवा कार्य सराहनीय रहा। ऋषिकेश-जम्मू तवी रेल सेवा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। डाॅ0 निशंक ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन भी उत्तराखंड के विकास में अहम भूमिका निभाने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उत्तराखंड को विशिष्ट स्थान दिलाएगी। इससे बड़े शहरों में चिकित्सा, व्यापार और रोजगार की दृष्टि से पहुंचने वाले और मैदानों से पहाड़ जाने वाले लोगों के समय की बचत होगी।

हरिद्वार के सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ0 निशंक ने इस मौके पर ऋषिकेश के नागरिकों, इस गाड़ी में यात्रा कर रहे लोगों और जम्मू के नागरिकों को विशेष बधाई देते उम्मीद जताई कि यह रेल सेवा उनके भविष्य को सुखद और यात्रा को सुगम बनाएगी। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मंडलीय रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हल्द्वानी : बुध पार्क में धरने पर बैठा युवक ने लगाई नगर निगम से इंसाफ की गुहार

0

शनिवार को भी 8 माह की गर्भवती के साथ धरने में बैठा था सतेंद्र

(चन्दन बिष्ट)

हल्द्वानी, गांधीनगर निवासी सतेंद्र कुमार रविवार को बुद्ध पार्क में परिवार के साथ धरने पर बैठा सतेंद्र ने नगर निगम प्रशासन पर एक कर्मचारी के साथ मिलकर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है 37 वर्षीय सतेंद्र ने बताया कि उनके परदादा बुद्धा राम प्रसाद के समय से जो घर उनके पास था निगम उसे अपना क्वार्टर बताकर उसे सफाई नायक राजेंद्र को आवंटित कर दिया है

शुक्रवार को राजेंद्र उनका सामान घर से बाहर फेंक दिया सत्येंद्र ने बताया कि वह अस्वस्थ हैं 3 साल के बेटे को उनकी चाची के पास छोड़कर धरना देने को मजबूर हैं सत्येंद्र के अनुसार उनके परदादा बुद्धाराम को हरिजन कल्याण विभाग ने यह घर बना कर दिया था उनके दादा किशोरीलाल दादी चंद्रावती व पिता राजकुमार यही रहे और उन्होंने बताया कि मामला सिविल कोर्ट में भी विचाराधीन है ।

सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का आरोपी, 4 साल बाद पंजाब से हुआ गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ एसओजी और मसूरी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर महिला से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 20 जुलाई 2017 को कोतवाली मसूरी के चूनाखाला से नीचे जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर चुनरी से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने मौके से सिम और मोबाइल बरामद किया था।

22 जुलाई को महिला की पहचान उत्तरकाशी निवासी के रूप में हुई थी। इस मामले में परिजनों ने 14 अगस्त को हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटनास्थल के पास मिले सिम और मोबाइल की जांच की। सिम प्रमोद मंडल के नाम पर होने की बात सामने आई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला ने विवाह किया था और वह चंडीगढ़ में पति संग रह रही थी। महिला 15 जुलाई को चंडीगढ़ से दून पहुंची थी। महिला काम की तलाश में मसूरी में भटक रही थी। यहां भट्टा गांव में महिला की मुलाकात प्रमोद मंडल से हुई थी। प्रमोद महिला को काम दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गया।

उसके बाद प्रमोद मंछल तथा उसके आठ अन्य साथियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी। शव को गांव से नीचे जंगल में ले जाकर उसकी चुनरी से पेड पर लटका दिया तथा पहचान छुपाने के लिये महिला के चेहरे व शरीर पर तेजाब तक डाल दिया था। इस मामले में पुलिस ने 16 अगस्त को प्रमोद मंडल पुत्र नागेश्वर मंडल, नारायण मंडल पुत्र कामेश्वर मंडल, राकेश मंडल पुत्र नन्दलाल, सुखाड़ी मंडल पुत्र उदान, राकेश साहनी पुत्र नंद साहनी निवासीगण सीतमढ़ी बिहार को गिरफ्तार किया था।

जबकि नंदू पंडित, ढगा मंडल, जयकरन भगत और सुरेंद्र साहनी निवासी बिहार फरार थे।इन पर पुलिस मुख्यालय ने पांच-पांच हजार का ईनाम घोषित किया था।एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ नरेंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ईनामियों की तलाश में दबिशें दे रही हैं।इसी क्रम में नंदू पंडित निवासी गांव डुमरीकला थाना मेजरगंज सीतमढ़ी बिहार के पंजाब में होने की सूचना मिली जिस पर एसओजी इंचार्ज ऐेश्वर्य पाल, एसएसआई मोहन सिंह ठकुना, मसूरी कोतवाली के एसएसआई मनोहर रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंजाब के सनोली राजपुरा से नंदू को गिरफ्तार कर लिया।

मकर सक्रांति पर घुघती महोत्सव का आयोजन : लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिये : हरीश रावत

0

देहरादून, प्राउड पहाड़ी सोसायटी की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में घुघुती महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि को लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा लोक कलाकारों को मंच मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है।

 

यमुना कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति ही हमारी पहचान है। हमें निरंतर लोक संस्कृति एवं परंपराओं को सहेजने की दिशा में प्रयासरत रहना होगा। दूसरे सत्र में मेयर सुनील उनियाल गामा, रघुवीर बिष्ट, जयदीप सकलानी, एस फारूख शामिल हुए। युवा गायक सौरभ मैठाणी व लोक गायिका पूनम सती ने लोकगीतों की प्रस्तुति से समां बांधा।
इस अवसर पर भाजपा नेता अमित कपूर, डॉ. माधुरी बड़थ्वाल, गणेश धामी, विनोद बगियाल, गौरव बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, प्रकाश नेगी, ह्रदयेश शाही व अन्य उपस्थित रहे।

उत्तराखंड़ : ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से अब चलेंगी नयी ट्रेनें

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड़ के ॠषिकेश के रेलवे स्टेशन से लंबे इंतजार के बाद सोमवार से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसमें पहली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू तवी और दूसरी प्रयागराज है। जम्मू तवी सप्ताह में एक दिन और प्रयागराज तीन दिन चलेगी। इसके बाद 14 जनवरी गुरुवार से उदयपुर सिटी और हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत हरिद्वार बाईपास मार्ग पर करीब 9 महीने पहले बने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। कुंभ के आगाज से पहले ट्रेनों के संचालन की उम्मीद थी, जो अब 11 जनवरी (आज) सोमवार से पूरी हो रही है।

कुंभ के मद्देनजर रेलवे ने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन से चार एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। स्टेशन अधीक्षक योगनगरी रेलवे स्टेशन ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि कोविड-19 के चलते स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं। इनमें सफर करने के लिए टिकट आरक्षित करवाना जरूरी है।

यह रहेगा ट्रेनों का समय

जम्मूतवी 10.25 बजे – 15.40 बजे
प्रयागराज 1.40 बजे – 14.25 बजे
हावड़ा सुबह 5.30 बजे रात 20.50 बजे
उदयपुर सिटी सुबह 10.25 बजे शाम 17.55 बजे

विश्वजीत नेगी अध्यक्ष व आशुतोष डिमरी चुने गए महासचिव

0

देहरादून । स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के वार्षिक चुनाव में एक बार फिर सर्वसम्मति से निर्विरोध विश्वजीत नेगी को अध्यक्ष व आशुतोष डिमरी को महासचिव चुना गया।
देहरादून स्थित बीजापुर राज्य अतिथि गृह में संपन्न हुए स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के वार्षिक चुनाव में उत्तराखंड के 13 जिलों के प्रेस क्लब से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। निर्विरोध रूप से संपन्न हुए इस चुनाव में एक बार फिर से अध्यक्ष पद पर विश्वजीत नेगी व महासचिव पद पर आशुतोष डिमरी की ताजपोशी की गई।

*स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के वार्षिक चुनाव संपन्न*

स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के उपाध्यक्ष पद पर गढ़वाल से गोविंद बिष्ट, कुमाऊं से राजकुमार फुटेला, सचिव पद पर सुनील थपलियाल उत्तरकाशी, देवेंद्र रावत चमोली, चंद्रशेखर जोशी देहरादून, गौरव गुप्ता नैनीताल, अरविंद मलिक हल्द्वानी, व विक्रम श्रीवास्तव को विशेष सचिव के रूप में चुना गया जबकि कोषाध्यक्ष पद पर चंदन झा चुने गए। इसके अलावा लेखा परीक्षक ऑडिटर के रूप में राजेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई।

