Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowयुवाओं के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहे हरिद्वार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री

युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहे हरिद्वार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री

हरिद्वार 8 जुलाई (कुलभूषण) मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण  करने के बाद पहली बार  विगत दिवस तीर्थ नगरी हरिद्वार प्रवास पर पहली बार आये  प्रदेष के युवा मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जहा गंगा पूजन कर संतो का आर्षीवाद लिया वही अपने इस प्रवास के दौरान युवाओ में खासा उत्साह भरने में कामयाब रहे ।

मुख्यमंत्री का भाजपा के युवाओ नेताओ ने जोष व उत्साह के साथ उनका तीर्थ नगरी हरिद्वार में स्वागत किया। प्रदेष युवा भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद कन्हैया खेवडिया ने अपने युवा समर्थको के साथ हरकी पौडी पहुचने पर मुख्यमंत्री व उनके साथ पहुचे कैबनेट मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद का स्वागत किया। इस मौके पर युवा भाजपा कार्यकर्Ÿााओ में उनका स्वागत करने के दौरान उत्साह देखते ही बनता था। हरकी पौडी पहुचने पर युवाओ ने आतिषाबाजी कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

युवा नेता कन्हैया खेवाडिया ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री ने लम्बे समय तक प्रदेष के युवाओ के अधिकारो के लिए संघर्ष किया है उनके नेतृत्व में युवाओ को प्रदेष में रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें।  इस मौके पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओ का मुख्यमंत्री के प्रति उत्साह देखते ही बनता था।

वही इस दौरान युवाओ ने हरिद्वार ग्रामीण विद्यान सभा क्षेत्र से विद्यायक स्वामी यतीष्वरानंद को कैबनेट में कैबनेट मंत्री बनाये जाने के चलते मुख्यमंत्री के साथ कैबनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार आने पर उनका भव्य स्वागत किया। स्वामी यतीष्वरानंद ने कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवा प्रदेष सरकार की नीतियो को आम जनता तक पहुचाने की दिषा में अग्रसर हो मुख्यमंत्री के प्रदेष को उन्नति व विकास के मार्ग पर ले जाने के मिषन को पूरा करने में अपना सहयोग देगें उन्होने कहा की युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री प्रदेष के युवाओ को साथ लेकर प्रदेष में विकास का मार्ग प्रषस्त करने की दिषा में अग्रसर होगें इस मौके पर उन्होने पार्टी हाईकमान व मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे  जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरा करने में वह पूर्ण प्रयास कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री की जलनहीत योजनाओ का लाभ जनता तक पहुचाने के लिए निरन्तर प्रयास करेगें जिससे की प्रदेष की गरीब व आम जनता को इन योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ समय पर मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments