Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1520

उत्तराखंड : पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना में मदद कर रहा एसडीआरएफ, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्वारंटाइन सेन्टरों में करा रहे योगाभ्यास

0

देहरादून, कोरोना संकट में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीणों को कोरोना से जंग लड़ने में मदद प्रदान कर रहा है। एसडीआरएफ की टीम न केवल इन्हें कोरोना की दवा व किट उपलब्ध करा रही है, बल्कि आइसोलेशन में रहने के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को योग भी करा रही है। प्रदेश में इस समय पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। स्थिति यह है कि मैदानी और पर्वतीय इलाकों में कोरोना संक्रमण की दर में बहुत अधिक अंतर नहीं रह गया है।

पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी इस चुनौती को और बढ़ा रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घरों को लौटे हैं। ये भी पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ाने के एक कारक के रूप में सामने आए हैं। इन क्षेत्रों में मामलों को बढ़ता देख प्रदेश सरकार ने अब बाहर से अपने गांव लौटने वाले प्रवासियों को ग्राम पंचायत भवन व स्कूलों में क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया, साथ ही ग्राम प्रधानों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उसका कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही दवा की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अब एसडीआरएफ भी ग्राम प्रधानों के सहयोग के लिए आगे आई है।

एसडीआरएफ ने इस समय पर्वतीय क्षेत्रों के 20 से अधिक गांवों में अपने कार्मिकों को भेजा है। ये कार्मिक यहां क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योगाभ्यास करा रहे हैं। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को जरूरी दवा और खाद्य सामग्री आदि की आपूर्ति भी कर रहे है, इसके अलावा ये कार्मिक आसपास के गांवों में आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करा रहे हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि शुरुआती चरण में एसडीआरएफ ने 20 गांवों से इस अभियान को शुरू किया है। धीरे-धीरे अन्य गांवों में भी एसडीआरएफ कर्मी जाकर आमजन को जनजागरूक करने के साथ ही उनकी सहायता भी करेंगे।

कोरोना कर्फ्यू : गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 99 का चालान, वसूली 12 हजार की रकम

0

देहरादून(डोईवाला), जनपद पुलिस ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने वाले वाहन चालकों सहित 99 व्यक्तियों का चालान कर बारह हजार सात सौ रुपए जुर्माने की धनराशि वसूली है। वहीं, एक वाहन का कोर्ट चालान भी किया है।

डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि कोतवाल सूर्य भूषण नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने जौलीग्रांट, लाल तप्पड, कस्बा चौक डोईवाला व हर्रावाला पुलिस चौकी आदि इलाकों में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार मास्क नही पहनने, बेवजह सड़कों पर घूमने, दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने वाले 99 व्यक्तियों का चालान कर जुर्माना भी वसूला है। वहीं, एक वाहन चालक का कोर्ट चालन कर आम नागरिकों को कोविड-19 के प्रति भी जागरूक किया गया।

दूसरी और डोईवाला कोतवाली पुलिस ने केशवपुरी बस्ती मेला ग्राउंड के समीप छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बनाई जा रही 10 लीटर कच्ची शराब मय उपकरण पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार भी किया है। डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोकथाम के लिए उप निरीक्षक कमलेश गौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल हरीश उप्रेती व धीरेंद्र सिंह ने छापामारी अभियान चलाकर सुनील कोहली उर्फ सोनू पुत्र महिपाल सिंह केशवपुरी बस्ती डोईवाला निवासी को 10 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।

उत्तराखण्ड़ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ली वर्चुअल बैठक, आखिरी पीड़ित और जरुरतमन्द तक पहुंचे कार्यकर्ता : कौशिक

0

‘विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को लेकर सतर्क रहने की जरुरत’

देहरादून 23 मई , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि बेशक ,कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है, लेकिन अभी और ज्यादा सतर्क होने की जरुरत है और हर पीड़ित और जरुरतमन्द तक पहुँँचना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। 5 जिलों के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो तक कोरोना के फैलने से रोकने के लिए हर कोशिश की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यक्ता के अनुरूप कार्य हो ऐसा प्रयास जरुरी है। ऐसे क्षेत्र जहां पर लोग कोरोना की जांच नहीं करवा रहे उनके बीच जानकारी और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर टेस्ट और दवा का प्रवन्ध कर चेन को तोड़ना है। राज्य भर में जिले स्तर पर 15 कन्ट्रोल रूम बनाये गए हैं और उन केन्द्रो का सम्पर्क बूथ लेबल तक है। इसके लिए सम्पर्क की चेन को बढाकर आम पीड़ित तक पहुचा जा सकता है। मास्क,सैनिटाइजर का वितरण और स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल से संपर्क कर ब्लड की जरुरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित भी किये जाए। जरुरतमन्दों को अस्पताल तक पहुचाने की व्यवस्था,आक्सिजन के साथ साथ दवा की किट और काढा आवश्यकता अनुसार दिए जाए।

उन्होंने कहा कि इस बात पर भी सतर्क रहने की जरुरत है कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति के चलते राहत कार्य और वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहा है। पहले असरहीन,मोदी वैक्सीन, भाजपा की वैक्सीन सहित कई तरह की अफवाह फैलाने वाले अब वैक्सीन कम होने या कहीं और भेजने जैसे आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इन लोगो की रुचि सेवा कार्यों में नहीं है और व्यवस्था में खामिया निकालकर राजनिति कर रहे हैं।जबकि संकट की इस घड़ी में मिलजुलकर जनता के बीच मदद करने का समय है। उनके ऐसे प्रयासो को विफल करना है। प्रदेश में समय पर वैक्सीनैशन पूरा होगा और वर्तमान में भी यह अभियान चल रहा है।कोविड के खिलाफ व्यवस्थाएं निरंतर बढ़ रही है। प्रदेश में आक्सिजन,दवाई और किसी तरह की समस्या नहीं है।

सरकार ने ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी फ्री राशन देने का निर्णय लिया है। सफ़ेद कार्ड पर 3 माह तक पूरी राशन फ्री तथा पीले कार्ड पर भी 20 किलो राशन देने का निर्णय लिया है। कार्यकर्त्ताओं की जिम्मेदारी है कि लोगो को जानकारी मुहैय्या कराए और साथ ही राशन की दुकानों में पड़ताल भी की जाए कि राशन समय पर आये और आम लोगों तक पहुचे। सरकार ने ऐसे परिवार जो कोरोना में मुखिया को खो चुके हैं उनके लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण व इस महामारी में अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण के लिए 3 हजार रुपये महिना देने के लिए वात्सल्य योजना आरंभ की गई है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की जरुरत है जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिले।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संग़ठन श्री अजेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर सेवा भाव से सेवा कार्य में जुटे रहते हैं। भाजपा द्वारा संग़ठन ही सेवा – 2 अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता निश्चित रूप से दिन रात कार्य कर रहे हैं । श्री अजेय ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने व प्रभावितों की मदद के लिए सभी जिलाध्यक्षों को सेवा के कार्य को बूथ स्तर तक विस्तार करने के लिए कहा। उन्होंने जिलाध्यक्षों को प्रत्येक गांव में एक कोविड प्रमुख के साथ टोली बनाकर सेवा कार्यों को और तेज करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही श्री अजेय ने कहा कि इस टोली के द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का निदान जिलाध्यक्ष स्वयं व प्रभारी मंत्री के माध्यम से समाधान कराना भी सुनिश्चित करें। और शक्तिकेन्द्रों के सयोंजकों को भी और अधिक सक्रिय करने करने के लिए कहा।।

