Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowनैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड बैठक आयोजित,16 प्रस्ताव सहमति के बाद हुये पास

नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड बैठक आयोजित,16 प्रस्ताव सहमति के बाद हुये पास

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआं, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की आज बोर्ड बैठक दुग्ध संघ सभागार में आयोजित की गई | जिसमे 17 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमें से 16 प्रस्तावों पर सहमति बनाते हुए प्रस्ताव पास किये गये ।
बोर्ड बैठक में दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बाजार में नये उत्पाद उतारने पर सहमति बनी | जिसमें आने वाले रक्षाबन्धन त्योहार में अब आँचल गाय का दूध भी आधा किलो पाऊच में उपलब्ध होगा, इसके साथ ही मस्त दही, लस्सी का उत्पाद किया जायेगा जिसके बाद आगामी नवरात्रि के त्यौहार में छेना खीर को भी मार्किट में उतारा जायेगा ।

इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि कम्प्टीशन के इस दौर मे अच्छी गुणवत्ता के साथ ही मार्किट में आँचल के नये उत्पाद उतारे जा रहे है जिसमे संस्था हित में निर्णय लेते हुए सहमति बनी है वही दूध उत्पादकों की दरों को बढ़ाने की एनपीटीडी योजना के तहत कार्य किया जायेगा ।

वही नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि संस्था हित में 16 प्रस्तावों पर सहमति बनी है मार्किट में कम्पटीशन के दौर में आँचल के उत्पादों को और बेहतर तरीके से मार्किट में उतारा जायेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments