Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1521

Fixed Deposit कराने वालों के लिए बड़ी खबर- जून तक जमा होगा ये फॉर्म, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

0

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) हाल ही में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा लगाने वाले लोगों को 30 जून तक 15G और 15H फॉर्म जमा करना होगा. अगर कोई समय पर ऐसा नहीं कर पाता है तो बैंक उस पर पैसे काटने लगता है.

इन फॉर्म का FD से क्या संबंध?

कुछ लोगों में मन में सवाल होगा कि इन दो फॉर्म का एफडी से क्या संबंध है? तो जान लीजिए कि 15G और 15H फॉर्म का सीधा संबंध फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से होता है. इससे टीडीएस (Tax Deduction at Source ) बचाने में मदद मिलती है. आज के समय में, आकर्षक ब्याज और रिटर्न के लिए लोग एफडी में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन एफडी पर मिलने वाले रिटर्न पर आपको टैक्स चुकाना होता है. केंद्रीय बैंक RBI ने टैक्स की एक थ्रेसहोल्ड लिमिट तय की है, जिसे क्रॉस करने पर TDS कटता है.

कितनी होती है TDS की अपर लिमिट?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, TDS की थ्रेसहोल्ड लिमिट पहले 10 हजार रुपये थी, जिसे इस वित्तीय वर्ष के के बजट में बढ़ाकर 40 हजार कर दिया गया. बता दें कि ये लिमिट पोस्ट ऑफिस (Post Office) और बैंकों में डिपॉजिट के लिए है. अगर आप TDS से बचना चाहते हैं तो आपके लिए 15G और 15H फॉर्म भरना होता है. ये इनकम टैक्स का ही एक हिस्सा होता है.

15G फॉर्म भरने से पहले जान लें ये शर्तें

इनकम पर टीडीएस कटौती से बचने के लिए फॉर्म 15G भरा जाता है. इसकी 5 शर्तें होती हैं, जिसके आधार पर यह फॉर्म भरा जाता है. आइए जानते हैं कौन लोग यह फॉर्म भर सकते हैं-
 कोई भारतीय नागरिक या संयुक्त हिंदू परिवार या ट्रस्ट यह फॉर्म भर सकता है.
 60 साल से कम उम्र के लोग यह फॉर्म भर सकते हैं.
 कंपनी या फर्म के लिए यह फॉर्म मान्य नहीं है.
 कुल आमदनी पर टैक्स की देनदारी शून्य होनी चाहिए.
 एक साल में इंटरेस्ट से होने वाली कमाई टैक्स छूट की लिमिट से कम होनी चाहिए.

15H फॉर्म भरने से पहले जान लें ये शर्तें

टीडीएस कटौती से बचने के लिए 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को फॉर्म 15H भर होता है. हालांकि इसकी भी कुछ शर्तें होती हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…
– कोई भी भारतीय नागरिक यह फॉर्म भर सकता है.
– उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए.
 कुल कमाई पर टैक्स की देनदारी शून्य होनी चाहिए.

फॉर्म के साथ पैन कार्ड अटैच करना न भूलें

इन दोनों की फॉर्म में आपकी कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाती है, पहले उसे सावधानी से भर दें. फॉर्म भरने के बाद अब टैक्स डिक्लेरेशन के साथ अपने पैन कार्ड (Pan Card) की एक कॉपी इसके साथ अटैच कर दें. इसके बाद अपने फाइनेंशियर के पास इस फॉर्म को सब्मिट कर दें. ध्यान रहे कि ये दोनों फॉर्म सिर्फ एक साल के लिए वैध होते हैं. वर्ष की शुरुआत में ही ये फॉर्म आपके फाइनेंशियर के पास जमा होने चाहिए. फॉर्म भरने से पहले आप यह सुनिश्चत कर लें कि आपके फाइनेंशियर ने टैक्स की कटौती न की हो क्योंकि बैंक आपको रिफंड नहीं करेगा. बैंक से टीडीएस का पैसा वापस लेने के लिए आपको आईटीआर भरना होगा.

ऐसे तो न हारेगा कोरोना..! जब गांवों में संक्रमण फैलने के बाद ‘सैंपलिंग’ से बच रहे ग्रामीण

0

क्षेत्रीय प्रशासन और ग्राम विकास अधिकारी व एएनएम सुनकोट नहीं कर रहे हैं सहयोग

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल/ ओखलकांडा, कोरोना संक्रमण के मामले शहर से अधिक गांवों में आ रहे हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक ओखलकांडा के कई गांवों में कोरोना ने दस्तक दी है। अधिकतर गांवों में लोग सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित हैं। अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम इनमें से आधे गांवों में भी सैंपलिंग के लिए पहुंच सकी है। तो कई गांवों में ग्रामीण सैंपलिंग से बच रहे हैं। इनमें से कई गांवों में कोरोना ने दस्तक दी है। भीमताल रामगढ़ धारी ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्रों के गांवों में लोग सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित हैं। कोरोना की पहचान व रोकथाम के लिए इन गांवों में सैंपलिंग होना एकमात्र उपाय है।

लेकिन कई गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक सैंपलिंग को नहीं पहुंच सकी है। वहीं दूसरी तरफ जिन गांवों में टीम सैंपलिंग को पहुंच रही है वहां कोरोना के खौफ से लोग सैंपलिंग के लिए घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। ओखलकांडा के पजैना कांडा ढोलीगांव घैना कैडागांव कुकना सुनकोट कचलाकोट पडा़यल बजवालगांव पश्या पुटपुडी सर्दी जुखाम बुखार का प्रकोप है।स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव-गांव पहुंचकर सैंपलिंग में जुटी है।

लेकिन अधिकतर लोग सैंपलिंग से बच रहे हैं। लोगों को सैंपलिंग के लिए आगे आकर कोरोना की इस लड़ाई को मजबूती देनी चाहिए। जिसमें डॉक्टर ओखलकांडा फार्मेसिस्ट ढोलीगांव त्रिभुवन सिंह जिमिवाल रवि बिष्ट जनप्रतिनिधि प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश बोरा क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज बोरा व प्रधान सेमलकन्या मौजूद रहे ।

जल्द मिलेगा ब्लैक फंगस से निजात, दवा के लिए 5 और कंपनियों को मिला लाइसेंस

0

नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ब्लैक फंगस रोग के इलाज के लिए फंगलरोधी दवा एम्फोटेरिसिन-बी की आपूर्ति और उपलब्धता बढ़ाने के हरसंभव उपाय कर रही है। देश में पांच अतिरिक्त निर्माताओं को यह दवा बनाने के लिए लाइसेंस दिया गया है जबकि पांच मौजूदा निर्माताओं से उत्पादन तेजी से बढ़ाने को कहा गया है। माई लैब कंपनी इसकी इंपोर्टर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन बी का उत्पादन मई के महीने में 1,63,752 शीशी होगा। जून के महीने में 2,55,144 शीशी का उत्पादन हो पाएगा। इसके साथ एम्फोटेरिसिन बी की 3,63,000 शीशी का आयात किया जा रहा है। कुल मिलाकर देश में एम्फोटेरिसिन बी की 5 लाख से ज्यादा शीशियां उपलब्ध होंगी। जानकारी के मुताबिक जून के महीने में 3,15000 शीशी आयात की जाएगी।

इन पांच कंपनियों को दिया गया लाइसेंस
इसके साथ एंटी फंगल दवा एम्फोरेटिसिन बी के उत्पादन के लिए हैदराबाद स्थित नैटको फार्मास्यूटिकल, वडोदरा स्थित एलेंबिक फार्मास्यूटिकल, गुजरात स्थित गूफिक बायोसाइंस, पूणे स्थित एमक्योर फार्मास्यूटिकल और गुजरात स्थित लाइका को लाइसेंस दिया गया है। यह सारी कंपनियां जुलाई के महीने में एम्फोटेरिसिन बी की 1,11,000 शीशी का उत्पादन करेंगी। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्रालय की मदद से इस दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए म्यूकोर माइकोसिस की अन्य कारगर दवाओं के आयात पर भी विचार किया जा रहा है।

क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ
ब्लैक फंगस के इलाज में एम्फोटेरिसिन-बी कैसे सहायक है और इसकी भारत में अभी कमी क्यों है इस बारे में बताते हुए गंगाराम हॉस्पिटल, नई दिल्ली के डॉ। (लेफ्टिनेंट जनरल) वेद चतुर्वेदी कहते हैं कि ये सही है कि कोरोना से पहले भी ब्लैक फंगस की बीमारी होती थी। इसे म्यूकोर माइकोसिस कहते हैं, लेकिन तब ये बीमारी ऐसे मरीज को होती थी, जो डायबिटीज की वजह से आईसीयू में भर्ती हो जाते थे, उनमें इसके लक्षण पाए जाते थे। तब भी इसका इलाज एम्फोटेरिसिन बी से करते थे। तब इसके केस बहुत कम आते थे, तो ये दवा अस्पताल में तो मिल जाती थी, लेकिन कोई दुकान वाले नहीं रखते थे। अब इसकी मांग बढ़ी है, तो सरकार उत्पाद पर भी ध्यान दे रही है और इसे बेचने के लिए नियम भी बना दिए हैं, ताकि ब्लैक न हो सके ( साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉर्डस : निक जोनस के लिए लॉस एंजिल्स जाएंगी प्रियंका चोपडा

0

मुम्बई, ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह अपने एक शो ‘द वॉयस’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। निक बाइक से फिसल गए थे, जिसकी वजह से उनकी पसलियों में चोट लगी थी। हांलाकि निक अब रिकवरी कर रहे हैं, और अपने पेंडिंग कामों को निपटाने की तैयारियों में जुटे हैं। आगामी 24 मई को निक जोनस अमेरिका में बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉर्डस को होस्ट भी करने वाले हैं। खबरें हैं कि अब निक जोनस को उनकी ब्यूटीफुल और गोर्जियस वाइफ प्रियंका चोपड़ा का साथ भी मिलने वाला है।

अपने पति निक जोनस को बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉड्र्स की होस्टिंग में कंपनी देने के लिए प्रियंका लंदन से लॉस एंजिल्स पहुंचने वाली हैं। बता दें कि बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉड्र्स 2021 पहला अवार्ड शो होगा, जिसका सीधा प्रसारण अमेरिका में कोविड-19 के टीके उपलब्ध कराए जाने के बाद होगा। निक जोनस अवॉर्ड शो को बतौर प्रेज़ेंटर होस्ट करने के लिए बेहद एक्साइटिड हैं। वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने निक को सपोर्ट करने के लिए ये तरीका निकाला है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका लंदन में अपने आगामी पोजेक्ट्स से जुड़े कामों में व्यस्त हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होने लंदन में ‘मैट्रिक्स 4’, ‘टेक्स्ट 4 यू’ की शूटिंग पूरी कर ली है और फिलहाल रिचर्ड मैडेन के साथ ‘सिटाडेल’ की शूटिंग कर रही थीं।
चूंकि हाल में ही निक शूटिंग के दौरान घायल हुए हैं ऐसे में प्रियंका निक के पास रह कर उन्हें सपोर्ट करना चाहती हैं। लॉस एंजिल्स में उनके पास बेहद कम वक्त होगा, तो प्रियंका ज्यादा से ज्यादा वक्त निक के साथ बिताना चाहती हैं।

ऊखीमठ : द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल-उत्सव विग्रह डोली अपने धाम रवाना, 24 मई को खुलेंगे कपाट

0

ऊखीमठ, आस्था का प्रतीक पंच केदार में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल-उत्सव विग्रह डोली शनिवार को अपने धाम के लिए रवाना हुई। डोली वाहन से रांसी गांव पहुंची। डोली 23 मई को गौंडार में रात्रि प्रवास करेगी, जबकि 24 मई को धाम के कपाट खुलेंगे।

पंच केदार में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली को मंगोलचारी से वाहन से रांसी गांव पहुंचाया गया। ओंकारेश्वर मंदिर स्थित रावल निवास में प्रशासन, पुलिस, देवस्थान बोर्ड और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में चर्चा की गई। इस मौके पर सर्व सम्मति से कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए द्वितीय केदार की डोली को वाहन से ले जाने का निर्णय लिया गया।

रांसी गांव स्थित राकेश्वरी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी डोली
शनिवार 22 मई को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली सुबह 7 बजे ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से डंगवाड़ी, ब्राह्मणखोली होते हुए पैदल मार्ग से मंगोलचारी के देवदर्शनी पहुंची। जहां पर पूजा-अर्चना के बाद डोली को वाहन में विराजमान किया गया। इसके बाद डोली रांसी गांव स्थित राकेश्वरी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी, 23 मई को डोली रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी और 24 मई को तय लग्न पर भगवान मद्महेश्वर के कपाट खोल दिए जाएंगे। प्रशासन द्वारा भगवान मद्महेश्वर के कपाटोद्घाटन के लिए 20 लोगों को धाम जाने की अनुमति दी गई है। इन लोगों में रांसी व गौंडार गांव के 7-7 व देवस्थानम बोर्ड के 6 कर्मचारी मौजूद हैं। इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कर निगेटिव रिपोर्ट आई है।

SBI की सेवाएं आज रात से 3 दिन तक रहेंगी बाधित! अटक सकती हैं ये सेवाएं

0

नई दिल्ली। अगर आपका भी खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो यह खबर आपके लिए है। आज रात से अगले रविवार तक SBI की कुछ सर्विसेज कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी। स्टेट बैंक ने ट्विटर पर इसकी सूचना अपने ग्राहकों को दी है। SBI के अनुसार 23 मई तक बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, यानो एप, योना लाइट एप और यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल में आधा आएगी।

SBI ने बताया है कि मेनटेनेंस कार्यों के चलते बैंक की कुछ सर्विसेस शुक्रवार 21 मई से रविवार 23 मई तक बाधित रहेंगी। SBI के अनुसार सेवाओं में सुधार के लिए ये मेनटेनेंस वर्क किया जा रहा है। बैंक ने बताया कि 21 मई को रात 10:45 बजे से 22 मई की रात 1 बजकर 15 मिनट तक और फिर 23 मई 2021 को रात 02.40 बजे से लेकर सुबह 06.10 बजे तक बैंक सिस्टम में मेनटेनेंस का काम चलेगा। यानी इस दौरान अगर आप कोई ट्रांजैक्शन करना चाहेंगे तो नहीं हो सकेगा।

SBI खाते से भी कटे हैं 147.50 रुपये?

यदि आपका खाता भी भारतीय स्टेट बैंक में है और आपके पास भी पैसे कटने का मैसेज आया है तो यह खबर आपके लिए ही है। इन दिनों लोगों के एसबीआई खाते से करीब 147.50 रुपये काटने के मैसेज आ रहे हैं। लोग परेशान हैं कि यह मैसेज क्यों भेजे जा रहे हैं। लोग यह मैसेज लेकर बैंक की ब्रांच भी पहुंच रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। बैंक ने खुद ही इसके बारे में लोगों को सूचित किया है। बैंक के अनुसार ये पैसे एसबीआई की ओर से ही डेबिट किए जा रहे हैं। बैंक एटीएम यानी डेबिट कार्ड के लिए मैनेटिनेंस चार्ज काटता है। यह चार्ज हर साल बैंक की ओर से ग्राहकों के खातों से काटे जाते हैं। बैंक ने खुद ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है और बताया है कि बैंक की ओर से चार्ज के रूप में 147.50 रुपये काटे जाते हैं।

बैंक ने किया ट्वीट

हाल ही में एक बैंक खाता धारक ने ट्वीट कर बताया था कि उसके खाते से बिना बताए पैसे काटे गए हैं। इसके बाद से एसबीआई ने इस ट्वीट का जवाब दिया और बताया है कि किस वजह से ये पैसे काटे गए हैं. बैंक की ओर से दिए गए जवाब में लिखा गया है, ‘यह जान लीजिए हर साल हर ग्राहकों को दिए जाने वाले एटीएम कम डेबिट कार्ड के मैंनटेनेंस के रूप में 147.50 रुपये डेबिट किए जाते हैं।’

.

सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक : मानसून से पहले पूरे हों बाढ़ सुरक्षा कार्य : विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड़ के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तटीय इलाकों में आगामी मानसून से पहले बाढ़ नियंत्रण के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंन निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्यों को जल्द करवाए जाने के निर्देश दिए।

कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा के संबंध में प्रस्तावित योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अधिशासी अभियंता ने अवगत किया कि टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद नौ करोड़ रुपए की गौहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा योजना शासन को प्रेषित की गई है और योजना के लिए धनराशि स्वीकृति अंतिम चरण में है। इस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश और सिंचाई विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन से दूरभाष पर वार्ता कर बाढ़ सुरक्षा योजनाओं को जल्द ही स्वीकृति दिए जाने की बात कही। उन्होंने सिंचाई विभाग के एचओडी मुकेश मोहन से भी दूरभाष पर वार्ता कर निर्देश दिए कि बरसात से पहले बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरू किए जाएं, जिससे जान-माल की हानि की संभावना ना रहे।
अधिकारियों ने बताया कि गौहरीमाफी में वैकल्पिक बाढ़ सुरक्षा के लिए प्राथमिक स्तर से तत्काल प्रभाव में 40 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें जल्द ही सौंग नदी पर बंध बनाकर बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं को प्रस्ताव की प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, गौहरीमाफी के प्रधान रोहित नौटियाल जोगीवाला के प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा उपस्थित थे।

Board Exams 2021: 12वीं बोर्ड परीक्षा सहित अन्य एंट्रेंस एग्जाम पर कल हो सकता है बड़ा फैसला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बुलायी बैठक

0

Board Exams 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ( Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank) कल यानी कि 23 मई, 2021 को कल एक मीटिंग का आयोजन करने जा रहे हैं। इस मीटिंग में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं और अन्य एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन पर चर्चा की जाएगी। वहीं इस बैठक में देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों, शिक्षा सचिवों और राज्य परीक्षा बोर्डों के अध्यक्षों और स्टॉकहोल्डर शामिल होंगे। यह वर्चुअल मीटिंग कल दोपहर 23 मई को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। वहीं इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

वहीं इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट भी किया है। इसके अनुसार, राज्य सरकार के सभी शिक्षा मंत्रियों और सचिवों से इस बैठक में शामिल होने और आगामी परीक्षाओं के संबंध में अपने विचार साझा करने का अनुरोध किया गया है। यह वर्चुअल मीटिंग 23 मई, 2021 को सुबह 11.30 बजे होगी।

बता दें कि इससे पहले भी देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की अध्‍यक्षता में इस विषय पर एक बैठक की जा चुकी है, जिसमें रमेश पोखरियाल ने सभी राज्‍यों से सुझाव मांगे थे। इस दौरान सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों से शामिल होने के निर्देश दिए गए थे।

गौरतलब है कि देश में अप्रैल के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से ही बोर्ड परीक्षाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके तहत सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं को कैंसिल करके इंटरनल अससमेंट के आधार पर प्रमोट करने का फैसला किया है।

मिशन हौसला अभियान : उत्तम कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा पुलिस मेडल सम्मान : डीजीपी

0

‘अब सही से मास्क नहीं पहनने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा’

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस की ओर से प्रदेश में चलाए गए मिशन हौसला अभियान में अति उत्तम कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अभियान में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को साप्ताहिक रिवार्ड व बहुत अच्छा कार्य करने वाले कर्मी का नाम पुलिस मुख्यालय भेजा जाए। जिसे मुख्यालय स्तर से रिवार्ड दिया जाएगा।

शुक्रवार को डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेंज, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और सभी जिलों के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने पर चालान की धनराशि 500 होने के बाद लोग मास्क पहनने लगे हैं, लेकिन शारीरिक दूरी का चालान मात्र 100 रुपये होने के कारण लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए शारीरिक दूरी का पालन अधिक कड़ाई से कराए जाने के लिए जुर्माना राशि बढ़ाने की आवश्यकता है, डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में जिन स्थानों की सुरक्षा के लिए पीएसी की स्थायी ड्यूटी लगाई गई है, वहां पर पीएसी के जवानों के लिए स्थायी बेड लगाने व जहां अस्थायी ड्यूटी रहती हैं वहां पर संबंधित जनपद प्रभारी को पीएसी के जवानों के लिए फोल्डिंग चारपाई रखने के लिए निर्देशित किया गया।

कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस सख्ती के साथ पेश आयेगी, डीजीपी ने कहा कि सही से मास्क नहीं पहनने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। पहली बार अपराध करने वालों पर 500 रुपये, दूसरी बार करने पर 700 रुपये और उसके बाद 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा | बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे।

राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष को धस्माना ने भेंट किये आक्सिमीटर, मास्क व सैनिटाइजर

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पांच हज़ार मास्क , सैनिटाइजर व 25 आक्सिमीटर भेंट किये। श्री धस्माना ने कहा कि वे दस हज़ार मास्क व पांच हज़ार सैनिटाइजर श्री प्रीतम सिंह को जरूरतमंद लोगों को वितरित करने के लिए भेंट करेंगे। उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए हंस फाउंडेशन की माता मंगला जी को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना की इस दूसरी लहर में जरूरतमंद जनता की सेवा में मैदान में केवल कांग्रेस व स्वयं सेवी संगठन नजर आ रहे है। श्री धस्माना व अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रियता व जरूरतमंद जनता की सेवा की प्रशंसा करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही जिस प्रकार से श्री धस्माना ने ऑक्सीजन बैंक बना कर लोगों की सेवा शुरू की वह अपने आप में एक बड़ी पहल थी।

प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 19 अप्रैल से ही प्रदेश मुख्यालय में कोविड कण्ट्रोल रूम स्थापित किया व 20 अप्रैल से प्रदेश के सभी जनपदों में जिला कोविड कण्ट्रोल रूम बना कर जरूरतमंद बीमार लोगों की सेवा शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में पचास से ज्यादा ऐम्बुलेंस लगा कर , रामनगर में कोविड केयर सेंटर बना कर, मास्क सैनिटाइजर, ग्लव्स, ऑक्सीजन, आक्सिमीटर, कच्चा व पका हुआ भोजन का इंतज़ाम कर कांग्रेस कार्यकर्ता मानवता की असली सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मंगलौर के विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन द्वारा भेजे गए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उनके प्रतिनिधियों ने पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह को भेंट किये।

इससे पूर्व प्रीतम सिंह ने प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली द्वारा जरूरतमंद लोगों को वितरण के लिए सूखे राशन की गाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम में राजपुर के पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव नवीन पयाल, वरिष्ठ नेता महेश जोशी, व उदयवीर पंवार भी उपस्थित रहे।