श्री अजेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के द्वारा दिये गये निर्देश पर प्रत्येक जिले में कोविड से प्रभावित कार्यकर्ताओं की चिंता करने के लिए चार सदस्यीय टीम का भी गठन करने के लिए कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सेवा के साथ स्वयं के भी सुरक्षित रहने के लिए कहा।
वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र भंडारी, श्री कुलदीप कुमार, श्री सुरेश भट्ट , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, शेखर वर्मा सभी जिलों अलग अलग रूप से जिलाध्यक्ष विधायक व सांसद मौजुद रहे। आज जिन पांच जनपदों की अलग अलग वर्चुअल बैठक ली गई उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी , देहरादून ग्रामीण जिले शामिल रहे । बैठकों का दौर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक जारी रहा । अन्य जिलों की बैठकें 24 व 25 मई को आयोजित की गई हैं।

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ आज मिले 3050 कोरोना नये मामले, 53 की हुई मौत

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण मैंदानी इलाकों से अब पहाड़ों में पकड़ मजबूत बनाने लगा है, इस समय कई पर्वतीय जिलों के ग्राम सभाओं कोरोना संक्रमितों अधिक संख्या में मिलना राज्य सरकार के लिये मुसीबत का सबब बनता जा रहा है, आज स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 3050 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है, 53 लोगों की मौत हुई है जबकि 6173 लोग आज ठीक होकर घर गए।

अबतक उत्तराखंड में 5805 लोगों की मौत हो चुकी है | आज देहरादून 716 ,हरिद्वार 364,नैनीताल 224 ,पौड़ी 144,टिहरी 276,उधम सिंह नगर में 537 मामले आये वहीं चमोली 161,अल्मोडा 54,चंपावत 73, बागेश्वर में 45,पिथौरागढ़ 182,उत्तरकाशी 96 केस आये है। राज्य में 54735 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।

बागेश्वर : सरकार की प्राथमिकता है कि सभी को संकट इस घड़ी में बेहतर से बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्ध हो : मुख्यमंत्री

0

‘सीएम ने पीपीई किट पहन चिकित्सालय में भर्ती कोविड मरीजों से मिलकर ली उनके स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जानकारी’

बागेश्वर , एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद में पहुंचे  मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं उपचार हेतु कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर में की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय महाविद्यालय में 100 बेड का बनाया गया कोविड केयर सेंटर निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तथा भर्ती मरीजों से दूरभाष कर वार्ता कर उनसे स्वास्थ के संबंध में जानकारी ली। जिला चिकित्सालय में बच्चों हेतु बनायें गयें वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीपीई किट पहनकर चिकित्सालय में भर्ती कोविड मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ के संबंध में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टरों एवं स्टॉस नर्स सहित अन्य कार्मिको से वार्ता कर मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधा के संबंध मे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी डॉक्टरों एवं अन्य स्टॉफ द्वारा पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जा रहा है। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी लोंगो को मिलजुल कर कार्य करने की जरूरत है, तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीजो की किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। इसमें विशेष कर सभी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन व दवा आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दियें।  मुख्यमंत्री ने कोविड चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध कराया जाने पर प्रशंसा व्यक्त की।

निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद में कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कियें जा रहें कार्यो की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। उन्होंने कोविड संक्रमण में लगे अधिकारियों को निर्देश दियें कि संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समिति को और अधिक बेहतर ढंग से कार्य करने की जरूरत है तथा किसी व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण आने पर उसे तत्काल स्वास्थ परीक्षण हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया जाय तथा अधिक से अधिक लोंगो की सैंपलिंग करायी जाय तथा  लोंगो के मन से भय की भावना को हटाने के लिए उन्हें स्वास्थ परीक्षण कराने हेतु लगातार प्रेरित  किया जाय।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी को संकट की इस घडी में बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, जिसके लिए प्रदेश के सभी चिकित्सालय में आई0सी0यू0 एवं वेंटीलेटर के साथ-साथ ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी बढायें गये है। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर संचालित पीएचसी एवं सीएचसी सेंटरों में भी सभी आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी निर्देश दियें यदि किसी व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण पाये जाते है तो उसे आवश्यक दवा किट उपलब्ध करायी जाय, इसके साथ ही आईवरमेक्टिन दवा को भी प्राथमिकता के साथ सभी लोगो को उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी लोगो का वैक्सीनेशन किया जाय, इस संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर सभी के सहयोग से काबू पाया जा सकता हैं, जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारी व कार्मिकों को आपसी समन्वय से मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण के साथ-साथ आगामी मानसून के दृष्टिगत सभी संबंधित विभागों को अपनी-अपनी पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दियें, तथा सड़क मार्ग से जुडें विभागों, खाद्यान्न, विद्युत, जल संस्थान, पेयजल, सिंचाई आदि विभागों को समय रहते सभी अवश्यक व्यवस्थायें तत्काल करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने आपदा के उपयोग मे लाये जाने वाले उपकरणो को भी दूरस्थ क्षेत्रों में रखने के निर्देश दियें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद में संचालित विकास कार्यो समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में जो भी विकास योजनायें संचालित हो रही हैं, उसका लाभ आमजनता तक उपलब्ध हो, इस दिशा में कार्य किया जाय।

इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए बेहतर ढंग से कार्य कियें जाने पर जिलाधिकारी सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से अभी तक इस संक्रमण के रोकथाम के लिए कार्य किया गया है आगे भी इसी मनोयोग से कार्य करने की आवश्यकता है।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जो भी सुझाव व मांग की गई है उन सभी पर सकारात्मक ढंग से विचार किया जाएगा।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए  जनपद में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी गयी है। जनपद में बढते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड चिकित्सालय में 26 बेड के स्थान पर 44 और ऑक्सीजन बेड तैयार कियें गये है, इसी के साथ कोविड केयर सेंटर में 100 ऑक्सीजन बेडो की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा बैजनाथ पर्यटन आवास गृह में 20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा जनपद में तीन सौ से अधिक जंबो सिंलिडरों, 135 बी-टाईप सिंलिडर तथा 194 ऑक्सीजन कंसेन्टे्रटर उपलब्ध है। इसके अलावा जनपद में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी स्वीकृत हो गया है, जिस पर कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही दूरस्थ क्षेत्र कपकोट में भी सीएचसी में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की कार्यवाही की जा रही है। कौसानी में 85 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा हैं तथा कपकोट एवं काण्डा में भी कोविड केयर सेंटर तैयार कियें जा रहें है। उन्होंने कहा कि जनपद मे आने वाले व्यक्ति की निगरानी ग्राम निगरानी समिति के अलावा सीआरटी एवं बीआरटी टीमों द्वारा भी किया जा रहा है, तथा मेडिकल किट भी उपलब्ध कराये जा रहे है। तथा सभी आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ती को चार-चार ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर तथा पीपीई किट के साथ मॉस्क एवं सेनेटाईजर भी उपलब्ध करायें गये हैं। इसके साथ ही जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य सफलता पूर्वक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून के दृष्टिगत सभी अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर ली गयी है तथा सभी को की जाने वाली तैयारियो एवं व्यवस्थाओ के संबंध में भी दिशा निर्देश दिये गये है।

इस अवसर पर सांसद अल्मोंड़ा अजय टम्टा, पेयजल मंत्री/कोविड प्रभारी बिशन सिंह चुफाल, अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार, शेर सिंह गढिया, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू, गरूड हेमा बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीडी जोशी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, कपकेाट प्रमोद कुमार, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

सिटी मजिस्ट्रेट ने ऋषिकुल पहुँच अपनी पत्नी को लगवायी वैक्सीन

0

हरिद्वार 23 मई (कुलभूषण)  ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड.19 वैक्सीन सेन्टरए जिसमे वरिष्ट नागरिकों एवं 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों  को कोविड.19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस दी जा रही है।

सभी कोविड19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के लाभार्थियों में कोविड.19 वैक्सीन लगवाने के लिये भी विशेष उत्सुकता दिखाई दी। वैक्सीन टीम में विकास देशवाल तनुजा नौटियाल डा0उर्मिला पाण्डेय शैलजा सलोनी श्रीमती पूनम सतेन्द्र नेगीए अंकित कुमार विजयपाल ने सक्रिय सहभागिता की।

ऋषिकुल महाविद्यालय कोविड 19 वैक्सीनेसन सेन्टर पर विशेषकर चलने फिरने में असमर्थ अति वरिष्ठ नागरिको  को उनकी गाडी में ही बैठे हुए वैक्सीन लगवायी गयी  नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने भी आज वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू देव को कोविड 19 वैक्सीन लगवाई। नगर मजिस्ट्रेट ने भी वैक्सीनेसन सेन्टर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ साथ रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी और रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा समर्पण भावना से किये जा रहे कार्यो की विशेष प्रशंसा की।

हेल्दी खाना खाकर अपने इम्यूटी सिस्टम को मजबूत करे

0

हरिद्वार 23 मई (कुलभूषण)  मानवाधिकार संरक्षण समिति एवं भारत विकास परिषद मंदाकनी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ाए विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता ई मधुसूदन आर्य ने की। वेबिनार के मुख्य अतिथि डा आर के भटनागर ने कहा कि कोरोना काल में जहां हर दिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसलिए यह बहुत जरूरी हो गया है कि हम अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें क्योंकि इम्यूनिटी कमजोर होने पर आप जल्द ही कोरोना का शिकार हो सकते हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी आपका भोजन होता हैद्य हेल्दी खाना आपके इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद कर सकता है।

विशिष्ट अतिथि जे एस पी जी कालेज अमरोहा के डॉ अशोक आर्य ने कहा कि हमारे खानपान से तैयार होने वाली इम्यूनिटी ऐसा हथियार है जिसकी वजह से शरीर के लिए वायरस से मुकाबला करना आसान हो जाता है। अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें और अपना जीवन स्वस्थ और सुरक्षित बनाएं। स्वस्थ रहें और सकारात्मक ऊर्जा फैलाएं।
डा0 मनीषा दीक्षित ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हरिद्वार ने कहा कि कोरोना ने हमें अपना जीवन परिवर्तित करना सिखाया हैद्य हमारे किचन में ही कई चीजें मौजूद हैं जो कई हेल्थ प्रॉब्लम्स के लिए महंगी दवाओं के ज्यादा असरदार हैं। सबसे खास बात ये है कि इनका कोई बड़ा साइड इफेक्ट भी नहीं है। कीचन में उपलब्ध पीपल सोंठ व कालीमिर्च के इस्तेमाल से तैयार काढ़े के इस्तेमाल से आपकी इम्यून पावर मजबूत होगी। किसी भी बीमारी से निपटने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है जिसमें यह काढ़ा आपकी बहुत मदद कर सकता है।

दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस देहरादून के डा विनीत कुुमार अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना काल में खानपान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए करीब आठ घंटे की नींद लें।
मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत विकास परिषद मंदाकनी शाखा के संरक्षक इं मधुसूदन आर्य ने कहा कि पूरे देश में आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए जगह जगह पीपल नीम एवं बरगद के वृक्ष लगाए जाने चाहिएद्य भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही हैद्य  अगर अब भी हमने पौधे नहीं लगाए तो भविष्य में ऑक्सीजन का बहुत बड़ा संकट पैदा हो सकता है।

मंदाकनी शाखा के अध्यक्ष राजीव राय एवं सचिव जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए संस्था द्वारा पीपल नीम एवं बरगद के वृक्ष बरसात के मौसम में लगाए जाएंगे ।
वेबीनार का संचालन करते हुये गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के डा योगेश शास्त्री ने कहा कि वैदिक काल से देश में यज्ञ की परंपरा रही है। यज्ञ से उत्पन्न धुएं से आस  पास का दूषित वातावरण शुद्ध व स्वच्छ हो जाता हैद्य इस यज्ञ को करने से लोगों के मन में सकारात्मक भाव उत्पन्न होता है। वेबिनार में संरक्षक जगदीश लाल पाहवा तोष जैन एसआर गुप्ता हेमन्त सिंह नेगी रेखा नेगी डॉ बबलू वेदालंकार अजय दुर्गा विनोद अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे ।

बीइंग भगीरथ की टीम ने कराया नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृद्ध लोगों का वैक्सीनेशन

0

हरिद्वार 23 मई( कुलभूषण)  कोरोना संक्रमण काल में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए बीईग गंगा के संस्थापक षिखर पालीवाल निरन्तर अपनी टीम के साथ लोगो को मदद करने के कार्य में लगे है नगर के जाने माने वैघ परिवार से जुडे तथा वैद्य गोकुलचंद पालीवाल के पौत्र को समाजसेवा का जज्बा अपने परिवार से विरासत में मिला है इनके पिता डा मदन मोहन पालीवाल  व इनके ताऊ जी डा अषोक पालीवाल नगर में समाज सेवा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है समाज सेवा की परम्परा को षिखर पालीवाल निरन्तर आगे बढाने की दिषा में अग्रसर है।

षिखर पालीवाल द्वारा निरन्तर गरीब व असहाय लोगो को जहा संकट के इस समय में भोजन व अन्य आवष्यक वस्तुए उपलब्ध करायी जा रही है वही वह विभिन्न चिकित्सालयो में जाकर तथा अपने अपने घरो मे कोरोनटाइन लोगो को मदद उपलब्घ करा रहे है षिखर पालीवाल ने बताया कीउनके पास रोज जरूरतमंद लोगो के फोन आते है जिसके चलते वह अपने स्तर से प्रयास कर लोगो की समस्याओ का निस्तारण करने का प्रयास करते है मदद के लिए आने वाले लोगो में आक्सीजन सलेण्डर की व्यवस्था तथा मरीजो को चिकित्सालय में भर्ती कराने तथा कोविड वैक्सीन लगवाये जाने जैसे विशय प्रमुखता से षामिल है।

रविवार को षिखर पालीवाल व उनकी टीम के सदस्यो ने इंड्रस्टीयल ऐरिया हरिद्वार बिल्वकेष्वर कालौनी भीमगोडा खडखडी  भूपतवाला क्षेत्र में 45 साल से ऊपर के तथा वृद्व लोगो को जो घरो से नही जा सकते है उनको क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वृद्व लोगो का वैक्सीनेषन कराया षिखर पालीवाल ने बताया की इस अभियान में दो सौ से अधिक लोगो का वैक्सीनेषन कराया गया है उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा उन्होने कहा की संकट के इस समय में हम सभी को जरूरतमंद व वृद्व लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ खान का निधन समाज के लिए अपूर्णीय छति

0

हरिद्वार 23 मई (कुलभूषण ) ब्लड बैंेक हरिद्वार के पूर्व प्रभारी डा षाहनवाज खान का बिमारी के चलते विगत दिवस दिल्ली के एक निजी चिकित्सालय में देहान्त हो गया हरिद्वार स्थित सरकारी ब्लड ब।ेंक की स्थापना में डा खान ने सक्रिय भूमिका रही है ।

उनके निर्देषन में ही इस ब्लड बैंक की स्थापना हुयी डा खान ने लम्बे समय तक ब्लड बैंक प्रभारी के रूपमें अपनी सेवाए दी डा खान ने 1996 से 2018 तक हरिद्वार में चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाए दी इस दौरान उन्होने सीएमओ कार्यालय बहादराबाद अचल प्रषिक्षण केन्द्र रोषनाबाद मेला चिकित्सालय  तथा ब्लड बैंक में अपनी सेवाए दी 2018 में वह उ0प्र0 विकल्पधारी होने के चलते यहा से सहारनपुर स्थान्तरित होकर चले गये थे यहा से जाने के बाद भी वह लगातार  हरिद्वार में लोगो से बराबर जुडे हुए थे उनकी धर्मपत्नी चिकित्सा सेवाओ से जुडी होने के चलते भेल में अपनी सेवाए दे रही है जिसके कारण उनका लगातार हरिद्वार से सम्पर्क बना हुआ था।

डा खान के निधन की खबर मिलते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग सहित नगर में लोगों में षोक की लहर व्यापत हो गयी अपने सेवा काल के दौरान अपने मिलनसार व्यवहार के चलते डा खान ने हरिद्वार ही नही आस पास के जनपदो में अपनी विषेश पहचान बना ली थी उनके असमय निधन पर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुडे लोगो ने इसे समाज के लिए अपूर्णीय छति बताते हुए उन्हे अपने श्रृ़द्वासुमन अर्पित किये ब्लड बैंक में उनके सानिध्य में लम्बे समय तक कार्य कर चुके दिनेष लखेडा महावीर चैहान उमेष सैनी  रैना नैयर डा खान को अपने श्रृद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा की वह एक अच्छे प्रषासक व कुषल व्यक्तित्व के धनी थे उन्होने हम सभी को  हमारे अभिभावक के रूप में हमारा मार्गदर्षन किया उनके निधन से हम सभी ने अपना अभिभावक खो दिया है व हमेषा हमारी यादो में हमारे साथ रहेगें  ब्लड बैंक के लम्बे समय से डोनर रहे उमंेष षर्मा ने कहा की उनका इस  प्रकार अचानक हमारे बीच से जाना बहुत बडी छति है ।

डा खान ने हमेषा गरीब व असहाय लोगो की मदद आगे बढकर की हरिद्वार की जनता उनकी सेवाओ को कभी भूला नही पायेगी पूर्व राज्य मंत्री डा संजय पालीवाल वरिश्ठ पत्रकार  अनिरूद्व भाटी नगर निगम पार्शद विनीत जौली कुलभूशण षर्मा सेवानिवृत फार्मेसिस्ट बी पी गुप्ता डा सुनील बत्रा समाजसेवी जगदीषलाल पाहवा सहित विभिन्न नगर के विभिन्न संस्थाओ से जुडे लोगो ने डा एस एन खान को अपनी श्रृद्वाजंली अर्पित की

राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- ‘एक तो महामारी, उस पर प्रधान अहंकारी’

0

नयी दिल्ली, देश में बढ़ते कोरोना संकट पर कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि देश में टीकों की कमी है और केंद्र सरकार को टीकाकरण के जिलावार आंकड़े जारी करने चाहिए क्योंकि राज्यवार आंकड़ों में कई तथ्य छिप जाते हैं। इसी विषय पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘अहंकारी’ हैं।

उन्होंने हिंदी में ट्वीट में किया, ‘‘एक तो महामारी, उस पर प्रधान अहंकारी!’’ गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक खबर का हवाला दिया है जिसमें कोविशील्ड की निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने आरोप लगाया है किसरकार ने टीकों के उपलब्ध भंडार और डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देश को ध्यान में रखे बिना कई आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली में टीकों की कमी की वजह से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण रोक दिये जाने के बाद अब ऐसी ही खबर तेलंगाना से आई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को टीकाकरण के बारे में रोजाना जिलावार आंकड़े देने चाहिए। पूरे राज्य के आंकड़े में कई चिंताजनक तथ्य छिप जाते हैं।’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘क्या ‘कोई कमी नहीं होने की’ हर्षवर्धन की दलील दिल्ली और तेलंगाना में सामने आते तथ्यों का जवाब दे देगी।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेलंगाना के 33 जिलों में से 29 में कोई टीका नहीं लगा है क्योंकि टीकों की कमी है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘रोजाना टीकाकरण की संख्या कम होने की वजह टीकों की कमी है।’’

चिदंबरम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से आग्रह किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर इस मुद्दे का हल निकालें। उन्होंने कहा कि केंद्र कहता है कि राज्यों के पास टीकों की 1.6 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं, लेकिन कर्नाटक और दिल्ली समेत अनेक राज्यों ने टीकों की कमी की वजह से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को टीके लगाना बंद कर दिया है। कांग्रेस सरकार की टीकाकरण नीति की लगातार आलोचना कर रही है।