Friday, May 3, 2024
HomeNationalFixed Deposit कराने वालों के लिए बड़ी खबर- जून तक जमा होगा...

Fixed Deposit कराने वालों के लिए बड़ी खबर- जून तक जमा होगा ये फॉर्म, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) हाल ही में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा लगाने वाले लोगों को 30 जून तक 15G और 15H फॉर्म जमा करना होगा. अगर कोई समय पर ऐसा नहीं कर पाता है तो बैंक उस पर पैसे काटने लगता है.

इन फॉर्म का FD से क्या संबंध?

कुछ लोगों में मन में सवाल होगा कि इन दो फॉर्म का एफडी से क्या संबंध है? तो जान लीजिए कि 15G और 15H फॉर्म का सीधा संबंध फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से होता है. इससे टीडीएस (Tax Deduction at Source ) बचाने में मदद मिलती है. आज के समय में, आकर्षक ब्याज और रिटर्न के लिए लोग एफडी में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन एफडी पर मिलने वाले रिटर्न पर आपको टैक्स चुकाना होता है. केंद्रीय बैंक RBI ने टैक्स की एक थ्रेसहोल्ड लिमिट तय की है, जिसे क्रॉस करने पर TDS कटता है.

कितनी होती है TDS की अपर लिमिट?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, TDS की थ्रेसहोल्ड लिमिट पहले 10 हजार रुपये थी, जिसे इस वित्तीय वर्ष के के बजट में बढ़ाकर 40 हजार कर दिया गया. बता दें कि ये लिमिट पोस्ट ऑफिस (Post Office) और बैंकों में डिपॉजिट के लिए है. अगर आप TDS से बचना चाहते हैं तो आपके लिए 15G और 15H फॉर्म भरना होता है. ये इनकम टैक्स का ही एक हिस्सा होता है.

15G फॉर्म भरने से पहले जान लें ये शर्तें

इनकम पर टीडीएस कटौती से बचने के लिए फॉर्म 15G भरा जाता है. इसकी 5 शर्तें होती हैं, जिसके आधार पर यह फॉर्म भरा जाता है. आइए जानते हैं कौन लोग यह फॉर्म भर सकते हैं-
 कोई भारतीय नागरिक या संयुक्त हिंदू परिवार या ट्रस्ट यह फॉर्म भर सकता है.
 60 साल से कम उम्र के लोग यह फॉर्म भर सकते हैं.
 कंपनी या फर्म के लिए यह फॉर्म मान्य नहीं है.
 कुल आमदनी पर टैक्स की देनदारी शून्य होनी चाहिए.
 एक साल में इंटरेस्ट से होने वाली कमाई टैक्स छूट की लिमिट से कम होनी चाहिए.

15H फॉर्म भरने से पहले जान लें ये शर्तें

टीडीएस कटौती से बचने के लिए 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को फॉर्म 15H भर होता है. हालांकि इसकी भी कुछ शर्तें होती हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…
– कोई भी भारतीय नागरिक यह फॉर्म भर सकता है.
– उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए.
 कुल कमाई पर टैक्स की देनदारी शून्य होनी चाहिए.

फॉर्म के साथ पैन कार्ड अटैच करना न भूलें

इन दोनों की फॉर्म में आपकी कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाती है, पहले उसे सावधानी से भर दें. फॉर्म भरने के बाद अब टैक्स डिक्लेरेशन के साथ अपने पैन कार्ड (Pan Card) की एक कॉपी इसके साथ अटैच कर दें. इसके बाद अपने फाइनेंशियर के पास इस फॉर्म को सब्मिट कर दें. ध्यान रहे कि ये दोनों फॉर्म सिर्फ एक साल के लिए वैध होते हैं. वर्ष की शुरुआत में ही ये फॉर्म आपके फाइनेंशियर के पास जमा होने चाहिए. फॉर्म भरने से पहले आप यह सुनिश्चत कर लें कि आपके फाइनेंशियर ने टैक्स की कटौती न की हो क्योंकि बैंक आपको रिफंड नहीं करेगा. बैंक से टीडीएस का पैसा वापस लेने के लिए आपको आईटीआर भरना होगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments