Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1709

लोक परंपरा व संस्कृति के रंगों से सराबोर हुई कुंभ नगरी

0

हरिद्वार 17 जनवरी (कुल भूषण) कुंभ 2021 के लिए तैयार हो रही धर्म नगरी इस बार लोक परंपराओं व संस्कृति के रंगों से सराबोर हो उठी है। यहां दीवारों पर उकेरा गया धार्मिक आस्था लोक परंपराओं व पौराणिक सांस्कृति का वैभव भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। सरकार की ओर से धर्मनगरी को सजाने संवारने के साथ ही स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

इसके लिए चित्रकला को जरिया बनाया गया है। कुंभ क्षेत्र में सरकारी भवनों समेत पुल घाट आदि की दीवारों को धार्मिक मान्यताओं के पौराणिक चित्रों व संस्कृति के रंग बिखेरते चित्रों से सजाया गया है। इसके पीछे भी मंशा यही है कि देश और दुनिया से आए श्रद्धालुओं के मन में आस्था भाव का तो जागृत हो ही वह यहां की परंपरा संस्कृति और पौराणिक विरासत से भी रूबरू हो सकें।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के पेंट माई सिटी कैम्पेन से धर्म नगरी की फिजा ही बदल दी गई है। यहां दीवारों व खाली स्थानों पर देवभूमि की परंपराओं और संस्कृति के बखरे पड़ें रंग देखने लायक है। कहीं देवी देवताओं धार्मिक परम्पराओं के तो कहीं लोक संस्कृति के चित्र सजीवता लिए हुए हैं। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र को चित्रकला से सजाने में विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप मेक माय सिटी कैंपेन से धर्म नगरी में परंपराओं और संस्कृति के रंग भी देखने को मिलेंगे। कुंभ तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बार का कुंभ दिव्य और भव्य होगा।

भाजपा कोर कमेटी की बैठक, मिशन 2022 के लिए 19 से 21 फरवरी मरचूला में होगा चिंतन शिविर

0

देहरादून, अगले साल राज्य में विधान सभा चुनाव होने हैं और भाजपा इसके लिये तैयारी में जुट गयी है, पार्टी ने मिशन 2022 और सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी 17 फरवरी को सल्ट में बड़ा कार्यक्रम करेगी। भाजपा के कब्जे वाली यह सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई है। अब उस पर उपचुनाव होना है।

इसके बाद पार्टी का 19 से 21 फरवरी तक मरचूला में तीन दिवसीय चिंतन शिविर होगा। इस शिविर में पार्टी का प्रदेश नेतृत्व 2022 के विधानसभा चुनाव की भावी रणनीति पर मंथन करेगा। ये फैसले पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में लिए गए।

 

शनिवार को बीजापुर स्थित सेफ हाउस में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली। देर रात तक चली बैठक में पार्टी ने पिछली बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हुए कार्यक्रमों के बारे में मंथन हुआ। इस दौरान किसान आंदोलन, विपक्ष की रणनीति, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रियता और कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश नेतृत्व ने सांगठनिक गतिविधियों को चुनावी मोड लाने पर जोर दिया।
सल्ट विधानसभा को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में सरकार की ओर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और संगठन की ओर से प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को रखा गया है। पार्टी 17 फरवरी को सल्ट में बड़ा कार्यक्रम करेगी, कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति करने का फैसला लिया गया। भगत ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति 13 व 14 फरवरी को होगी। अभी इसका स्थान तय नहीं किया गया है। कार्यसमिति की बैठक भी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर फोकस रहेगी।

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में मंत्रियों और प्रदेश सरकार के दायित्वधारियों को दौरों एवं प्रवास का मुद्दा प्रमुखता से उठा। बैठक में तय किया गया कि मंत्रियों और दायित्वधारियों को एक महीने के भीतर दौरे और प्रवास करने होंगे। उन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रिपोर्ट देनी होगी। मुख्यमंत्री यह रिपोर्ट अगली कोर कमेटी की बैठक में रखेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी मंत्रियों और दायित्वधारियों को भी जिलों व विधानसभाओं में प्रवास करने के निर्देश दिए थे। इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जानी थी। कुछ मंत्रियों और दायित्वधारियों को छोड़कर बाकी ने दौरे व प्रवास नहीं किए। प्रवास के दौरान मंत्रियों व दायित्वधारियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करना है। उनकी समस्याएं सुननी हैं और मौके पर ही उनके समाधान करने हैं।

साथ ही उन्हें अपने मंत्रालय व विभागों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देनी है। इस दौरान उन्हें रात्रि प्रवास करना है और किसी कार्यकर्ता के घर जाकर चाय पानी पीना है। बैठक में तय हुआ कि सभी मंत्री अगले एक महीने के दौरान प्रभारी जिलों का प्रवास करेंगे और मुख्यमंत्री को इसकी रिपोर्ट देंगे।

भाजपा की प्रदेश सरकार 18 मार्च को अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लेगी। प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रम होंगे। इन बड़े आयोजनों में प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों का प्रचार किया जाएगा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मिशन 2022 को लेकर पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार करेगी। समिति की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की सौंपी गई है। शनिवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक शुरू होने से पूर्व भगत ने कमेटी की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के मुताबिक, पांच सदस्यीय कमेटी में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व सुरेश भट्ट तथा प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत को शामिल किया गया है। चौहान के मुताबिक, चुनाव की तैयारी के संबंध में भावी रूपरेखा तैयार करेगी।

शहीद स्‍मारक पर राज्य आंदोलनकारी जीतपाल बर्त्वाल को दी श्रद्धांजलि

0

देहरादून, वरिष्‍ठ राज्‍य आंदोलनकारी जीतपाल बर्त्वाल के निधन पर राज्‍य आंदोलनकारियों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके राज्‍य आंदोलन के दौरान योगदान को याद‍ किया। रविवार को कचहरी स्थित शहीद स्‍मारक पर उत्‍तराखंड राज्‍य आंदोलनकारी मंच की ओर से शोक सभा आयोजत की गई। जिसमें वक्‍ताओं ने कहा कि जीतपाल उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के गढ़वाल मंडल प्रभारी भी रहे।

राज्‍य आंदोलन की लड़ाई में उनका योगदान अहम रहा। रैली, धरना, प्रदर्शन में वह सबसे आगे रहे। उनके कुशल व्‍यवहार के चलते भी मंच में उनकी विशेष पहचान थी। राज्‍य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी ने कहा क़ि जीतपाल क़ी पृथक राज्य आंदोलन के प्रति एक पागलपन था। यही कारण है क़ि वह गोली से घायल हुए और कई बार लाठीचार्ज से घायल भी हुए। वह सीबीआइ के प्रमुख गवाह रहे, लेकिन जब राज्य बनने से जो लाभ उनके परिवारों को मिलना चाहिए था वह नही मिला। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा क़ि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

समर भंडारी ने कहा कि हमने मिलकर इस राज्य के लिए सड़क से लेकर जेल भरो आंदोलन में पूर्ण संघर्ष किया। जयदीप सकलानी ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए हम मिलकर उनके परिवार की पूरी मदद करें, मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा क़ि सरकार की ओर से उनके निधन पर संवेदना नहीं दी गई, जिससे राज्‍य आंदोलनकारियों में नाराजगी है। इस मौके पर मंच के जिलाध्‍यक्ष प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूड़ी, रविंद्र जुगरान, बाल आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी, चंद्र किरण राणा, पूरण सिंह लिंग्वाल, कमल गुसाईं, सुमन भंडारी, बीर सिंह रावत, वेदा कोठारी, यशवीर आर्य, पृथ्वी सिंह नेगी, भानु रावत, जबर सिंह पावेल, हरजिंदर सिंह, शीशपाल सिंह, सतेंद्र नोगाई, सुनील जुयाल, राजेश पांथरी, विनोद असवाल आदि मौजूद रहे।

माघ पूर्णिमा (27 फरवरी) से शुरू होगा कुंभ, एक हफ्ते पहले जारी होगी अधिसूचना

0

देहरादून, आस्था का महापर्व कुंभ मेला हरिद्वार में माघ पूर्णिमा 27 फरवरी से शुरू होगा, जो 27 अप्रैल तक चलेगा। इसके लेकर उत्तराखंड सरकार एक हफ्ते पहले अधिसूचना जारी करेगी। सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली ने इसकी पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कुंभ मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

इस साल हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होने जा रहा है। कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है। हर स्तर पर तेजी से तैयारियां चल रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कुंभ का आयोजन किसी चुनौती से कम भी नहीं है। ऐसे में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद समय-समय पर कुंभ को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बीते रोज उन्होंने कुंभ के बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने कार्यों की गुणवत्ता पर फोकस करने को भी कहा है। उन्होंने साफ किया है कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बीते रोज शहरी विकास सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि कुंभ मेले से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष तत्काल निर्णय लेते हुए बजट आवंटित किया जा रहा है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि स्थायी प्रकृति के अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष भी जल्द पूर्ण हो जाएंगे। सड़क व पुलों से संबंधित अधिकतर कार्य पूरे किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी आवश्यक कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे।

पेयजल समस्या के निस्तारण पर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन

0

ऋषिकेश, लम्बे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे कृष्णानगर में 1.46 करोड़ की लागत से कार्य शुरू हो गया है। कालोनीवासियों ने पेयजल समस्या के निस्तारण पर महापौर अनीता ममगाईं के नेतृत्व में मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का अभिनंदन किया।
रविवार को कॉलोनी वासियों ने शेरगढ़ लाल तप्पड़ में मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को माला पहनाकर स्‍वागत किया। कृष्णा नगर कॉलोनी की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या के निस्तारण के बाद द्वितीय चरण का कार्य प्रारंभ होने से उत्साहित क्षेत्रवासियों वासियों ने मुख्‍यमंत्री का आभार जताया।

क्षेत्र की पेयजल समस्या के लिए लंबे अरसे तक आंदोलन करने वाले जन कल्याण समिति के संरक्षक डॉ. बीएन तिवारी ने बताया कि विगत वर्ष पेयजल समस्या को लेकर महापौर से गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद महापौर ने मुख्यमंत्री से इस समस्या के बारे में वार्ता की।

मुख्यमंत्री ने तत्काल समस्या का संज्ञान लेते हुए योजना को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए आदेश दे दिए थे। महापौर के प्रयासों के चलते द्वितीय चरण में एक करोड़ चालीस लाख रुपये की लागत से योजना का कार्य शुरू हो चुका है। इस दौरान पार्षद कमलेश जैन, अशोक बेलवाल, योगेंद्र सैनी, लतेज कुमार, नीलम तिवारी, रामकेवल गुलाब, पुष्पा बेलवाल, कुशाल सिंह, नवल, आदित्य, लक्ष्मी, ममता, रीना, मनजीत, राधा, प्रिया, निक्की, पवन,सोनी, मोहन, भगवान दास, सपना, सोनी, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

वन्य जीवों की रोकथाम के लिए वन सीमा पर सोलर फेंसिंग लगाने की मांग को लेकर विस अध्यक्ष से मिले ग्रामीण

0

ऋषिकेश, रायवाला ग्रामसभा के ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से वन्य जीवों की रोकथाम के लिए रायवाला की वन सीमा पर सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की। इस संबंध में ग्रामीणों ने उन्‍हें ज्ञापन सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने राजाजी नेशनल पार्क के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस ओर निर्देशित किया।

बैराज स्थित कैंप कार्यालय में ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष से मिले। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम रायवाला की कृषि भूमि और आबादी क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा के साथ लगा हुआ है। जो लगभग तीन किलोमीटर का है। कृषक आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण किसानों की आजीविका कृषि पर ही निर्भर है।

वन क्षेत्र से जंगली जानवर फसलों तथा अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गुलदार आदि हिंसक आदमखोर जानवरों से भी मनुष्यों की जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि रायवाला की राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ लगी हुई तीन किलोमीटर की सीमा के ऊपर सोलर फेंसिंग लगाई जाए जिससे वन्यजीवों से फसल आदि नुकसान तथा अन्य संपत्ति व मानव सुरक्षा की जा सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही रायवाला क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, उपप्रधान जयनंद डिमरी, कमलेश्वर भट्ट, आशीष कंडवाल, हरिराम नौटियाल, राजेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

पोर्टल साइबर सेफ पर शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड को मिला चौथा स्थान, छत्तीसगढ़ पहले पर रहा

0

देहरादून, भारत सरकार केगृह मंत्रालय के पोर्टल साइबर सेफ पर 3400 में से शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड पुलिस को देश में चौथा स्थान मिला है। इनमें से 2600 शिकायतें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की ओर से दर्ज की गई हैं। प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़, दूसरे पर केरल, तीसरे पर कर्नाटक और चौथे स्थान उत्तराखंड पुलिस आई है।

बढ़ते साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से साइबर सेफ पोर्टल शुरू किया गया है। पोर्टल पर पुलिस की ओर से बैंकिंग धोखाधड़ी, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर, वॉलेट आदि की सूचनाएं दर्ज की जाती हैं। एसएसपी साइबर अजय सिंह ने बताया कि राज्य के सभी थानों, साइबर सेल के लिए साइबर सेफ पोर्टल आइडी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की ओर से बनाई जा चुकी है, जिनकी ओर से धोखाधड़ी में इस्तेमाल मोबाइल नंबर व खाता नंबरों को पोर्टल पर दर्ज किए जा रहे है, अब तक उत्तराखंड पुलिस की ओर से पोर्टल पर 3400 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें से 2600 शिकायतें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की ओर से दर्ज की गई हैं।

शिकायतें दर्ज करने में स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रयासों से उत्तराखंड पुलिस पूरे देश में चौथे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित नेशनल क्राइम रिपोर्ट पोर्टल (एनसीआरपी) के अंतर्गत टिपलाइन से प्राप्त शिकायतों पर केस रजिस्टर करने पर भी उत्तराखंड पुलिस देश के चौथे स्थान पर है।

साइबर टिपलाइन के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई आपत्तिजनक और अश्लील चाइल्ड पोर्नोग्राफी, सामग्री को पोस्ट, डाउनलोड, शेयर करने वाले यूजर की जानकारी नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ओर से सभी राज्यों के नोडल अधिकारियों को प्रदान की जा रही हैं। उत्तराखंड राज्य से संबंधित शिकायतें राज्य के नोडल अधिकारी को प्राप्त हो रही हैं

मुख्यमंत्री ने किया डोईवाला विधानसभा की लगभग 70 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

0

– पिछले पौने चार साल में सडकों के निर्माण के लिए 630 करोड़ की धनराशि दी गई,डोईवाला विधानसभा सडकों एवं पुलों के ही 100 करोड़ रूपये से अधिक के कार्य हुए,मुख्यमंत्री ने माजरीग्रान्ट के शेरगढ़ में स्थित भगत रविदास गुरूद्वारा में माथा में भी टेका

देहरादून (उत्तराखंड)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लालतप्पड़, डोईवाला में डोईवाला विधानसभा की लगभग 70 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें लगभग 35 करोड़ रूपये के लोकार्पण एवं 35 करोड़ रूपये के शिलान्यास शामिल हैं। जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें 2.73 करोड़ की लागत के चांडी प्लानटेशन गुरूद्वारा मोटर मार्ग, रानीपोखरी एवं अठूरवाला क्लस्टर में विभिन्न ग्राम सभाओं के लिए लगभग 18 करोड़ की लागत के आन्तरिक ग्राम सड़क सयोजकता के कार्य शामिल हैं।

जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 1.38 करोड़ की अनुमानित लागत के ग्रामीण हाट बाजार रानीपोखरी का पुनरोधार, 1.61 करोड़ की लागत के रानीपोखरी में बहुउदेशीय विकास केन्द्र एवं विपणन आउटलेट का निर्माण कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने बुनियादी सुविधाओं सड़क, बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है। राज्य सरकार का प्रयास है कि ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य हो, समाज और प्रदेश के हित के लिए कड़े निर्णय भी लिये गये हैं। जन समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य बनने के बाद सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए कभी 200 करोड़ से अधिक धनराशि कभी नहीं दी गई, पिछले पौने चार साल में 630 करोड़ की धनराशि दी गई। कोविड काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी सुनियोजित आर्थिक प्रबंधन से विकास के कार्यों को प्रभावित नहीं होने दिया।

उन्होंने कहा कि 125 पुलों के निर्माण के लिए 350 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है। सड़के एवं पुल विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। अच्छी सड़कें आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं बनाई गई। पानी के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनाई गई। सूर्याधार झील बनकर तैयार है, दीर्घकाल तक यह पेयजल एवं सींचाई के लिए आपूर्ति करेगा और करोड़ों रूपये की बिजली की बचत होगी। सौंग बांध का शिलान्यास जल्द किया जायेगा। इसके बनने से देहरादून को दीर्घ अवधि तक ग्रेविटी वाटर उपलब्ध होगा। इससे 100 करोड़ से अधिक वार्षिक बिजली का खर्चा बचेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बावजूद भी राज्य सरकार ने शत प्रतिशत बजट विभागों को रिलीज कर दिया है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि 2017 में राज्य में 1024 डॉक्टर थे, आज राज्य में 2400 डॉक्टर हैं। 720 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। आज सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही लगभग 2500 नर्सों की भर्ती की जायेगी। अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत प्रदेश के सभी परिवारों को 05 लाख रूपये तक का सुरक्षा कवच दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन पर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पर्यटन से संबंधित गतिविधियां आने वाले समय में राज्य की आय का प्रमुख जरिया बनेगा। डोबरा चांटी पुल आवागमन के साधन के साथ ही आज आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बना है। ऋषिकेश में एक ट्रांसपेरेंट हनुमान सेतु बनाया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाये गये। एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया। 500 स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू की गई हैं। राज्य में महिलाओं के सिर से घास की गठरी हटे, इसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के अन्दर इसका समाधान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में इन चार सालों में केवल सडकों एवं पुलों के ही 100 करोड़ रूपये से अधिक के कार्य हुए। भानियावाला से ऋषिकेश डबल लेन के कार्य के लिए जल्द स्वीकृति करवाई जायेगी। डोईवाला से बुल्लावाला, आशारोड़ी होते हुए सद्धोवाला तक डबल लेन सडक बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। 06 करोड़ रूपये की लागत से लच्छीवाला में पार्क का डेवलपमेंट किया जा रहा है। इस पार्क का कार्य एक माह में पूर्ण हो जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माजरीग्रान्ट के शेरगढ़ में स्थित भगत रविदास गुरूद्वारा में माथा में भी टेका। इस अवसर पर मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनिता मंमगई, वन पंचायत सलाहकार परिषद् के उपाध्यक्ष श्री करन बोहरा, गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सिंघल, श्री राजपाल सिंह, श्री खेमपाल सिंह, माजरीग्रान्ट के मण्डल अध्यक्ष श्री राजकुमार,गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष श्रीवास्तव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

डीजीपी से मिला अग्रसेन समाज का प्रतिनिधिमंडल

0

हरिद्वार 17 जनवरी (कुल भूषण)  हरिद्वार में मासूम प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दर्ज हुए मुकदमों को हटाने की मांग को लेकर अग्रसेन महासभा के पदाधिकारी डीजीपी अशोक कुमार से मिले। जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार के एसएसपी सैंथिल कृष्णराज एस से वार्ता कर मुकदमें में जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की।

श्री अग्रसेन महासभा उत्तराखंड के महासचिव डा विशाल गर्ग के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष पूनम गुप्ता संरक्षक अरविंद मंगल नमन अग्रवाल युवा जिलाध्यक्ष रजत जैन ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज आदि ।
ने डीजीपी से मिलकर अपना पक्ष उनके सामने रखा जहां उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार से हरिद्वार मासूम मामले में सड़क पर जाम लगाने पर दर्ज हुए मुकदमों को हटाने की मांग की।

इसके उपरांत महासभा के पदाधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मिले। डा विशाल गर्ग ने अभिनव कुमार की पदोन्नति होने पर बधाई दी। ।

नवनियुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को किया गया स्वागत

0

हरिद्वार 17 जनवरी(कुल भूषण)

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय हरिद्वार पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा बैठक आहूत की गई जिसमें नवनियुक्त जिला पदाधिकारीयो  नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया गया तथा प्रदेश पदाधिकारियों किसान मोर्चा का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि हमारी पार्टी की नींव में अनेकों  लोगों का संघर्ष और बलिदान है इसी के दम पर आज पूरी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निपेंद्र सिंह ने कहा की नवनियुक्त जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष किसानों के बीच में जाकर पार्टी की रीति नीति से किसानों को अवगत कराएं व किसानों के तीनों बिलों की उपलब्धियां किसानों के बीच में लेकर जाएं जिससे कि पार्टी  के बारे में व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में चलाए जा रहे दुष्प्रचार पर विराम लग सके इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान प्रदेश मंत्री सूर्यवीर मलिक देशपाल रोडएलव शर्मा  धर्मेंद्र चौहान सतविंदर प्रधान जिला उपाध्यक्ष जिला मंत्री व किसान मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।