Sunday, October 13, 2024
HomeTrending Nowपुलिस ने खोए बच्चे को माता से मिलाया

पुलिस ने खोए बच्चे को माता से मिलाया

हरिद्वार 3 अगस्त (कुलभूषण)   सोमवार देर शाम जगजीतपुर क्षेत्र में पुलिस टीम को कृष्णा पुत्र भीम उम्र लगभग 8 साल अकेला बच्चा  फुटबॉल ग्राउंड पुलिस चौकी जगजीतपुर थाना कनखल  जनपद हरिद्वार में मिला था जो अपने माता.पिता का नाम व पता नहीं बता पा रहा था बच्चे के माता पिता का पता लगाने हेतु पुलिस चौकी जगजीतपुर थाना कनखल से महिला कांस्टेबल रेखा व कांस्टेबल हरेंद्र को नियुक्त किया गया और क्षेत्र के समाजसेवियों को भी व्हाट्सएप नंबर पर बच्चे का फोटो प्रसारित किया गया जिनके द्वारा तत्परता दिखाते हुए मेहनत और लगन के साथ स्थानीय लोगों से संपर्क करते हुए बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया   और बच्चे को मां रेखा नेगी पत्नी सचिन नेगी को सुपुर्द किया बच्चे की मां ने बताया कि वर्तमान में  गणपति धाम फेस टू  हरिद्वार में रह रही हूं    मेरा बच्चा दिमागी रूप से कमजोर है यह घर से बिना बताए चला गया था बच्चे से मिलकर मां बहुत प्रसन्न हुई पुलिस द्वारा बच्चे को अपनी मां से मिलाने के  कार्य की जनता द्वारा  भूरी भूरी प्रशंसा की गई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments