Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1365

स्थानीय जनप्रतिनिधि विकास योजनाओं को पूर्ण कराने में बने सहयोगी : मुख्यमंत्री धामी

0

विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ के नेतृत्व में आये जनप्रतिनिधयों ने जोगीवाला सहस्त्रधारा रोड़ के चौड़ीकरण के लिये मुख्यमंत्री सहित केन्द्र सरकार का जताया आभार

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ के साथ बड़ी संख्या में आये ग्राम प्रधानों, पार्षदों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान एवं जोगीवाला सहस्त्रधारा रोड़ के चौड़ीकरण के लिये मुख्यमंत्री सहित केन्द्र सरकार का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान का उनका प्रयास है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि विभिन्न क्षेत्रों में जन सुविधाओं तथा क्षेत्रीय विकास से सम्बन्धित जो योजनायें संचालित हो रही हैं उन्हें पूर्ण कराने तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने में सहयोगी बनें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का प्रदेश के प्रति भावनात्मक लगाव है। राज्य की समस्याओं से वे विज्ञ हैं। राज्य के विकास में उनका मार्गदर्शन निरन्तर हमें प्राप्त हो रहा है। पिछले सात साल में सड़क व रेल की अनेक महत्वपूर्ण योजनायें राज्य को मिली हैं। सड़कों का राज्य में काफी विस्तार हुआ है। दिल्ली देहरादून की यात्रा निकट भविष्य में और सुगम होने वाली है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में 24 हजार सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त से आरम्भ की जायेगी, जबकि लाखों लोगों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत बेरोजगार युवाओं को भर्ती में एक साल की आयुसीमा में छूट प्रदान की गई है। जबकि एनडीए, सीडीएस, लोकसेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिये 50 हजार की धनराशि दी जायेगी। कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की गई है जिसमें डीबीटी द्वारा योजना में चिन्हित बच्चों के बैंक खातों में 3-3 हजार रूपए की सहायता राशि ट्रांसफर की जा रही है। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत प्रथम दो बालिकाओं/जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से प्रभावित चार धाम यात्रा व पर्यटन से जुड़े 1.64 लाख के लिए 200 करोड़ जबकि हेल्थ सेक्टर और हेल्थ सेक्टर में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के लिए 205 करोड़ रूपए का पैकेज स्वीकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा एजेंडा सभी क्षेत्रों का समग्र विकास है। हमारा विश्वास कार्यों को उलझाने में नहीं सुलझाने में है। हम बोलेंगे कम और काम ज्यादा करेंगे। उन्होंने सभी से प्रदेश व क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास हम सबकी जिम्मेदारी है। सरकारी कार्यप्रणाली में हमने नो पेडेंसी की कार्य प्रणाली अपनाने पर ध्यान दिया है, इसके तहत फाइलों के निस्तारण में विलम्ब होने पर जिम्मेदारी तय की जायेगी। तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी तक को जनता की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये गये हैं। जिलों के प्रकरण शासन को संदर्भित न हो इसके भी सख्त निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण का व्यापक अभियान शुरू किया गया है। राज्य को 17 लाख वैक्सीन उपलब्ध हो रही है।
विधायक उमेश शर्मा काऊ ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र के विकास से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी, उन्होंने भी क्षेत्र के विकास के लिये मुख्यमंत्री द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।

बाइक पर दूल्हे को लेने पहुंची दुल्हन, देखिए रॉकस्टार जैसा अंदाज

0

नई दिल्ली: Bride Video: आज-कल की लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं. वे हर क्षेत्र में कंधा से कंधा मिलाने के साथ ही बाइकिंग (Biking) और वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) तक में बराबरी करते हुए नजर आ जाती हैं. सिर्फ यही नहीं, लड़कियां अब शादी (Wedding Video) में अपनी ब्राइडल एंट्री (Bridal Entry) को लेकर भी काफी एक्सपेरिमेंट (Experiment) करती रहती हैं. ऐसी ही एक दुल्हन की ब्राइडल एंट्री का वीडियो (Bride Entry Video) गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है.

दुल्हन ने दौड़ाई बाइक

सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो (Bride Groom Video) बहुत वायरल (Viral Video) होते हैं. कुछ समय पहले वायरल हुए एक वीडियो (Viral Video) में दुल्हन बाइक (Bride Riding Bike) चलाते हुए नजर आ रही है. शादी के लाल जोड़े (Bridal Lehenga), वेडिंग जूलरी (Wedding Jewellery) और काले चश्मे में दुल्हन का रंग-रूप देखने लायक है. स्वैगर दुल्हन का यह खास अंदाज बहुत गजब का लग रहा है.

मंडप तक चलाई मोटरसाइकिल

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर रील्स के तौर पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Reels Video) में दुल्हन ने किसी रॉकस्टार (Rockstar) की तरह बाइक राइड (Bride Riding Bike) की थी. सबसे खास बात है कि उसे लहंगे में बाइक चलाने में जरा भी दिक्कत भी नहीं हुई. वह इस बाइक राइड को एंजॉय करती हुई शादी के मंडप तक पहुंची थी. वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में नजर आ रही दुल्हन का नाम दृष्टि सैनी है और कैप्शन (Video Caption) के मुताबिक, वह अपने दूल्हे को बाइक से पिक करने जा रही है.

दुल्हन के इस स्वैगर अंदाज वाले वीडियो (Bride Video) को अब तक 8 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दुल्हन के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/CPP96FVjxoY/?utm_source=ig_embed&ig_rid=06bcae58-e7e4-4184-89e3-2594fd48bf3b

 

कोरोना : उत्तराखंड़ में शनिवार को मिले 38 नए संक्रमित, 59 मरीज ठीक होकर लौटे घर, 492 सक्रिय मामले

0

देहरादून, उत्तराखंड में शनिवार को 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और 59 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
अब राज्य में कोरोना के 492 सक्रिय मामले बचे हैं। उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 342374, कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 328476 और कोरोना से हुई कुल मौत 7367 हो गईं हैं,
शनिवार को राज्य में ब्लैक फंगस के चार नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 568, कुल मौत 126 और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 246 हो गई है।

सिर्फ एक रिचार्ज में पाएं 84 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 3GB डेटा के साथ Unlimited Call, जानिए प्लान के बारे में

0

नई दिल्ली, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन कंपनी के बीच सस्ते प्लान लॉन्च करने की होड़ लगी रहती है। वैसे तो तीनों कंपनियों के पास हर बजट वाले रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन कई बार ग्राहकों को समझ नहीं आता है कि वो कौन सा प्लान लें। ऐसे में आज हम यहां आपको कुछ खास प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें इंटरनेट डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ ही कई सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

वोडाफोन का 599 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ ही Binge All Night और Weekend Data Rollover की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। ये प्लान वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

यह प्लान 28 दिनों के साथ आता है, इसमें अतिरिक्त 6GB डेटा के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान Jio ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और Disney+ Hotstar को 1 साल का VIP सब्सक्रिप्शन देता है।

यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा देता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी ऑफर करता है। अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Wynk Music और Shaw Academy की सदस्यता के अलावा 30 दिनों तक के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition का Free Trail भी मिल रहा है। इतना ही नहीं एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम की सदस्यता शामिल है।

इस नई टेक्नॉलाजी के जरिए पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन, हर साल होगी करोड़ों की बचत

0

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारतीय अर्थव्यवस्था को सही से चलाने और उसे रफ्तार देने में हमेशा से ही भारतीय रेलवे सिस्टम का एक काफी बड़ा योगदान रहा है। भारतीय रेल तंत्र भारत में रोजगार के सबसे अधिक मौके उत्पन्न करने का एक महत्वपूर्ण जरिया भी है। जिस कारण से पिछले कुछ सालों से यह देखा जा रहा है कि सरकार रेलवे सिस्टम को सुधारने और इसे अधिक सुविधायुक्त बनाने के लिए कई महत्वपूरण कदम भी उठा रही है। जिसमें कि प्राइवेट ट्रेन चलाना, रेलवे स्टेशनों का प्राइवेटाइजेशन जैसे कुछ कदम काफी अहम साबित हुए हैं।

अपने इन्हीं प्रयासों के तहत भारतीय रेल अब हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी पर आधारित ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। अपने इस नए प्रोग्राम को सफल बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने अलग-अलग निवेशकों को इस प्रोजेक्ट पर बोली लगाने के लिए आमंत्रित भी किया है। भारतीय रेलवे उत्तर रेलवे के तहत आने वाले 89 किलोमीटर लंबे सोनीपत-जींद मार्ग पर डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) पर रेट्रोफिटिंग तकनीक के जरिए हाइड्रोजन ईंधन आधारित सेल का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रेलवे ने अलग अलग निवेशकों से बोलियों को आमंत्रित किया है। इस नई टेक्नॉलॉजी के जरिए भारतीय रेल यह जानने का प्रयास करेगी कि क्या मौजूदा डीजल इंजन से चलने वाली ट्रेनों को हाइड्रोजन ईंधन का इस्तेमाल करने के लिए रेट्रोफिट किया जा सकता है या नहीं?

एक बयान जारी करते हुए रेलवे ने कहा है कि “डीजल इंजन से चलने वाले डेमू (DEMU)की रेट्रोफिटिंग कर इसे हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रेन सेट में बदलने से ना केवल 2.3 करोड़ रुपये की बचत की जा सकेगी, बल्कि हर साल 11.12 किलो टन कार्बन उत्सर्जन को भी कम किया जा सकेगा”।

रेलवे के अनुसार इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद विद्युतीकरण के जरिए डीजल ईंधन से चलने वाले सभी स्टॉक को हाइड्रोजन इंधन के द्वारा चलाए जाने की योजना पर काम शुरु किया जा सकता है। रेलवे के इस प्रोजेक्ट में बोली लगाने के लिए निविदा दाखिल करने की समय सीमा 21 सितंबर 2021 से 5 अक्टूबर 2021 तक की है।

कोरोना के खिलाफ जंग तेज, वैक्सीन का दैनिक उत्पादन ढाई लाख से बढ़कर 40 लाख डोज हुआ, 85 फीसद कारगर नया टीका भी मिला

0

नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को बताया कि देश में प्रतिदिन औसतन 43.41 लाख डोज लगाई जा रही हैं और अकेले जुलाई में ही कुल 13.45 करोड़ डोज लगाई गईं। अब तक कुल 50 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई हैं। बड़ी बात यह कि कोरोना को मात देने के लिए देश को एक और हथियार मिल गया है। भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने अमेरिकी दवा कंपनी जानसन एंड जानसन की कोरोना रोधी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। यह एक डोज की वैक्सीन है और तीसरे चरण के परीक्षण में बहुत कारगर पाई गई है।

महामारी के खिलाफ लड़ाई हो रही मजबूत

मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि भारत ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’ के रास्ते पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई मजबूत हो रही है। हर महीने टीकाकरण का दायरा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 50.10 करोड़ डोज लगाई गई हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 49.55 लाख डोज दी गईं। मंत्रालय ने बताया कि केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 51.66 करोड़ डोज मुहैया कराई गई हैं। जल्द ही इन्हें 55.52 लाख डोज और मिल जाएंगी।

उत्पादन में असाधारण वृद्धि

मंत्रालय ने यह भी बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी 2.29 करोड़ डोज बची हुई हैं। वहीं स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने समाचार एजेंसी एएनआइ के साथ बातचीत में कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में असाधारण वृद्धि हुई है। पहले जहां प्रतिदिन 2.5 लाख डोज का उत्पादन होता था, वहीं आज रोज 40 लाख डोज का उत्पादन हो रहा है। इसको देखते हुए इस साल के आखिर तक देश के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण होने की संभावना है।

देश को मिली एक और वैक्‍सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को बताया कि भारत ने अपने वैक्सीन बास्केट का विस्तार किया है। जानसन एंड जानसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। भारत में अब तक पांच वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। इससे कोविड-19 के खिलाफ हमारी सामूहिक ल़़डाई को ताकत मिलेगी।’ आवेदन के दिन ही मिली मंजूरी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी दवा कंपनी ने पांच अगस्त यानी शुक्रवार को अपनी सिंगल डोज वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) के लिए आवेदन किया था।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आएगी तेजी

डीसीजीआइ ने उसी दिन उसे मंजूरी प्रदान कर दी। फैसले पर कंपनी ने जताई खुशी सिंगल डोज वैक्सीन को डीसीजीआइ से मंजूरी मिलने पर खुशी जताते हुए जानसन एंड जानसन ने कहा कि इससे महामारी को खत्म करने में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और तेजी आएगी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सात अगस्त को भारत सरकार ने जानसन एंड जानसन की सिंगल डोज वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है, ताकि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की कोरोना महामारी से सुरक्षा की जा सके।’

सिंगल डोज वैक्सीन 85 फीसद कारगर

वैक्सीन लेने के 28 दिन बाद से मरीज की जान सुरक्षित प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह फैसला तीसरे चरण के परीक्षण में मिले प्रभाव और सुरक्षा के आंकड़ों पर आधारित है, जो यह बताता है कि हमारी सिंगल डोज वैक्सीन गंभीर बीमारी को रोकने में 85 फीसद कारगर है। यह वैक्सीन लेने के 28 दिन बाद से कोरोना संक्रमण होने पर भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ती और मरीज की जान भी सुरक्षित रहती है। अब तक पांच वैक्सीन को मंजूरी जानसन एंड जानसन की इस सिंगल डोज वैक्सीन को मिलाकर अब तक देश में कोरोना रोधी पांच वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है।

नए टीकों के साथ जंग

सबसे पहले सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआइआइ) की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिली थी। उसके बाद रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी को मंजूरी मिली, जिसका उत्पादन और विपणन का काम हैदराबाद की डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज कर रही है। उसके बाद अमेरिकी कंपनी माडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी दी गई और अब इस दूसरी अमेरिकी कंपनी की वैक्सीन को भी मंजूरी मिल गई है। 16 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। इसकी शुरुआत कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ हुई थी।

स्पुतनिक-वी के साथ जारी है लड़ाई

अप्रैल में स्पुतनिक-वी को मंजूरी मिली और मई से उसे लगाया जाने लगा। लेकिन प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में क्षतिपूर्ति को लेकर माडर्ना की वैक्सीन का अभी देश के टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। अभी तक दो डोज वाली ही वैक्सीन थीं भारत में टीकाकरण अभियान में अभी तक इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन दो डोज वाली हैं। कोविशील्ड की दो डोज 84 दिन के अंतराल पर लगाई जाती है, जबकि कोवैक्सीन के बीच चार से छह हफ्ते का अंतराल रखा जाता है।

पहले ट्रायल की मांगी थी अनुमति

जानसन की यह पहली सिंगल डोज वाली वैक्सीन है। जानसन ने पहले ट्रायल की मांगी थी अनुमति जानसन एंड जानसन ने पहले अपनी इस वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए मंजूरी मांगी थी। कंपनी ने दो समूहों में छह सौ लोगों पर परीक्षण की मंजूरी मांगी थी। एक समूह 18से 60 वर्ष के लोगों का जबकि दूसरा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का था लेकिन 29 जुलाई को कंपनी ने अपने इस प्रस्ताव को वापस ले लिया था क्योंकि भारत ने क्लीनिकल ट्रायल को लेकर नियमों में कुछ ढील दी थी।

फिर चलाया निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई जगह पक्के अवैध निर्माण को जेसीबी से किया ध्वस्त

0

देहरादून, एकबार फिर नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गया, निगम की टीम ने शुक्रवार को लालपुल के आसपास व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कई जगह पक्के अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया और बिना अनुमति लगाई गई ठेलियों को जब्त किया गया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को दोबारा नियम तोड़ने पर जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

निगम के कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि विनय प्रताप सिंह करीब साढ़े ग्यारह बजे पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि पांच जगह अवैध रूप से पक्का निर्माण कर खोखे बनाए गए थे, जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसके अलावा तीन खोखे और हटाए गए व तीन ठेलियों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से लगातार अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिल रही थी। साथ ही वाहन चालकों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था।

ऐसे में पूर्व चेतावनी के बावजूद निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। करीब डेढ़ घंटे तक कार्रवाई जारी रही। निगम में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें बीते दिनों से काफी बढ़ गई हैं। नवनियुक्त नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है। आलम यह है कि राजपुर रोड तक पर फुटपाथों को कई जगह कब्जा कर दुकानें चल रही हैं। कहीं निजी होटल और मॉल संचालक फुटपाथों का इस्तेमाल पार्किंग के लिए कर रहे हैं। ऐसे में एक तरफ स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है तो दूसरी तरफ अतिक्रमण धड़ल्ले से जारी है। नगर निगम की जमीनों को कब्जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं।

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने स्तनपान के महत्व पर आमजन को किया जागरूक, सीएमआई में हुआ कार्यक्रम आयोजित

0

शिशु को बचाती है मां के दूध में मौजूद एंटीबाडी : डा. सुमिता प्रभाकर

देहरादून, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने स्तनपान के महत्व पर आमजन को जागरूक किया। इस मौके पर वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. सुमिता प्रभाकर ने माताओं से अपने नवजात को स्तनपान कराने की अपील की। सीएमआई अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में डा. सुमिता ने कहा कि प्रसव के पहले घंटे के भीतर नवजात शिशु को स्तनपान जरूर कराना चाहिए। छह माह की अवधि के लिए विशेष स्तनपान को अपनाएं और लगभग दो साल तक बच्चे के आहार में इसे शामिल करें।

उन्होंने कहा कि मां के दूध में बच्चे के शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए पोषक तत्वों का सही मिश्रण होता है। यह सही तापमान पर उपलब्ध होता है और बच्चे की आंत में आसानी से पच जाता है। दूध में मौजूद एंटीबाडी बच्चे को संक्रमण, एलर्जी, अस्थमा और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं से बचाती है। जिससे नवजात और शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। इस अवसर पर डा. अपूर्व जैन, डा. विनीता, डा. पूजा, डा. दीपिका आदि उपस्थित रही |

स्तन कैंसर का खतरा कम

डा. सुमिता ने कहा कि स्तनपान महिलाओं में कार्सिनोजेनेसिस के जोखिम को कम करने में मदद करता है और स्तन कैंसर के खिलाफ जरूरी सुरक्षा प्रदान करता है। विभिन्न अध्ययनों ने साबित किया है कि जो माताएं स्तनपान कराती हैं, उनमें स्तन कैंसर का खतरा कम होता है।

धात्री महिलाओं के लिए सुरक्षित है वैक्सीन

उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को टीका लगाया जा रहा है। जिसकी जागरूकता के लिए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन आनलाइन माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहा है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी भी तरह का खतरा नहीं है |

संक्रमण के दौरान भी सुरक्षित है मां का दूध

कोविड-19 महामारी के दौरान भी स्तनपान करवाया जा सकता है। स्तन के दूध के माध्यम से वायरस का संचार नहीं होता है। हालांकि, संक्रमित होने पर मां को नवजात शिशु के बचाव के लिए अत्याधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। बच्चे को छूने से पहले और बाद में हाथ धोना, मास्क पहनना और बच्चे के पास न छींकना, सतहों को साफ और कीटाणूरहित रखना आदि सावधानियां बरतनी चाहिए।

पर्वतारोही संतोष यादव ने गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति से की मुलाकात

0

हरिद्वार 7 अगस्त (कुलभूषण)  पद्मश्री पर्वतारोही संतोष यादव ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय पहुंच विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अपनी ऐवरेस्ट पर्वतारोही यात्रा के स्मरण साझा करते हुए कुलपति से शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में उनके अनुभवों का लाभ विश्वविद्यालय स्तर पर विश्वविद्यालय को छात्रों के लिए लिया जाएगा। उन्होने कहा कि दुनिया का हर एक पर्वतारोही एक बार माउंट एवरेस्ट के चोटी को छूना चाहता हैद्य  वहीं भारत के हरियाणा से आने वाली संतोष यादव ने एक बार नहींए बल्कि दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर साबित कर दिया कि अगर इरादे पक्के हो और इच्छाशक्ति दृढ़ हो तो इस दुनिया में नामुमकिन कुछ भी नहीं हैद्य
संतोष यादव ने इस अवसर पर कहा कि गुरुकुल कांगड़ी में आकर उन्हें आत्मशांति का अनुभव हो रहा है। यह अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द महाराज द्वारा स्थापित भारतीय संस्कृति व संस्कारों से ओत.प्रोत विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि वह इस विश्वविद्यालय से प्रभावित होकर अपने बच्चे को भारतीय संस्कृति व संस्कारों को पल्लवित करने के लिए प्रवेश दिला शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजेगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 सुनील कुमारए प्रो0 आर0सी0 दुबेए प्रो0 सत्येन्द्र राजपूतए डा0 पंकज कौशिक इत्यादि ने संतोष यादव का अभिनन्दन किया।

देहरादून : नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियां होटल में मिली, सुनाई आपबीती, संचालक पर लगाये दुष्कर्म के आरोप

0

देहरादून, बीते गुरुवार को नशा मुक्ति केन्द्र से भागी युवतियां दूनमके एक होटल में मिली | क्लेमेनटाउन क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से भागी इन चार युवतियों ने संचालक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पुलिस पूछताछ में युवतियों ने आपबीती सुनाई कि केंद्र संचालक की हरकतों के कारण ही वे मौका पाकर भाग गईं थीं, जिन्हें पुलिस ने रेसकोर्स स्थित एक होटल से बरामद कर लिया था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मामले में महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है। एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रकृति विहार, टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन में स्थित वाक एंड विन सोबेर लीविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर नशा मुक्ति केंद्र में फरवरी में पांच युवतियों को नशा छुड़वाने के लिए भर्ती कराया गया था। बीते गुरुवार की शाम करीब पौने छह बजे मौका देखकर युवतियों ने गेट का ताला खोला और फरार गई। केंद्र के संचालक को जब जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

एसओ ने बताया कि केंद्र में कुल पांच युवतियां थीं, जिनमें से चार भाग गई थीं। इनमें से तीन देहरादून और एक रुड़की की रहने वाली हैं। पुलिस ने युवतियों के घरों का पता कर स्वजन से भी संपर्क किया था। इस बीच पुलिस ने सभी चेक पोस्ट पर चेकिंग की और होटलों में भी संपर्क किया। शुक्रवार को रेसकोर्स स्थित एक होटल में युवतियों के ठहरे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने युवतियों को पकड़ लिया।

 

हालांकि, इसके बाद युवतियों से हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। युवतियों ने केंद्र संचालक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए। बताया कि इसी वजह से वे केंद्र से भागीं थीं। पुलिस ने युवतियों की पीड़ा सुनने के बाद नशा मुक्ति केंद्र से जुड़े दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए इस पर नाराजगी जताई है। आयोग ने जल्द ही एसएसपी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने कहा कि अभी उन्हें इस मामले का पता चला है। हालांकि, अभी आयोग के पास इस मामले में किसी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन सूचना के आधार पर आयोग ने इसका संज्ञान लिया है और पुलिस से शीघ्र मामले की पारदर्शी जांच के आदेश दिए हैं।