Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1701

रंगोली अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम :   डॉ बत्रा

0

हरिद्वार 22 जनवरी (कुल भूषण) एस एम जे एन  कालेज में युवा चेतना पखवाड़े के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया जिसमें टीम   में शबनम एम ए प्रथम व आमिर बी ए प्रथम टीम  दो में निधि गुंजन पाण्डेय  नवनीत कौर युक्ता गुजराल ज्योति समस्त बी एससी तृतीय टीम 3 में खुशी जैन सौम्या अग्रवाल खुशी केशवानी  शगुन गोयल  अक्षिता   विधि गौतम    साक्षी  आकांक्षा समस्त बी काम प्रथम टीम 4 में   मनीषा अग्रवाल  नविशा अग्रवाल   किरण  पूजा समस्त बी ए प्रथम टीम 5 में गौरव बंसल बीकाम टीम 6 में निधि यादवए आरती रावत रीतिका सिंह समस्त बी काम प्रथम टीम 7 में संतोष अजय कुमार समस्त एम ए  तृतीय तथा टीम 8 में   रिया बड़ेवाल  कुलदीप    अफशाना समस्त बी काम  पंचम सेमेस्टर सहित अनेक छात्र छात्राओं ने कोविड 19 के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रतिभाग किया।

छात्र छात्राओं ने अपनी रंगोली की कला के माध्यम से विभिन्न सन्देश देने का कार्य किया जिसमें पीकाक विद लेडी  कोरोना वारियर्स  नो ड्रग्स  नो चाईल्ड लेबर स्टाप रेप  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अनवांटेड टच फेस्टिवल रंगोली आदि आकर्षण का केन्द्र रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में अनवांडेट टच टीम को ज्यूरी स्पेशल पुरस्कार दिया गया इसके अतिरिक्त कोरोना वारियर्स व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की रंगोली बनाने वाली टीम 2 टीम 5 ने प्रथम स्थानए नो ड्रग्स एण्ड नो चाईल्ड लेवर व स्टाॅप रेप की रंगोली बनाने वाली टीम 3 व टीम 4 ने द्वितीय स्थान तथा पीकाॅक विद लेडी व फेस्टिवल रंगोली बनाने वाली टीम 1 व टीम 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम 8 को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

निर्णायक मण्डल  में  सी ए चित्रा नाहटा सी ए नितिन कुमार भटनागर डा विनीता चैहान अंकित अग्रवाल पंकज यादव   षामिल रहे   ।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डाॅण् सुनील कुमार बत्रा ने समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगोली की कला परम्परागत भारतीय कला देहातों से निकलकर शहरों तक में छायी हुई है। रंगोली केवल रंग नहीं अपितु अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम भी है।

मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकमनायें देते हुए  आशा व्यक्त की कि छात्र.छात्रा अपनी कला के माध्यम से अपने महाविद्यालय व परिवार को नाम गौरवान्वित करेंगे। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय माहेश्वरी ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियाँ महाविद्यालय में होनी चाहिए इनके बिना शिक्षा अधूरी है।
इस अवसर पर डा जगदीश चन्द्र आर्य विनय थपलियाल वैभव बत्रा कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय  हेमवंती पोखरियाए संजीत कुमार होशियार सिंह चैहान आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

मण्डलायुक्त ने बैठक कर कुम्भ मेला कार्यो की समीक्षा कर किया क्षेत्र का निरीक्षण

0

हरिद्वार 22 जनवरी (कुल भूषण)  रविनाथ रमन आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने  शुक्रवार को कुम्भ मेला 2021 के अन्तर्गत हरिद्वार में काराये जा रहे कार्यों की कुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों की दृष्टि से समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण किया।
समीक्षा बैठक के दौरान  मण्डलायुक्त को मेलाधिकारी दीपक रावत ने आस्था पथ पर गंगा का पानी पहुंचाने पुलों के निर्माण की स्थिति गौरी शंकर दीप व बैरागी क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रगति जो श्रद्धालु बाहर से आयेंगे उनके लिये रैन बसेरों की कहां कहां व्यवस्था होगी जनपद हरिद्वार के अलग अलग क्षेत्रों में बनाये जा रहे बस अड्डों के निर्माण की प्रगति मुख्य मुख्य भवनों तथा अन्य क्षेत्रों में कुम्भ की थीम उत्तराखण्ड के आईकाॅन आदि से सम्बन्धित चित्रकारी करवाना आदि निर्माण कार्यों की जानकारी दी।

मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान जिलाधिकारी  सी रविशंकर  पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला संजय गुंजयाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस से भी महाकुम्भ के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
समीक्षा बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम आस्था पथ का निरीक्षण किया तथा कार्य करने की गति में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

मण्डलायुक्त ने गौरीशंकर एरिया का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मौके पर गौरीशंकर दीप में बिजली की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली । उन्होंने गौरीशंकर व बैरागी में स्वीकृत कार्यों को दु्रत गति से पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
मण्डलायुक्त गौरीशंकर दीप से निरीक्षण करते हुये सिंहद्वार पहुंचे जहां उन्होंने सिंहद्वार में निर्मित हो रहे फ्लाई ओवर का  निरीक्षण किया। मौके पर फ्लाई ओवर के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह फ्लाई ओवर यातायात की दृष्टि से बहुत जरूरी है। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस फ्लाई ओवर का कार्य युद्ध स्तर पर चलाते हुये इसे यथाशीघ्र पूरा किया जाये।

इन अवसरों पर अपर मेला अधिकारी डाॅ ललित नारायण मिश्र  रामजी शरण शर्मा उप मेला अधिकारी अंशुल सिंह   दयानन्द सरस्वती अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल सेक्टर मजिस्टेट  अजय सिंह प्रेमलाल लोक निर्माण सिंचाई पेयजल निगम जल संस्थान ग्रामीण निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किया राज्य के पहले बाल मित्र थाने का शुभारम्भ

0

• बच्चों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रूपये की रिवोल्विंग फण्ड की व्यवस्था की जायेगी-सीएम
• सभी जिलों में बाल मित्र पुलिस थाना खोला जायेगा- अध्यक्ष बाल संरक्षण अधिकार आयोग

देहरादून। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने थाना डालनवाला में उत्तराखण्ड के प्रथम बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 01 करोड़ के राहत कोष की घोषणा की।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में बाल मित्र थाने के रूप में उत्तराखण्ड में एक नई शुरूआत की गई है। यह पुलिस का एक महत्वपूर्ण सुधारात्मक कदम होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस माहौल में ढ़ालना चाहें, वे उस माहौल में ढ़ल जाते हैं। इसलिए बच्चों को बेहतर माहौल मिलना जरूरी है। बाल मित्र पुलिस थाने से लोगों को ये लगे कि बच्चों के संरक्षक आ रहे हैं। जो बच्चे अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाते हैं, इन थानों के माध्यम से इनको सही दिशा देने के प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए सरकारी सेवाओं में 05 प्रतिशत तथा दिव्यांगजनों के लिए भी 04 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

उत्तराखण्ड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा कि पुलिस के सहयोग से प्रदेश के सभी 13 जिलों में बाल मित्र पुलिस थाने खोले जायेंगे। इन थानों में बच्चों के काउंसलिग की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्हें कहा कि इसके लिए पुलिस विभाग को 13 लाख रूपये दिये जायेंगे।

पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार ने कहा कि बाल मित्र पुलिस थाना प्रदेश में नई मुहिम शुरू की गई है। हमारा प्रयास है कि हर थाने को महिला एवं चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जाय। इससे थाने के नाम से बच्चों के मन में जो भय रहता है, वह दूर होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑपरेशन ‘मुक्ति’ के तहत लगभग 2200 बच्चे चिन्हित किये गये। इनको सड़को से भीख मांगने के प्रचलन से बाहर निकाला गया। इस अभियान के तहत ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’ की मुहिम चलाई गई। आज इनमें से अधिकांश बच्चे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक  खजानदास, महिला आयोग की अध्यक्ष  विजया बड़थ्वाल, सचिव  विनोद रतूड़ी, एच.सी सेमवाल, डीआईजी गढ़वाल  नीरू गर्ग, जिलाधिकारी देहरादून  आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी देहरादून डॉ. वाई.एस. रावत आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड़ सरकार चला रही स्टे ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम योजना, राज्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

0

देहरादून । राज्य में पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने एवं स्वरोजगारन्मुखी योजना को क्रियान्वित करने के लिये दी जाने वाली राजकीय सहायता को नियंत्रित करने तथा इस सहायता के अन्तर्गत प्रारम्भ की जानी वाली परियोजनाओं को संचालित किये जाने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम-स्टे योजना चलाई जा रही है। जिसमें भवन स्वामी स्वयं निवास करता हो तथा ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर के 02 किमी की परिधि में पड़ने वाले गांवों तथा ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर से निकलने वाले ट्रेक मार्गों में ही स्थित हो।

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम-स्टे नियमावली-2020 के प्राविधानों के अन्तर्गत प्रथम चरण में जनपद टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपदों के एक-एक ट्रैकिंग सेन्टर अधिसूचित किये जा चुके हैं। दूसरे चरण में ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर के प्रस्ताव जनपद बागेश्वर-01, पिथौरागढ़-01, चमोली-01, उत्तरकाशी-02, टिहरी-04 में अधिसूचित किया गया है। वहीं तीसरे चरण में जनपद टिहरी-02, चमोली-01, पिथौरागढ़-02 व रूद्रप्रयाग-01 ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर अधिसूचित के लिए प्रस्तावित है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम-स्टे योजना का उद्देश्य ट्रैकिंग टूरिज्म की सम्भावनाओं वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों हेतु आवासीय सुविधायें स्थापित करते हुए राज्य में साहसिक पर्यटन को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राजकीय सहायता देकर सरकार स्थानीय लोगों को सशक्त कर रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके। पलायन को रोकने तथा ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह योजना कारगर सिद्ध होगी।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा, और मूल्यांकन समिति के परीक्षण के उपरान्त प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण के माध्यम से अनुदान की राशि लाभार्थियों को अन्तरित की जायेगी। सम्बन्धित जनपदों के जिला पर्यटन विकास अधिकारी चयन समिति के सचिव और मूल्याकंन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगें। योजना के अन्तर्गत पारम्परिक पहाड़ी शैली में बने भवनों को प्राथमिकता दी जायेगी। सम्बन्धित गांव के मूल निवासी ही योजना का लाभ ले सकेंगे। यह योजना पोस्ट कोविड काल में देश के अन्य शहरों से वापस लौटे युवा उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन सिद्ध होगी और इस प्रकार रिर्वस माइग्रेशन को बढ़ावा देने का काम करेगी।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विन पुण्डीर एडवेंचर विंग ने बताया कि दूसरे चरण में योजना का लाभ प्राप्त करने वाले जनपद बागेश्वर के खाती ट्रैकिंग सेंटर में दऊ, जैकुनी एवं खाती गांव, जनपद पिथौरागढ़ के सरमोली-सुरिंग ट्रैकिंग सेंटर में सरमोली सुरिंग, रिलकोट, मरतोली, मिलम, जनपद चमोली के लोहाजंग ट्रैकिंग सेंटर में लोहाजंग, मुन्दोली, वाॅक, कुलिंग, दिदिना, वाण, वलाण, हिमनी, घेस, जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल व सांकरी ट्रैकिंग सेंटर में हर्षिल, बगोरी, धराली, मुखवा, सांकरी सौड, गगाड, ओसला, कोट गांवों को अधिसूचित किया गया है।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद उत्तरकाशी के ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर हर्षिल में प्रस्तावति गावों में भवनों का निर्माण स्थानीय वास्तुकला के आधार पर निर्मित है। अतः नये भवनों का निर्माण व नवीनीकरण स्थानीय वास्तुकला के आधार पर निर्माण किये जाने पर ही ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व प्रथम चरण में जनपद उत्तरकाशी के अगोड़ा व जनपद टिहरी के घुत्तू के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिए अधिसूचित किया गया है। योजना का लाभ प्रदान किये जाने हेतु अगोड़ा से आरम्भ होने वाले ट्रैकिंग मार्गों हेतु अगोड़ा, भंकुली, गजोली, दासडा़ व नौगांव व घुत्तू से आरम्भ होने वाले ट्रैकिंग मार्गों हेतु घुत्तू, रानीडाल, ऋषिधार, सत्याल, मल्ला मेहरगांव गांवों को अधिसूचित किया गया है।

ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम-स्टे योजना में चयनित आवेदकों को राजकीय सहायता अनुदान के रूप में नये कक्षों के निमार्ण हेतु प्रति कक्ष रू0 60,000 (साठ हजार) तथा पूर्व से निर्मित कक्षों के साज-सज्जा हेतु रू0 25,000 (पच्चीस हजार) प्रति कक्ष अधिकतम 06 कक्ष तक अटैच्ड टायलेट की सुविधा के साथ आवेदनकर्ता द्वारा प्रस्तुत वास्तविक देयकों के आधार पर, गठित समिति के मूल्यांकन/पुष्टि के उपरान्त किया जायेगा।

मशरूम की औषधीय प्रजातियाँ उगाये प्रदेश के किसान : डा0 डोभाल 

0

  देहरादून , प्रदेश के किसानों विशेषकर युवा वर्ग को मशरूम की औषधीय प्रजातियाँ उगाने पर तकनीकी प्रशिक्षण लेकर वैज्ञानिक विधि का उपयोग कर कार्य करना चाहिए। इसमें विशेषकर गैनोडर्मा, मिलट्री कोर्डिसैप्स प्रजाति की मशरूम और फंगस होती हैं जिनमें बहुत ही उच्च गुणवत्ता की औषधीय गुण होते हैं जो मानव शरीर के लिए फायदेमंद हैं। साथ ही इनकी खेती को जंगली जानवर भी नुकसान नहीं पहुँचाते हैं और इसका मूल्य रू0 6000 से 30000 प्रति किलो तक होता है, यह कहना है यूकॉस्ट के महानिदेशक डा0 राजेन्द्र डोभाल का।

उन्होंने पांच दिवसीय कार्यशाला जिसका विषय – “मशरूम की खेती और मूल्य संवर्धन” है, पर बताया कि कार्यशाला का आयोजन यूकास्ट एवं सीड डिविजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में प0 दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना के अंतर्गत हुआ है।
उद्धाटन समारोह में प्रदेश के वजीरा-रुद्रप्रयाग, विगुन और हेंवल घाटी- टिहरी गढ़वाल,  कौसानी- बागेश्वर, द्वाराहाट-अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल- चकराता और देहरादून से 35 से भी ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया है।

मशरूम की ओयस्टर, बटन, गैनोडर्मा और मिलट्री कोर्डिसैप्स की प्रजातियों को वैज्ञानिक विधि से कैसे पैदावार बढ़ाई जा सकती है एवं मूल्य संवर्धन भी हो, के बारे में बताया गया। पद्मश्री डा0 महेश शर्मा, चांसलर, महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार मुख्य अतिथि ने बताया कि उत्तराखंड के संकुलों के उत्पादों को अब दिल्ली के कनाट प्लेस में गांधी आश्रम के काऊंटर पर प्रीमियम उत्पादों के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। प्रोफेसर हर्ष ने प्रदेश भर से आए कृषक भाईयों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर डा0 डी0पी0 उनियाल, संयुक्त निदेशक, डा0 प्रशांत सिंह, प्रोग्राम कोर्डिनेटर, डा0 पीयूष जोशी, अमित पोखरियालए, डा0 आशुतोष मिश्रा और यूकास्ट के समस्त स्टाफ भी उपस्थित हुये।

कर्नाटक: विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में हुए धमाके से दहला शिवमोगा, 8 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

0

कर्नाटक के शिमोगा में देर रात ऐसा धमाका जिससे हर कोई हिल गया। ऐसा लगा भूंकप के झटके लगे हो। लेकिन ऐसा नहीं था। दरअसल शिवमोगा में जोरदार धमाका हुआ। गुरुवार रात करीब 10.20 बजे हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि कई घरों के शीशे तक टूट गए। शिवमोगा जिला कलेक्टर नन्द शिवकुमार ने कहा है कि हुनासोडू गांव में एक रेलवे क्रेशर साइट पर एक डायनामाइट विस्फोट की वजह से इतना बड़ा धमका हुआ। जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। धमाके के झटके सिर्फ शिवमोगा में ही नहीं बल्कि चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी महसूस किए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिवमोगा में हुई डायनामाइट धमाके की वजह से 8 लोगों की मौत पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा, शिवमोगा में जनहानि से पीड़ित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

 

पौड़ी : पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार पर लगाया बेटियों की उपेक्षा का आरोप

0

‘धरातल पर बेटियों को नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ बेटियों को नहीं मिल रहा’

(प्रमोद खण्डूडी)

पौड़ी, विकास खंड पोखड़ा के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा। पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार पर बेटियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे को भुना रही है। लेकिन धरातल पर बेटियों को नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ बेटियों को नहीं मिल रहा है। पूर्व प्रमुख रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चार वर्ष बाद भी लाभांश नहीं दिया गया है। ‌उन्होंने प्रदेश के पर्यटन मंत्री पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का भी आरोप लगाया।

बृहस्पतिवार को विकास खंड पोखड़ा के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व प्रमुख रावत ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने समाजकल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली गौरा देवी कन्याधन योजना का नाम बदलने के साथ ही विभाग भी बदल दिया। सरकार ने योजना का नाम नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना रख। योजना का लाभ बेटियों तक पहुंचाने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी दे दी। लेकिन इस प्रक्रिया में पूरा वर्ष गुजर गया।

जिससे वर्ष 2017 की लाभार्थी बेटियों को योजना का लाभ पूरे प्रदेश में नहीं मिल पाया। साथ ही वर्ष 2016 में बजट के अभाव में वंचित रह गई बेटियों को भी आज तक इस योजना का लाभ नहीं दिया गया है। जिससे साफ है कि प्रदेश सरकार को नारो के आगे प्रदेश की बेटियों का हित नहीं दिख रहा है। सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वेक्षण हुआ। जिसमें ब्लाक पोखड़ा के 114 लाभार्थी चयनित हुए। लेकिन आज तक इन लाभार्थियों को लाभांश का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे वे स्वयं को ठगे से महसूस कर रहे हैं। पूर्व प्रमुख रावत ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री से समस्याओं के समाधान की मांग की। कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

‘वोकल फॉर लोकल’ अवैध व्यापार के खिलाफ होगा सक्षम औजार: डॉ. हर्षवर्धन

0

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 7वें तस्करी और जाली व्यापार के खिलाफ अभियान (मासकरेड-2021) का गुरुवार को उद्घाटन किया। इसका आयोजन फिक्की ने किया था। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 7वां मासकरेड नवाचार नीति समाधानों पर विचार और चर्चा करेगा, जिनसे नकली, तस्करी वाले और अवैध उत्पादों में वृद्धि में कमी आएगी।

डॉ. हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि मासकरेड का उद्देश्य विशेष रूप से जाली व्यापार और तस्करी के लेन-देन की चुनौतियों में कमी लाने के लिए नई और व्यावहारिक रणनीतियों पर स्वस्थ चर्चा करना है। इनमें से प्रमुख रूप से जागरुकता विकसित करने पर फोकस किया जाना चाहिए। कोरोना महामारी ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर अद्वितीय बोझ डाला है। स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले पक्ष स्वास्थ्य सेवाओं को रोगियों की पहुंच तक लाने के लिए वर्तमान मॉडल को नया रूप दे रहे हैं।

अवैध दवाओं पर काबू पाने के सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने अवैध दवाओं पर काबू पाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। द ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 का ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स अमेन्डमेंट एक्ट 2008 के तहत संशोधन किया गया था। इस अधिनियम के अंतर्गत यदि कोई दवा मिलावटी या अवैध पाई जाती है तब उल्लंघनकर्ता को कैद की सज़ा दी जा सकती है, जो 10 वर्ष से कम नहीं होगी, लेकिन इसे आजीवन कारावास में बदला जा सकता है। ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत अपराधों के तेजी से मुकदमे चलाने के लिए विशेष न्यायालय स्थापित किए गए हैं। अच्छी तरह विकसित कानून ढांचे और महत्वपूर्ण शिक्षा प्रयासों से सरकार ने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरनाक नकली और तस्करी वस्तुओं से बचाने के कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान को दोहराते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के आह्वान हमारे समक्ष कई चुनौतियों का समाधान प्रदान कर सकते हैं। अब जब भारत सशक्त स्वदेशी ब्रांड विकसित करने की शुरुआत कर रहा है और धीरे-धीरे विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम कर रहा है तो तस्करों और जाली व्यापार करने वालों के मुनाफाखोरी के मार्ग शीघ्र सीमित बन जाएंगे। अवैध सामान की पहचान और उत्पादकों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कानून प्रवर्तक एजेंसियां अधिक प्रभावी बनेंगी। इसलिए वोकल फॉर लोकल अवैध व्यापार के खिलाफ हमारे संघर्ष में अत्यंत सक्षम औजार होगा।

भीमताल में महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में बढ़ोत्तरी पर सरकार का पुतला जलाया

0

(चंदन बिष्ट)

भीमताल/ नैनीताल,
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर भीमताल में कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। उनका आरोप था कि पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है। वहीं प्रदेश के सीएम झूठे आंकडों को पेश कर जनता को गुमराह कर रहे है। उन्होंने आगाह किया कि यदि सरकार ने जल्द ही महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया,तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
बुधवार को जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के आहवान पर भीमताल ब्लाक अध्यक्ष डीके डालाकोटी सहित कांग्रेसी मुख्य बाजार चौक पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।

 

उनका कहना था कि वर्तमन में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जहां पहले गैस की सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में ₹200 तक आती थी, वह 10 से ₹15 रुपये ही रह गई है।वहीं पूर्व सांसद महेंद्र पाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि धीरे.धीरे प्रदेश सरकार इसे भी खत्म कर देगी। प्रदेश की जनता पर आर्थिक संकट से जूझ रही है। इसके अलावा प्रदेश में लगातार बेरोजगारी चरम सीमा पर है। वहीं सीएम रोजगार के झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रहे है। पूर्व विधायक भीमताल दान सिंह भंडारी ने कहा कि महंगाई की वजह से महिलाओं के घर का बजट बिगड़ चुका है। खाद्य पदार्थों में सरसों व रिफाइंड के दामों में भी इजाफा हुआ है। अगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी हुई है।

कांग्रेस नेता भीमताल विधानसभा प्रभारी दीप चंद सती ने कहा कि उत्तराखंड में मुद्रास्फीति के खिलाफ देहरादून से लेकर हर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में गैस की कीमत 100 रुपये बढ़ गई हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं। ऐसे में गरीब लोग दैनिक आवश्यक वस्तुएं नहीं खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
इस मौके पर नैनीताल जिला अध्यक्ष कांग्रेस सतीश नैनवाल पूर्व सांसद महेंद्र पाल भीमताल पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी भीमताल विधानसभा प्रभारी दीपचंद सती नगर अध्यक्ष कांग्रेस डीके डालाकोटी व कई कांग्रेश के वरिष्ठ नेता मौजूद थे ।

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल की फिल्म के फर्स्ट लुक से इंप्रेस हुए सलमान, कही यह बात

0

सलमान खान को बॉलीवुड में नए कलाकारों की मदद करने के लिए जाना जाता है. अब सलमान ने कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ को अपना आशीर्वाद दे दिया है.

इसाबेल ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ के साथ डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म का पहला लुक जारी हुआ है. फिल्म के पहले पोस्टर में इसाबेल और एक्टर पुलकित सम्राट नजर आ रहे हैं.

सलमान खान ने इस पहले पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘अरे वाह पुलकु और इसा… आप दोनों सुस्वागतम खुशामदीद मूवी में एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं. बधाई और ऑल द बेस्ट. भगवान का आशीर्वाद बना रहे.’ सलमान की इस पोस्ट के लिए इसाबेल ने उन्हें थैंक्स बोला है.

 

इसाबेल ने फिल्म के अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा, ”नमस्कार- आदाब अब होगी जल्दी आपसे मुलाकात! आप लोगों के साथ #SuswagatamKhushaamadeed का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए खुशी हो रही है. बता दें सलमान ने इसाबेल की बहन कैटरीन के करियर में भी उनकी काफी मदद की थी.

https://www.instagram.com/p/CKTr4ZelAkS/?utm_source=ig_web_copy_link

 

‘सुस्वागतम खुशामदीद’ यह फिल्म सामाजिक समरसता के संदेश पर आधारित है. फिल्म में पुलकित सम्राट दिल्ली के लड़के अमन की भूमिका निभाएंगे। वहीं, इसाबेल कैफ आगरा के शहर में रहने वाले नूर की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. पुलिकत का इसाबेल कैफ के बारे में कहना है, “इसाबेल सेट पर अपने साथ नई ऊर्जा लेकर आई हैं. वह बेहद मेहनती हैं और सेट पर सभी को अपने काम से प्रभावित किया है.”