Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1373

नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड बैठक आयोजित,16 प्रस्ताव सहमति के बाद हुये पास

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआं, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की आज बोर्ड बैठक दुग्ध संघ सभागार में आयोजित की गई | जिसमे 17 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमें से 16 प्रस्तावों पर सहमति बनाते हुए प्रस्ताव पास किये गये ।
बोर्ड बैठक में दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बाजार में नये उत्पाद उतारने पर सहमति बनी | जिसमें आने वाले रक्षाबन्धन त्योहार में अब आँचल गाय का दूध भी आधा किलो पाऊच में उपलब्ध होगा, इसके साथ ही मस्त दही, लस्सी का उत्पाद किया जायेगा जिसके बाद आगामी नवरात्रि के त्यौहार में छेना खीर को भी मार्किट में उतारा जायेगा ।

इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि कम्प्टीशन के इस दौर मे अच्छी गुणवत्ता के साथ ही मार्किट में आँचल के नये उत्पाद उतारे जा रहे है जिसमे संस्था हित में निर्णय लेते हुए सहमति बनी है वही दूध उत्पादकों की दरों को बढ़ाने की एनपीटीडी योजना के तहत कार्य किया जायेगा ।

वही नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि संस्था हित में 16 प्रस्तावों पर सहमति बनी है मार्किट में कम्पटीशन के दौर में आँचल के उत्पादों को और बेहतर तरीके से मार्किट में उतारा जायेगा ।

भाजपा उत्तरी मंडल के अंदर असंतोष, पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

0

(मुन्ना अंसारी )

हल्द्वानी, हल्द्वानी में भाजपा के उत्तरी मंडल के सभी पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा देने से जहां पार्टी के अंदर असंतोष का माहौल दिखने लग गया है तो विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तरी मंडल का चुनाव से पहले सभी पदों से इस्तीफा देना पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करने का काम कर रहा है।

वहीं उत्तरी मंडल के मंडलाध्यक्ष नवीन पंत ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी के जिला महामंत्री प्रदीप जेनौटी पर मानसिक तौर पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि जिला महामंत्री प्रदीप जेनौटी समय-समय पर मानसिक तौर पर कई माध्यमों से उन्हें नीचा दिखाने का कार्य किया जा रहा था । उनका कहना है कि भाजपा जिला महामंत्री पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ लगातार अवहेलना करने का कार्य कर रहें थे, जिससे उत्तरी मंडल के सभी पुरुष और महिला पदाधिकारियों के द्वारा सभी पदों से मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा ।

गौरतलब है कि भाजपा के संगठन के ढांचे में जहां हल्द्वानी विधानसभा में उत्तरी मंडल का अहम रोल माना जाता है तो वही इस्तीफा देने वाले उत्तरी मंडल के पदाधिकारियों ने पार्टी के जिला महामंत्री पर गंभीर आरोप लगाए है ।

उत्तराखंड : आज कोरोना के 48 नए संक्रमित मिले, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 581 पहुंची

0

देहरादून, उत्तराखंड में आज मंगलवार बीते 24 घंटे में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 38 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 581 पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 25445 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार जिलों बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में एक-एक, चमोली और रुद्रप्रयाग में तीन-तीन, देहरादून और पिथौरागढ़ में नौ-नौ, हरिद्वार में 11, नैनीताल में पांच और उत्तरकाशी में छह संक्रमित मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342246 हो गई है। इनमें से 328262 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7366 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें मंगलवार को तीन डेथ बीते दिनों की जोड़ी गई है।

स्पा सेन्टर में पुलिस का छापा, देह व्यापार का किया भंडाफोड़, नौ लड़कियां एक ग्राहक और प्रबंधक गिरफ्तार

0

हल्द्वानी, जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में हाइडिल गेट स्थित स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारकर बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। सोमवार की शाम सेंटर से पुलिस ने गैर राज्यों से लाई गईं नौ लड़कियों, एक ग्राहक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। छापे की भनक मिलते ही दोनों संचालिकाएं फरार हो गई। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।

सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाइडिल गेट स्थित जंगल लक्जरी स्पा सेंटर से देह व्यापार संचालित हो रहा है। सीओ ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की यूनिट को साथ लेकर स्पा सेंटर में छापा मार दिया। इस दौरान स्थानीय नागरिक वीरेंद्र और मनु रौतेला भी मौजूद थे। पुलिस ने अंदर एक युवक को आपत्तिनजक हालत में एक कमरे से पकड़ लिया, अचानक हुए छापे से सेंटर में हड़कंप मच गया। पकड़ा गया युवक आशीष उनियाल काठगोदाम क्षेत्र में रहता है लेकिन मूलरूप से न्यू टिहरी का रहने वाला है। आशीष एक निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस ने सेंटर प्रबंधक पश्चिम बंगाल के वरुणपारा वारूईपुरा नदिया निवासी प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया है।

काठगोदाम पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी की तहरीर पर धारा 3,4,5,6,8 इंमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट 1942 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दिल्ली की रहने वाली संचालिका सुमन और स्वाति वर्मा की तलाश कर रही है। छापे के दौरान लड़कियों की आवाज सुनते ही महिला पुलिस सेंटर के बेंसमेट में गई तो वहां लड़कियां मिलीं। पुलिस ने इस मामले में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक आशीष को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और नौ लड़कियों को हिरासत में ले लिया। पकड़ी गई युवतियों में दो यूपी, एक-एक मध्यप्रदेश, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और हरियाणा की तीन युवतियां शामिल हैं। तहसीलदार की देखरेख में पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया, पकड़ी गई युवतियों का कहना था कि वे अपने घर जाना चाहती थी लेकिन संचालिका ने उनका पैसा रोक रखा था। इसी कारण सभी ठहरी हुई थीं। मणिपुर की युवती को हिंदी नहीं आती है। इसी कारण वह अंग्रेजी में बात कर रही थी। महिला पुलिस की पूछताछ के बाद सीओ के निर्देश पर सभी लड़कियों को मुखानी स्थित वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया,

स्पा सेंटर का प्रबंधक तापस ग्राहक आने पर रिसेप्शन से माइक पर आवाज देकर एक लड़की को बुलाता था और आदेश देता था कि फलॉ कमरे में चली जाओ। आवाज सुनते ही लड़की आदेश का पालन करती थी। एक लड़की प्रतिदिन तीन सर्विस देती थी। पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल का मूल निवासी स्पा सेंटर का प्रबंधक तापस पहले झाड़ू पोंछा लगाता था लेकिन संचालिका ने उसे प्रबंधक बना दिया।

पुलिस ने स्पा सेंटर के रजिस्टरों को भी कब्जे में ले लिया है। छानबीन से पता चला कि सेंटर से प्रतिदिन करीब 50 हजार की कमाई होती थी। किसी ग्राहक का नाम पता नोट नहीं किया जाता था।

सीओ शांतनु पाराशर ने बताया दिल्ली से तीन और लड़कियां स्पा सेंटर में आने वाली थी लेकिन पुलिस कार्रवाई के चलते अब नहीं आ सकती हैं।
पुलिस का कहना है कि मोबाइल में कई ग्राहकों के मैसेज मौजूद हैं। कुछ ग्राहकों को गलत धंधे का रेट सेंटर से बताया जाता था।

जीएसटी अफसरों ने जून 2021 तिमाही में पकड़ी 7421 करोड़ रुपये की टैक्‍स चोरी, की 1920 करोड़ रुपये की वसूली

0

नई दिल्‍ली. वस्‍तु व सेवा कर अधिकारियों (GST Officials) ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 7,421 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया है. वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (MoS Pankaj Choudhary) ने एक सवाल के जवाब में राज्यसभा (Rajya Sabha) को लिखित उत्तर में बीते तीन साल के भीतर हुई जीएसटी चोरी का ब्‍योरा उपलब्‍ध कराया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान 40,853.27 करोड़ रुपये के 10,657 जीएसटी चोरी के मामलों का पता चला. इसमें से 18,464 करोड़ रुपये की वसूली (Tax Recovery) हुई.

वित्‍त वर्ष 2021 में 12 हजार से ज्‍यादा मामले पकड़े
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जीएसटी के 12,596 मामलों में 49,384 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता चला. इसमें से 12,235 करोड़ रुपये की वसूली हुई. वहीं, चालू वित्त वर्ष में जून तक 7,421.27 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के 1,580 मामले पकड़ में आए. इसमें से 1,920 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान जीएसटी चोरी में चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील जैसे 14 पेशेवर समेत 426 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सीजीएसटी जोन और जीएसटी इंटेलीजेंस डायरेक्टरेट के प्रयासों से इस चोरी को पकड़ने में कामयाबी मिली.

इनपुट टैक्‍स क्रेडिट के दुरुपयोग से होती है कर चोरी
जीएसटी की चोरी मुख्य रूप से इनपुट टैक्स क्रेडिट प्रावधानों के दुरुपयोग के तहत की जा रही थी. टैक्स इंटेलीजेंस एजेंसियों की सर्तकता का असर राजस्व वसूली पर भी दिख रहा है. चालू वित्त वर्ष में जून महीने को छोड़कर हर महीने जीएसटी वसूली 1 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा रही है. ज्‍यादातर राज्यों में जीएसटी चोरी और आईटीसी में हेरफेर से राजस्व को चूना लगाने के खेल पर अब लगाम लगाने की तैयारी है. हालांकि, बीते दो-तीन महीनों के दौरान कोविड महामारी की वजह से अभियान सुस्त पड़ गया था. अब लॉकडाउन खुलने से राष्ट्रीय स्तर पर फिर से अभियान शुरू कर दिया गया है.

भाजपा युवा मोर्चा ने आयोजित किया चीयर्स फॉर इंडिया के तहत क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन

0

मसूरी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित चेयर्स फॉर इंडिया कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर उनका उत्साह बढ़ाने हेतू मसूरी मंडल भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मसूरी में क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी l कैबिनेट मंत्री एवं युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l साथ ही उन्होंने विजेताओं के गुरुजनों को भी सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया l

कैबिनेट मंत्री ने बताया टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए पूरे देश के अंदर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चीयर्स फॉर इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि खेलने से तन और मन स्वस्थ रहता इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक खेल रोजाना खेलना चाहिए l साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को दौड़ लगानी चाहिए और दौड़ लगाने में कोई संसाधन या पैसे की भी जरूरत नही पड़ती , साथ ही शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है l उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को सुभकामनाएं दी एवं मंडल कार्यकताओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया l

उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण बंद पड़े सर्वे ऑफ इंडिया के मैदान को खोला जाएगा और साथ ही मसूरी में खेल स्टेडियम को विकसित किया जाएगा जिससे छेत्र के बच्चों और युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा l
ओपन बालक वर्ग में एल.वी.एस विद्यालय के रजित ने प्रथम स्थान, हैप्पी वैली विद्यालय के हिमांशु सजवान ने द्वितीय स्थान, केंद्रीय विद्यालय के रजत रांगड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l वहीं ओपन बालिका वर्ग में गंगा सिंघल ने प्रथम स्थान, किरण रमोला ने द्वितीय स्थान, रीया रांगड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्षा नेहा जोशी, मसूरी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, मोहन पेटवाल, मंडल महामंत्री कुशाल राणा, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश नेगी आदि उपस्थित रहे l

ॠषिकेश : प्रदेश कांग्रेस का तीन दिवसीय शिविर शुरू, पहले दिन चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं, प्रदेश कांग्रेस की ओर से तीन दिवसीय विचार मंथन ऋषिकेश में शुरू हुआ। आज पहले दिन कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी और कोर कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने समिति सदस्यों केंद्रीय संगठन की ओर से जारी दिशा-निर्देश की जानकारी दी। देहरादून रोड स्थित एक होटल में चलने वाले विचार मंथन शिविर के पहले दिन इसमें प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आदि शामिल हुए। इस बैठक में कोर कमेटी के गैर सदस्यों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।

प्रथम सत्र में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने तीन दिन तक चलने वाले मंथन शिविर के एजेंडे पर विचार विमर्श किया। उन्होंने सदस्यों को भी अपने स्तर पर जो भी सुझाव है उन्हें कमेटी को लिखित रूप में उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस संगठन की ओर से जितनी भी समितियां गठित की गई हैं। उन प्रमुख समितियों की बैठक तीन दिन में होगी। आखिरी दिन अंतिम सत्र में सभी समितियों में आए विचार और सुझाव की समीक्षा करने के बाद ही भावी रणनीति तैयार की जायेगी, बैठक में राजेश धर्मानी, दीपिका पांडे सिंह, किशोर उपाध्याय, तिलक राज बेहड़, प्रदीप टम्टा, काजी निजामुद्दीन, प्रोफेसर जीतराम, भुवन कापड़ी, रंजीत रावत, करण महरा, प्रकाश जोशी, नवप्रभात, मयूख महर, मनीष खंडूरी, आदेश चौहान, राजेंद्र भंडारी, ममता राकेश, आर्येद्र शर्मा शामिल हुए।

ऑनलाइन पढ़ाई में कोताही हुई तो होगी कार्रवाई : डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने सभी राजकीय महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया है कि आनलाइन पढ़ाई में कतई कोताही न बरतें। इस संदर्भ में सभी जिलों में 13 वरिष्ठ प्राचार्यों को आनलाइन पढ़ाई की मानीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह हर महीने अपनी रिपोर्ट उच्च शिक्षा निदेशालय को देंगे। आनलाइन कक्षाओं में लापरवाही बरतने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब तक महाविद्यालय व विवि आफलाइन नहीं खुलें, तब तक आनलाइन पढ़ाई जारी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी विवि व महाविद्यालयों में एक सिंतबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी और यूजीसी के नियमानुसार एक अक्टूबर से नियमित कक्षाएं लगेंगी।

प्रदेश में निजी कालेज व विवि में नियमित आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन राजकीय महाविद्यालय व विश्वविद्यालय इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। मुश्किल से 20 से 30 फीसद सरकारी संस्थान ही आनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। ऐसे में छात्रों को भारी नुकसान हो रहा है। छात्र-छात्राओं का तर्क है कि सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को तो खोल दिया है, लेकिन उच्च शिक्षा संस्थानों को बंद रखा है, जो उचित नहीं है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण कम है, ऐसे में आफलाइन पढ़ाई हो सकती है।
उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप उच्च शिक्षा संस्थानों के संचालन का फैसला किया है। इसके अनुसार एक सिंतबर से दाखिला प्रक्रिया आरंभ होगी और एक अक्टूबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

प्रतापनगर : कोरोना योद्घाओं का ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने किया सम्मान

0

टिहरी, कोरोना संक्रमणकाल के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बिना बजट के भी ग्राम प्रधानों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट कार्य किया। ऐसे में उनका सम्मान किया जाना जरूरी है।

टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने ग्राम प्रधानों, क्षेत्र और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। कहा कि जनप्रतिनिधियों ने कोरोना काल मे लगातार दो वर्षों तक अपने गांव और क्षेत्र में जो संघर्ष और कार्य किए हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए बजट दिया जाए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, मुरारी रागड़, रमेश सेमवाल, शिव सिंह बिष्ट, बीडीसी सदस्य हरि प्रसाद डिमरी, निर्मला रावत, धीरेंद्र महर, पुरुषोत्तम पंवार, अंजू देवी, दीपक थपलियाल, गीता देवी, नीलम रावत, प्रियंका, राहुल राणा, विजय पोखरियाल, सुंदर सिंह रावत, सुमेर सिंह रावत, गौरी लाल , मोर सिंह पोखरियाल मौजूद रहे।

अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने आयोजित किया तीज कार्यक्रम, नूपुर गुप्ता, अर्चना सिंघल एवं रीना बनी तीज क्वीन

0

देहरादून, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आयोजित तीज कार्यक्रम में नूपुर गुप्ता, अर्चना सिंघल एवं रीना बनी तीज क्वीन। वहीं गेस्ट एंट्री में आरुषि तीज क्वीन चुनी गईं।
दून के एश्ले हॉल स्तिथ एक होटल में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

रीना गर्ग, रेखा पुंडीर, सीमा गोयल, सरिता रानी, दीपा अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। कार्यक्रम लहरिया बंधेज की थीम पर रखा गया था जहां सभी महिलाएं लहरिया बंधेज की साड़ियां पहन के पहुंची। तीज क्वीन को जज करने के लिए तेजस्वनी ग्रुप की फाउंडर प्रिया गुलाटी एवं ओनर सैफरन लीफ सिंधु गुप्ता मौजूद रहीं। कार्यक्रम में नूपुर गुप्ता, अर्चना सिंघल एवं रीना बनी तीज क्वीन। वहीं गेस्ट एंट्री में आरुषि को तीज क्वीन बनाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रमा गोयल ने सभी को तीज की बधाई दी।

कार्यक्रम में संगीता अग्रवाल, अर्चना सिंघल, आरुषि, गुलशन, नीलम अग्रवाल, नूपुर गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, रेखा, नवीता गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, रीना गर्ग, दीपा, प्रीति, रानी अग्रवाल एवं पारुल अग्रवाल आदि मौजूद थे |