Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1527

PNB ग्राहकों के लिए Good News, बैंक ने घटा दिए इन Services के चार्ज- फटाफट करें चेक

0

नई दिल्ली, कोरोना काल में पीएनबी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग के चार्जेस घटा दिए है। बैंक ने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। यानी अब पीएनबी ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए कैश मंगवाने के लिए सिर्फ 50 रुपये देने होंगे।

पीएनबी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, डोर स्टैप बैंकिंग सर्विस के तहत मिल रही कैश निकालने की सर्विस फायदा महज 50 रुपये में उठाया जा सकता है। फीस में छूट मई और जून महीने के लिए लागू है। साथ ही, महीने में सिर्फ दो बार ही 50 रुपये चार्जेस के साथ कैश निकालने की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है।

डोरस्टेप बैंकिंग में सुविधाएं
– नकदी प्राप्ति (कैश पिकअप)
– नकदी सुपुर्दगी
– चैक प्राप्त करना (पिकअप)
– चैक मांग –पर्ची लेना
– फार्म 15 एच लेना
– ड्राफ्ट की सुपुर्दगी
– मियादी जमा सूचना की सुपुर्दगी
– जीवन प्रमाणपत्र लेना
– केवाईसी दस्तावेजों का लेना

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए कैसे रजिस्टर करें
अगर आप भी PNB की डोर-स्टेप बैंकिंग के जरिए मंगवाने का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्टर्ड होना पड़ेगा, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलों करें, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया से पहले एक बात ध्यान रहे कि आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

1. खुद को रजिस्टर करने के लिए आप Toll-Free नंबर 1800-10-37-188 या 1800-12-13-721 पर कॉल कर सकते हैं
2. लैपटॉप पर www.psbdsb.in पर जाकर भी खुद को रजिस्टर कर सकते हैं
3. मोबाइल में DSB मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप पर लॉग-इन करें और अपनी बैंक डिटेल्स को सेलेक्ट करें, आपके पास वैलिडेशन के लिए एक OTP आएगा, इसको दर्ज करें। जब वैलिडेशन पूरा हो जाएगा तब ऐप पर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम, अकाउंट टाइप और ब्रांच नाम आएगा(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

दिल्ली : मेट्रो के पास धंसी सड़क, गड्ढे में समा गया पूरा ट्रक, देखिये वीडियो

0

नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन के नजदीक फुटपाथ के साथ सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया जिसमें एक ट्रक पलट गया। इसके बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री ने घटना के जांच के आदेश दिये। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। परिवहन विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन और खैरा क्रॉसिंग पर डीएमआरसी निर्माण स्थल का दौरा किया, जहां कल रात भारी बारिश के दौरान सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था जिससे आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा।’

बयान में कहा गया है कि सड़क धंसने से बने गड्ढे में वहां से गुजर रहा एक ट्रक में गिर गया लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान ताउते के प्रभाव के कारण दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे मई के सभी पहले के रिकार्ड टूट गए। पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात इस हादसे के बारे में जानकारी मिली,
भारी बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिसके कारण बारिश का पानी आस-पास की कई दुकानों और इमारतों में घुस गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक ट्रक धंसी हुई सड़क के हिस्से में गिर गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों द्वारा ट्रक को बाहर निकाल दिया गया और इस बारे में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को भी जानकारी दे दी गयी। आस-पास की तीन इमारतों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘बुधवार देर रात भारी बारिश के कारण एक नाला टूट गया जिसकी वजह से धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन के नजदीक खैरा रोड पर फुटपाथ समेत सड़क का एक हिस्सा धंस गया।’’ इस हादसे के कारण पास की एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है और मरम्मत कार्य की निगरानी के लिए डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।

दु:खद : पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का एम्स में निधन

0

देहरादून, प्रख्यात पर्यावरणविद् एवं स्वाधीनता सेनानी सुंदरलाल बहुगुणा का कोरोना से निधन हो गया है, 94 वर्षीय बहुगुणा पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। उनके निधन से देश-दुनिया सहित उत्तराखंड में शोक की लहर छा गई है, देश-दुनिया में विख्यात चिपको आंदोलन के प्रणेता, पर्यावरणविद् एवं स्वाधीनता सेनानी सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमित होने के बाद बीते 8 मई को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराए गए थे। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की गहन निगरानी में उनका उपचार चल रहा था। बताया गया कि तमाम प्रयासों के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पाया और आज पूर्वाहन उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, कोरोना संक्रमितों से 10 मीटर तक फैल सकता है संक्रमण

0

नई दिल्ली, । हवा से कोरोना संक्रमण की खबरें तो पहले ही आ गई थीं। अब सरकार की ओर से आगाह किया गया है कि संक्रमण हवा में 10 मीटर तक जा सकता है। इससे बचाव के लिए शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजेशन के साथ-साथ सही वेंटिलेशन यानी घरों में खुली हवा आने की व्यवस्था रखने का सुझाव दिया गया है। देश के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के. विजयराघवन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर यह नई एडवाइजरी ऐसे समय जारी की गई है, जब वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।

एयरोसोल के फैलाव को लेकर देश के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी की अहम बात यह है कि अब तक संक्रमण से बचाव के लिए दो गज दूरी की ही बात की जाती थी। लेकिन इस नई रिपोर्ट में साफ किया गया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ड्रापलेट (मुंह से निकलने वाले सूक्ष्म द्रव्य कण) दो मीटर तक जा सकते हैं, जबकि ड्रापलेट के फटने के बाद हवा में एयरोसोल 10 मीटर तक जा सकते हैं। इसी कारण वेंटिलेशन पर जोर दिया गया है। खासकर आफिसों, शापिंग सेंटर, दुकान आदि में जहां लोगों की भीड़ जुटती है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वेंटिलेशन को बताया अहम हथियार

एडवाइजरी में कहा गया है कि यह ठीक वैसे ही है जैसे कोई गंध वेंटिलेशन बेहतर होने पर ज्यादा देर तक एक जगह नहीं रहती। वैसे ही यदि कोरोना से संक्रमित कोई व्यक्ति वहां आ भी गया है तो वेंटिलेशन होने पर संक्रमण से बचा जा सकता है। खुले स्थान पर संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन पर भी जोर दिया गया है।

इसमें बताया गया है कि कोरोना का यह वायरस ड्रापलेट आदि के जरिये निकलकर सतह पर फैल जाता है। इस दौरान यह प्लास्टिक, कांच और स्टेनलेस स्टील पर ज्यादा समय तक सक्रिय रहता है। ऐसे में कुछ भी छूने के बाद हाथ धोना चाहिए या फिर उसे सैनिटाइज करें।

पौड़ी : काली स्कार्पियो के आते फ्रंटलाइन वर्करों और जरूरतमंदों के चेहरे पर आती है मुस्कान, जय हो छात्र संगठन व उत्तराखंड महासंघ सार्थक प्रयास

0

पौड़ी, कोरोना संकट की इस घड़ी में हरकोई संक्रमण से बचने के उपाय में लगा है, वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना संक्रमितों और फ्रंट लाइन वर्कस की मदद को आगे आ रहे हैं, ऐसे ही सार्थक कार्य में लगी एक काले रंग स्कार्पियो जब भी किसी अस्पताल या चौराहे पर रुकती है तो यहां मौजूद फ्रंट लाइनवर्कस के चेहरे पर एक राहत भरी मुस्कान आ जाती है। क्योंकि इस स्कार्पियों से 24 घंटे कोरोना संक्रमण से लड़ने वाले इन फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए भोजन आता है। ये कोई सरकारी सुविधा नहीं है बल्कि जय हो छात्र संगठन व उत्तराखंड महासंघ के कार्यकर्ता अपने संसाधनों से इस सेवा में जुटे हुए हैं।

कार्यकर्ता पिछले 15 दिनों से इस वाहन में सबकी रसोई संचालित कर रहे हैं। श्रीनगर व आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंदों के साथ ही कोरोना फ्रंटलाइन वर्कस को काले रंग की स्कार्पियोे का बड़ा इंतजार रहता है। जहां 24 घंटे ड़यूटी कर रहे कोरोना फ्रंट लाइन वर्कस को खाना बनाना तो दूर खाने तक का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में जय हो छात्र संगठन व उत्तराखंड महासंघ के कार्यकर्ता इनवर्कस को कार्यस्थल पा जाकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। ये कार्यकर्ता हर दिन 20 से 25 किमी. के दायरे में घूम कर 400 से अधिक लोगों को खाना खिला रहे हैं।

जय हो छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आयुष मिंया व बिडला परिसर छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने बताया कि कोविड कफ्र्यू के दौरान होटल आदि बंद रहने से भोजन की उपलब्धता सबसे बड़ी चुनौती थी। हमने मरीजों के तीमारदारों के साथ ही कोविड डयूटी कर रहे पुलिस के जवानों, मेडिकल स्टाफ को भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। इस कार्य में होटल व्यवसाई विपिन रावत ने हमें अपना रेस्टोरेंट उपलब्ध कराया। जहां हमने सबकी रसोई स्थापित की। आयुष व अंकित ने बताया कि हमारी टीम में करीब 6 लोग हैं। हम प्रति दिन 400 लोगों को खाना बांट रहे हैं। इस कार्य में क्षेत्र के लोग भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। अब तक चार लाख से अधकि खर्च हो चुका है। पुलिस कर्मियों व मेडिकल स्टाफ के लिए ये युवा शाम की चाय भी वितरित करते हैं। करीब 15 दिनों से यह सिलसिला चल रहा है। अब प्रत्येक फ्रंटलाइन वर्क के साथ ही जरूरतमंदों को इस काली स्कार्पियों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। युवाओं की इस पहल को स्थानीय निवासी व अधिकारी भी खूब सराह रहे हैं।

एम्स : ब्लैक फंगस के चार नये केस मिले, 69 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत

0

ॠषिकेश, अभी कोरोना मार से प्रदेश उभरा नहीं और नयी बीमारी ब्लैक फंगस दस्तक दे चुकॎ है, आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ब्लैक फंगस से अल्मोड़ा निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं संस्थान में ब्लैक फंगस के चार नए केस मिले हैं।

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस जानलेवा होता जा रहा है। ब्लैक फंगस से प्रदेश में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। अल्मोड़ा बेस अस्पताल में ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद एक 69 वर्षीय मरीज को एसटीएस हल्द्वानी रेफर किया था। यहां से मरीज को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया।
एम्स में जांच के दौरान मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। जिसके बाद मरीज को ब्लैक फंगस केयर वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बाद मरीज ने बुधवार देर रात को दम तोड़ दिया। यह ब्लैक फंगस से प्रदेश में तीसरी मौत है। वहीं, बुधवार को सितारगंज के एक ब्लैक फंगस से संदिग्ध मरीज की भी मौत हो चुकी है।

एम्स ऋषिकेश के ईएनटी विभाग के डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि संस्थान में ब्लैक फंगस के अब तक 46 केस मिल चुके हैं। इनमें से उत्तराखंड के दो और उत्तरप्रदेश के मरीज की मौत हुई है। एक 81 वर्षीय महिला को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था। वहीं, अभी 42 मरीज भर्ती हैं।

टिहरी : मुनिकीरेती क्षेत्र में करीब 2 लाख की अवैध स्मैक(20.90 ग्राम) के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

0

टिहरी, जनपद में मुनिकीरेती से करीब 2 लाख कीमत की अवैध स्मैक के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, 20.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।
इस आशय की जानकारी देते हुए तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल ने बताया कि जनपद में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु अवैध शराब/ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान जारी है जिसके क्रम में दिनांक 19 मई को टिहरी गढवाल पुलिस की एसओजी टीम ( सीआईयू ) व थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एसएसपी टिहरी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में अवैध स्मैक/ड्रग्स के विरुद्ध बडी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

एसओजी टीम व थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थान *न्यू रेलवे रोड ब्रिज ढालवाला से मादक पदार्थ 20.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को क्रमशः 10.50 ग्राम व 10.40 ग्राम ( कुल 20.90 ग्राम ) स्मैक के साथ स्कूटी UK08A3032 सहित गिरफ्तार किया गया है।

अवगत कराते चलें कि जनपद टिहरी गढवाल में एसएसपी के निर्देशन में व्यापक रुप से नशे / ड्रग्स के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी है |

जिसके अन्तर्गत विगत 04 माह में वर्तमान तक NDPS ACT में 23 अभियोगों में कुल 25 अभियुक्त गिरफ्तार कर लगभग 10 किलो चरस, 70. 90 ग्राम स्मैक, 46 किलो से अधिक डोडा-पोस्त तथा 69 अभियोग में 74 अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किये गये हैं, जिसमें कुल 2601 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 480 बीयर की बोतल व 93 लीटर कच्ची शराब बरामद की जा चकी है। इसके अतिरिक्त 0.92 हेक्टेयर अफीम की अवैध खेती को भी नष्ट किया जा चुका है,जिसमें कुल 41 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे भी यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा।

उपरोक्त प्रकरण में अभियुक्तगणों के खिलाफ थाना मुनिकीरेती पर *एनडीपीएस एक्ट की में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्तगण का विवरण
1.अशोक कश्यप उर्फ भूरा पुत्र दाताराम निवासी सिसोना जट, पो0 पाडली, थाना किरतपुर, नजीबाबाद, बिजनौर, उम्र 40 वर्ष ।
2. राकेश पुत्र धनीराम निवासी अमानुल्लापुर, साहनपुर, बिजनौर, उम्र 22 वर्ष ।

बरामदगी
——-
1. अभियुक्त अशोक कश्यप उर्फ भूरा से ग्राम अवैध स्मैक 10.50 ग्राम
2. अभियुक्त. राकेश ग्राम अवैध स्मैक 10.40 ग्राम
3. परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी सख्या UK08A3032
पुलिस में शामिल टीम का विवरण-
1.उ0नि0 विक्रम बिष्ट ( प्रभारी एसओजी टिहरी )
2. उ0नि0 आशीष कुमार ( प्रभारी चौकी ढालवाला,थाना मुनि की रेती टिहरी )
3.है0कानि0 67 योगेन्द्र सिंह ( एसओजी टिहरी )
4.कानि0 270 हिमांशु कुमार ( एसओजी टिहरी )
5.कानि0 227 रामपाल तोमर (चौकी ढालवाला)

अजब गज़ब : मर्द से औरत बनने वाली जेसिका को पार्टनर की तलाश, बॉडी चेंज करने में 7.5 करोड़ किए खर्च

0

रियो डी जेनेरो, मर्द से औरत बनकर भी जेसिका खुद से खुश नहीं है। सर्जरी के नाम पर 7.5 करोड़ रुपए फूंकने के बाद अब भी उसे परफेक्ट पार्टनर की तलाश है। रियलिटी टीवी स्टार जेसिका अल्वेस जिसे ह्यूमन केन डॉल (Human Ken Doll) भी कहा जाता था, ने करीब 78 लाख रुपए खर्च कर महिला की बॉडी पाई। इसके बाद अब उसे खुद को पूरी तरह महिला बनाने के लिए उसे एक पार्टनर की तलाश है। जेसिका ने कहा कि वो अपने सपनों के राजकुमार को ही सबसे पहले खुद को हाथ लगाने देगी, तब तक वो कुंवारी ही रहेगी।

 

37 साल की जेसिका ने दो साल पहले मर्द से औरत बनने का फैसला किया था. इसके बाद उसने अपनी बॉडी की सर्जरी पर पानी की तरह पैसा बहा दिया। इस ब्राजीलियन स्टार को प्लास्टिक सर्जरी की लत लग चुकी है। जेसिका ने खुलासा किया कि वो अपने लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढ रही है। हालांकि, उसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए ऑफर दिया है। इसके बदले वो जेसिका को अच्छा-खासा अमाउंट भी देने को तैयार है लेकिन जेसिका यूं ही किसी के साथ अपनी वर्जिनिटी लूज नहीं करना चाहती। उसने बताया कि वो अपने परफेक्ट पार्टनर का इन्तजार करेगी। अगर उसे कोई ढंग का लड़का नहीं मिला तो वो कुंवारी ही रहना पसंद करेगी।

बताते हैं कि जेसिका ने बूब्स जॉब के अलावा इसने बम हिप्स इम्प्लांट्स करवाए। साथ ही अपने सिर के शेप की भी सर्जरी करवाई। इसके बाद भी जब उसे अधूरापन लगा तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट्स भी औरत की तरह बनवा लिए।
जेसिका की पहचान कुछ समय पहले ह्यूमन केन डॉल के रूप में थी, वो कई रियलिटी शोज में आ चुकी है। उस समय वो मर्द थी। डॉल के जैसे दिखने के लिए उसने तब भी कई सर्जरी करवाए थे(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

खास खबर : ICMR की मंजूरी, कोरोना ‘टेस्टिंग किट’ से घर बैठे कैसे होगी जांच, जानिये…!

0

(Rajender Singh Negi)

 

कोरोना महामारी की तमाम दुश्वारियों के बीच यह खबर थोड़ा सुकून देने वाली है कि अब आप घर बैठे ही स्वयं कोरोना की जांच कर सकते हैं, वो भी मात्र 15 मिनट में और कीमत भी मात्र 250 रुपये | कोरोना की इस आसान जांच वाली कोरोना वायरस टेस्टिंग किट को मिल गयी है इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की मंजूरी | जानिए कैसे आप घर बैठे कर सकते है कोरोना जांच..!

घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग (Covid-19 Home Test Kit) के लिए कोविसेल्फ (COVISELF) नामक किट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मंजूरी दे दी है | इस किट के बाद अब लोग महज 250 रुपये खर्च कर घर पर ही कोविड टेस्ट कर सकते हैं | इस होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट “कोविसेल्फ” उपलब्ध कराने के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को अधिकृत किया गया है | कंपनी के अनुशार इसकी बाजार में कीमत 250 रुपये तक होगी | जिसमे टेस्ट स्वयं होम टेस्टिंग कंपनी के सुझाए मैन्युअल के तरीके से करना होगा |

माना जा रहा है कि होम बेस्ड टेस्टिंग किट से जांच में तेजी आएगी ही, साथ ही लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते हैं.
हालांकि COVISELF को मंजूरी देने के बाद ICMR ने जांच को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है| जिसमे कहा गया है कि वे लोग जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं या जो लोग हाल ही में संक्रमितों के संपर्क में आए हैं उनलोगों को ही टेस्ट करना चाहिए | बिना वजह जांच किए जाने की जरूरत नहीं है |

इस विधि में जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट strip की फोटो खींचनी होगी और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिसपर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा | यह डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा | स्वास्थ्य मंत्रालय की और से मरीज की गोपनीयता बरकरार रखने का भरोसा दिलाया गया है | इस जांच में जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा और किसी टेस्ट की जरूरत नही पड़ेगी | ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा |

जानिए कैसे करें Covid-19 Home Test Kit का इस्तेमाल
यूजर मैनुअल के अनुसार, ‘नेजल स्वाब को नाक के दोनों हिस्सों नॉस्ट्रिल्स में 2 से 4 सेमी तक डालें और 5 बार घुमाएँ | अब इस
स्वाब को पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें और बचे हुए स्वाब को तोड़ दें | इस ट्यूब का ढक्कन बंद करें और टेस्ट कार्ड पर ट्यूब दबाकर एक के बाद एक दो बूंदें डालें | 15 मिनट के इंतजार के बाद नतीजा सामने होगा | टेस्ट कार्ड पर दो सेक्शन होंगे. जिनमें से एक कंट्रोल सेक्शन और एक टेस्ट सेक्शन होगा | अगर बार केवल कंट्रोल सेक्शन ‘C’ पर नजर आए, तो नतीजा नेगेटिव है | अगर बार कंट्रोल सेक्शन और टेस्ट सेक्शन (T) दोनों पर आए, तो इसका मतलब है कि एंटीजन का पता चल गया है और टेस्ट पॉजिटिव है |

एक सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होगी यह Covid-19 Home Test Kit कंपनी के अनुसार ‘टेस्ट किट बाजार में एक हफ्ते में उपलब्ध हो जाएगी, जिसकी कीमत 250 रुपये प्रति है | उन्होंने बताया, ‘किट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह इस्तेमाल करने में बेहद आसान है | इसके साथ ही एक सेफ्टी बैग भी आता है, जिसमें आप इस्तेमाल के बाद किट को डालकर डिस्पोज कर सकते हैं | ‘पॉजिटिव जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगेगा और नेगेटिव रिजल्ट में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट का वक्त लगेगा |

शासनादेश जारी, हड़ताल अवधि का वेतन अवशेष अर्जित अवकाश में परिवर्तित या समायोजित किया जाएगा।

0

उपनल के माध्यम से सेवा देने वाले कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल की अवधि के मानदेय का भुगतान करेगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी जी के अनुरोध पर दी  स्वीकृति

देहरादून, मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी के अनुरोध पर विभिन्न शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्थानीय निकायों आदि में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से प्रायोजित सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों द्वारा 22 फरवरी से 17 अप्रैल तक की गई हड़ताल अवधि के मानदेय का भुगतान संबंधित व्यक्तियों को किए जाने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रमुख सचिव श्री एल.फैनई ने आदेश जारी कर दिये हैं कि हड़ताल करने वाले व्यक्तियों का हड़ताल अवधि का वेतन उनके अवशेष अर्जित अवकाश में परिवर्तित या समायोजित किया जाएगा।