Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowवन्य जीवों की रोकथाम के लिए वन सीमा पर सोलर फेंसिंग लगाने...

वन्य जीवों की रोकथाम के लिए वन सीमा पर सोलर फेंसिंग लगाने की मांग को लेकर विस अध्यक्ष से मिले ग्रामीण

ऋषिकेश, रायवाला ग्रामसभा के ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से वन्य जीवों की रोकथाम के लिए रायवाला की वन सीमा पर सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की। इस संबंध में ग्रामीणों ने उन्‍हें ज्ञापन सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने राजाजी नेशनल पार्क के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस ओर निर्देशित किया।

बैराज स्थित कैंप कार्यालय में ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष से मिले। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम रायवाला की कृषि भूमि और आबादी क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा के साथ लगा हुआ है। जो लगभग तीन किलोमीटर का है। कृषक आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण किसानों की आजीविका कृषि पर ही निर्भर है।

वन क्षेत्र से जंगली जानवर फसलों तथा अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गुलदार आदि हिंसक आदमखोर जानवरों से भी मनुष्यों की जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि रायवाला की राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ लगी हुई तीन किलोमीटर की सीमा के ऊपर सोलर फेंसिंग लगाई जाए जिससे वन्यजीवों से फसल आदि नुकसान तथा अन्य संपत्ति व मानव सुरक्षा की जा सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही रायवाला क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, उपप्रधान जयनंद डिमरी, कमलेश्वर भट्ट, आशीष कंडवाल, हरिराम नौटियाल, राजेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments