Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowपौड़ी : पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार पर लगाया...

पौड़ी : पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार पर लगाया बेटियों की उपेक्षा का आरोप

‘धरातल पर बेटियों को नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ बेटियों को नहीं मिल रहा’

(प्रमोद खण्डूडी)

पौड़ी, विकास खंड पोखड़ा के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा। पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार पर बेटियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे को भुना रही है। लेकिन धरातल पर बेटियों को नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ बेटियों को नहीं मिल रहा है। पूर्व प्रमुख रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चार वर्ष बाद भी लाभांश नहीं दिया गया है। ‌उन्होंने प्रदेश के पर्यटन मंत्री पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का भी आरोप लगाया।

बृहस्पतिवार को विकास खंड पोखड़ा के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व प्रमुख रावत ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने समाजकल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली गौरा देवी कन्याधन योजना का नाम बदलने के साथ ही विभाग भी बदल दिया। सरकार ने योजना का नाम नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना रख। योजना का लाभ बेटियों तक पहुंचाने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी दे दी। लेकिन इस प्रक्रिया में पूरा वर्ष गुजर गया।

जिससे वर्ष 2017 की लाभार्थी बेटियों को योजना का लाभ पूरे प्रदेश में नहीं मिल पाया। साथ ही वर्ष 2016 में बजट के अभाव में वंचित रह गई बेटियों को भी आज तक इस योजना का लाभ नहीं दिया गया है। जिससे साफ है कि प्रदेश सरकार को नारो के आगे प्रदेश की बेटियों का हित नहीं दिख रहा है। सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वेक्षण हुआ। जिसमें ब्लाक पोखड़ा के 114 लाभार्थी चयनित हुए। लेकिन आज तक इन लाभार्थियों को लाभांश का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे वे स्वयं को ठगे से महसूस कर रहे हैं। पूर्व प्रमुख रावत ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री से समस्याओं के समाधान की मांग की। कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments