Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1418

मोदी कैबिनेट: नये मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की पहली बैठक, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर

0

PM Modi Cabinet: अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई कैबिनेट के साथ पहली बैठक की। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्चुअल मीटिंग में सभी नए और पुराने मंत्री मौजूद थे। कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, अनुराग ठाकुर और नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बैठक में लिए गये कई अहम फैसलों की जानकारी दी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को आश्वस्त करते हुए बताया कि सरकार का मंडियों को खत्म करने का कोई इरादा नहीं है। बल्कि खेती का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने लिए आबंटित 1 लाख करोड़ को इन मंडियों (APMC) को मजबूत करने में खर्च किया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि कानून लागू होने के बाद भी मंडियों को करोड़ोंं का फंड उपलब्ध कराया जायेगा, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा।

 

वहीं, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों के सामने जो परेशानियां आई हैं, उसको दूर करने के लिए 23 हजार करोड़ रुपए के पैकेज दिया गया है। इसे केन्द्र और राज्य सरकार दोनों इस्तेमाल कर सकेंगे। हेल्थ सेक्टर में सरकार ने बेहतर काम किया है। सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये से राज्यों में टेस्टिंग फैसिलिटी सुधारने के लिए जो नेशनल हेल्थ मिशन शुरू किया था उसके अच्छे नतीजे आए हैं।
उन्होंने कहा कि बैठक में 23 हजार 123 करोड़ रुपये इमरजेंसी फण्ड के लिये देने का निर्णय किया गया है।

 

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक है गौरतलब है कि कैबिनेट में बुधवार को कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं जबकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ राज्यमंत्रियों को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। दिन में कैबिनेट की बैठक के बाद शाम 7 बजे पूरे मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिये गये।

केम्पटी फॉल में उमड़ रही भारी भीड़, कोरोना का खतरा बढ़ा

0

मसूरी। इन दिनों केम्पटी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जहां व्यापारियों के चेहरे खिले हैं वहीं फॉल में नहाने वालों की भारी भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंश की धज्जियां उड़ रही हैं। न ही कोई मास्क लगा रहा है, जिससे एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है।

सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो से प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। देश में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रूख किया है जिसके तहत केम्पटी फॉल में बड़ी संख्या में लोग नहाने के लिए व झरने का आनंद लेने जा रहे हैं। हाल ही में सरकार ने कोरोना गाइड लाइन में छूट दी है व पर्यटक स्थलों को खोल दिया है जिसके बाद से केम्पटी फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटक जा रहे है।ं लेकिन वहां इतनी भारी संख्या में झरने में लोग नहां रहे है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

न ही कोई मास्क लगा रहा है और न ही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहा है। सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो से प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जब कि सरकारी गाइड लाइन में पर्यटक स्थल खोले जाने पर सोशल डिस्टेंश व मास्क पहनना जरूरी किया गया है लेकिन जिस तरह सैकड़ों लोग एक साथ नहा रहे है इससे कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। इस संबंध में केम्पटी के थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि पुलिस विभाग लगातार केम्पटी आने वाले पर्यटकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को निर्देश दे चैंिकंग कर रहे हैं तथा जो नहीं मानता उनके चालान किए जा रहे हैं।

जिसके तहत जनवरी माह से लेकर जून अंत तक 3668 चालान कर 6लाख 96हजार 800 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इस कड़ी में 2085 चालान बिना मास्क के किए गये व 5 लाख 38 हजार 500 रूपये का संयोजन शुल्क, व 1583 चालान सोशल डिस्टेंसिंग के किए गये जिसमें 1 लाख 58 हजार 300 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। अधिकांश चालान थाना क्षेत्र में आने वाले पर्यटको के द्वारा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन नियमित रूप से चलान की कार्रवाई की जा रही है।

गुमखाल-सतपुली के बीच खाई में गिरी मैक्स, 9 लोग घायल

0

पौड़ी (सतपुली), लैंसडौन से सतपुली आ रही मैक्स राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में कुल्हाड बैंड के पास स्यार गांव के समीप गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में मैक्स में सवार 9 लोग घायल हो गये।
गुमखाल पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कठैत ने बताया कि गुरूवार दोपहर को करीब दो बजे मैक्स वाहन यूके 12 टीबी 1670 लैंसडौन से सतपुली आ रहा था। इसी दौरान सतपुली से पहले स्यार गांव के पास वाहन खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गुमखाल पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को आपतकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से हंस अस्पताल चमोली सैंण में भर्ती कराया गया है। गुमखाल पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कठैत ने बताया कि दुर्घटना में ग्राम बंदीला निवासी 90 वर्षीय सतेश्वरी देवी पत्नी कुंदन सिंह, 70 वर्षीय सुरेंद्र सिंह नेगी पुत्र कुंदन सिंह, 37 वर्षीय नागेंद्र सिंह नेगी पुत्र सुरेंद्र सिंह, 71 वर्षीय प्रेम सिंह नेगी पुत्र गंगा सिंह, 42 वर्षीय बबीता देवी पत्नी रमेश सिंह, भैरवगड़ी निवासी 68 वर्षीय गोकुल सिंह पुत्र चंद्र सिंह, उतिंडा निवासी 65 वर्षीय चरण सिंह रावत पुत्र माधो सिंह, 65 वर्षीय चालक ओम प्रकाश पुत्र परमानंद, भैंसवाडा निवासी 74 वर्षीय सरतू दास पुत्र पुतलदास घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि सतेश्वरी देवी को गंभीर चोटे आई है। गुमखाल पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कठैत, भीष्म शाह, धनंजय पंत, सुरेंद्र सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक सतपुली अतुल बलोदी ने स्थानीय लोगों ने सहयोग से घायलों को खाई से बाहर निकाला।

पौड़ी : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने फूंका पुतला, जनता को लूट रही केन्द्र व राज्य की सरकार

0

पौड़ी, देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रर्दशन किया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सिर्फ जनता को लूटने का कार्य कर रही है।

बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, महाकुंंभ हरिद्वार में कोरोना जांच घोटाले सहित कई अन्य मामलों के विरोध में रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने केंद्र व उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंक कर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा व महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष नीलम रावत ने कहा कि देश की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। मंहगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति भी नहीं कर पा रहा है।

गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। सरकार रोजगार उपलब्ध कराने के बजाय जनता का शोषण कर रही है। विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष केंद्र सरकार का पुतला फूंका। पुतला दहन करने वालों मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य, सरिता नेगी, कमला रावत, युधवीर रावत, विनोद दनोसी, भाष्कर बहुगुणा, आशीष नेगी, मोहित सिंह, संजना गुजराल आदि मौजूद थे।

सतपुली : आप ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला फूंका

0

पौड़ी (सतपुली), आम आदमी पार्टी के पौड़ी लोकसभा प्रभारी शशि मोहन कोटनाला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार केंद्र और राज्य में आई तब से महंगाई बढ़ती जा रही है ।

बुधवार को विद्युत वितरण खंड सतपुली में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिजली, पानी, गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। आम आदमी पार्टी के पौड़ी लोकसभा प्रभारी शशिमोहन कोटनाला ने कहा कि सरकार ने गरीबों को लूटने का कार्य किया है। ग्रामीणों के पास रोजगार न होने के कारण सभी परेशान है।

मनरेगा के तहत भी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और महंगाई की मार सर पर है उसके बाबजूद भी यह सरकार बिजली बिलों में कटोती ना कर उन्हें बढ़ा रही है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री करनपाल गुसाईं, महिला मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष अनीता रावत, महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष श्रीमती बालेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी, जिज्ञासा रावत, संतोष कुकरेती, विधानसभा प्रभारी सोशल मीडिया, प्रिया गुसाईं, जयहरीखाल ब्लॉक अध्यक्ष युद्धवीर सिंह रावत, जयहरीखाल ब्लाक उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, एकेश्वर ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा, द्वारीखाल ब्लाक उपाध्यक्ष दिगपाल सिंह नेगी, मनोज रावत, विक्रम सिंह, प्रमोद रावत, संजय पंवार, युवा मोर्चा के अंकित रावत, मंदीप रावत, अतुल बडोला, करन गुसाईं, संदीप रावत, धर्मेन्द्र भंडारी व रजनीश आदि उपस्थित रहे।

युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहे हरिद्वार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री

0

हरिद्वार 8 जुलाई (कुलभूषण) मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण  करने के बाद पहली बार  विगत दिवस तीर्थ नगरी हरिद्वार प्रवास पर पहली बार आये  प्रदेष के युवा मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जहा गंगा पूजन कर संतो का आर्षीवाद लिया वही अपने इस प्रवास के दौरान युवाओ में खासा उत्साह भरने में कामयाब रहे ।

मुख्यमंत्री का भाजपा के युवाओ नेताओ ने जोष व उत्साह के साथ उनका तीर्थ नगरी हरिद्वार में स्वागत किया। प्रदेष युवा भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद कन्हैया खेवडिया ने अपने युवा समर्थको के साथ हरकी पौडी पहुचने पर मुख्यमंत्री व उनके साथ पहुचे कैबनेट मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद का स्वागत किया। इस मौके पर युवा भाजपा कार्यकर्Ÿााओ में उनका स्वागत करने के दौरान उत्साह देखते ही बनता था। हरकी पौडी पहुचने पर युवाओ ने आतिषाबाजी कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

युवा नेता कन्हैया खेवाडिया ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री ने लम्बे समय तक प्रदेष के युवाओ के अधिकारो के लिए संघर्ष किया है उनके नेतृत्व में युवाओ को प्रदेष में रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें।  इस मौके पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओ का मुख्यमंत्री के प्रति उत्साह देखते ही बनता था।

वही इस दौरान युवाओ ने हरिद्वार ग्रामीण विद्यान सभा क्षेत्र से विद्यायक स्वामी यतीष्वरानंद को कैबनेट में कैबनेट मंत्री बनाये जाने के चलते मुख्यमंत्री के साथ कैबनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार आने पर उनका भव्य स्वागत किया। स्वामी यतीष्वरानंद ने कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवा प्रदेष सरकार की नीतियो को आम जनता तक पहुचाने की दिषा में अग्रसर हो मुख्यमंत्री के प्रदेष को उन्नति व विकास के मार्ग पर ले जाने के मिषन को पूरा करने में अपना सहयोग देगें उन्होने कहा की युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री प्रदेष के युवाओ को साथ लेकर प्रदेष में विकास का मार्ग प्रषस्त करने की दिषा में अग्रसर होगें इस मौके पर उन्होने पार्टी हाईकमान व मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे  जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरा करने में वह पूर्ण प्रयास कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री की जलनहीत योजनाओ का लाभ जनता तक पहुचाने के लिए निरन्तर प्रयास करेगें जिससे की प्रदेष की गरीब व आम जनता को इन योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ समय पर मिल सके।

देहरादून : बार एसोसियेशन में अधिवक्ताओं के बैठने हेतु नर्वनिर्मित चैम्बरों का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन

0

देहरादून, वीरवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कचहरी परिसर स्थित बार भवन में बार एसोसियेशन देहरादून के अधिवक्ताओं के बैठने हेतु नर्वनिर्मित चैम्बर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में हमारी मातृ शक्ति, युवाओं का अभूतपूर्व योगदान रहा है। इसी प्रकार हमारे अधिवक्ताओं द्वारा भी राज्य निर्माण में महती भूमिका निभाई है, चाहे स्वयं आंदोलन में भाग लेने की बात हो अथवा आंदोलनकारियों क़ो विधि परामर्श प्रदान करने का मामला। हमारे राज्य के अधिवक्तागण हमेशा कंधे से कन्धा मिला कर सहयोग करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, अधिवक्ताओं की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण अधिवक्ताओं के बैठने के लिए जगह की व्यवस्था किए जाना नितांत आवश्यक था, इसी क्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा तकरीबन 620 अधिवक्ताओं के बैठने तथा विधि कार्य संपादित करने हेतु चैंबर्स निर्मित किए गए हैं। इस उपलब्धि के लिए मैं बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों तथा समस्त अधिवक्ता गणों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हुँ। मुझे आशा है कि शीघ्र ही अन्य आवश्यक इंतजाम भी किए जाएंगे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि देहरादून बार एसोसिएशन में राज्य में सर्वाधिक 4000 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। उन्हें सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमने एक हद तक कामयाबी प्राप्त की है।हम सौभाग्यशाली हैं कि कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी द्वारा समय निकालकर आज बार एसोसिएशन के चेंबर से अलॉटमेंट का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में बार के अध्यक्ष मनमोहन कण्डवाल, सचिव अनिल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सह-सचिव अमित डंगवाल, अल्पना जदली, पुस्तकालय अध्यक्ष ललित भंडारी, पंकज भण्डारी, अनुज शर्मा, अनिल कुमार, अरूण खन्ना, प्रियंका रानी एवं बार के सदस्य आरडी चमोली, अनुज रोहिला, नीरज वर्मा, अर्पित गांधी, अर्पणा चौहान, मधु ठाकुर, अल्पना थापा बार कौसिंग के सदस्य राकेश गुप्ता, कमल यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

डॉक्टर से लेकर आशा हेल्थ वर्करों को किया जायेगा सम्मानित

0

देहरादून,  वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए राज्य में दिसम्बर 2021 तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य, जनपद एवं विधानसभा स्तर पर समितियों का गठन किया जायेगा। स्वच्छता अभियान के तहत राज्यभर के अस्पतालों में प्रत्येक 15 दिन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा। कोरोना काल के दौरान बेहत्तर कार्य करने के लिए डाक्टरों से लेकर आशाओं तक को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है।

यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिसम्बर 2021 तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा है ताकि सूबे में कोरोना महामारी से शत प्रतिशत बचाव किया जा सकेगा। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए शासन स्तर पर 5 सदस्यी उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा। समिति प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसी प्रकार जनपद स्तर जिलाधिकारी एवं विधानसभा स्तर पर क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जायेगा जो वेक्सीनेशन एवं कोविड रोकथाम संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करेगी। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहत्तर बनाने के लिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक सहित सहायक स्टाफ की तैनाती एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। डा. रावत ने बताया कि प्रत्येक 15 दिन में राज्यभर के सभी चिकित्सालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभागीय प्रोन्नति की समीक्षा कर पात्र कार्मिकों को ससमय प्रोन्नति दी जायेगी। इसके अलावा कोरोना काल में बेहत्तरीन सेवाओं के लिए राज्यभर के चिकित्सकों से लेकर आशा हेल्थ वर्करों तक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

बैठक के दौरान विभागीय मंत्री ने राज्य में वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति, चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों, टेक्नीशियनों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ ही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के तहत संचालित आयुष्मान योजना एवं गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों की समीक्षा की। इसके अलावा राज्य में संचालित नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। बैठक में सूबे में संचालित 108 आपातकालीन सेवा एवं विभागीय एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए डा. रावत ने इन सुविधाओं को और बेहत्तर एवं जबावदेह बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डा. पंकज पाण्डे, प्रबंध निदेशक एनएचएम सोनिका, महानिदेशक स्वास्थ्य तृप्ति बहुगुणा, एसीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अरूणेंद्र चौहान, डा. सरोज नैथाणी, डा. विनीता शाह, डा. अमित शुक्ल, डा. प्रेम लाल, डा. अभिषेक त्रिपाठी, डा. राजन, एस.एस. चौहान, संजय कुमार सिंह, आर.एस.रावत, नीरज ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शौर्य स्थल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने चीड़बाग देहरादून स्थित शौर्य स्थल में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे इन शहीद जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। युवाओं को हमारे इन जवानों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने सैन्यधाम को उत्तराखंड का पांचवे धाम की संज्ञा दी है। उत्तराखंड के शहीद सैनिकों की स्मृतियों को संजोने के लिए देहरादून में भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सितम्बर में पूरे प्रदेश में सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी, पूर्व राज्यसभा सांसद  तरुण विजय भी मौजूद थे।

श्रमजीवी पत्रकारों ने लिया एकजुट होकर आगे बढ़ने का फैसला

0

देहरादून: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड की देहरादून जिला इकाई की एक बैठक आज सुभाष रोड स्थित के होटल में आयोजित की गई। इस दौरान सभी यूनियन पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुट होकर आगे बढ़ने का फैसला लिया। बैठक में मसूरी, ऋषिकेश, डोईवाला और विकासनगर की इकाईयों को मजबूत करने के साथ ही इन सभी इकाईयों के शपथ ग्रहण समारोह आयोजन करवाने का निर्णय भी लिया। साथ एक माह के अंतराल में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

गुरुवार को बैठक की शुरूआत सभी सदस्यों ने अपने कोरोना काल के अनुभव के साथ की। सभी सदस्यों और पदाधिकारियांे ने अपने अपने अनुभव और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मजबूती के लिए सुझाव दिए। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में संगठन की मजबूती के लिए कई सुझाव रखे गए। सभी सदस्यों ने संगठन से पत्रकारों को जोड़ने पर जोर दिया।

एक परिवार की तरह काम करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया है। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी, प्रदेश सचिव विक्रम श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री, पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंघल, पूर्व उपाध्यक्ष बसंत बल्लभ भट्ट, प्रदेश सदस्य बाॅबी शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक जुयाल, कोषाध्यक्ष आशीष डोभाल, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, सचिव मोहित कुमार, सदस्य राहुल, उपाध्यक्ष नीलम ढौंडियाल, सदस्य ज्योत्सना रावत, प्रियंका भंडारी, गुड्डी भंडारी आदि मौजूद थे।