क्लब की कार्यकारिणी में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से एक-एक प्रतिनिधि को बतौर सदस्य के रूप में चुना गया। जबकि राजधानी देहरादून से 6 प्रेस प्रतिनिधियों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। कार्यकारिणी में बतौर सदस्य के रूप में शामिल होने वाले चमोली से इंदर सिंह बिष्ट, हरिद्वार से ज्ञान प्रकाश पांडे, देहरादून से राजेश वर्मा, नैनीताल से सर्वेंद्र बिष्ट, पौड़ी से सिद्धांत उनियाल, उधम सिंह नगर से राजीव चावला, टेहरी से बलवीर नेगी, उत्तरकाशी से शिव सिंह थलवाल, चंपावत से राजेश छाबड़ा, उधम सिंह नगर से ललित शर्मा आदि शामिल है। चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण भट्ट व उमाशंकर कुकरेती के पर्यवेक्षण में चुनाव संपन्न हुए।

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 223 कोरोना संक्रमण, पांच की मौत, दून में 82 संक्रमित मिले

0

देहरादून, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और 223 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 93621 हो गई है। वहीं, 3130 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 10358 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए।

वहीं, अल्मोड़ा जिले में संक्रमित मामले बढ़े हैं। देहरादून जिले में 82, अल्मोड़ा में 48, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 23, ऊधमसिंह नगर में 20, पौड़ी में नौ, चमोली में पांच, टिहरी में चार, पिथौरागढ़ में तीन, बागेश्वर में दो, उत्तरकाशी में एक और रुद्रप्रयाग जिले में एक संक्रमित मिला है। जबकि प्रदेश में 24 घंटे के भीतर पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश, मैक्स हाॅस्पिटल, हिमालयन हाॅस्पिटल, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल रुद्रपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1573 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 303 और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिलाकर 87673 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राम के नाम के साथ राम का काम भी हो। परस्पर प्रीति और विचारों का सेतु ही राम का काम है : मोरारीबापू

0

तीर्थस्थल सेतुबंध,धनुषकोडी- रामेश्वरम में पिछले सात दिन से पूज्य मोरारीबापू के श्रीमुख से रामकथा गाई जा रही है। संध्या की सहज सभा में बापू ने स्थानीय लोगों को उनके हाल-चाल पूछे थे। ज्यादातर वहां के लोग, स्थानिक भाषा के अलावा अन्य कोई भाषा नहीं जानते हैं। इसलिए एक दुभाषिया को बीच में रखकर बापू ने स्थानीय लोगों से साथ विचार-विमर्श किया। पू.बापू ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को समाज और प्रशासन के बीच का सेतु बताया।
देश और दुनिया में निरंतर चल रही रामकथा को बापू ने सत्य, प्रेम और करुणा की कथा कहा। और कहा कि, राम नाम के साथ राम का काम भी व्यासपीठ करती आई हैं।

राम की वनयात्रा के संदर्भ में बापू ने कहा कि अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक की यात्रा का राम का इरादा तो यही था कि प्रांत-प्रांत, भाषा-भाषा, वर्ण-वर्ण, जाति-जाति और राष्ट्र-राष्ट्र, सबके बीच में एक सेतु निर्माण हो, सब सद्भावना से जुड़ जाये। और इसीलिए मीडिया वालों का काम भी तो सब को जोड़ने का है। सेतुबंध का यह काम, राम का काम ही है। बापू ने आगे कहा कि, कोई भी सत्कार्य, मानसी, वित्तजा और तनुजा सेवा के बिना संभव नहीं होता। कथा के निमित्त मात्र यजमान मदनभैया की सद्भावना को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बापू ने कहा कि, वैसे तो जहां कथा होती है वहां भोजन-प्रसाद की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होती ही है,

लेकिन, इस कोविड-19 की परिस्थिति में, यजमानश्री का मनोरथ है कि प्रत्येक घर में अन्न के रूप में ब्रह्म को पूरे सम्मान के साथ पहुंचाया जाए। क्योंकि उपनिषद ने कहा है अन्न ही ब्रह्म है। इस शिव संकल्प के परिणाम स्वरूप, 15000 घरों में खाद्यन्न सामग्री, प्रसाद के रूप में – विनम्रता और आदर के साथ – कथा के समापन से पहले पहुंचाई जायेगी। इसके अलावा, पोंगल के पवित्र पर्व के उपलक्ष्य में, 1008 पोंगल सेट का भी प्रबंध किया गया है। इसके अलावा, जरूरतमंदों के लिए 108 सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराया गया जायेगा।

बापू से प्रश्न पूछा गया कि, क्या यहां राम मंदिर होगा! प्रत्युत्तर में बापू ने कहा के राम मंदिर बने तो स्वागत है। लेकिन, यहां रामेश्वर भगवान ही पर्याप्त है। बापू ने आगे कहा, मेरी दृष्टि में, यहां राम मंदिर के बजाए रामसेतु बन जाएं तो वही राम मंदिर माना जाएगा। और अगर राम-सेतु बन गया तो हमारा मनोरथ है कि, इस पवित्र जगह पर हम आकर रामकथा गाएंगे और परस्पर प्रीति और विचारों का सेतु बनाएंगे। कुछ हो, ना हो, पर किसी का दिल दु:खना नहीं चाहिए, इसकी भी सावधानी रखी जाए।
आखिर में, बापू ने कथा आयोजन में सहयोग और स्वागत के लिए, वहां के स्थानीय लोगों को और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए सबको आने वाले पोंगल की बधाई और शुभकामनाएं दी।

स्वामित्व योजना के तीसरे चरण में अब तीन जिले टिहरी, उत्तरकाशी और नैनीताल जुड़ेंगे

0

देहरादून। प्रदेश में स्वामित्व योजना के तीसरे चरण में अब तीन जिले टिहरी, उत्तरकाशी और नैनीताल जुड़ेंगे। इन जिलों के गांवों के भीतर संपत्ति के सर्वेक्षण का कार्य जल्द प्रारंभ होगा। अभी तक प्रदेश के 5500 गांवों में सर्वे का काम तकरीबन पूरा होने को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस स्वामित्व योजना में अब तक पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और देहरादून जिलों को शामिल किया जा चुका है। केंद्र सरकार पूरे राज्य को ही इस योजना में शामिल करने को हरी झंडी दिखा चुकी है।

प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से जिलों को इस योजना में शामिल किया जा रहा है। पहले चरण में पौड़ी, अल्मोड़ा और ऊधमसिंहनगर जिले इस योजना से जुड़े थे। बाद में अल्मोड़ा जिला असमर्थता जताते हुए इससे पीछे हट गया। इसके बाद हरिद्वार को इसमें लिया गया।
दूसरे चरण में देहरादून जिले के गांवों को जोड़ने के लिए अधिसचूना जारी हो चुकी है। देहरादून समेत इस योजना में शामिल किए जा चुके चार जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वेक्षण का काम हर हालत में आगामी 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा। इन जिलों में ग्रामीणों को संपत्ति कार्ड मिल जाएंगे। सर्वे और इसके बाद गांवों में संपत्ति, भूमि के नक्शे बनाने के काम का प्रशिक्षण राजस्व विभाग के कार्मिकों को भी दिया जा रहा है। गांवों के हवाई सर्वे के लिए सर्वे ऑफ इंडिया की टीम की संख्या पांच से बढ़ाकर 10 की जा चुकी है।

राजस्व सचिव के मुताबिक 2022 तक पूरे प्रदेश में स्वामित्व योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। 31 मार्च, 2021 तक प्रदेश में 6227 के स्थान पर अब 6800 गांवों में सर्वे किया जाएगा। उक्त सभी गांवों में निवासरत व्यक्तियों व परिवारों के संपत्ति कार्ड बनेंगे। स्वामित्व योजना को दी जा रही प्राथमिकता का अंदाजा इससे लग सकता है कि इसके तहत गांवों में संपत्ति विवादों के निपटारे की समय अवधि 21 दिन से घटाकर 10 दिन की जा चुकी है। इस वजह से योजना को प्रदेश में तेजी से अमलीजामा पहनाने में मदद मिलेगी।