Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1700

कांग्रेस CWC बैठक : चुनाव कार्यक्रम बढ़ा आगे, जून माह के आखिरी तक कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा

0

नयी दिल्ली, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। जिसमें तीन प्रस्ताव पर कार्यसमिति ने अपनी मुहर लगा दी है।  बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता में बताया कि संगठन चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति ने मई के आखिरी तक कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव करने का प्रस्ताव रखा था।

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने आगे बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने एकमत से अपने विचार रखते हुए कहा कि पांच राज्यों में जो चुनाव होने हैं उनकी प्रक्रिया चल रही होगी और मई मतदान हो रहे होंगे। इसीलिए एक महीने आगे तक कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को बढ़ा दिया जाए। इसके लिए सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से अनुरोध किया।

सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है और जून के आखिरी तक कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। वहीं, कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहने का निर्णय किया। इसे लेकर हमने प्रस्ताव पास किया है। कार्यसमिति ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए ऊपर से नीचे के स्तर तक की कार्ययोजना तैयार की है।

उत्तराखंड : सचिवालय संघ चुनाव, दीपक जोशी फिर बने अध्यक्ष, विमल जोशी महासचिव और सुनील कुमार लखेड़ा उपाध्यक्ष पद रहे विजयी

0

देहरादून, उत्तराखंड सचिवालय संघ के द्विवार्षिक चुनाव में लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर दीपक जोशी ने कब्जा जमाया है। हालांकि महासचिव पद पर राकेश जोशी को मात देकर विमल जोशी ने जीत दर्ज की।

शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में सचिवालय संघ का चुुनाव शुरू हुआ। शुरू से ही चुनाव को लेकर उत्साह की लहर नजर आई। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सदस्य कतारबद्ध नजर आए। कुल 1089 मतदाताओं में से 1008 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम चार बजे तक मतदान का समय था। इसके बाद शाम 4:30 बजे मतगणना शुरू हुई।

 

जैसे-जैसे वोट खुलते गए, धड़कनें बढ़ती गईं। अध्यक्ष पद पर दीपक जोशी और नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरकार दीपक जोशी की नौ मतों से जीत हुई। अध्यक्ष पद पर जोशी की यह लगातार तीसरी जीत है। वहीं, पूर्व महासचिव राकेश जोशी को हार का मुंह देखना पड़ा।

निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास के मुताबिक, सचिवालय संघ चुनाव में सुनील कुमार लखेड़ा उपाध्यक्ष और अनिल कुमार उनियाल संयुक्त सचिव चुने गए। बाकी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। अध्यक्ष पद पर 1008 में से 6, उपाध्यक्ष पद पर 12, महासचिव पद पर 7 और संयुक्त सचिव पद पर 9 मत रद्द किए गए।

सचिवालय संघ चुनाव में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले

अध्यक्ष
दीपक जोशी-492
नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी-483
बलवंत सिंह जयाड़ा-27

उपाध्यक्ष
सुनील कुमार लखेड़ा-641
विजेंद्र सिंह – 191
अरविंद प्रकाश भट्ट – 164

महासचिव
विमल जोशी- 317
राकेश चंद्र जोशी- 279
प्रदीप पपनै – 225
व्योमकेश दुबे- 180

संयुक्त सचिव
अनिल कुमार उनियाल- 564
चंदन सिंह बिष्ट – 504
शुभम – 486

चमोली : सड़क के लिए 49 दिन से चल रहा आंदोलन हुआ उग्र, विशाल रैली में महिला आंदोलनकारियों ने दिखाया जोश

0

चमोली, जनपद चमोली के घाट क्षेत्र के लोग पिछले 49 दिन से आंदोलनरत हैं परन्तु प्रदेश सरकार के कान तक उनकी आवाज आज तक नहीं पहुंची और गुस्साये गांववासी आक्रोशित होकर सड़क पर उतर पड़े | चमोली के घाट में डेढ़ लेन सड़क के लिए चल रहे आंदोलन के तहत आज स्थानीय लोगों ने घाट बाजार में रैली निकाली।

शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने विशाल रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन रैली में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की हिस्सेदारी दिखी। महिलाओं ने पूरे जोश के साथ रैली में भाग लिया। घाट-नंदप्रयाग सड़क डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर 49 दिन से आंदोलन चल रहा है, जबकि अनशन पर लोग 12 दिन से बैठे हुए हैं। इसी बीच गुरुवार को पुलिस ने घाट बाजार में दो बार फ्लैग मार्च निकाला। आंदोलन पर बैठे लोगों ने इस पर आक्रोश जताया और कहा कि यह फ्लैग मार्च आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास है।

व्यापार संघ के अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि प्रशासन खौफ पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाल रहा है, जबकि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मांग के समर्थन में बाजार में रैली निकाली गई। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखा जाएगा। आमरण अनशन पर बैठे व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी ने मांग को लेकर प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र भेजा है। वहीं अनशनरत लोगों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है।

डॉक्टरों ने उन्हें शीघ्र उपचार देने की बात कही है। सड़क निर्माण को लेकर उस्तोली प्रधान महावीर सिंह बिष्ट, व्यापार संघ के सदस्य सुरेंद्र सिंह कठैत और पूर्व प्रधान दिनेश नेगी पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। जबकि व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं, इस आंदोलन को लगातार ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है। बंगाली, उस्तोली, सेंती और चाका मोठा गांव के ग्रामीणों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र मांग पूरा करने की मांग उठाई। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट के डा. मनोज शाह ने बताया कि अनशनकारी दिनेश और महावीर के शरीर में कमजोरी आ गई है, लिहाजा उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिया जाना चाहिए।

कोरोना अपडेट : राज्य में कोरोना रफ्तार पड़ी धीमी, 110 नए संक्रमित मिले, तीन की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे कम होते जा रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में 110 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है और 183 मरीज ठीक हुए। संक्रमितों की संख्या 95464 पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून में सबसे अधिक 54 संक्रमित मिले। अल्मोड़ा, पौड़ी और उत्तरकाशी में आज कोई संक्रमित नहीं मिला। नैनीताल में 29, हरिद्वार में 13, रुद्रप्रयाग में तीन, चंपावत और पिथौरागढ़ में दो-दो, चमोली, बागेश्वर व टिहरी में एक-एक और ऊधमसिंह नगर में चार कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

आज प्रदेश में तीन संक्रमितों की मौत हुई जिसमें एक दून मेडिकल कॉलेज में और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों ने दम तोड़ा। अब तक प्रदेश में 1629 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 90730 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को 2308 स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई। पांच दिनों में 10514 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 34 बूथों में हुआ कोरोना टीकाकरण पूरी तरह से सफल रहा।

राज्य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की जिलेवार संख्या :
अल्मोड़ा-118, बागेश्वर 96, चमोली 183, चंपावत 165, देहरादून 440, हरिद्वार 190, नैनीताल 230, पौड़ी 125, पिथौरागढ़ 100, रुद्रप्रयाग 155, टिहरी 143, यूएसनगर 241, उत्तरकाशी 122।

ऋषिकेश नगर निगम के जनता दरबार में समस्याओं का हुआ निस्तारण

0

ऋषिकेश, छोटी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने जनता दरबार कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या दो तीन और चार में जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं का निस्तारण कराया। महापौर ने बताया कि शहर के तमाम वार्डों में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। ताकि जनसमस्याओं के निदान के लिए जरूरी कदम उठाये जा सके। जनता दरबार में क्षेत्र के सामाजिक और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जा रही है।

उन्होंने बताया जनता दरबार में नगर निगम क्षेत्र में हो रही हर तरह की समस्या के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। कैंप लगाकर विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और सरकार की अन्य योजनाओं को आम लाभ लोगों तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा। महापौर अनीता ममगाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की जनसमस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो एवं विभागों के अधिकारी, कर्मचारी संवेदनशील रहे इसके लिए निर्देशित किया गया है।

 

महापौर ने कहा कि जनता दरबार में आने वाली शिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है। जनसमस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो इसके लिए वह स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार किया जाए, इसके लिए निर्देशित किया गया है। जनता दरबार में दर्जनों शिकायतें आईं, जिसमें टैक्स, सीवरेज और बिजली की समस्या अधिक रही।

उपस्थित संबंधी विभाग अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया, इस दौरान पार्षद शकुंतला शर्मा, रूपा देवी, प्रियंका यादव, सहायक आयुक्त एलम दास, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश चंद्र जोशी, आपूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, जेई जल संस्थान वीरेंद्र सिंह राणा, सूरज पिंडेल, अशोक सिंह, जेई ऊर्जा निगम ब्रह्मपाल सिंह, घाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उत्तम रमोला, कर निरीक्षक निशांत अंसारी, जेई तरुण लखेड़ा आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड को 24 जनवरी को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, मिली हरी झंडी, सृष्टि गोस्वामी करेगी पदभार ग्रहण

0

हरिद्वार, उत्तराखंड़ में रविवार 24 जनवरी खास दिन साबित होने वाला है, इस मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी सीएम का पदभार ग्रहण करेगी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंजूरी के बाद हरिद्वार की सृष्टि को एक दिन का सीएम बनाया जाएगा, देश में पहली बार होने ऐसा होने जा रहा है,

जब सीएम के रहते हुए कोई और एक दिन लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा, यह जनपद हरिद्वार के लिये खुशी की बात है और हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव का नाम प्रदेश के इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है, सृष्टि गोस्वामी को बालिका दिवस के मौके पर 24 जनवरी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, मुख्यमंत्री की भूमिका में सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेगी साथ ही 12 विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं पर 5-5 मिनट का प्रेजेंटेशन देंगे |

आपको बताते चले कि 21 वर्षीय सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर में ही परचून की दुकान चलाते हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहिणी हैं, इससे पहले भी सृष्टि गोस्वामी को 2018 में बाल विधानसभा संगठन में बाल विधायक भी चुना गया था | सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी ने कहा कि आज उनका सर गर्व सर ऊंचा हो गया है कि उनकी बेटी आज उस मुकाम पर पहुंच गई है, जहां पहुंचने के लिए लोग सपने देखते हैं, पूरे देश में पहली बार होने ऐसा होने जा रहा है, मां सुधा गोस्वामी का कहना है कि जो मुकाम उसने हासिल किया है, उससे एक संदेश देश का हर माता-पिता को मिलेगा कि बेटियों को कभी आगे बढ़ने से रोकना नहीं चाहिए. सृष्टि गोस्वामी फिलहाल बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं |

 

देहरादून  (जि.सू.का), बालिका दिवस 24 जनवरी 2021 को बाल विधानसभा उत्तराखण्ड की बाल मुख्यमंत्री हरिद्वार की कु0 सृष्टि गोस्वामी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिए जाने के उपरान्त अपरान्ह 12 बजे से 03 बजे तक  विधानसभा भवन  देहरादून के कक्ष  संख्या 120 में  विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।

नगर निगम दे रहा हाउस टैक्स में 20 फीसदी छूट, जमा करने उमड़ी भीड़, लगी लम्बी कतारें

0

देहरादून, नगर निगम देहरादून भवन स्वामियों को हाउस टैक्स में 20 फीसदी छूट दे रहा है, जिसके चलते छूट का लाभ लेने के अंतिम तिथि नजदीक आते ही शहरवासियों की नगर निगम में भीड़ उमड़ पड़ी। निगम में गुरुवार को हाउस टैक्स अनुभाग में लंबी कतारें लगी रहीं और कोविड-19 के तहत बनाए गए शारीरिक दूरी के नियम भी तार-तार हो गए। सर्वाधिक भीड़ सीनियर सिटीजन के काउंटर पर उमड़ रही, जबकि कोरोना का सर्वाधिक खतरा भी बुजुर्गों को ही है। बुजुर्गों की भीड़ को देख अब नगर निगम सीनियर सिटीजन के काउंटर बढ़ाकर दो करने पर विचार कर रहा।

कोरोना लॉकडाउन के बाद जून में नगर निगम ने एक दिन में 25 शहरवासियों की सीमित संख्या के हाउस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए नगर निगम टाउन हॉल में शारीरिक दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था थी। धीरे-धीरे निगम ने संख्या को बढ़ाकर सौ कर दिया और अब पहले ही तरह सामान्य स्थिति हो चुकी है। अब टैक्स भी टाउन हॉल के बजाए टैक्स अनुभाग में जमा हो रहा है। आगंतुकों के लिए पांच काउंटर खोले गए हैं। इनमें एक सीनियर सिटीजन जबकि बाकी सामान्य के लिए हैं। निगम प्रशासन ने हर साल टैक्स पर दी जाने वाली 20 फीसद की छूट प्राप्त करने के लिए इस बार 31 जनवरी अंतिम तिथि तय की हुई है।

इसके बाद पूरा टैक्स जमा करना होगा। शुरुआत में तो लोग इसे हल्के में लेते रहे, लेकिन अब अंतिम तिथि के करीब आते ही निगम में टैक्स के लिए भीड़ उमडऩे लगी है। गुरुवार को भीड़ के चलते तमाम व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं और शारीरिक दूरी के नियम तार-तार हो चले। इस दौरान परेशान बुजुर्गों ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए नगर आयुक्त व महापौर से शिकायत की बात भी कही। कोरोना काल के दौरान हाउस टैक्स वसूली कमी के बाद एकदम उछाल आ रहा है। गुरुवार को निगम में 35 लाख रुपये टैक्स जमा हुआ। टैक्स अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली के अनुसार इसमें साढ़े आठ लाख कैश व बाकी चेक के माध्यम से आए हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 का लक्ष्य 75 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 18 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ है।

टैक्स अनुभाग में उमड़ रही भीड़ को देख नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार से महिलाओं के लिए अलग काउंटर बनाने के आदेश दिए हैं। अभी तक महिलाओं के लिए अलग काउंटर न होने से उन्हें पुरुषों वाली लाइन में ही लगना पड़ रहा था। इस संबंध में गुरुवार को नगर आयुक्त को पता चला तो उन्होंने टैक्स अधीक्षक को अलग काउंटर बनाने के आदेश दिए। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शहर की जनता से हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा कराने की अपील की है। कोरोना को देखते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि निगम आने से अच्छा है कि लोग घर बैठे ऑनलाइन टैक्स जमा करें। नगर निगम की वेबसाइट के संग ही मोबाइल एप के जरिये भी टैक्स जमा हो सकता है। इसमे हाथों-हाथ रसीद भी मिल जाती है। नगर आयुक्त ने अपील की है कि निगम में सिर्फ वही लोग आएं, जो अपना टैक्स ऑनलाइन जमा नहीं कर सकते। दूर के वार्डों के लोग अपना टैक्स जोनल दफ्तर में जमा करें।

ठंड के मौसम में देसी जुगाड़, कंगना ने की मां फोटो शेयर, जो हो रही खूब वायरल

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं. जिसकी वजह से वह अक्सर लाइमलाइट में आ जाती हैं. कंगना अपनी मां के बहुत करीब हैं और अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब कंगना ने अपनी मां का एक फोटो शेयर किया है.

 

दरअसल, कंगना ने जो फोटो शेयर किया है. उसमें उनकी मां खाना बनाते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की मां के ठंडी के मौसम के इस जुगाड़ के लिए यूजर्स उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं. इन दिनों ठंड से सभी परेशान हैं. ऐसे में कंगना की मां भी अपने ठंडे किचन से परेशान थीं. ऐसे में उन्होंने घर के बाहर अंगीठी पर धूम में खाना बनाना शुरू कर दिया. इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है – ‘मां से बात की उन्होंने बताया कि किचन बहुत ठंडा है तो बाहर धूप में अंगीठी पर खाना बना रही हूं. मुझे उत्सुकता हुई, जब उन्हें देखा तो अपनी हंसी नहीं रोक पाई, देसी जुगाड़ से बढ़कर जुगाड़ नहीं है. इस काम की खोज के लिए मां पर गर्व है.’

 

कंगना ने अपनी मां का जो फोटो शेयर किया है. उसमें धूम में बैठकर अंगीठी पर रोटियां सेंकते हुए नजर आ रही हैं. बता दें कंगना इससे पहले भी अपने घर और अपनी मां के कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं. इससे पहले कंगना ने अपनी मां का जो फोटो शेयर किया था. उसमें वह मक्के की रोटी बनाते हुए नजर आ रही थीं. लकड़ी के चूल्हे पर जमीन पर बैठकर मक्की की रोटियां बनाते देख एक्ट्रेस की मां की खूब तारीफ़ भी की गई थी. इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है – ‘फिल्म थलाइवी की शूटिंग के बीच मुझे मेरी मां की यह प्यारी सी तस्वीर मिली. वह इस सीज़न की पहली मक्की की रोटी बना रही हैं. ऑथेंटिक और स्मोकी टेस्ट के लिए उन्होंने एक छोटा सा अलग चूल्हा रखा है और अपने घर की उगाई मक्की है.’

ठंड से बचने के लिए कंगना की मां ने ढूंढा ये देसी जुगाड़, फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शन,kangana ranaut shares her mother funny photo

Kangana ranaut shares picture of her mother making makke ki roti on chulha

महंगाई की मार से व्यापारी वर्ग परेशान

0

देहरादून,  कांग्रेस महानगर व्यापार मंडल द्वारा महंगाई की मार से परेशान व्यापारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और इस अवसर पर व्यापरियों ने जोर शोर से नारे लगाए पेट्रोल के दाम कम करो डीजल के दाम कम करो महंगाई पर रोक लगाओ रोक लगाओ l

जब देश कोरोना की मार से उभर ही रहा था तो महंगाई की मार ने पूरे देश को फिर हिला डाला जब गरीब अपने परिवार का भरण-पोषण करने मे असमर्थ है तब यह महंगाई गरीबों की कमर तोड़ने का कार्य कर रही है l भाजपा सरकार के राज मे कमर तोड़ मंहगाई सरकार की विफलता दर्शाता है अगर केंद्र सरकार मंहगाई पर रोक नहीं लगाती तो सरकार को बदल देना चाहिए l

इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील बांगा, राजेश मित्तल, प्रवीन बांगा नदीम बैग, राम कपूर, नरेश कपूर, राजेंद्र सिंह नेगी, महताब आलम, आमिर खान, रोहित कपूर, फैजल खान, भूरा भाई, राजेंद्र सिंह घई, गजेंद्र सिंह नेगी, संजय अरोड़ा, मोहम्मद इरशाद, रोहित कपूर, अमी चंद सोनकर, नीरज नेगी, विवेक चौहान, देवेन्द्र कौर, इमराना परवीन, शाहीन कुरेशी, कमर खान, पवन रेखा शर्मा, आदि मौजूद थे l

विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर की एक लाख की वसूली

0

हरिद्वार 22 जनवरी (कुल भूषण) विद्युत विभाग के बकाया राजस्व को वसूलने हेतु अवर अभियंता एच एस बोरा  के नेतृत्व मे ब्रह्मपुरी मे कैंप का आयोजन किया गया जिसमे एक लाख रूपये का कुल कलेक्सन किया गया तथा साथ ही अन्य लोगो को भी राजस्व वसूली हेतु लोगो को जागरूक किया ।  अवर अभिन्यता बोरा ने बताया की  राजस्व वसूली यह अभियान मार्च  महिने तक  जारी रहेगा । अभियान का लक्ष्य अधिक से अधिक राजस्व की वसूली करना है   कैंम्प   मे लाईन मैन हैदर अली और नरेश मौजूद  रहे।