Sunday, May 5, 2024
HomeTrending Nowकोरोन्टाइन लोगों को निरंतर भोजन सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता  डा आहुजा

कोरोन्टाइन लोगों को निरंतर भोजन सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता  डा आहुजा

हरिद्वार 20 मई (कुलभूषण) कोरोना संक्रमण  के चलते भेल व षिवालिक नगर तथा सिडकुल क्षेत्र में विभिन्न कोरोन्टाइन सेंन्टरो तथा अपने घरों में कोरोन्टाइन हुए लोगो को भेल सेक्टर वन स्थित आर्य समाज के प्रधान व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी डा महेन्द्र आहुजा के नेतृत्व मेंलगातार आवष्यक वस्तुए तथा दोनो समय भोजन उपलब्ध  कराया जा रहा है इस बारे मंे जानकारी देते हुए डा आहुजा ने बताया की उनके इस कार्य में आर्य समाज से जुडे मउन ंिसह राकेष गुप्ता ओम प्रकाष बत्रा अषोक माणीकटाला निरन्तर उनके साथ सहयोग कर रहे है

डा आहुजा ने बताया की वह पिछले काफी लम्बे समय से अपनी टीम के सदस्यो के साथ प्रभावित परिवारो को अपनी तरफ से यथासंभव मदद करने की दिषा में निरन्तर प्रयासरत है उन्होने बताया की इसके साथ हीइस सम्पूर्ण क्षेत्र में सडको के किनारे मिलने वाले गरीब बच्चो तथा परिवारो को भी उनकी टीम के द्वारा भोजन तथा बिस्कुट के पैकेट व ।फल वितरीत किये जा रहे है

जिससे की कोरोना के चलते ऐसे लोगो के सामने जीवन यापन की समस्या के चलते खडी हुयी समस्या का किसी हद तक निस्तारण कर उनकी समस्या को हल किया जा सके उन्होेने कहा की रोज लगभग तीन सौ लोगो के लिए दोनो समय भोजन की व्यवस्था की जा रही है हमारे इस अभियान में षिव षाक्ति सेवासमिति के सदस्य देवेन्द्र षर्मा ममता सेंगर सन्दीप सिंघला द्वारा भोजन व फलो के वितरण में लगातार सहयोग किया जा रहा है उन्होने कहा की हमारा उददेषय संकट के इस समय में लोगो की मदद कर उनका मनोबल बढाकर उनमें इस संकट से उभरने के लिए प्रेरित करना है ऐसा करने में यदि हम कुछ हद तक सफल हो पाते है तो यह सच्ची ईष्वर सेवा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments