Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowबिजली लाइन की चपेट में आकर महिला की मौत

बिजली लाइन की चपेट में आकर महिला की मौत

रुडकी। सीधडू गांव में घर की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधडू गांव निवासी हुकुम सिंह के घर के ऊपर से ऊर्जा निगम की हाईटेंशन लाइन जा रही है। शनिवार को उनकी पत्नी रामकली काम से छत पर गई थी। छत पर अचानक उसका सिर हाईटेंशन लाइन को छू गया। जिससे करंट लगने पर रामकली की मौके पर ही झुलकर मौत हो गई।

सूचना पर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी और ऊर्जा निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसे को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां हाईटेंशन लाइन पूर्व में कई बार टूट चुकी है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को कई बार लाइन को शिफ्ट करने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते हादसा हो गया है। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि करंट लगने से महिला की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments