Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1710

‘कुछ दिन तो गुजारो’ उत्तराखण्ड़ में, कहते नजर आयेंगे सदी के महानायक अमिताभ, करेंगे प्रचार

0

देहरादून, अब सदी के महानायक अमिताभ भी आपको जल्द कुछ दिन तो गुजारो उत्तराखंड़ कहते नजर आयेंगे, उत्तराखण्ड़ सरकार ने इसके लिये एक कंपनी से साथ करार कर लिया है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही उत्तराखंड की हसीन वादियों, पर्यटन स्थलों, विकास की झलक से देश-दुनिया को रुबरू कराते नजर आएंगे। जिस तरह टीवी चैनल पर अमिताभ कुछ दिन तो गुजारों गुजरात में कहते नजर आते हैं। वैसे ही अब वे कुछ दिन तो गुजारों मेरे उत्तराखंड में बोलते दिखेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए एक कंपनी के साथ सालाना 12.48 करोड़ रुपये में करार किया है।

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि कैबिनेट ने 100 दिन रियलिटी शो के लिए मैसर्स जपिंग टेमेटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मा दिया गया है। ये कंपनी न सिर्फ एपिसोड तैयार करेगी। बल्कि उनके प्रसारण का भी जिम्मा उठाएगी। इसका उद्देश्य राज्य के पर्यटन को एक नई ऊंची पहचान दिलाना है। ताकि राज्य की हिमालयी सुंदरता, चार धाम, गंगा, यमुना के किनारों, बुग्याल, कार्बेट, राजाजी समेत तमाम दूसरे पर्यटन स्थलों को बेहतर प्रचार-प्रसार मिल सके।

गौरतलब हो पिछले कई समय से बाॕलीवुड के फिल्म निर्माता उत्तराखंड़ में अपनी फिल्मों की शूटिंग करने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और कोरोना लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में शूटिंग का सिलसिला काफी तेज हो गया है। इस समय दो बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मसूरी और देहरादून में शूट हो रही है। लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने करीब 150 फिल्म, वेब सीरीज, गीत, एड फिल्म व सीरियल्स की शूटिंग की परमिशन दी है।अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग पिछले दिनों मसूरी में विभिन्न लोकेशन पर हुई,

जिसके लिए ये दोनों सितारे कई दिनों तक मसूरी में रहे। मिथुन वापस मुंबई वापस लौटने के बाद एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए फिर से उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। इस बार वह नई टिहरी इलाके में 13 जनवरी तक वेब सीरीज की शूटिंग करेंगे। बधाई दो फिल्म के लिए राजकुमार राव व भूमि पेडनेकर कई दिनों से देहरादून में हैं।

रायपुर विधानसभा : कांग्रेस के ब्लाक पदाधिकारियों की प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने ली बैठक

0

देहरादून, कांग्रेस के रायपुर विधान सभा के नव नियुक्त प्रभारी एवँ प्रदेश सचिव  सागर मनवाल की अध्यक्षता में रायपुर ब्लॉक के पदाधिकारियों की एक सभा वार्ड न0 56 में अजबपुर ब्लॉक अध्यक्ष  विजय गुप्ता के निवास पर सम्पन्न हुई। सभा का संचालन वरिष्ट कांग्रेसी  मुकेश रेग्मी ने किया।इस सभा मे कांग्रेस पार्टी को मजबूती एवँ घर घर जाकर बूथ को मजबूत करने हेतु सुझाव दिए गए।

, बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष  लाल चंद शर्मा ने विगत दिवस हुए राजभवन कूच की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद कर कहा कि आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर सभी अपने-अपने वार्डों में आयोजित कैम्प में बीएलओ से संपर्क कर मत बनवाएं । यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।

उन्होनें कहा भाजपा नीत सरकार ने क्षेत्र के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का काम किया है चाहे रोजगार का मुद्दा हो, चाहे मंहगाई का, किसानों का हो या मजदूरों का हर वर्ग भाजपा शासन से पीडित है। देश का किसान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर है। गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है, कांग्रेस शासन में स्थापित सरकारी परियोजनाओं और सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में बेच कर गरीब आदमी को बंधुवा मजदूर बनाने क काम किया जा रहा है।

भाजपा ने सत्ता में आने के लिए रोजगार देने का वादा किया था परन्तु सत्ता में आने के उपरान्त जो लोग रोजगार मे हैं उन्हें भी हटाने का काम किया जा रहा है।
उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से से मासिक बैठक करने का आह्रवान किया।

बैठक में में रायपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री प्रभु लाल बहुगुणा, महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा, रायपुर के नव नियुक्त प्रभारी श्री सागर मनवाल, पूर्व राज्यमंत्री श्री आरपी रतूड़ी, महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन, रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता,श्रीमती शांति रावत, श्री सूरत सिंह नेगी, श्री भूपेंद्र नेगी, श्री रिपुदमन सिंह, वार्ड56 की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम जुयाल, श्री तेजेन्द्र रावत मन्नू भाई, श्री आशिश कंडवाल, पार्षद अमित भण्डारी एवँ पार्षद महेन्द्र सिंह रावत में अपने विचार रखे।सभा मे महेंद्र सिंह, अनिकेत, आशिष, त्रिलोक तोमर,भट्ट जी,दीपक खण्डूरी, बालेश गुप्ता, श्रीमती कंचन रेग्मी, श्री नरेश भण्डारी, श्री संजय बहादुर सिंह,आदि कांग्रेसी शामिल रहे |

उत्तराखंड : आज कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले मिले, चार की हुई मौत,1606 पहुँचा मौतों का आंकड़ा

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण धीमा पड़ रहा है, राज्य में शनिवार को कोरोना के 226 नए मरीज मिले और चार संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 94691 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1606 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में दो, चमोली में छह, चम्पावत में दो, देहरादून में 90, हरिद्वार में 31, नैनीताल में 40, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में नौ, यूएस नगर में 18 जबकि उत्तरकाशी जिले में भी दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

शनिवार को एम्स ऋषिकेश में दो, चमोली जिला अस्पताल में एक जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भी एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 272 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 89454 हो गई है। जबकि 2349 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शनिवार को राज्य से 11 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 11 हजार से अधिक की ही रिपोर्ट आई और 11 हजार से कुछ अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 94.47 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 4.79 हो गई है।

एसबीआई का एटीएम उखाड़ने आए गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

0

हरिद्वार। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामियाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एसबीआइ का एटीएम उखाड़ने आए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच आरोपि मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे। पकड़ा गया आरोपित तफीम पुत्र महमूद शिकारपुर थाना ताऊरु जिला नूह हरियाणा का निवासी है। उसके पास से पुलिस को एक गैस सिलेंडर, एक रेगुलेटर के साथ गैस सिलेंडर, गैस कटर के अलावा एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस अब उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। साथ ही देहरादून के एक होटल के रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाने में लगी है।

एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह के मुताबिक उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा गश्त पर थे, जैसे ही वो एसडीएम चौक पर पहुंचे तो उन्हें एसबीआइ बैंक के पास दो गाड़ी खड़ी दिखाई दी। इनमें एक इनोवा और दूसरी गाड़ी आइ-20 दिखाई थी। पुलिस को सामने आता देख दोनों गाड़ियों के चालकों ने गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने जब एटीएम के अंदर जाकर देखा तो वहां से अचानक तीन लोग निकले और भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, पुलिस ने मौके पर एक आरोपित को दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी तफीम ने बताया कि वो सुनसान स्थान पर और गार्ड न रहने वाले एटीएम को उखाड़ ले जाते हैं। एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे लगाकर घटना को अंजाम देते हैं, जिससे पकड़ में ना आ सकें। आरोपित ने बताया कि घटना से पहले वो सभी देहरादून के एक होटल में रुके थे। होटल की जांच के लिए एक टीम देहरादून रवाना हो गई है।

एसपी देहात ने पुलिस पार्टी को इस कार्य के लिए ढाई हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा की। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा उप निरीक्षक विनोद रावत उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा, कॉन्स्टेबल विक्रांत, तेजपाल, भीम दत्त, प्रवीण और अनिल मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

 

स्वामी अवधेशानंद गिरी ने राम मंदिर निर्माण के लिए मांगा सहयोग, राज्यपाल भी हुए अभियान में शामिल

0

नागपुरः (कुल भूषण) नागपुर में जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने “श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान” के अन्तर्गत नागपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर भिक्षारूप में निधि ग्रहण कर इस पुनीत पावन अभियान का देशव्यापी शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर “आचार्यश्री” के पावन सानिध्य में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नागपुर स्थित ऐतिहासिक श्रीराम मन्दिर की महाआरती में सम्मिलित हुए तथा राज्यपाल ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतू अपनी समर्पण राशि आचार्यश्री को भेंट की ।

नगर की गणमान्य विभूतियों एवं समस्त जनों को सम्बोधित करते हुए “आचार्यश्री” ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतू अपूर्व उत्साह एवं उर्जा के साथ इस पुनीत कल्याणकारी कार्य में अपना योगदान देने का आह्वान किया है।

उपमेलाधिकारी ने जूना अखाडे के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरी महाराज के साथ किया ललतारो पुल व पाण्डेवाला का निरीक्षण

0

हरिद्वार 16 जनवरी (कुल भूषण) उप मेला अधिकारी अंशुल सिंह दयानन्द सरस्वती  किशन सिंह नेगी ने आज जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महन्त प्रेम गिरी एवं सचिव महेश पुरी के साथ गुजरांवाला भवन के निकट   ललतारो   पुल एवं ज्वालापुर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ पाण्डेय वाला का कुम्भ की व्यवस्थाओं की दृष्टि से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गुजरांवाला भवन के निकट ललतारो पुल के नीचे की एरिया का निरीक्षण किया गया। जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महन्त प्रेम गिरी ने अधिकारियों को बताया कि पुल के नीचे जो काफी सिल्ट जमी है उसे हटाया जाये  आसपास जो झाडियां उगी हैंए उन्हें साफ किया जाये। इस पर उप मेलाधिकारियों ने मौके पर मौजूद नगर निगम पी डब्ल्यूडी  के अधिकारियों को पुल के नीचे की सिल्ट पुल की नींव का ध्यान रखते हुये हटाने के निर्देश दिये जिस पर तुरन्त कार्य भी प्रारम्भ हो गया।

तत्पश्चात अधिकारियों एवं जूना आखाड़ा के पदाधिकारियों ने ज्वालापुर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ पाण्डेय वाला का निरीक्षण किया। श्री महन्त प्रेम गिरी ने मौके पर अधिकारियों को बताया कि सिद्धपीठ परिसर में चारों तरफ लाइट की व्यवस्था होनी चाहिये इस पर अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कल तक लाइट की व्यवस्था हो जानी चाहिये।

श्री महन्त प्रेम गिरी ने अधिकारियों को प्राचीन सिद्धपीठ परिसर में पानी की उचित व्यवस्थाए जहां पण्डाल लगाया जाता हैए वहां पर सफाई की व्यवस्था शौचालयों का निर्माण आदि के बारे में बताया। इस पर अधिकारियों ने मोबाइल शौचालय स्थापित करनेए साफ सफाई की व्यवस्था  पुराने शौचालयों की मरम्मत  नये शौचालयों का निर्माण तथा उनमें पानी आदि की उचित व्यवस्थाए गेट पर रैम्प का निर्माण आदि कार्य यथाशीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
इस मौके पर अधिकारियों ने डीएसओ को कुम्भ के मद्देनजर सभी आवश्यक सामग्री की आपूर्ति प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर दीपक कुमारए एक्सियन पी डब्ल्यूडी  हरीश पांगती अधीक्षण अभियन्ता  तकनीकी प्रकोष्ठ कुम्भ मेला विनोद कुमार सहायक नगर आयुक्त मंजीत सिंह तहसीलदार कुम्भ ललित बिष्ट   जूना अखाड़ा के      लाल भारती    रणधीर गिरी   विवेकपुरी   राजेन्द्र गिरी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने वैक्सीन लगाकर शुरू किया वैक्सीन टीकाकरण

0

हरिद्वार 16 जनवरी (कुल भूषण) हरिद्वार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो व कर्मचारीयो को षानिवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया गया जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा0 राजेष गुप्ता ने वैक्सीन लगवाकर चिकित्सालय परिसर में इस अभियान की षुरूवात की उन्होने बताया की इस मौके पर  लगभग जिला चिकित्सलय मेला चिकित्सलय व महिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियो व अधिकारियो को वैक्सीन का टीकाकरण किया गया डा गुप्ता ने बताया की एक माह के अन्दर वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जायेगी

जूना अखाड़े के संतों ने मेला व्यवस्थाओं को लेकर दिया धरना

0

हरिद्वार 16 जनवरी (कुल भूषण) कुंभ मेले की व्यवस्थाओं में जूना अखाड़े की उपेक्षा से नाराज़ सन्यासियो ने शनिवार को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्री महंत प्रेम गिरी के नेतृत्व में सी सी आर के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। श्री महंत प्रेम गिरी महाराज ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जूना अखाड़े का नगर प्रवेश 25 जनवरी को होना है उनके साथ ही आवाहन अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा भी नगर प्रवेश करेगा। तीनो अखाड़ों के पंच हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं। तीनों अखाड़ों के पंच पांडे वाला ज्वालापुर में पेशवाई निकलने तक रहेंगे।लेकिन अभी तक मेला प्रशासन ने पंचों के रुकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। मेला प्रशासन के इस उपेक्षा पूर्ण रवैए से जूना अखाड़े सहित अन्य सभी अखाड़ों में भयंकर रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कुंभ मिला विश्व की धरोहर है पूरे विश्व को निगाहें इस पर टिकी रहती हैं इसकी गरिमा महत्व  तथा गौरव को किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं होने दिया जा सकता है।यदि सरकार व्यवस्था नहीं करती है तो सभी अखाड़े अपने स्तर पर मेला कराने में सक्षम हैं।श्री महंत प्रेम गिरी महाराज ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर समय रहते काम नहीं हुआ तो नागा सन्यासी देहरादून कूच कर प्रदर्शन करेंगे।

मौके पर पहुंचे उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती ने सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के आश्वासन के बाद धरना  खत्म किया गया। धरना देने वालों में सचिव श्री महंत महेश पूरी महंत लाल भारती महादेवानंड  राजेंद्र गिरी विवेक पुरी  रणधीर गिरी  आजाद गिरी सहित विभिन्न संतउपस्थित थे

सामाजिक समरसता का प्रतीक है खिचड़ी वितरण कार्यक्रम : मुकेश कौशिक

0

हरिद्वार 16 जनवरी (कुल भूषण) विकास काॅलोनी उत्थान समिति ट्रस्ट ने गंगा तट पर स्थित पंचवटी वाटिका में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर लोगों में खिचड़ी का प्रसाद वितरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में समरसता लाते हैं। भगवान सूर्य नारायण के मकर राशि में प्रवेश करते ही प्रकृति और उसके सब जीवों में ऊर्जा संचार प्रवाहित होने लगता है। जन सामान्य में एक उत्साह का वातावरण बनता है जिसका प्रतीक हमारे सामाजिक पर्वों में दिखायी पड़ता है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रोहिताश कुंवर महामना मदन मोहन मालवीय संस्थान के संरक्षक पदम प्रकाश सुवेद्वी मण्डल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने ट्रस्ट के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां जनसहभागिता को बढ़ावा मिलता है संस्था के अध्यक्ष अरूण कुमार त्यागी सचिव अवनीश जिंदल ने बताया कि हमारे ट्रस्ट के द्वारा प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का अभियान कई वर्ष चलाया गया था जिसके परिणाम स्वरूप गंगा तट पर विभिन्न वाटिकाएं बनवाकर उनमें पौधे रोपित किये गये।

उन्हींे में से एक वाटिका पंचवटी वाटिका में यह आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य जन सामान्य में प्रकृति संरक्षण का भाव जाग्रत करना है।
इस अवसर पर  वी के गुप्ता जंग बहादुर प्रीत कमल आशू गुप्ता सतीशचन्द शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहसपुर में खोला हिलांस सरस मार्केटिंग सेंटर

0

(अमरसिंह कश्यप)  देहरादून/सहसपुर , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के लिए सहसपुर मे समूहो द्रारा उत्पादित वस्तुओं के विक्रय हेतु हिलान्स सरस मार्केटिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसमे हिलान्स सरस मार्केटिंग सेंटर के शिलापट का अनावरण  विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर एवम ब्लॉक प्रमुख सहसपुर श्रीमती सीमा नेगी मुख्य विकास अधिकारी  नितिका खंडेलवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इसके बाद हिलान्स सरस मार्केटिंग सेंटर का उद्घाटन माननीय विधायक सहसपुर ब्लॉक प्रमुख सहसपुर,मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक  विक्रम सिंह अधिशाषी अभियंता  अनुपम भटनागर,सहायक अभियंता  डी एस बांगड़ी,अपर सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  मेघ सिंह  के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और स्टार्टअप ग्रामीण प्रारम्भिक उद्यमिता कार्यक्रम के नये ऑफ़िस का भी उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद मार्केटिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया।
जिसमे मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा महिला समूहों के उत्पादों को क्रय किया गया। महिलाओं के बनाए गए उत्पादों को देख कर सभी आगन्तुकों द्वारा महिलाओं के कार्यों की प्रशंसा की गई।

इसके बाद हिलान्स सरस मार्केटिंग सेंटर की पुस्तक का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में माननीय विधायक सहसपुर,ब्लॉक प्रमुख सहसपुर, परियोजना निदेशक देहरादून उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सहसपुर के ब्रांच मैनेजर  परमजीत , कृषि एवम भूमि संरक्षण अधिकारी आशा राम वर्मा  खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर,एस वी ई पी मेंटर  चन्द्रजीत सिंह, आस्था कलस्टर लेवल फेडरेशन अध्यक्ष  अलका जोशी,सचिव सीमा सेमवाल,कोषाध्यक्ष सुधा बर्तवाल,एस आर पी गीता मौर्य, एरिया कोऑर्डिनेटर  इन्दर सिंह चौहान, अन्नू राणा, सन्तोषी सोलंकी आई पी आर पी गीता नेगी, राखी ठाकुर, नंदा नेगी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वय सहायता समूहों की महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम मे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मिशन प्रबंधक जितेंद्र तिवारी द्वारा किया गया।