Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1375

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे देश में चल रहा दुनिया का सबसे बङा कोविड टीकाकरण अभियान : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से एक्सिस बैंक द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन का फ्लैग ऑफ किया। एक्सिस बैंक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सिस बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड के दौरान एक्सिस बैंक द्वारा जनसेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। देशभर में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड में चार माह में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं उत्तराखंड की जनता के सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है।

इस अवसर एक्सिस बैंक के श्री डी.के दास, श्री विवेक, श्री रघुवीर सिंह चौहान, श्री नितिन गुप्ता, श्री पंकज रावत उपस्थित थे

जारी हुआ सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, इस साल 99.04 प्रत‍िशत छात्र हुये पास

0

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE BOARD) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट ( CBSE Board10th Result ) चेक कर सकते हैं। जिन लोगों को अपना रोल नंबर नहीं पता है, वे cbseresults.nic.in पर रोल नंबर फाइंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिजल्ट डिजिलॉ़कर पर भी उपलब्ध है।

इस साल दसवीं में कुल 99.04 प्रत‍िशत छात्र पास हुए हैं। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.89 प्रतिशत और लड़कियों का 99.24 प्रतिशत है, जो छात्र अपने सीबीएसई परिणाम 2021 से खुश नहीं हैं, वे वैकल्पिक परीक्षा के लिए cbse.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी।
वहीं इससे पहले सीबीएसई 12वीं के परिणाम शनिवार 31 जुलाई को ही जारी कर चुका है।

Paytm और PhonePe से कितना आसान है e-RUPI, जानें कैसे करें इस्तेमाल

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डिजीटल पेमेंट ( Digital Payment ) के नए प्लेटफॉर्म e-RUPI को लॉन्च किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि e-RUPI अगस्त 2014 में शुरू हुई डिजिटल इंडिया ( Digital India ) का एक अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि e-RUPI से यह सुनिश्चित हो सकेगा पैसा जिस काम के लिए दिया जा रहा है, उसी काम में लगेगा. आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( National Payment Corporation of India ) ने e-RUPI को अपने UPI प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है. इसके साथ ही e-RUPI के डवलपेमेंट में वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का सहयोग लिया गया है. आइए हम आपको बता दें कि e-RUPI को किस तरह से पेमेंट मोड़ में यूज कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

e-RUPI का इस्तेमाल करना काफी आसान है. उदाहरण के तौर पर आप अगर किसी हॉस्पिटल में पेमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए आपके पास वाउचर होगा. इसको सरकार या किसी व्यक्ति द्वारा भेजा सकता है. पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले e-RUPI ऐप को खोलकर वाउचर निकालना होगा. जिसके बाद आप हॉस्पिटल में e-RUPI वाउचर दिखाकर भुगतान कर सकते हैं. इस दौरान आपका वाउचर QR कोड में तब्दील हो जाएगा हॉस्पिटल का स्टॉफ QR कोड स्कैन करेंगे. जैसे ही QR कोड स्कैन होगा, वैसे ही आपको उसका एक वेरिफिकेशन कोड मिलेगा. एक वेरिफिकेशन कोड आपको बताना होगा.

सरकार कल्याणकारी योजनाओं के लिए सीधा रिडीम कोड भेज सकेगी

जैसे ही आप यह वेरिफिकेशन कोड बताते हैं, वैसे ही आपका वाउचर रिडीम हो जाता है. जिसके बाद आपका भुगतान सफल हो जाता है. आपको बता दें कि इस एप को शुरुआती दौर में हेल्थ सेक्टर में इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन निकट भविष्य में इसमें भी अन्य सुविधाएं जुड़ जाएंगी. इसका सबसे बड़ा फायदा सरकारी योजनाओं में हो सकेगा. क्योंकि सरकार कल्याणकारी योजनाओं के लिए सीधा रिडीम कोड भेज सकेगी. इसके साथ ही इसको डिजीटल पेमेंट के अन्य माध्यमों के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

कोरोना कर्फ्यू : 10 अगस्त तक बढ़ाया गया , राज्य सरकार ने जारी की कोरोना कर्फ्यू की SOP, जानें

0

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर प्रदेश में लगाये गये कोविड कर्फ्यू को 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसको लेकर मुख्य सचिव ने SOP जारी कर दी हैं. उत्तराखंड में अब 10 अगस्त सबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही हैं.कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ ही आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगने की रिपोर्ट अनिवार्य होगी।

 

 

आठ बड़ी फिल्में, जिन्होंने तोड़ीं अश्लीलता की सारी हदें, जानिये

0

मुम्बई, कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान एक ओर जहां सारे उद्योग धंधे बंद रहे वही बॉलीवुड में कोरोना काल में ओटीटी प्लेफॉर्म की बल्ले बल्ले हो गई है। इनपर मौजूद वेब सीरीज और फिल्मों को लोग घर बैठे ही देख लेते हैं ऐसे में इनका क्रेज भी काफी बढ़ा है। अब फिल्मों से ज्यादा दर्शक वेब सीरीज के कंटेंट को पसंद करने लगे हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, जी5, ऑल्ट बालाजी कई ओटीटी है जो दर्शकों के बीच कंटेंट परोसते हैं। कामुक और बोल्ड सीन से भरे वेब सीरीज की वैसे तो ओटीटी पर कोई कमी नहीं है, लेकिन इनमें से कुछ सीरीज ऐसी भी है जिनमें अश्लीलता की सभी हदें पार हो गई हैं। आज हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं…

ट्रिपल एक्स (XXX) ऑल्ट बालाजी
एकता कपूर की इस बेहद बोल्ड वेब सीरीज की कहानी सेक्स, महिलाएं और कंट्रोवर्सी के इर्दगिर्द ही घूमती है। ट्रिपल एक्स में शांतनु माहेश्वरी, रित्विक धंजानी, अंकित गेरा ने पहली बार इतने बोल्ड सीन्स किए हैं।ओटीटी: ये हैं 8 सबसे बोल्ड वेब सीरीज, जिन्होंने तोड़ीं अश्लीलता की सारी  हदें, परिवार संग देखने की गलती ना करें - Entertainment News: Amar Ujala

माया एमएक्स प्लेयर
माया काफी बोल्ड और एडल्ट वेब सीरीज है। इसे विक्रम भट्ट ने बनाया है। माया में शमा सिकंदर ने सारी हदें पार करती हुई नजर आईं। शमा सिकंदर ने अपनी टीवी की संस्कारी इमेज को इस वेब सीरीज में पूरी तरह तोड़ दिया।

कविता भाभी- Ullu
Ullu पर रिलीज हुई सीरीज कविता भाभी को भी काफी पसंद किया गया है। इसमें मशहूर एक्ट्रेस कविता राधेश्याम के मुख्य भूमिका निभाई है जो मर्दों को रिझाने का काम करती है।Kavita Bhabhi Season 3 Full Story Review (Ullu App) कविता भाभी सीजन 3 की  कहानी जानना चाहते हैं ?

लस्ट स्टोरीज- नेटफ्लिक्स
लस्ट स्टोरीज में एक साथ कई कहानियां चलती नजर आती हैं। इस वेब सीरीज में सेक्स को लेकर चले आ रहे स्टीरियो टाइप को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। और कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं जिसे आप बेशक परिवार के साथ तो बैठकर नहीं देख सकते हैं।

वर्जिन भास्कर- जी5
ये सीरीज एक कामुक विषय पर आधारित है जो एक कुंवारे लड़के पर है। ये लड़का कामुक लेख भी लिखता है और सीरीज में गर्लफ्रेंड के साथ उसकी केमिस्ट्री देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। इस सीरीज को आप जी5 और ऑल्ट बालाजी दोनों पर देख सकते हैं।

फुह से फैंटेसी- वूट
सीरीज फुह से फैंटेसी को चार्मिंग तरीके से दिखाया जा रहा है। खास बात यह है कि, शो में पॉपुलर फेस जैसे करण वाही, प्लाबिता बोरठाकुर, नवीन कस्तुरिया, अंशुमन मल्होत्रा, गौरव पांडे और अनुप्रिया गोयनका शामिल हैं। इस 10 एपिसोड की सीरिज में प्योर इमोशन, प्लेजर और एडवेंचर है।

हेलो मिनी- एमएक्स प्लेयर
सीरीज हेलो मिनी काफी बोल्ड है और इसमें भर-भरकर एडल्ट कंटेंट दिखाया गया है। सीरीज में प्रिया बनर्जी, अर्जुन अनेजा, गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अनुजा जोशी और अंकुर राठी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज के 15 एपिसोड है और इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है |

रसभरी
अभिनेत्री स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘रसभरी’ में एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाया गया था। जिसपर काफी विवाद भी हुआ था। सीरीज में स्वरा भास्कर ने एक अध्यापिका का किरदार निभाया है जो स्कूल में पढ़ाती हैं जबकि स्कूल के बाहर मर्दों को रिझाने का काम करती हैं।

देहरादून : सिटी बस संचालकों ने किया हड़ताल का एलान, बसे आरटीओ कार्यालय में खड़ी कर करेंगे धरना-प्रदर्शन

0

देहरादून, कोरोना काल में आर्थिक रूप से जूझ रहे बस सेवा से जुड़े संचालकों ने प्रदेश सरकार से गाड़ियों का टैक्स, इंश्योरेंस माफ करने के साथ ही पूर्व की भांति सरेंडर पॉलिसी लागू करने, गाड़ियों का परमिट दो साल बढ़ाने जैसी दस सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी | देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के जुड़े सिटी बस संचालकों ने आज (सोमवार) से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। आज
राजधानी में आज सिटी बसों का संचालन ठप रहा। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। महासंघ पदाधिकारियों ने एलान किया है कि वे अपनी तमाम बसें आरटीओ कार्यालय में खड़ी कर धरना-प्रदर्शन करेंगे। महासंघ की चेतावनी के बाद आरटीओ (प्रवर्तन) की ओर से एसएसपी को पत्र लिखकर कार्यालय में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है।

 

महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल का कहना है कि परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव, परिवहन आयुक्त, आरटीओ समेत तमाम आला अधिकारियों से सिटी बस संचालकों की समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है, लेकिन सरकार, शासन और अधिकारियों के स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में सिटी बस संचालकों के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल के सिवा कोई विकल्प नहीं है, जबकि कोरोना संकट के चलते सिटी बस संचालक गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और सरकार, शासन स्तर पर कोई आर्थिक मदद मुहैया नहीं कराई जा रही है। जब तक सरकार, शासन और परिवहन विभाग की ओर से उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तब तक सिटी बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहेगा। महासंघ अध्यक्ष का कहना है कि सोमवार को तमाम सिटी बस संचालक अपनी गाड़ियों के साथ आरटीओ कार्यालय पहुंचेंगे और गाड़ियों को आरटीओ में खड़ा कर देंगे |

सिटी बस सेवा महासंघ की हड़ताल का आटो यूनियन, देहरादून ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन समेत कई अन्य यूनियनों ने समर्थन किया है। ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महामंत्री अशोक ग्रोवर का कहना है कि एसोसिएशन की ओर से महासंघ की हड़ताल को पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटर से भी जुड़ी चार मांगे हैं। इसमें एक साल का गाड़ियों का टैक्स माफ करने, गाड़ियों की सरेंडर पॉलिसी पूर्व की भांति लागू करने, परमिट की अवधि दो साल और बढ़ाने व बैंकों से लिए गए ऋण को ब्याज मुक्त किस्त में परिवर्तित करने जैसी मांगें शामिल हैं।

औद्योगिक विकास में सी.आई.आई. बने सहयोगीः मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये उद्योगों के अनुकुल और बेहतर नीतियां बनायी जायेगी। देश भर के उद्यमी उत्तराखण्ड में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए तैयार हो इसके लिये भी कारगर प्रयास किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) के पदाधिकारियों से इसमें सहयोगी बनने को कहा है।

सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में सी.आई.आई. उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के विकास में उद्योगों की बड़ी भूमिका है। राज्य में अधिक से अधिक नये उद्योग स्थापित हो, पुराने उद्योगों को भी और बेहतर सुविधायें मिले इसके लिये राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य का माहौल उद्योगों के अनुकूल है। यहां का शान्त वातावरण, राष्ट्रीय राजधानी से नजदीकी, बेहतर सड़क, रेल एवं हवाई सुविधायें यहां उपलब्ध हैं। उद्योग और श्रमिकों के आपसी सम्बन्ध बेहतर एवं उद्योगों के अनुकूल है। राज्य में स्थापित उद्योगों की सुविधा का राज्य सरकार पूरा ध्यान रख रही है। उन्होंने सी.आई.आई. के पदाधिकारियों से प्रदेश में नये उद्योगों की स्थापना में सहयोगी बनने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के विकास के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में सहयोग हेतु उनके जो भी सुझाव हो उसे उपलब्ध कराये, उनके सुझावों पर तत्परता के साथ अमल किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अभिनव कुमार, सी.आई.आई. उत्तराखण्ड के चेयरमैन श्री विपुल डाबर, उपाध्यक्ष सुश्री सोनिया गर्ग, पूर्व चेयरमैन श्री राकेश ओबराय, राजीव बेरी, हेमन्त अरोरा, मनु कोचर, विकास गर्ग, राहुल सिंघल, सुमनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 37 नए संक्रमित, 22778 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

0

देहरादून, उत्तराखंड में आज सोमवार को बीते 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 71 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 574 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 22778 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो जिलों चंपावत और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा पांच, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, देहरादून में नौ, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ में तीन-तीन, रुद्रप्रयाग में एक, ऊधमसिंह नगर में छह और उत्तरकाशी में एक संक्रमित मरीज मिला है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342198 हो गई है। इनमें से 328224 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7363 लोगों की जान जा चुकी है।

दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू

रुड़की देहात के बाद अब शहरी क्षेत्र में भी दिव्यांगों को घर जाकर वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन एएनएम और अन्य स्टाफ ने दिव्यांगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई।

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार वैक्सीनेशन अभियान चला रही है। सामान्य लोग तो वैक्सीनेशन सेंटरों तक पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन दिव्यांगजन सेंटरों तक नहीं पहुंच पा रहे थे। ऐसे में डीएम ने दिव्यांगों की सूची तैयार का उनके घर जाकर वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद देहात क्षेत्र में दो दिन पहले दिव्यांगों को घर जाकर वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया था।

वहीं, शहरी क्षेत्र के लिए आशाओं ने सर्वे कर दिव्यांगों की सूची तैयार की है। अभी तक करीब 850 दिव्यांगों को चिह्नित किया गया है। हालांकि, इसमें से करीब आधों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब बचे हुए दिव्यांगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है।

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की परियोजना प्रबंधक रंजना भटनागर ने बताया कि सोमवार पहले दिन सबसे पहले पुरानी तहसील निवासी 24 वर्षीय मयूर शर्मा को वैक्सीन लगाई गई। उनके यहां एएनएम अंजली डंगवाल और प्रिया शर्मा वैक्सीनेशन करने पहुंचीं। अब सूची के अनुसार प्रतिदिन दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव जायसवाल ने की प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल से शिष्टाचार भेंट, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल से शिष्टाचार भेंट की | इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई, पार्टी अध्यक्ष ने कहा हम सबको साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा |

प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ वादे किए थे वो पूरे नहीं हुये भाजपा अपने वादों से मुकर हगई है, बेरोजगार युवाओं को नौकरी देना का वादा किया था किसी को भी प्रदेश में रोजगार नही मिला और ज्यादा बेरोजगारी प्रदेश बढ़ गई है, महंगाई आसमान को छू रही हैं हर चीज गरीब की पहुंच से बाहर है | डीजल पट्रोल और गैस के दाम आये दिन बढ़ते जा रहे हैं |

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम ने कहा भाजपा ने दलितों शोषण किया है और वहां दलितों का हित सुरक्षित नहीं है, इसलिए प्रदेश के अन्दर दलित समाज अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगा | मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा अगर उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की बनती है तो दलित समाज लोगों को सम्मानित करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी, वार्ता के दौरान पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रभुलाल बहुगुणा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार सुन्हेरा श्रम विभाग के कार्यकारीअध्यक्ष दिनेश कौशल उपस्थित रहे |

कोविड प्रोटोकॉल के साथ कई राज्यों में खुले स्कूल, जानें

0

नई दिल्ली, एजेंसी। देश के विभिन्न राज्यों में लंबे समय के बाद आज से स्कूल खुल गए। पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ प्राइवेट और सरकारी स्कूलों सभी को खोला गया। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। छात्र से लेकर अध्यापक तक सभी मास्क पहने हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दिखाई दिए। स्कूलों में सैनिटाइज किया गया। साथ ही स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही कक्षा में छात्रों को प्रवेश की अनुमति मिली। वहीं उत्तर प्रदेश में उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में 1 सितंबर से और माध्‍यमिक स्‍कूलों में 16 अगस्‍त से पढ़ाई शुरू की जाएगी। आइए जानते हैं किस राज्य में क्या है गाइडलाइंस।

जानें- उत्तर प्रदेश में कब से खुल रहे हैं स्कूल

कोरोना पर नियंत्रण को देखते हुए राज्‍य सरकार शिक्षण संस्‍थानों में पठन पाठन शुरू करने जा रही है। मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने शिक्षण संस्‍थानों को शुरू करने की तैयारी के निर्देश अफसरों को दिए हैं। पहले चरण में माध्‍यमिक और उच्‍च शिक्षा के स्‍कूल कालेज खोले जाएंगे। प्रदेश में 5 अगस्‍त से स्‍नातक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में 1 सितंबर से और माध्‍यमिक स्‍कूलों में 16 अगस्‍त से पढ़ाई शुरू की जाएगी। परिषदीय स्‍कूलों में सफाई और सेनिटाइजेशन के साथ स्‍कूलों को तैयार किया जा रहा है।

शिक्षण संस्थानों में नए सत्र की शुरुआत कोविड प्रोटोकाल के साथ होगी। पहले चरण में 50 फीसद संख्‍या के साथ कक्षाएं शुरू की जाएंगी ।

उत्‍तराखंड में इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

उत्‍तराखंड में आज से कक्षा 9 से 12 की क्‍लासेज शुरू हो गई। राज्‍य के शिक्षा विभाग ने गाइडलाइंस के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक की क्‍लासेज 16 अगस्‍त से शुरू होंगी। सभी स्‍कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्‍स का सख्‍ती से पालन करना होगा। जहां ज्‍यादा छात्र हैं, वहां दो शिफ्ट में क्‍लासेज चलेंगी। स्‍कूल खोलने से पहले सभी क्‍लासरूम, लैब्‍स, लाइब्रेरी, टॉयलेट्स, ड्रिंकिंग वाटर से जुड़ी जगहों को सैनिटाइज करना होगा। हर स्‍कूल का एक नोडल ऑफिसर होगा जो सोशल डिस्‍टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल्‍स से जुड़ी गाइडलाइंस फॉलो कराएगा। अगर कोई स्‍टूडेंट या स्‍टाफ में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे फर्स्‍ट एड के बाद घर भेज दिया जाएगा। अगर स्‍टूडेंट्स में इन्‍फेक्‍शन का मामला आता है तो प्रिंसिपल और नोडल ऑफिसर को जिला प्रशासन या स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को खबर करनी होगी।

पंजाब सरकार ने भी बना रखी हैं गाइडलाइंस

पंजाब में आज से सभी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन क्‍लासेज अटेंड करने की छूट दी है। अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने से पहले अभिभावकों को लिखित में सहमति देनी होगी। छात्रों के बीच हर समय 6 फीट की दूरी रखनी होगी। एक बेंच पर एक ही छात्र बैठेगा।

स्‍कूल परिसर और क्‍लासरूम की अच्छे से सफाई सुनिश्चित करनी होगी। क्‍लासेज लेले से पहले टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्‍टाफ को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी होनी चाहिए।

छत्‍तीसगढ़ के स्‍कूलों के लिए भी गाइडलाइंस जारी

छत्‍तीसगढ में कक्षा 11 और 12 के छात्रों को आज से स्‍कूल बुलाया जा रहा है। अभी 50 फीसद उपस्थिति की ही अनुमति है। स्‍कूल केवल उन्‍हीं जिलों में खुलेंगे जहां पिछले हफ्ते भर से पॉजिटिविटी रेट 1 फीसद से कम है। छात्रों को एक दिन के अंतराल पर बुलाया जाएगा। फिजिकल क्‍लासेज अनिवार्य नहीं हैं। बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षणों वाले छात्रों को कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।