Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1528

जी-7 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भारत को वर्चुअली शामिल होने का मिला निमंत्रण

0

लंदन, प्रेट्र। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में तीन और चार जून को होने जा रही जी-7 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भारत को भी वर्चुअली शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को कहा कि दुनिया के प्रमुख लोकतांत्रिक देशों के बीच वैश्विक स्वास्थ्य के नाजुक क्षेत्रों में जीवन रक्षक मुद्दों पर सहमति बन सकेगी। कोविड-19 (Covid 19 ) के खिलाफ वैश्विक संघर्ष में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय को उसकी भूमिका के लिए चुना गया है।

ब्रिटेन की 2021 की प्रेसिडेंसी के तहत हो रही है यह शिखर बैठक

भाग लेने वाले एक साथ मंच पर आएंगे और वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा, एंटीमाइक्रोबायल रेजिस्टेंस, क्लीनिकल ट्रायल और डिजिटल हेल्थ के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। एक सप्ताह बाद कार्नवाल में 11 और 13 जून को होने वाली जी-7 नेताओं की शिखर बैठक में इस बैठक में हुई चर्चाओं की सूचना दी जाएगी। जी-7 के देशों की ब्रिटेन की 2021 की प्रेसिडेंसी के तहत यह शिखर बैठक हो रही है।

इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। इन देशों के स्वास्थ्य मंत्री व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि दो दिनों की वार्ता में जी-7 प्रेसिडेंसी के आमंत्रित देश भारत, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका वर्चुअली शामिल होंगे।

कोरोना अपडेट : थोड़ी राहत, आज मिले 3658 कोरोना संक्रमित, 80 की मौत, दून में 566 मिले संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण से लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज थोड़ी राहत की खबर है, राज्य में आज 3658 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज 80 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है,दूसरी ओर देखा जाय तो आज विभिन्न अस्पतालों में 8006 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, इसके चलते अब पूरे राज्य में 68643 लोग अब अपना इलाज करा रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 7:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 182 बागेश्वर में 278 चमोली में 205 चंपावत में 93 देहरादून में 566 हरिद्वार में 548 नैनीताल में 414 पौड़ी गढ़वाल में 151 पिथौरागढ़ में 189 रुद्रप्रयाग में 143 टिहरी गढ़वाल में 315 उधम सिंह नगर में 503 तथा उत्तरकाशी में आज 71 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके चलते राज्य में आज 3658 लोग इस संक्रमण से पीड़ित हुए जिसके चलते राज्य में अब पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 303940 हो गया है, कि इस संक्रमण से अब तक 5484 लोगो की मौत हुई है।

पौड़ी(श्रीनगर) : प्रभारी मंत्री चुफाल ने किया निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण, कहा- मेडिकल कालेज में अंतिम अवस्था में आ रहे मरीज, इसीलिए हो रही अधिक मौतें

0

श्रीनगर, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच पौड़ी जनपद के प्रभारी कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल भी राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए हैं। चुफाल ने कोविड अस्पताल में आए दिन हो रही बड़ी संख्या में मौतों पर अपनी राय भी रखी है। चुफाल का कहना है कि राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के कोविड अस्पताल में मरीज अंतिम अवस्था में आ रहे हैं।

इसलिए यहां मौते अधिक हो रही हैं। जिला प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बुधवार को राजकीय मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में बन रहे आईसीयू वार्ड, आक्सीजन प्लांट व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कालेज कें प्राचार्य प्रो. सीएम रावत और कोविड अस्पताल के एमएस डा. केपी सिंह से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था के इंजीनियर से कार्य प्रगति के बारे में भी पूछा। इंजीनियर ने बताया कि 27 मई तक वार्ड का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिस पर मंत्री ने कहा कि यदि निर्माण कार्य 27 मई से पूर्व पूर्ण होता है तो बेहतर रहेगा।

उन्होंने कार्य की गति तेज करने के लिए शिफ्टवाइज काम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री चुफाल ने कहा कि वह आईसीयू वार्ड निर्माण कार्य से पूरी तरह संतुष्ट हैं। मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में आए दिन बड़ी संख्या में हो रही मौतों पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए चुफाल ने कहा कि यहां मरीज अंतिम अवस्था में आ रहे हैं। जिससे यहां मौते हो रही हैं। वरिष्ठ डाक्टरों के वार्ड में न जाने के सवाल पर चुफाल ने कहा कि पहले यह शिकायत थी। लेकिन अब डाक्टर निरंतर मरीजों के पास जा रहे हैं। डाक्टरों के मरीज के पास जाने से मरीजों को मानसिक संतुष्टि मिलती है।

ब्लैक फंगस के मरीजों को भेजा जाएगा एम्स ऋषिकेश प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों को एम्स ऋषिकेश भेजा जाएगा। हालांकि अभी तक जनपद में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है। इसलिए इस संबंध में डाक्टरों को अभी ज्यादा जानकारी नहीं है।

श्रीनगर : नर्सेज भर्ती परीक्षा पर जताई आपत्ति, 25 मई से कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

0

पौड़ी (श्रीनगर), कोरोना काल में एक तरफ उत्तराखंड़ शासन की ओर से स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही, दूसरी तरफ बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने इसके खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है। संघ ने इन पदों पर एनएचएम व उपनल के माध्यम से तैनात नर्सेज को नियमित किए जाने की मांग की है। ऐसा न किए जाने पर महासंघ ने 25 मई से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।

गौरतलब हो कि शासन की ओर से आगामी 28 मई को स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। भर्ती परीक्षा आयोजित कराए जाने पर बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने कड़ी नाराजगी जताई है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में एनएचएम व उपनल के माध्यम से बड़ी संख्या में नर्सेज तैनात है।

शासन को इस कोरोना काल में नर्सेज के पदों पर भर्ती परीक्षा करवाने के बजाय इन नर्सो को वरिष्ठता के आधार पर नियमित करना चाहिए। जिससे स्वास्थ्य विभाग को अनुभव वाली नर्सेज मिलेंगे। साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी नर्स को अवकाश नहीं लेना पड़ेगा। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं भी निरंतर बनी रहेंगी। महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो 25 से 30 मई तक पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। महासंघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में रवि सिंह रावत, राकेश बडोनी, सुनील उपाध्याय, अलका चौहान, हेमा नेही, संगीता पाल, राखी, निकिता सिंह सुरजीत व अंजन गैरोला आदि शामिल थे।

हरिद्वार : योगगुरू रामदेव ने कहा, टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेला और सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करने की जा रही साजिश, फेसबुक पर 44 सेकेंड का वीडियो किया जारी

0

हरिद्वार, देश के साथ साथ उत्तराखंड़ में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, इसी बीच बढ़ते संक्रमण के कुंभ कराने को लेकर भी राज्य सरकार पर आरोप लगाये गये, और राजनैतिक बयान बाजी जारी है, इन सबके बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेला और सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी सनातन और देश विरोधी ताकतों का बहिष्कार करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कुंभ से कोविड के प्रसार को लेकर तमाम मतभेद हैं। कुछ लोग कुंभ आयोजन को कोरोना फैलने की वजह मान रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कुंभ से कोविड के फैलाव का कोई संबंध नहीं है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने फेसबुक पेज पर 44 सेकेंड का वीडियो जारी किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि कुंभ मेला और सनातन हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है। यह बहुत बड़ी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीति साजिश है, जो कि पाप और अपराध है। स्वामी रामदेव ने हाथ जोड़कर कहा प्रार्थना है हिंदुओं का अपमान न करें |
उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है जो उनको जो राजनीति करनी है करें, लेकिन हिंदुओं का अपमान न करें।

 

रामदेव ने कहा कि इस घिनौनी हरकत के लिए देश उनको कभी माफ नहीं करेगा। देश की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि सनातन और भारत विरोधी ताकतों का बहिष्कार और विरोध करना चाहिये, उधर टूलकिट को लेकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कुंभ का राजनीतिकरण नहीं करने का अनुरोध किया है। एक न्यूज एजेंसी को दी गई बाइट में उन्होंने कहा कि एक टूलकिट प्रोपेगेंडा फैला रही है कि देशभर में कोरोना फैलाने के पीछे का कारण कुंभ था। लेकिन जब हरिद्वार कुंभ का आयोजन हो रहा था तब दूसरे राज्यों में मामले पहले से बढ़ चुके थे। तब उत्तराखंड की स्थिति ठीक थी।

कोरोना संकट : मदद को आगे आई श्रद्धा संस्था, दो दर्जन से अधिक लोगों को प्लाज्मा मुहैया कराया

0

‘संस्था भीमताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर काशीपुर मुरादाबाद एवं अन्य स्थानों पर अपने स्वयंसेवकों की मदद से लोगों को जरूरी सुविधाएं, अस्पतालों में बेड, दवाइयां एवं प्लाज्मा पहुंचाने में कर रही सहयोग’

देहरादून/हल्द्वानी, कोरोना की इस महामारी में जहां सभी सरकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों को मदद पहुंचाने में जुटी हैं वही श्रद्धा संस्था के स्वयंसेवक भी इसमें अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं | वर्ष 2016 में गठित इस संस्था के अध्यक्ष कुमाऊं यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर भगवान सिंह बिष्ट जी हैं, गठन के समय से ही यह संस्था शिक्षा एवं ग्राम विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए जानी जाती रही है, श्रद्धा के सचिव डॉ. आशीष बिष्ट ने बताया कि कोरोना की महामारी के प्रथम दौर में यह संस्था लोगों को जहां जागरूक करने में लगी थी कि कैसे करोना महामारी से बचा जा सके वहीं दूसरी लहर में संस्था जमीनी स्तर पर कार्य कर लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रही है

दूसरी लहर पहाड़ों के एवं उत्तराखंड के लिए एक बहुत ही भयानक परिदृश्य प्रस्तुत कर चुकी है हर दिन बहुत से लोग कोरोना से संक्रमित आ रहे थे या इस लड़ाई में हार रहे थे । अस्पतालों में बिस्तरों की और मरीज के इलाज के लिए प्लाज्मा की कमी को देखते हुए संस्था ने लोगों को इन सुविधाओं से जोड़ने का कार्य बखूबी किया
अप्रैल माह के मध्य से अभी तक संस्था ने भीमताल हल्द्वानी रुद्रपुर काशीपुर मुरादाबाद एवं अन्य स्थानों पर अपने स्वयंसेवकों की मदद से लोगों को जरूरी सुविधाएं जैसे कि अस्पतालों में बेड, दवाइयां एवं सबसे ज्यादा उस समय महत्वपूर्ण प्लाज्मा पहुंचाने में बहुत ज्यादा सहयोग दिया ।

संस्था के साथ धीरे-धीरे स्वयंसेवकों का एक बहुत बड़ा समूह जुड़ गया है कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुछ भूतपूर्व छात्र एवं हल्द्वानी काशीपुर मुरादाबाद के बहुत सारे स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर लोगों की जरूरतों की पूर्ति में लगे हैं पिछले 3 हफ्तों में संस्था ने लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों को प्लाज्मा मुहैया कराया है वही करीब करीब 100 परिवारों से अधिक लोगों को बाकी की जरूरतों का सामान पहुंचाने में मदद की है संस्था से ही जुड़े सदस्य रोहित चतुर्वेदी, मुकेश लाल शाह, आशीष जो खुद कोरोना से जंग लड़ चुके थे आगे आए अपना प्लाज्मा दान दिया और अन्य लोगों को भी इसमें आने के लिए प्रोत्साहित किया यही नहीं संस्था ने यह महसूस किया किस क्षेत्र में सामान्य खून की भी कमी देखी जा रही है तो संस्था द्वारा काशीपुर एवं हल्द्वानी में लोगों को वैक्सीनेशन से पहले ब्लड डोनेशन के लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित किया गया. अब संस्था का उद्देश्य तीसरी लहर से पूर्व गांव गांव तक जरूरी सामान को जिसमें ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मास्क सैनिटाइजर आदि पहुंचाने का है ताकि अगर इस तरह की लहर वापस आती है तो लोगों को इन सारी चीजों की मदद से उसको लड़ने में मदद मिल सके

संस्था के सचिव आशीष जी ने बताया कि इस लड़ाई में सबसे कठिन कार्य लोगों को प्लाज्मा देने के लिए अस्पतालों तक लाने का था. इसके लिए स्वयं सेवकों की एक टोली बनाई गई जिसमें विपुल शाह, आशीष नौला, कुणाल पांडे, लतिका, रुचिका, पूर्णिमा, पवन, जसप्रीत, वरुण सेहरावत, निखिल, अक्षय, आकाश, मयंक, अमित, उपासना, सुप्रिया, हैप्पी, अमन ने ना सिर्फ लोगों से संपर्क साधा अपितु उनके तैयार होने पर उनको उनके घर से ब्लड बैंक तक लाने एवं छोड़ने की व्यवस्था भी की. टीम का संचालन अभिनव सचदेवा, रोहित चतुर्वेदी एवं भीमताल के मेहरागांव वार्ड के वार्ड मेंबर नीरज जी द्वारा किया गया ।
संस्था को इस कार्य के लिए ना सब अपने स्वयंसेवकों बल्कि अन्य संस्थाओं जैसे वंदे मातरम समूह, हल्द्वानी कोविड एड, हल्द्वानी ऑनलाइन, रोटी बैंक एवम् लाइफ स्ट्रीम काशीपुर से भी अत्यंत सहयोग प्राप्त हुआ बहुत सारे लोग व्यक्तिगत रूप से भी संस्था की मदद में जुड़े रहे जिसमें आयशा, आशीष, ग्राफिक एरा के उदित पांडे एवं भावेश तरुण, नितिन कालरा, राजू फर्त्याल आदि शामिल है साथ ही मेडिकल एडवाइस के लिए दिल्ली के डाक्टर प्रखर व शिमला के डाक्टर असद भी हर समय टीम के संपर्क में रहे ।

जल भराव की रोकथाम हेतु शीघ्र हो नालों की सफाई :  अनिरूद्ध भाटी

0

हरिद्वार 20 मई (कुलभूषण)  वर्षाकाल में संक्रामक रोगों व जल भराव की रोकथाम हेतु नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने एमएनए को पत्र भेजकर शीघ्र ही नाला गैंग बनवाने व बड़े नालों की सफाई के टेण्डर कराने की मांग की है।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आज हो रही वर्षा के दृष्टिगत भाजपा पार्षद दल ने अनेक स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया। अधिकांश नाले जाम हैं। वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र स्थित अधिकांश नाले कूड़े व मलबे से अटे पड़े है। वर्षा ऋतु दस्तक दे रही है ऐसे में गंदगी व मलबे से अटे हुए नाले जहां डेंगूए मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं वहीं नालों में निकासी का स्थान न होने पर अधिकांश गलीमौहल्लों में जल भराव की विकट स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बलवती हो रही है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर अपने पति के दवाब में जनहित के कार्यों की अनदेखी कर रही है जिसे भाजपा पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगा।

पार्षद नितिन शर्मा माणा शुभम मंदौला सचिन अग्रवाल अनिल मिश्रा अनिल वशिष्ठ विनित जौली विकास कुमार ललित सिंह रावत प्रशांत सैनी सचिन अग्रवाल सुनीता शर्मा सुनील पाण्डेय नागेन्द्र राणा कमल बृजवासी पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने भी अविलम्ब नालों की सफाई कराने की मांग की है।

कोरोन्टाइन लोगों को निरंतर भोजन सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता  डा आहुजा

0

हरिद्वार 20 मई (कुलभूषण) कोरोना संक्रमण  के चलते भेल व षिवालिक नगर तथा सिडकुल क्षेत्र में विभिन्न कोरोन्टाइन सेंन्टरो तथा अपने घरों में कोरोन्टाइन हुए लोगो को भेल सेक्टर वन स्थित आर्य समाज के प्रधान व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी डा महेन्द्र आहुजा के नेतृत्व मेंलगातार आवष्यक वस्तुए तथा दोनो समय भोजन उपलब्ध  कराया जा रहा है इस बारे मंे जानकारी देते हुए डा आहुजा ने बताया की उनके इस कार्य में आर्य समाज से जुडे मउन ंिसह राकेष गुप्ता ओम प्रकाष बत्रा अषोक माणीकटाला निरन्तर उनके साथ सहयोग कर रहे है

डा आहुजा ने बताया की वह पिछले काफी लम्बे समय से अपनी टीम के सदस्यो के साथ प्रभावित परिवारो को अपनी तरफ से यथासंभव मदद करने की दिषा में निरन्तर प्रयासरत है उन्होने बताया की इसके साथ हीइस सम्पूर्ण क्षेत्र में सडको के किनारे मिलने वाले गरीब बच्चो तथा परिवारो को भी उनकी टीम के द्वारा भोजन तथा बिस्कुट के पैकेट व ।फल वितरीत किये जा रहे है

जिससे की कोरोना के चलते ऐसे लोगो के सामने जीवन यापन की समस्या के चलते खडी हुयी समस्या का किसी हद तक निस्तारण कर उनकी समस्या को हल किया जा सके उन्होेने कहा की रोज लगभग तीन सौ लोगो के लिए दोनो समय भोजन की व्यवस्था की जा रही है हमारे इस अभियान में षिव षाक्ति सेवासमिति के सदस्य देवेन्द्र षर्मा ममता सेंगर सन्दीप सिंघला द्वारा भोजन व फलो के वितरण में लगातार सहयोग किया जा रहा है उन्होने कहा की हमारा उददेषय संकट के इस समय में लोगो की मदद कर उनका मनोबल बढाकर उनमें इस संकट से उभरने के लिए प्रेरित करना है ऐसा करने में यदि हम कुछ हद तक सफल हो पाते है तो यह सच्ची ईष्वर सेवा है

कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाये पर वेबिनार का आयोजन 22 को

0

हरिद्वार 20 मई (कुलभूषण)  मानवाधिकार संरक्षण समिति एवं भारत विकास परिषद मंदाकनी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ाए विषय पर वेबीनार का आयोजन 22  मई   शनिवार को आयोजित किया जाएगा।

इं मधुसूदन आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार संरक्षण समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबीनार गुगल मीट के माध्यम से आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 सुनील जोशी तथा विशिष्ट अतिथि डा अशोक कुमार आर्य जे एस  पी जी  कालेज अमरोहा होंगे। वेबीनार का संचालन  डा योगेश शास्त्री गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय करेंगे।

मधुसूदन आर्य ने बताया कि मुख्य प्रवक्ता डा  मनीषा दीक्षित ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज प्रवक्ता डा चन्द्र मोहन कंसल मुख्य संरक्षक   डा आर के  भटनागर  संरक्षक जगदीश लाल पाहवा   तोश जैन डारेक्टर देशरक्षक औषधालय डा पंकज कौशिक हेमन्त सिंह नेगी डा0 प्रेम प्रकाश जितेन्द्र कुमार शर्मा रेखा नेगी अंकुर गोयल मूलचंद मीणा इत्यादि  सहित  विभिन्न प्रतिभागी    प्रतिभाग करेंगे ।

सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसो ने उपलब्ध कराये ऑक्सीजन सिलेंडर

0

हरिद्वार 20 मई (कुलभूषण)  सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन के सहयोग से विप्रो कम्पनी द्वारा 10 लीटर क्षमता वाले 50 आॅक्सीजन गैस सिलेडर जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर के सुपुर्द किये गये। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा 200 आक्सीजन सिलेंडर दिये जाने हैं जिसमें से आज 50 सिलेंडर जिला प्रशासन को दिये गये हैंए शेष 150 आक्सीजन सिलेंडर जल्द ही प्रशासन को सौंप दिये जाएंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं हैए लेकिन आक्सीजन को स्टोर एवं ट्रान्सपोर्ट करने के लिए आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है जिसके दृष्टिगत सिडकुल एसोसिएशन द्वारा जो आक्सीजन सिलंेडर उपलब्ध कराये गये हैं उनसे काफी सहायता मिलेगी

इस अवसर पर विधायक रानीपुर आदेश चैहान अध्यक्ष सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन हरेन्द्र गर्ग महासचिव राज अरोड़ा आरएम सिडकुल जीएस रावत सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि आदि उपस्थित थे।