Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowकोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाये पर वेबिनार का आयोजन 22...

कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाये पर वेबिनार का आयोजन 22 को

हरिद्वार 20 मई (कुलभूषण)  मानवाधिकार संरक्षण समिति एवं भारत विकास परिषद मंदाकनी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ाए विषय पर वेबीनार का आयोजन 22  मई   शनिवार को आयोजित किया जाएगा।

इं मधुसूदन आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार संरक्षण समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबीनार गुगल मीट के माध्यम से आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 सुनील जोशी तथा विशिष्ट अतिथि डा अशोक कुमार आर्य जे एस  पी जी  कालेज अमरोहा होंगे। वेबीनार का संचालन  डा योगेश शास्त्री गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय करेंगे।

मधुसूदन आर्य ने बताया कि मुख्य प्रवक्ता डा  मनीषा दीक्षित ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज प्रवक्ता डा चन्द्र मोहन कंसल मुख्य संरक्षक   डा आर के  भटनागर  संरक्षक जगदीश लाल पाहवा   तोश जैन डारेक्टर देशरक्षक औषधालय डा पंकज कौशिक हेमन्त सिंह नेगी डा0 प्रेम प्रकाश जितेन्द्र कुमार शर्मा रेखा नेगी अंकुर गोयल मूलचंद मीणा इत्यादि  सहित  विभिन्न प्रतिभागी    प्रतिभाग करेंगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments