Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1374

93 प्रतिशत  अंकों के साथ यश ने पास की परीक्षा

0

हरिद्वार 3 अगस्त (कुलभूषण)   सीबीएससी बोर्ड की दसवी की परीक्षा में व्हीजकीड इंण्टरनेषनल सीनियर सेकैण्डरी स्कूल के यष भूषण षर्मा ने 93 प्रतिषत अंको के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की  यष की इस सफलता से परिवार में उत्साह का महौल है। यष की बहन नुपूर षर्मा डीयू से बी काम कर रही है। स्कूल की प्राचार्य नीलाक्षी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी बच्चो को बधाई देते हुए उनके ष्षानदार प्रर्दषन के लिए षुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की स्कूल में नये सत्र से बच्चो के लिए 11वी क्लास में  कार्मस व विज्ञान विषयो में पढाई षुरू करा दी गयी है।

नगर निगम हरिद्वार से सेवानिवृत्त वेद प्रकाष षर्मा ने अपने छोटे पौत्र यष की सफलता को लेकर कहा की यह संयुक्त परिवार के संस्कारो की ही उपलब्धी है यष हमेषा से ही अपनी पढाई को लेकर जागरूक रहा है। वही यष का कहना है कि वह आगे की पढाई पीसीएम ग्रुप लेकर करना चाहता है। अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने स्कूल की प्राचार्य व अपने षिक्षको के साथ अपने माता को देता है।

इस मौके पर मेयर अनिता षर्मा  पूर्व राज्यमंत्री डा संजय पालीवाल  प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी पार्षद अनिरूद्व भाटी विनीत जौली पूर्व मेयर मनोज गर्ग आषुतोष षर्मा सहित विभिन्न लोगो ने यष को षुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

मेरी उड़ान पुस्तक का विमोचन

0

हरिद्वार 3 अगस्त (कुलभूषण) डॉ. मीनू पाराशर मानसी द्वारा लिखित पुस्तक ‘मेरी उड़ान’ का  विमोचन जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज द्वारा कनखल स्थित  जगदगुरु शंकराचार्य  आश्रम में किया।
इस अवसर पर जगदगुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने डॉ. मीनू पाराशर मानसी को उनके द्वारा लिखित मेरी उड़ान पुस्तक के विमोचन के लिए आशीर्वचन दिया।

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी ने कहा कि मेरी उड़ान पुस्तक मानवीय मूल्यों पर आधारित पुस्तक है जिसमें डॉ. मीनू पाराशर ने भारत भूमि से दूर रहकर भी देश की पावन रज अपने हृदय में बसाकर भारत के साहित्य की सेवा की यह बहुत बड़ी बात है आजकल की युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रही है ऐसे में देश व हरिद्वार की बेटी ने विदेश में भी रहकर मां भारती हिन्दी की सेवा की है और विदेशों में रहने वाले लोगों को हिंदी भाषा की ओर आकर्षित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि साहित्य के द्वारा आने वाली पीढ़ी को अपनी पुस्तक के द्वारा डॉक्टर मीनू पाराशर ने बताया कि हमें सभी के साथ कुशल व अच्छा व्यवहार करना चाहिए। इस भागदौड़ की जिंदगी में पुस्तक के द्वारा लोगों को काफी कुछ समझने को मिलेगा।

एसएम जैन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक मिश्र ने डॉ मीनू  को मानवीय मूल्यों पर आधारित पुस्तक लिखने के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि समाज को जिस पुस्तक की इस आधुनिक दौर में आवश्यकता है उस पुस्तक को समाज को समर्पण कर युवाओं व समाज में गिरती मानवीय मूल्यों की साख को बचाने का काम किया है।
डॉ. राजेंद्र पाराशर ने कहा कि डॉ. मीनू पाराशर विदेश में अनेक वर्ष व्यतीत करने के पश्चात भी वह भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रही हैं यह सराहनीय है।

इस अवसर पर योगी रजनीश, आचार्य नरेश लव कुमार दत्ता पुष्पेंद्र पाराशर, डॉक्टर संध्या शर्मा, मीनाक्षी पाराशर उपस्थित रहे।

आम जन तक पहुंचे आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश: मुख्यमंत्री

0

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हो रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की आयोजन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘राष्ट्र सर्वप्रथम’ के विजन को बताता है। इस आयोजन के लिये भारत सरकार द्वारा जो निर्देश दिये गये हैं उसके अनुसार कार्यक्रमों का गरिमा व भव्यता के साथ आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि अब इसकी समयावधि वर्ष 2023 तक बढ़ाई गई है। अतः इस अवधि में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की स्पष्ट रूप रेखा निर्धारित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश आमजन तक पहुंचे, इसकी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

गरिमामयी आयोजन हो

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के तहत अब तक हुए कार्यक्रमों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि भावी कार्यक्रमों के आयोजन के लिये सभी जिलाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये जाय। आयोजन गरिमा के साथ आयोजित हो इसके लिये सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।

युवा जानें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान हमारे लिये सर्वोपरि है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम, आजादी के लिये हमारे पूर्वजों द्वारा दिये गये बलिदान से भावी पीढ़ी को परिचित कराने में भी मददगार होंगे। उन्होंने इस आयोजन में विभिन्न संस्थानों, संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, एन.सी.सी, एन.एस.एस. की भी भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी महान विभूतियों के जीवनवृत्त पर प्रदर्शनी आदि के साथ ही उनके जीवन दर्शन पर आधारित लघु फिल्में भी तैयार की जाय। उन्होंने इस आयोजन के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान आदि से सम्बन्धित राज्य स्तरीय गीत तैयार कर उसके माध्यम से भी प्रचार प्रसार के निर्देश दिये।

हर घर झंडा

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के तहत आयेजित होने वाले ‘‘हर घर झंडा कार्यक्रम’’ के सम्बंध में प्रभवी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।

इस सम्बंध में सचिव संस्कृति श्री हरिचन्द सेमवाल ने बताया कि इस आयोजन के तहत पूरे देश में 75 ऐतिहासिक महत्व के विशिष्ट स्थलों से प्रत्येक राज्य से दो या तीन विशिष्ट स्थलों को शामिल किये जाने की प्रक्रिया में राज्य से अल्मोड़ा एवं देहरादून को चयनित किया गया है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत अब तक सभी जनपदों में संबंधित विभागों द्वारा मैराथन दौड़, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर प्रदर्शनी, नशा मुक्ति कार्यक्रम, विचार गोष्ठी, सम्मेलन/सेमिनार, वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है, जबकि खादी प्रदर्शनी, क्विज कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवनवृत्त पर नुक्कड़ नाटक पेंटिंग प्रतियोगिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धित स्थलों का भ्रमण, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्रीमती राधिका झा, प्रभारी सचिव डॉ. वी षणमुगम, महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव युगल किशोर पंत, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, निदेशक संस्कृति सुश्री वीणा भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा सरकार की नाकामियां चुनाव में कांग्रेस और जनता दोनों का हथियार बनेगी : गोदियाल

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल उत्तराखंड में भाजपा सरकार की नाकामियां को लेकर चुनावी हथियार के रूप में जनता के पास जायेंगे । ऋषिकेश में तीन दिवसीय कांग्रेस के विचार मंथन शिविर के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कांग्रेस संगठन को उत्तराखंड में मजबूत करने के साथ चुनाव के लिए तैयार करना है।

उत्तराखंड के भीतर भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ अनगिनत मुद्दे हैं, जनता इनसे त्रस्त हो गई है। श्री गोदियाल ने कहा कि 2017 में जनता से जो चुनावी वायदे भाजपा ने किए थे वह पूरे नहीं हुए हैं। इस चुनाव में पार्टी कार्यकर्त्‍ता गांव और शहर में घर घर जाकर जनता से इन मुद्दों पर सीधा संवाद करेंगे। भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं का समाधान सभी समस्याएं यथावत है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के बजाय भाजपा और सरकार में बैठे लोग अपनी चिंता में लगे रहे। यही कारण है कि इस प्रदेश को पांच महीने में तीन मुख्यमंत्री देखने पड़े।

उन्होंने कहा कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार फेलियर साबित हुई है। कुंभ के दौरान कोरोना जांच घोटाला इसी का ही परिणाम है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि तीन दिन विचार मंथन में जितने भी सुझाव आएंगे, उन पर समग्र रूप से संगठन रोड मैप तैयार करेगा। कांग्रेस संगठन इस बात को गंभीरता से लेगा और विचार मंथन में आने वाले हर एक बिंदु को समेटते हुए सभी पर सर्वानुमति बनाई जाएगी।

मैक्स हॉस्पिटल में साधारण ब्रोंकोस्कोपी का उपयोग कर निकाला 7 सीएम का बड़ा ट्यूमर

0

देहरादून, एक जीवन रक्षक प्रक्रिया कर 63 वर्षीय महिला रोगी की डाक्टरों द्वारा जान बचायी गई। इस प्रक्रिया के तहत साधारण ब्रोंकोस्कोपी का उपयोग करके 7 सीएम के एक बड़े आकार के ट्यूमर को रोगी की छाती से सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। यह सफलता मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के डाक्टरों ने हासिल की |

डाक्टरों के अनुसार जब यह रोगी अस्पताल आयी थी तो उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी, उनकी छाती में धीरे-धीरे बढ़ने वाला एक ट्यूमर था, जिसने उनकी दाई नली पूरी तरह और मुख्य श्वासनली (ट्रैकिया) को प्रभावित करना शुरू कर दिया था । इससे पहले, शहर के दूसरे अस्पताल में ट्यूमर को हटाने के दो असफल प्रयास किये गये जिसमें रोगी दो बार वेंटीलेटर पर चला गया। मैक्स अस्पताल देहरादून में इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट- सीनियर कंसल्टेंट, डॉ वैभव चाचरा ने उनका सफलतापूर्वक इलाज किया। इसके लिए एनेस्थीसिया विभाग से डॉ मंदार केटकर और डॉ गौरव अग्रवाल के साथ डॉक्टरों की एक समर्पित टीम के सक्षम मार्गदर्शन, असाधारण कौशल और विशेषज्ञता से यह मुमकिन हो पाया ।

 

ब्रोंकोस्कोपी कई प्रकार से की जा सकती है लेकिन हमारे देश में ऐसे इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट / ब्रोंकोस्कोपिस्ट की संख्या बहुत कम है, जो इस प्रक्रिया को सटीकता के साथ करते हैं। पल्मोनोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ वैभव चाचरा 2018 से मैक्स अस्पताल, देहरादून में कार्यरत हैं और उत्तराखंड राज्य में 2012 से इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी शुरू करने वाले पहले डॉक्टर है। डॉ. वैभव को पल्मोनोलॉजी के क्षेत्र में नौ वर्षों से अधिक का अनुभव है। मैक्स हॉस्पिटल में थोरैकोस्कोपी, ट्रेकिअल स्टेंटिंग, ट्यूमर डीबल्किंग से लेकर फॉरेन बॉडी को निकालने और एंडोब्रोंकियल अल्ट्रासाउंड (इबीयुएस) तक सभी तरह की इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं की सुविधाएं उपलब्ध कर रहा है। दरअसल, मैक्स हॉस्पिटल को उत्तराखंड में सबसे पहले इबीयुएस को लाने का गौरव हासिल है।

इस मामले के बारे में विस्तार से बताते हुए, डॉ वैभव चाचरा ने कहा, “यह मरीज ब्रोन्कियल अस्थमा से पीड़ित थी और उसे इनहेलर दिए गए थे, लेकिन उससे कोई राहत नहीं मिल रही थी। सीटी स्कैन में पता चला कि उसका दाहिना मुख्य ब्रोन्कस लगभग पूरी तरह से बाधित हो गया था और पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) स्कैन में पीईटी पॉजिटिव नोड्स के साथ ट्यूमर दिखा। उसे सांस लेने में लगातार तकलीफ हो रही थी और ट्यूमर हटाने (डीबल्किंग ) या सर्जरी से निकालने के लिए दूसरे टर्शियरी केयर सेंटर में ले जाया गया। पहले प्रयास में रोगी के ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के कारण, उसे बाईपैप (एनआईवी) सपोर्ट पर रखा गया । उसके बाद, उसी केंद्र में डीबल्किंग का रिजिड ब्रोंकोस्कोपी के द्वारा फिर प्रयास किया गया । लेकिन ऑक्सीजन का स्तर फिर से गिर जाने के कारण यह प्रक्रिया असफल हो गयी और इसके कारण उसे लंबे समय तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा।”

इस मामले के बारे में बताते हुए, डॉ चाचरा ने कहा, “हमने तुरंत ट्यूमर को निकालने का फैसला किया। शुरू में, हमने प्रक्रिया से ठीक पहले बेहोश करने की क्रिया के समय उसके एसपीओ2 के स्तर में गिरावट दर्ज की, लेकिन हमारी अत्यधिक कुशल एनेस्थीसिया टीम ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला। इस टीम में डॉ मंदार केतकर और डॉ गौरव अग्रवाल शामिल थे। ट्यूमर को शुरू में (एपीसी) आर्गन प्लाज़्मा कोगुलेशन की मदद से जला दिया गया और फिर इसे पूरी तरह से साधारण ब्रोंकोस्कोपी का उपयोग करके 7 सीएम बड़े ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया। इससे पूरा दाहिना फेफड़ा को साफ करने और खोलने में मदद मिली जो पहले ट्यूमर के कारण बाधित हो गया था। उसी सीटिंग में, हमने एंडोब्रोंकियल अल्ट्रासाउंड (इबीयुएस) की मदद से पीईटी पॉजिटिव लिम्फ नोड्स का भी सैम्पल लिया। फिर हमने अगले दिन चेक ब्रोंकोस्कोपी की जिसमें ट्यूमर का कोई कण नहीं मिला। रोगी अच्छी तरह से ठीक हो गयी और प्रक्रिया के 48 घंटों के भीतर ही अस्पताल से डिस्चार्ज के लिए फिट थी।

पुलिस ने खोए बच्चे को माता से मिलाया

0

हरिद्वार 3 अगस्त (कुलभूषण)   सोमवार देर शाम जगजीतपुर क्षेत्र में पुलिस टीम को कृष्णा पुत्र भीम उम्र लगभग 8 साल अकेला बच्चा  फुटबॉल ग्राउंड पुलिस चौकी जगजीतपुर थाना कनखल  जनपद हरिद्वार में मिला था जो अपने माता.पिता का नाम व पता नहीं बता पा रहा था बच्चे के माता पिता का पता लगाने हेतु पुलिस चौकी जगजीतपुर थाना कनखल से महिला कांस्टेबल रेखा व कांस्टेबल हरेंद्र को नियुक्त किया गया और क्षेत्र के समाजसेवियों को भी व्हाट्सएप नंबर पर बच्चे का फोटो प्रसारित किया गया जिनके द्वारा तत्परता दिखाते हुए मेहनत और लगन के साथ स्थानीय लोगों से संपर्क करते हुए बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया   और बच्चे को मां रेखा नेगी पत्नी सचिन नेगी को सुपुर्द किया बच्चे की मां ने बताया कि वर्तमान में  गणपति धाम फेस टू  हरिद्वार में रह रही हूं    मेरा बच्चा दिमागी रूप से कमजोर है यह घर से बिना बताए चला गया था बच्चे से मिलकर मां बहुत प्रसन्न हुई पुलिस द्वारा बच्चे को अपनी मां से मिलाने के  कार्य की जनता द्वारा  भूरी भूरी प्रशंसा की गई

डीपीएस की श्रेया व शिवांग ने किया स्कूल का नाम रौशन

0

हरिद्वार 3 अगस्त (कुलभूषण )  सीबीएससी बोर्ड की दसवी की परीक्षा में डीपीएस स्कूल के बच्चो ने अपनी सफलता का परचम लहराया। स्कूल की श्रेया कर्णवाल व शिवांग सिंह ने 99.6 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के 180 बच्चो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया ।
स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 अनुपम जग्गा  एवं विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों अभिभावकों एवं  शिक्षकों को बच्चों की इस सफलता एवं शानदार रिजल्ट के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

भारतीय हॉकी टीम का सपना टूटा, सेमीफाइनल में बेल्जियम ने 5-2 से हराया- पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

0

टोक्यो, ओलंपिक में हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। विश्व चैंपियन बेल्जियम ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम को 5-2 से हराकर मुकाबला जीत लिया है, आखिरी क्वार्टर में लगातार तीन पेनल्‍टी कॉर्नर बेल्जियम को मिले और हेंड्रिक्‍स ने इसे गोल में बदल दिया।

जिसके बाद बेल्जियम ने भारत पर बढ़त हासिल कर ली। बेल्जियम को पेनल्‍टी स्‍ट्रोक मिला और हेंड्रिक्‍स ने गोल दागकर हैट्रिक पूरी की, इसी के साथ बेल्जियम ने भारत पर 4-2 से बढ़त हासिल की थी। तीसरे क्‍वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, जबकि शुरुआती दोनों क्‍वार्टर में दनादन गोल हुए, स्‍कोर 2-2 से बराबरी हो गया था। 38वें मिनट में भारत को पेनल्‍टी कॉर्नर मिला था, मगर टीम फायदा नहीं उठा पाई। भारतीय हॉकी टीम के पास अभी भी इतिहास रचने का मौका है, भारत ने 1980 के बाद से ओलंपिक में मेडल नहीं जीता है। अब वो ब्रॉन्‍ज के लिए खेलेगी। उसका सामना ऑस्‍ट्रेलिया और जर्मनी में से किसी एक से होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है और देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।
प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील के साथ रोमांचक और कड़े संघर्ष वाले मैच ने मिली हार के बाद यह बात कही। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, हार और जीत जीवन का हिस्सा होती है। हमारी हॉकी टीम ने ओलंपिक में अपना अच्छा प्रदर्शन किया और किसी बात का महत्व है। टीम को उसके अगले मैच के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

भारतीय ओलंपिक विजेताओं को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट उपहार में देगा श्री सीमेंट

काेलकाता, श्री सीमेंट्स ने भारतीय ओलंपिक विजेताओं को उनके घर बनाने में मदद करने के लिए मुफ्त सीमेंट देने की घोषणा की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एचएम बांगुर ने इस बारे में कहा, “ भारत के एथलीट खेल कौशल के उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और हमें गौरवान्वित कर रहे हैं। एक भारतीय और एक खेल उत्साही दोनों के रूप में मुझे लगता है कि जो कुछ हमारे एथलीट कर रहे हैं उसके लिए उन्हें कुछ न कुछ वापस देना महत्वपूर्ण है। ”Shree Cement Revs Up Oxygen Supply for Covid Hospitals in India | Business  Wire

 

पीएम मोदी और शाह से मिले पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र, राजनैतिक चर्चायें शुरू, क्या मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी..?

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात ने राज्य राजनैतिक तपिस को फिर हवा दे दी । इस भेंट के काफी मायने निकाले जा रहे हैं, पूर्व सीएम ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में फिर विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा दिया है,

वहीं, शाह से उनकी राज्य के राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को मोदी से मुलाकात का 12 बजकर पांच मिनट पर भेंट का वक्त दिया था, लेकिन इस दौरान संसद भवन में मोदी कुछ वरिष्ठ अफसरों के साथ मीटिंग में थे। यह मीटिंग खत्म होने के 20 मिनट बाद त्रिवेंद्र की मोदी से मुलाकात हुई। इस दौरान लगभग आधा घंटें से ज्यादा राज्य के विभिन्न मसलों पर उन्होंने मोदी के संग चर्चा की। उन्होंने चार साल तक उत्तराखंड में जनता की सेवा का मौका देने पर पीएम का आभार भी जताया। सूत्रों ने बताया कि त्रिवेंद्र ने उनसे आगामी विधान सभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की और भरोसा दिया कि भाजपा राज्य में दोबारा सत्ता में आएगी और एक कार्यकर्ता के रूप में वे इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी वे ईमानदारी से उसका पालन करेंगे |

इससे पहले पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री शाह से भी मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। उन्होंने विपक्ष कांग्रेस में हुए हालिया फेरबदल से भी शाह को अवगत कराया और राज्य में बने ताजा राजनीतिक समीकरणों की जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उन्होंने गढ़वाल-कुमाऊं के हालिया दौरे में मिले फीडबैक से शाह को वाकिफ कराया।
राज्य में अगले साविधान सभा चुनाव होने हैं और भाजपा हरहाल में फिर सत्ता में काबिज होना चाहती है, जबकि उत्तराखंड़ का राजनैतिक इतिहास हर बार सत्ता बदलता है, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पीएम मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात के बाद फिर राज्य में चर्चाएं तैरने लगे हैं। त्रिवेंद्र के करीबी लोगों का मानना है कि पार्टी राष्ट्रीय संगठन में उन्हें अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। दरअसल, मौजूदा समय में राजनीतिक रूप से गढ़वाल पिछड़ गया है। पार्टी हाईकमान इसकी भरपाई के लिए त्रिवेंद्र को संगठन में कोई औहदा दे सकता है। इसी साल नौ मार्च को सीएम पद से इस्तीफा के बाद त्रिवेंद्र की भाजपा के शीर्ष दिग्गजों से यह पहली मुलाकात है।

हल्द्वानी : आंख के कैंसर से पीड़ित कमल के परिवार ने लगाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार

0

आर्थिक तंगी में जी रहा है कमल का परिवार

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी (गौलापार), कैंसर ऐसी बीमारी है जो सिर्फ एक इंसान को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को तोड़कर रख देती है। मरीज के साथ उसका परिवार भी हर दिन पीड़ा से गुजरता है। उस पर अगर परिवार गरीब हो तो भगवान के सहारे दिन काटने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। इस समय प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करना हर किसी के संभव में नहीं है । ऊपर से अगर बीमारी कैंसर जैसी खतरनाक हो तो फिर गरीब व्यक्ति के लिये इलाज करना उतना ही कठिन हो जाता है । जितना चांद पर पहुंचना ।

कुछ ऐसी ही समस्या हल्द्वानी गौलापार ( देवला मल्ला )के रहने वाले कमल कुलौरा( 40)और उनका परिवार भी ऐसे ही दर्द से गुजर रहा है। आंख के कैंसर से जूझ रहे कमल के इलाज के लिए परिवार वालों के पास पैसे नहीं है। मुसीबत के वक्त में कमल के इस परिवार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सामाजिक संगठनों से मदद की गुहार लगाई है । और परिवार को 5 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता की जरूरत है। फिलहाल कमल कुलौरा का इलाज ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है।