Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowरंगोली अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम :   डॉ बत्रा

रंगोली अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम :   डॉ बत्रा

हरिद्वार 22 जनवरी (कुल भूषण) एस एम जे एन  कालेज में युवा चेतना पखवाड़े के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया जिसमें टीम   में शबनम एम ए प्रथम व आमिर बी ए प्रथम टीम  दो में निधि गुंजन पाण्डेय  नवनीत कौर युक्ता गुजराल ज्योति समस्त बी एससी तृतीय टीम 3 में खुशी जैन सौम्या अग्रवाल खुशी केशवानी  शगुन गोयल  अक्षिता   विधि गौतम    साक्षी  आकांक्षा समस्त बी काम प्रथम टीम 4 में   मनीषा अग्रवाल  नविशा अग्रवाल   किरण  पूजा समस्त बी ए प्रथम टीम 5 में गौरव बंसल बीकाम टीम 6 में निधि यादवए आरती रावत रीतिका सिंह समस्त बी काम प्रथम टीम 7 में संतोष अजय कुमार समस्त एम ए  तृतीय तथा टीम 8 में   रिया बड़ेवाल  कुलदीप    अफशाना समस्त बी काम  पंचम सेमेस्टर सहित अनेक छात्र छात्राओं ने कोविड 19 के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रतिभाग किया।

छात्र छात्राओं ने अपनी रंगोली की कला के माध्यम से विभिन्न सन्देश देने का कार्य किया जिसमें पीकाक विद लेडी  कोरोना वारियर्स  नो ड्रग्स  नो चाईल्ड लेबर स्टाप रेप  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अनवांटेड टच फेस्टिवल रंगोली आदि आकर्षण का केन्द्र रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में अनवांडेट टच टीम को ज्यूरी स्पेशल पुरस्कार दिया गया इसके अतिरिक्त कोरोना वारियर्स व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की रंगोली बनाने वाली टीम 2 टीम 5 ने प्रथम स्थानए नो ड्रग्स एण्ड नो चाईल्ड लेवर व स्टाॅप रेप की रंगोली बनाने वाली टीम 3 व टीम 4 ने द्वितीय स्थान तथा पीकाॅक विद लेडी व फेस्टिवल रंगोली बनाने वाली टीम 1 व टीम 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम 8 को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

निर्णायक मण्डल  में  सी ए चित्रा नाहटा सी ए नितिन कुमार भटनागर डा विनीता चैहान अंकित अग्रवाल पंकज यादव   षामिल रहे   ।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डाॅण् सुनील कुमार बत्रा ने समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगोली की कला परम्परागत भारतीय कला देहातों से निकलकर शहरों तक में छायी हुई है। रंगोली केवल रंग नहीं अपितु अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम भी है।

मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकमनायें देते हुए  आशा व्यक्त की कि छात्र.छात्रा अपनी कला के माध्यम से अपने महाविद्यालय व परिवार को नाम गौरवान्वित करेंगे। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय माहेश्वरी ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियाँ महाविद्यालय में होनी चाहिए इनके बिना शिक्षा अधूरी है।
इस अवसर पर डा जगदीश चन्द्र आर्य विनय थपलियाल वैभव बत्रा कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय  हेमवंती पोखरियाए संजीत कुमार होशियार सिंह चैहान आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments