Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1366

टोक्यो में भारत के नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्‍ड, दून में मनाई गई जीत की खुशी, हुई आतिशबाजी

0

देहरादून, टोक्यो ओलिंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। यह ओलिंपिक के इतिहास में भारत का पहला पदक है। इसके मायने इसलिए भी बढ़ जाते हैं कि यह स्वर्ण पदक है। नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की खबर के बाद से देहरादून में आतिशबाजी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वर्ण पदक जीतने की खुशी मनाई जा रही है।

देहरादून के घंटाघर पर युवाओं ने स्वर्ण पदक की खुशी में आतिशबाजी की वही ऐतिहासिक पवेलियन मैदान में खेल प्रेमियों में एकत्र होकर खुशियां मनाई। उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव कमल जीत सिंह कलसी ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है, यह पदक दशकों तक भारत का परचम विदेशों में लहराएगया। पदक की जीत से ना सिर्फ एथलेटिक्स बल्कि खेल प्रेमियों में उत्साह है। इस दौरान उन्होंने उड़न सिख मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा कि अगर मिल्खा सिंह जिंदा होते तो वह नीरज चोपड़ा को गले लगा लेते हैं।

भारत को एथलेटक्स में पहली बार ओलयम्पिक में पहला मेडल वो भी गोल्ड मिलने पर खिलाड़ियों खेल संघों एवं खेल प्रेमियों ने आज जश्न मना कर उत्सव मनाया। पवेलियन ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर व डांस करके ऐतिहासिक विजय उत्सव मनाया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक खेल डा. धर्मेंद्र भट्ट, सचिव एथलेटिकस के.जे. एस. कलसी, नवनीत सेठी, संदीप कुमार, मनीष भट्ट, एस.सी. चौहान, विनोद सकलानी, मोहसिन, कुमार थापा, मोइन खान, जितेंद्र गुप्ता, रविंद्र मेहता, धामी, वी.एस. रावत, रमेश राणा, सतीश कुलाश्री, जीवन बिष्ट मौजूद रहे। विजय उत्सव, आयोजक डीएम लखेड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बरेली के बहुचर्चित जैन दंपत्ति हत्याकांड मामला : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी

0

देहरादून, बरेली के बहुचर्चित जैन दंपत्ति हत्याकांड मामले में कोर्ट ने 31 साल बाद एनबीडब्ल्यू जारी किया है | जिसमें उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है | साथ ही गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में पेश हुए तीन अन्य आरोपी आंवला के बजरुद्दीन, भुता के नरेश और बदायूं के जगदीश को जेल भेज दिया गया है. यह आदेश अपर सत्र न्यायाधीश अब्दुल कय्यूम ने किया. दरअसल, पप्पू गिरधारी एक ऐसा नाम जो एक बार फिर से सुर्ख़ियो में है. 31 साल पहले बरेली के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन्स इलाके में जैन दंपत्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अज्ञात में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस की छानबीन के बाद इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के नाम सामने आए जिसमें एक नाम गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी का भी था. तब से ये मामला कोर्ट में विचाराधीन था |

तीन आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल, नामजद चार आरोपियों की हो चुकी मौत :

इस मामले में नामजद चार आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं अब इस बहुचर्चित मामले में उत्तराखंड की महिला व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति पप्पू गिरधारी समेत 4 आरोपी अभी भी फरार है. इस मामले में कोर्ट ने कई बार पप्पू गिरधारी को कोर्ट में पेश होने आदेश दिया लेकिन पप्पू गिरधारी किसी भी तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुए |

एडीजीसी क्राइम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के कई बार रिमाइंडर देने के बाद जब पप्पू गिरधारी कोर्ट में हाजिर नही हुए तो अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने पप्पू गिरधारी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया है.वहीं इस मामले में पप्पू गिरधारी के वकील अनिल भटनागर ने बताया कि पप्पू गिरधारी की तबीयत सही नहीं है जिस वजह से वो कोर्ट में हाजिर नहीं हो सके. मगर कोर्ट ने अभियुक्त पप्पू गिरधारी की ओर से दी गई इस अर्जी को खारिज कर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. कोर्ट में अभियुक्त बजरुद्दीन, नरेश और जगदीश के गैर जमानती वांरट निरस्त करने की भी अर्जी लगाई गई. मगर कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों की अर्जी खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया. वही इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 अगस्त को होगी |

वही मामला सत्ताधारी पार्टी की नेता कैबिनेट मंत्री से जुड़ा होने की वजह से पुलिस पप्पू गिरधारी को गिरफ्तार करने से बच रही है और कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है(साभार एबीपी न्यूज)|

टोक्यो ओलंपिक : भारत का सपना हुआ साकार, नीरज चोपड़ा ने रचा स्वर्णिम इतिहास, मिला गोल्ड

0

टोक्यो, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का स्वर्णिम सपना साकार हो गया है। बता दें कि भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। भाला फेंक नीरज चोपड़ा पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं। नीरज चोपड़ा ने शनिवार को 87.03 मीटर भाला फेंककर शानदार प्रदर्शन किया। भाला फेंक मुकाबले में हर खिलाड़ी को तीन मौके मिलते हैं। ऐसे में 23 वर्षीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सभी को प्रभावित किया है।

दूसरे मौके पर नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंका। जबकि जर्मनी का खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से थोड़ा ही पीछे रहा। जबकि तीसरे मौके पर नीरज चोपड़ा ने 76.79 मीटर भाला फेंका। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 84.55 मीटर भाला फेंका। 12 खिलाड़ियों के बीच में नीरज चोपड़ा पहले स्थान पर रहे।

शीर्ष पर बने रहे नीरज चोपड़ा

साल 2008 के बाद भारत को व्यक्तिगत तौर पर स्वर्ण पदक हासिल हुआ है। टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक मिले हैं। इसी के साथ ओलंपिक में यह अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
किसान परिवार से आने वाले नीरज चोपड़ा ने इस साल 88.07 मीटर के प्रदर्शन के साथ ओलंपिक में पहुंचे हैं। क्वालीफाईंग में उन्होंने 2017 के विश्व चैंपियन जर्मनी के योहानेस वेटर को भी पीछे छोड़ा था। अप्रैल और जून में 90 मीटर भाला फेंकने वाले वेटर ने नीरज चोपड़ा के बाद दूसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया था।

टोक्यो ओलंपिक : बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक

टोक्यो, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का मुकाबला शनिवार को कजाकिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव के साथ हुआ। 65 किलो भारवर्ग में बजरंग पूनिया की शुरुआत शानदार हुई। पहले हॉफ में बजरंग पूनिया ने 2 प्वाइंट हासिल किया। बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में अच्छी पकड़ बनाकर रखी लेकिन दौलत ने भी दमदार दांव लगाए।

इस मुकाबले को बजरंग पूनिया ने 8-0 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारत ने साल 2012 के ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की बराबरी कर ली है। केडी जाधव भारत को कुश्ती में पदक दिलाने वाले पहले पहलवान थे जिन्होंने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। उसके बाद सुशील ने बीजिंग में कांस्य और लंदन में रजत पदक हासिल किया। सुशील ओलंपिक में दो व्यक्तिगत स्पर्धा के पदक जीतने वाले अकेले भारतीय थे लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने कांस्य जीतकर बराबरी की। लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक जीता था। वहीं साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक हासिल किया था।

यदि आप भी चेक से पेमेंट करते हैं तो ध्यान दें, 15 अगस्त से बदलने जा रहा है बैंक अकाउंट से जुड़ा ये नियम

0

नई दिल्ली, अगर आप भी चेक के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने चेक पेमेंट के जरिए हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए 1 जनवरी से पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू किया था। लेकिन कई बैकों में इसे अनिवार्य नहीं किया था, वहीं अब दोबारा बढ़ते फ्रॉड के मामलों को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने 15 अगस्त से इसे अनिवार्य कर दिया है। जिसके बाद इंडियन बैंक ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को अलर्ट भी जारी किया है। बैक ने ग्राहकों को मैसेज करते हुए कहा कि 15 अगस्त से 2 लाख से उपर के चेक पर पॉजिटिव पे सिस्टंम लागू किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई दिनों से चेक पेमेंट के जरिए फ्रॉड बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए आरबीआई (RBI) ने 1 जनवरी 2021 से पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम को लागू कर दिया था। वहीं अब 15 अगस्त से 50 हजार से ज्यादा की चेक पेमट पर इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा |

पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम क्या है :

पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा सिस्टम है जिसमें चेक के जरिए ज्यादा रकम की लेनदेन करने वाले ग्राहकों अपने चेक के बारे में कुछ जरूरी जानकारी बैंक को देना होगा। वहीं डिटेल देने के बाद ग्राहक जिससे भी लेनदेन कर रहे हैं बैंक इन दोनों डिटेल्सव को आमने सामने मिलाएगा। अगर ऐसे में कोई गड़बड़ी निकलती है तो पेमेंट रोक दिया जाएगा।

 

इतने पेमेंट पर लागू होगा नियम :

पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम को 2 लाख रूपए से ज्यादा की पेमेट पर लागू किया जा रहा है। वहीं इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में अलर्ट मैसेज भेजना भी शुरू कर दिया है। इंडिया बैंक पॉजिटिव पेमेंट सिस्टइम को 15 अगस्त से अनिवार्य कर देगा।

देनी होगी यह जानकारी :
अगर आप भी 2 लाख से उपर की चेक पेमेंट करते हैं तो आपको बैंक को अपने अकाउंट नंबर के साथ चेक नंबर, चेक जारी करने की सही तारिख, ट्रांजेक्शन कोड देना होगा। वहीं सभी डिटेल को आपको चेक क्लियरिंग को भेजने के 24 घंटे पहले बैंक को भेजना होगा। हालांकि ग्राहकों को इस जानकारी को देने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी बैंक को इस बारे में जानकारी दे देंगे।

देहरादून : संत निरंकारी भवन में मेगा वैक्सीनैशन कैम्प का शुभारंभ, चार माह में शत प्रतिशत वैक्सीनैशन : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यागी रोड स्थित संत निरंकारी भवन में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के दूरस्थ आर तक कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए आए लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा की संत निरंकारी भवन में आज 01 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। आज प्रदेश में डेढ़ लाख कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 750 कैम्प लगाए गए हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बड़ी खबर : मोहाली में दिनदहाड़े यूथ अकाली दल के महासचिव विक्की मिडूखेड़ा को गोलियों से भूना

0

मोहाली, पंजाब के मोहाली के सेक्टर 71 में स्थित समीर प्रापर्टी डीलर के दफ्तर के बाहर यूथ अकाली दल के महासचिव विक्की मिडूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से मार्केट में दहशत फैल गई। आई-20 कार में सवार होकर आए चार युवकों ने मार्केट में विक्की को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद जान बचाने के लिए विक्की भागने लगा। आरोपियों ने उसका पीछा किया।

विक्की करीब आधा किलोमीटर भागा। वह अपने घर की तरफ भाग रहा था लेकिन आगे एक पार्क था। उसकी दीवार छोटी थी। जैसे ही विक्की दीवार पर चढ़ने लगा, आरोपियों ने फिर उस पर गोलियां चला दी। विक्की को करीब आठ गोलियां लगी। वह वहीं गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

 

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। यूथ अकाली नेता विक्की मिडूखेड़ा बादल परिवार के नजदीकी बताया जा रहा है और वह एसओआई का प्रधान भी रह चुका है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

‘जल जीवन मिशन’ के लिए उत्‍तर प्रदेश को मिले 2,400 करोड़, 60 हजार गांवों में अगले साल तक शुरू होगा काम

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ को रफ्तार देने की खातिर केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए 2,400 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। इससे राज्य में 78 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल का कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। दिसंबर 2021 तक राज्य के 60 हजार से अधिक गांवों में पेयजल आपूर्ति की परियोजनाएं चालू हो जाएंगी। मिशन के तहत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के पास धनराशि की कमी नहीं पड़ेगी। चालू वित्त वर्ष के लिए राज्य के मद में 10,870 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष का 466 करोड़ रुपये बचा हुआ है।

राज्य के हिस्से की धनराशि को मिलाकर उत्तर प्रदेश के पास चालू साल में 23,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश के 97 हजार गांवों के 2.63 करोड़ परिवारों में से केवल 32 लाख घरों में नल से जल की आपूर्ति होती है। ‘जल जीवन मिशन’ की घोषणा से पहले राज्य में केवल पांच लाख से कुछ ही अधिक यानी दो फीसद से भी कम घरों में नल कनेक्शन था। राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में पांच जिलों को ‘हर घर जल’ आपूर्ति की योजना बनाई है। जल जीवन मिशन की रफ्तार बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं।

इनमें जल आपूर्ति परियोजनाओं की स्थापना, प्रबंधन, परिचालन और रख-रखाव के लिए बड़ी संख्या में मिस्ति्रयों, प्लंबरों, इलेक्टि्रशियनों, मोटर मैकेनिकों, पंप आपरेटरों आदि की जरूरत पड़ती है। जल आपूर्ति परियोजनाओं से जुड़ी विभिन्न सामग्रियों सीमेंट, ईट, रोड़ी, पाइप, वाल्व, पंप, नल आदि की भी आवश्यकता होती है। इससे स्थानीय स्तर पर कारीगरों और घरेलू उत्पादन की मांग बढ़ेगी।

बुंदेलखंड क्षेत्र के सात जिलों-झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट के ग्रामीण इलाकों में नल जल आपूर्ति योजना की आधारशिला फरवरी 2019 में और विंध्याचल के मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिलों की ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला नवंबर 2020 में रखी गई थी। इनके पूरा होने पर यहां के 6,742 गांवों के 18.88 लाख घरों और 1.05 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। केंद्र ने बुंदेलखंड और विंध्याचल क्षेत्रों की नल जल परियोजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने की अपील की है।

बुंदेलखंड, विंध्य, प्रयागराज और कौशांबी के लगभग 140 गांवों में संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से ‘जल जीवन मिशन’ का कार्य चालू कर दिया गया है। इसी तरह आगा खान फाउंडेशन ने भी लखनऊ और सीतापुर के 40 गांवों में कार्य शुरू कर दिया है। टाटा ट्रस्ट ने राज्य के तीन जिलों बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के 200 गांवों में तैयारी शुरू कर दी है। जनभागीदारी से ‘जल जीवन मिशन’ को आगे बढ़ाया जा रहा है। [जागरण ]

महिला शिक्षा मित्र का प्रधानाध्यापक को चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

0

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की इटवा तहसील के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक को एक महिला शिक्षिका (शिक्षा मित्र) द्वारा चप्पल से पीटने का मामला सामने आया है. महिला शिक्षा मित्र ने प्रधानाध्यापक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है जिसका संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. प्रधानाध्यापक की पिटाई का वीडियो बृहस्पतिवार की शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

शिक्षा मित्र की शिकायत का संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जांच के आदेश दिये हैं. शिकायत के अनुसार आगरडीह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार की सुबह शिक्षा मित्र को अपने कार्यालय में बुलाया और उसे परेशान करने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया तो अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे कार्यालय से भगा दिया.

स्कूल परिसर में दौड़ते देखे जा सकते हैं प्रधानाध्यापक
वायरल वीडियो में नाराज महिला शिक्षा मित्र, प्रधानाध्यापक को चप्पल से पिटाई करती दिख रही है. वीडियो में प्रधानाध्यापक को स्‍कूल परिसर में दौड़ते हुए देखा जा सकता है और शिक्षा मित्र हाथ में सैंडल (चप्पल) लिए उनके पीछे दौड़ रही है. शिक्षा मित्र ने बीएसए राजेंद्र सिंह से शिकायत की और उन्होंने प्रखंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है. बीएसए ने कहा है कि जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

स्मार्टफोन हो गया है चोरी! जान लें, आपको तुरंत करने हैं ये 4 काम

0

Smartphone Tips: स्मार्टफोन आज की सबसे बड़ी जरुरत है. इसके बिना हमारे कई काम रुक जाएंगे. स्मार्टफोन पर जैसे-जैसे लोगों की निर्भरता बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे इसके चोरी होने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.

 

ऐसी स्थिति किसी के भी साथ आ सकती है कि स्मार्टफोन चोरी हो जाए या खो जाए. अगर कभी आपके साथ ऐसा हो तो घबराएं नहीं. यह ध्यान रखें कि अगर आपका स्मार्टफोन कभी चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको कुछ काम करने हैं ताकि चोर के हाथ आपकी निजी जानकारियां नहीं पहुंच पाए. नहीं तो आपका काफी नुकसान हो सकता है. इन 4 कामों को आप जितनी जल्दी करेंगे आपका नुकसान उतना ही कम होगा. हम आज इन जरूरी कामों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

 

फोन चोरी होने के बाद ये 5 काम जरूर करें

 

    • फोन चोरी होने के बाद सबसे पहले अपने सिम को ब्लॉक करवाएं. तुरंत अपने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करें और अपने खोए हुए सिम को ब्लॉक करा दें. सिम ब्लॉक होने से किसी भी प्रकार का OTP चोर के पास तक नहीं पहुंचेगा.

 

    • फोन चोरी होने के बाद आधार को अपने किसी दूसरे नंबर से लिंक करवाएं. इसके लिए आप नजदीकी आधार केंद्र जाएं और वहां अपने आधार को दूसरे फोन नंबर से लिंक करवाएं. चोर के हाथ में आपके आधार की डिटेल्स नहीं लगनी चाहिए. चोर इस डिटेल का गलत इस्तेमाल कर सकता है.

 

    • सभी UPI आईडी और बाकी पेमेंट्स ऐप के वॉलेट को डिएक्टिवेट करना बहुत जरूरी है. इसको आप जितनी जल्दी करवाएंगे आपके लिए उतना अच्छा रहेगा.

 

  • अपनी ईमेल आईडी, सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स जो आपके फोन नंबर से लिंक हैं, सभी को डिएक्टिवेट कर दें. ऐसा करने से चोर आपकी किसी भी आईडी को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.

खाई के मुहाने में लटकी बस, ड्राइवर की सूझबूझ से बच गयी सवार यात्रियों की जान

0

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शुक्रवार को एक यात्री बस हाइवे से फिसलकर 300 मीटर गहरी खाई के मुहाने पर लटक गई। बस में 24 से ज्यादा यात्री सवार थे। खाई में फिसल रही बस को रोकने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक पर पूरी तरह से पैर लगा दिया। बस से जब तक आखिरी यात्री सकुशल उतर नहीं गया तब तक ड्राइवर ने ब्रेक से पैर नहीं हटाया।

शिलाई में बोहराद खड्ड के पास नेशनल हाईवे-707 पर एक निजी यात्री बस शुक्रवार को जा रही थी। ये बस पांवटा साहिब से गत्ताधार की ओर जा रही थी। कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस बोहराद के पास उतराई में पहुंची, तभी उसका एक्सल टूट गया। एक्सेल टूटते ही बस काबू से बाहर हो गई और फिसलकर 300 मीटर गहरी खाई में जाने लगी।

ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाया और बस को नियंत्रित करने के लिए पूरी जान लगा दी। बस खाई के मुहाने पर जाकर लटक गई। ड्राइवर ने पूरी ताकत से ब्रेक दबाए रखा और क्लीनर की मदद से सभी यात्री उतार दिए गए। आखिर में लोगों ने बस के पहिए में ओट लगाकर क्लीनर की मदद लेकर ड्राइवर को भी सुरक्षित उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी गाड़ी से भिजवाया और क्रेन मंगवाकर बस को निकवाया।