Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowजूना अखाड़े के संतों ने मेला व्यवस्थाओं को लेकर दिया धरना

जूना अखाड़े के संतों ने मेला व्यवस्थाओं को लेकर दिया धरना

हरिद्वार 16 जनवरी (कुल भूषण) कुंभ मेले की व्यवस्थाओं में जूना अखाड़े की उपेक्षा से नाराज़ सन्यासियो ने शनिवार को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्री महंत प्रेम गिरी के नेतृत्व में सी सी आर के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। श्री महंत प्रेम गिरी महाराज ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जूना अखाड़े का नगर प्रवेश 25 जनवरी को होना है उनके साथ ही आवाहन अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा भी नगर प्रवेश करेगा। तीनो अखाड़ों के पंच हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं। तीनों अखाड़ों के पंच पांडे वाला ज्वालापुर में पेशवाई निकलने तक रहेंगे।लेकिन अभी तक मेला प्रशासन ने पंचों के रुकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। मेला प्रशासन के इस उपेक्षा पूर्ण रवैए से जूना अखाड़े सहित अन्य सभी अखाड़ों में भयंकर रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कुंभ मिला विश्व की धरोहर है पूरे विश्व को निगाहें इस पर टिकी रहती हैं इसकी गरिमा महत्व  तथा गौरव को किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं होने दिया जा सकता है।यदि सरकार व्यवस्था नहीं करती है तो सभी अखाड़े अपने स्तर पर मेला कराने में सक्षम हैं।श्री महंत प्रेम गिरी महाराज ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर समय रहते काम नहीं हुआ तो नागा सन्यासी देहरादून कूच कर प्रदर्शन करेंगे।

मौके पर पहुंचे उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती ने सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के आश्वासन के बाद धरना  खत्म किया गया। धरना देने वालों में सचिव श्री महंत महेश पूरी महंत लाल भारती महादेवानंड  राजेंद्र गिरी विवेक पुरी  रणधीर गिरी  आजाद गिरी सहित विभिन्न संतउपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments