Friday, May 3, 2024
HomeNationalकोविड प्रोटोकॉल के साथ कई राज्यों में खुले स्कूल, जानें

कोविड प्रोटोकॉल के साथ कई राज्यों में खुले स्कूल, जानें

नई दिल्ली, एजेंसी। देश के विभिन्न राज्यों में लंबे समय के बाद आज से स्कूल खुल गए। पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ प्राइवेट और सरकारी स्कूलों सभी को खोला गया। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। छात्र से लेकर अध्यापक तक सभी मास्क पहने हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दिखाई दिए। स्कूलों में सैनिटाइज किया गया। साथ ही स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही कक्षा में छात्रों को प्रवेश की अनुमति मिली। वहीं उत्तर प्रदेश में उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में 1 सितंबर से और माध्‍यमिक स्‍कूलों में 16 अगस्‍त से पढ़ाई शुरू की जाएगी। आइए जानते हैं किस राज्य में क्या है गाइडलाइंस।

जानें- उत्तर प्रदेश में कब से खुल रहे हैं स्कूल

कोरोना पर नियंत्रण को देखते हुए राज्‍य सरकार शिक्षण संस्‍थानों में पठन पाठन शुरू करने जा रही है। मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने शिक्षण संस्‍थानों को शुरू करने की तैयारी के निर्देश अफसरों को दिए हैं। पहले चरण में माध्‍यमिक और उच्‍च शिक्षा के स्‍कूल कालेज खोले जाएंगे। प्रदेश में 5 अगस्‍त से स्‍नातक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में 1 सितंबर से और माध्‍यमिक स्‍कूलों में 16 अगस्‍त से पढ़ाई शुरू की जाएगी। परिषदीय स्‍कूलों में सफाई और सेनिटाइजेशन के साथ स्‍कूलों को तैयार किया जा रहा है।

शिक्षण संस्थानों में नए सत्र की शुरुआत कोविड प्रोटोकाल के साथ होगी। पहले चरण में 50 फीसद संख्‍या के साथ कक्षाएं शुरू की जाएंगी ।

उत्‍तराखंड में इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

उत्‍तराखंड में आज से कक्षा 9 से 12 की क्‍लासेज शुरू हो गई। राज्‍य के शिक्षा विभाग ने गाइडलाइंस के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक की क्‍लासेज 16 अगस्‍त से शुरू होंगी। सभी स्‍कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्‍स का सख्‍ती से पालन करना होगा। जहां ज्‍यादा छात्र हैं, वहां दो शिफ्ट में क्‍लासेज चलेंगी। स्‍कूल खोलने से पहले सभी क्‍लासरूम, लैब्‍स, लाइब्रेरी, टॉयलेट्स, ड्रिंकिंग वाटर से जुड़ी जगहों को सैनिटाइज करना होगा। हर स्‍कूल का एक नोडल ऑफिसर होगा जो सोशल डिस्‍टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल्‍स से जुड़ी गाइडलाइंस फॉलो कराएगा। अगर कोई स्‍टूडेंट या स्‍टाफ में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे फर्स्‍ट एड के बाद घर भेज दिया जाएगा। अगर स्‍टूडेंट्स में इन्‍फेक्‍शन का मामला आता है तो प्रिंसिपल और नोडल ऑफिसर को जिला प्रशासन या स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को खबर करनी होगी।

पंजाब सरकार ने भी बना रखी हैं गाइडलाइंस

पंजाब में आज से सभी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन क्‍लासेज अटेंड करने की छूट दी है। अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने से पहले अभिभावकों को लिखित में सहमति देनी होगी। छात्रों के बीच हर समय 6 फीट की दूरी रखनी होगी। एक बेंच पर एक ही छात्र बैठेगा।

स्‍कूल परिसर और क्‍लासरूम की अच्छे से सफाई सुनिश्चित करनी होगी। क्‍लासेज लेले से पहले टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्‍टाफ को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी होनी चाहिए।

छत्‍तीसगढ़ के स्‍कूलों के लिए भी गाइडलाइंस जारी

छत्‍तीसगढ में कक्षा 11 और 12 के छात्रों को आज से स्‍कूल बुलाया जा रहा है। अभी 50 फीसद उपस्थिति की ही अनुमति है। स्‍कूल केवल उन्‍हीं जिलों में खुलेंगे जहां पिछले हफ्ते भर से पॉजिटिविटी रेट 1 फीसद से कम है। छात्रों को एक दिन के अंतराल पर बुलाया जाएगा। फिजिकल क्‍लासेज अनिवार्य नहीं हैं। बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षणों वाले छात्रों को कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments