Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1367

ग्राफिक एरा वंदना कटारिया को देगा 11 लाख, ओलंपिक में बढ़ाया है उत्तराखंड का गौरव : डॉ. घनशाला

0

देहरादून, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली टीम में शामिल वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने 11 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। डॉ. घनशाला ने कहा कि ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। भले ही भारतीय टीम हार गई है, लेकिन ओलंपिक में चौथे नंबर पर पहुंचना भी इतिहास रचने वाली उपलब्धि है। विश्वास है कि अगले ओलंपिक में तीन साल बाद भारत गोल्ड जरूर जीतेगा।

डॉ. घनशाला ने कहा कि उत्तराखंड की महिला शक्ति कठोर शारीरिक और मानसिक श्रम करती है। उत्तराखंड के विकास में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। उत्तराखंड की लड़कियों और लड़कों को अच्छी ट्रेनिंग मिले, तो उत्तराखंड खेलों में पदक पाने वाले राज्य के रूप में भी जाना जाएगा। उन्होंने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से वंदना कटारिया को 11 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि वंदना कटारिया को किसी ट्रेनिंग के लिए जरूरत होगी, तो ग्राफिक एरा उन्हें सहयोग करेगा। अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी की ओर से रजिस्ट्रार ओंकार नाथ पंडित ने सम्मान राशि देने के संबंध में वंदना कटारिया के परिजन को पत्र लिखा है। पत्र लेकर ग्राफिक एरा का प्रतिनिधि मंडल डॉ. सुभाष गुप्ता और साहिब सबलोक के साथ हरिद्वार के रोशनाबाद में वंदना कटारिया के परिवार से मिलने रवाना हो गया है।

प्रदेश सरकार कृषि-उद्यानिकी को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने पर कर रही फोकस : सुबोध उनियाल

0

देहरादून, उत्तराखंड में जैविक खेती ने कृषकों की आर्थिकी को मजबूत किया है। मौन पालन जैसे व्यवसाय भी स्वरोजगार का बेहतरीन जरिया साबित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार कृषि-उद्यानिकी को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने मौन पालकों के लिए आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन पर यह बात कही। उन्होंने प्रगतिशील मौन पालकों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी तारीफ भी की। प्रत्येक जनपद के चयनित प्रगतिशील मौन पलकों को सम्मानित भी किया गया।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने मौन पालन की संभावना व गुणवत्तायुक्त विषय पर राजकीय उद्यान सर्किट हाउस में संगोष्ठी/प्रदर्शनी आयोजित की। कार्यक्रम का उद्घाटन काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्वलित की किया। उनियाल ने हरिद्वार व देहरादून के उपस्थित मौन पालकों, विभागीय कर्मचारियों व अन्य जनपदों से वर्चुअल जुड़े मौन पालकों का आह्वान किया कि प्रदेश को उद्यानिकी के क्षेत्र में उन्नत राज्य बनाने के लिए प्रयास करें।

उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र में खेती जैविक होती है। इसलिए किसानों को राज्य के जैविक उत्पाद परिषद में पंजीकरण कराना चाहिए, इससे उनके उत्पाद के मूल्य में गुणात्मक वृद्धि होती है। उन्होंने कृषि उत्पादन मंडी समिति की तरह उद्यानिक परिषद को भी किसानों व उपभोक्ता के बीच से बिचौलियों को हटाने के लिए सीधे उद्यानिक उत्पादों के खरीद की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यूनियन ने मौन पालकों के स्टाल भी देखे और मौन उत्पादों की तारीफ की। उन्होंने चमोली जनोड में मौन पालन से संबंधित स्टार्टअप शुरू करने वाले युवकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर काबीना मंत्री ने देहरादून व हरिद्वार के पांच-पांच व अन्य जनपदों के दो-दो प्रगतिशील मौन पालकों को सम्मानित किया गया ।

विश्नोई ने संभाला टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार

0

ऋषिकेश: श्री आर. के. विश्नोई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया| उल्लेखनीय है कि श्री विश्नोई इससे पहले 01.09.2019 से निदेशक (तकनीकी) की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालने के उपरांत श्री विश्नोई ने की मैनेजमेंट पर्सनल (केएमपी) और परियोजनाओं/विभागों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने रेखांकित किया कि उनकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगम को समकालीन विद्युत परिदृश्य में और अधिक प्रासंगिक व प्रभावी बनाने के साथ-साथ इन-हाउस इनोवेटिव इंटरवेंशन को बढ़ावा देना भी होगा।

 

श्री आर.के. विश्नोई के पास जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण में 34वर्षों से अधिक का बहुमूल्य अनुभव है। श्री विश्नोई वर्ष 1989 में इंजीनियर के पद पर टीएचडीसीआईएल से जुड़े और निगम में विभिन्न क्षमताओं में रहकर अपना योगदान देते रहे| वर्ष 2013 में वे महाप्रबंधक के पद तक पहुंचे और उसके बाद वर्ष 2016 में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत हुए। सिविल डिजाइन विभाग का नेतृत्व करने के अलावा उन्होंने कार्यपालक निदेशक, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) 444 मेगावाट का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला । श्री विश्नोई ने टिहरी, कोटेश्वर एवं विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनाओं में अपने कार्यकाल के दौरान अनेक विशेष उपलब्धियां हासिल की |

 

श्री विश्नोई ने बिट्स पिलानी (BITS-Pilani) से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने एमबीए की योग्यता भी प्राप्त की है |श्री विश्नोई ने कई प्रतिष्ठित एवं विश्वविख्यात संस्थानों मे जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण से संबंधी व्याख्यान भी दिए|

 

 

 

आठवें दिन भी जारी रहा मांगो के समर्थन में कर्मचारियों का आन्दोलन

0

हरिद्वार 6 अगस्त (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड का बिना अन्न ग्रहण किये बिना प्रदेश के कर्मियों ने आठवें दिवस भी आंदोलन जारी रहा   ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश धवन ने कहा कि कर्मचारी कोविड महामारी के दौरान सारे नियमो का पालन करते हुए आंदोलन कर रहे हैं जिसको स्वास्थ्य और आयुर्वेद विश्वविद्यालय नजरअंदाज कर रहा है इसे संघ की कमजोरी न समझा जाये अगर आंदोलन उग्र हो गया तो बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जिसका उत्तरदायित्व विभागाध्यक्ष का होगा।

संघ के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा के नेतृत्व में जिला हरिद्वार के नवनियुक्त जिला अधिकारी को बुके देकर स्वागत और अभिनंदन किया जिलाधिकारी महोदय ने संघ को कहा कि कर्मचारियों की जो भी समस्या होगी उसे मेरे पास लेकर आये में अपने स्तर से उन समस्याओं के निराकरण करूंगा।

बिना अन्न ग्रहणध्उपवास करने वाले कर्मचारियों में शिवनारायण सिंह जयनारायण सिंह राकेश भँवर महेश कुमारए सुरेश चंद्र दिनेश नोटियालए रजनी अजय रानी संतोष नीलम चंद्रकला बाला ममता  सहित विभिन्न कर्मचारी ष्षामिल रहे ।

एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मलिन बस्ती राजमडी जाकर समस्याओं को सुना।

0

मसूरी। उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने राजमंडी लंढौर मलिन बस्ती का भ्रमण किया व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष जनता से क्षेत्र की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण किया। वहीं जो समस्यायें उच्च स्तर की है उनका निस्तारण करने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों के माध्यम से किया जायेगा। एसडीएम मनीष कुमार ने मसूरी ने लंढौर साउथ रोड स्थित राजमंडत्री बस्ती का निरीक्षण व भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की व उनकी समस्यायें सुनी व जो उनके स्तर की समस्यायें थी उनका मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए।

वही जो समस्यायें उच्च स्तर की है उनके लिए विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में स्थानीय निवासियों को पानी, सड़क, आवास, राशन बिजली सहित, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, राज्य एवं केंद्रीय सरकार की विभिन्न जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कोविड वैक्सीन के सम्बंध में बताया व पूछा कि क्या सब ने लगवा ली।

उन्होंने इस मौके पर आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में बताया कि इस योजना के तहत पंाच लाख तक का उपचार सरकार के माध्यम से किया जाता है व कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनके बनवाने को कहा। एसडीएम ने इस मौके पर मौजूद सभी विभागों से अपने स्तर पर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क, बरसात से टूटे पुश्तों सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया। को बताया, साथ ही विभिन्न विभागों को तमाम व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए,। इस मौके पर राजमंडी निवासी कृष्ण गोदियाल ने कहा कि राजमंडी में आवासीय समस्या के साथ पानी व सडक की समस्या है, आवासों की मरम्मत होनी है, पानी बहुत कम आता है तथा उन्होंने बिजली की हाई टेंशन की लाइनों को आवासीय भवनों से हटाने की बात कही। वही नगर पालिका वार्ड सभासद मनीषा खरोला ने कहा कि एसडीएम मसूरी ने यहां पर समस्याओं से संबंधित बैठक रखी जिसमें क्षेत्र की समस्याओं पानी, सड़क आवासीय समस्या आदि के बारे में उन्हें बताया गया जिस पर उन्होंने तत्काल निस्तारण का भरोसा दिया।

बैठक में एसडीएम मनीष कुमार ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मलिन बस्तियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी संबंधित विभाग के अधिकारी आये व मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया गया। वहीं उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। वहीं कहा कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नही बने है शीघ्र ही नगर पालिका में शिविर लगाकर कार्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस बस्ती में नगर पालिका के कर्मचारी रहते हैं उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए पालिका को कहा गया। जिसमें आवासों की मरम्मत का है जिस पर नगर पालिका ने बताया कि शीघ्र आवासों की मरम्मत करा दी जायेगी। वहीं प्रमाण पत्रों की समस्या भी सामने आयी जिसका निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों में उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अपने माहौल की सड़क, पुस्ते , आदि की समस्याओं से अवगत करवाया। बैठक में चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप राणा, नगर पालिका अभियंता रमेश बिष्ट, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेदं्र बिष्ट, विनोद थपलियाल, जल संसथान के सहायक अभियंता टीएस रावत, अपर सहायक अभियंता अभय भंडारी, अभय सिंह तीर्थवाल, खाद्यआपूर्ति अधिकारी विवेक साह, एनएच अवर अभियंता खुशवंत शर्माद्व एसडीओ विद्युत पंकज थपलियाल, एई पेयजल निगम विनोद प्रसाद रतूड़ी, एई जे एस कठैत, उप प्रभागीय वनाधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

केन्द्र से 42 सड़क मार्गों/सेतु के लिए 615 करोङ 48 लाख रूपये की मिली स्वीकृति

0
 देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया  से औपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि (सी0आर0आई0एफ0) के अन्तर्गत  615.48 करोड़ रूपये 42 सड़क मार्ग / सेतुओं के प्रस्तावों को स्वीकृत कर दिया गया है।  मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सङक परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी  का आभार व्यक्त किया।

केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत राज्य गठन से वर्ष 2017 तक, 17 वर्षों में राज्य में 614.85 करोड़ रूपये की जबकि पिछले चार वर्षों में 1124.25 करोड़ की स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत राज्य गठन से वर्ष 2017 तक, 17 वर्षों में राज्य में 614.85 करोड़ रूपये के कार्यों की स्वीकृतियां भारत सरकार से प्राप्त हुई है। वर्तमान सरकार के कार्यालय में सी०आर०एफ० के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों हेतु विगत वर्ष रू0 508.77 करोड़ की स्वीकृति के कार्य गतिमान है। इस प्रकार सी०आर०एफ० के अन्तर्गत वर्तमान सरकार के चार साल के कार्यालय में रू0 1124.25 करोड़ की स्वीकृतियां प्राप्त हो गयी है। भारत सरकार के इस अतुल्यनीय सहयोग से सड़क निर्माण/सेतु निर्माण के कार्य निर्वाध रूप से क्रियान्वित होगें तथा मार्ग आम जनमानस के आवागमन हेतु सुलभ एवं आरामदायक होगें। भारत सरकार के उक्त सहयोग से सड़क मार्गों में जाम की स्थिति में सुधार होगा तथा यातायात सुलभ एवं आरामदेय होगा।

सड़कें विकास की धुरी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रदेश की आर्थिक/सामाजिक उन्नति में आवागमन के साधनों की सुलभ उपलब्धता का अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। उत्तराखण्ड राज्य में पर्वतीय भू-भाग के दृष्टिगत प्रदेश के नागरिकों के चहमुखी विकास में सड़क मार्गों की प्रासंगिकता अत्यन्त उपयोगी है। प्रदेश के विकास में सड़क मार्ग लाइफ लाइन का कार्य करते हैं। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों तथा वर्ष में निर्माण हेतु समय की अल्प उपलब्धता के कारण सड़क एवं सेतुओं के निर्माण में आने वाली अत्यधिक लागत को देखते हुए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रदान की गयी सहायता प्रदेश के विकास में सहायक सिद्ध होगी।

खास खबर : कोटद्वार नगर निगम के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर उड़ाये 23 लाख रुपये

0

पौड़ी, कोटद्वार नगर निगम की चेक बुक पर जाली हस्ताक्षर कर निगम के खाते से 23 लाख रूपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नगर निगम को पूर्व में जारी दो चेक बुक में नगर आयुक्त व लेखा अधिकारी के जाली हस्ताक्षर कर धनराशि निकाली गई है। नगर आयुक्त की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नगर निगम कोटद्वार का गठन 3 वर्ष पहले हुआ था, निगम के गठन से पूर्व सभी बैंक खातों का संचालन नगर पालिका कोटद्वार के नाम से होता था, कोटद्वार नगर पालिका ने 1979 में बैंक ऑफ इंडिया की कोटद्वार शाखा में खाता खोला था, 23 अगस्त 2005 को नगर पालिका और 3 फरवरी 2018 को नगर निगम के नाम पर इस खाते से दो चेक बुक जारी की गई थी। नगर निगम प्रशासन की मानें तो इन चेकबुकों के संबंध में निगम के पास कोई जानकारी नहीं थी। दो-तीन दिन पूर्व खातों की जांच के दौरान पता चला कि, इन चेकबुको के जरिए बैंक से करीब 23 लाख की धनराशि निकाली गई है।

सूत्रों की मानें तो यह धनराशि पिछले 2 महीने में निकाली गई है। इस संबंध में जब बैंक से जानकारी ली गई तो निगम प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई। चेको में नगर आयुक्त के साथ ही लेखाधिकारी के जाली हस्ताक्षर थे |
नगर निगम की ओर से भुगतान से संबंधित चेक जारी होने से पूर्व कई प्रक्रियाओं से गुजरता है। भुगतान के लिए आने वाले बिल को संबंधित विभाग में पुष्टि के लिए भेजा जाता है। संबंधित विभागीय अधिकारी की आख्या के बाद बिल लेखा विभाग में पहुंचता है। यहां बिल के साथ लगे तमाम दस्तावेजों की जांच की जाती है। इसके बाद लेखा विभाग चेक में भुगतान की जाने वाली राशि अंकित करता है और हस्ताक्षर के लिए चेक को लेखाधिकारी के पास भेजा जाता है। लेखाधिकारी फिर चेक से संबंधित प्रपत्रों की जांचकर हस्ताक्षर करता है व अंत में चेक हस्ताक्षर के लिए नगर आयुक्त के पास पहुंचता है। नगर आयुक्त भी चेक जारी करने से पहले सभी दस्तावेजों की जांच करते हैं।

यह स्पष्ट है कि धनराशि का भुगतान जाली हस्ताक्षर से किया गया है। लेकिन, चेकबुक बाहर कैसे आई, यह बड़ा सवाल है। पुलिस अपनी जांच करेगी, लेकिन निगम स्वयं भी पूरे मामले की जांच करेगा। कहा कि यदि पूरे मामले में किसी भी कर्मी की संलिप्तता पाई गई तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त पीएल शाह की ओर से कोटद्वार कोतवाली में पूरे मामले से संबंधित तहरीर दी गई। कोतवाल प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि, तहरीर के आधार पर छह संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

देहरादून : नशा मुक्ति केन्द्र से चार युवतियां भागी, पुलिस तलाश में जुटी

0

देहरादून, क्लेमेन्टटाउन के टर्नर रोड़ में स्थित नशा मुक्ति केंद्र से चार युवतियां के भागने की खबर है, उक्त चारों युवतियां बाहर से गेट का ताला लगाकर भाग गईं। इससे पूर्व भी इस इलाके से पिछले सप्ताह एक नशा मुक्ति केंद्र से आठ युवक भाग गए थे। पुलिस ने युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। देर रात तक किसी के घर पहुंचने की सूचना नहीं है,

क्लेमेंटटाउन एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रकृति विहार, टर्नर रोड पर वॉक एंड विन साबर लिविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) है। यहां पांच युवतियां भर्ती थीं। इनमें से चार गुरुवार शाम वार्डन को चकमा देकर भाग निकलीं, सात बजे पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उनकी तलाश शुरू की। युवतियों के परिजनों से भी संपर्क किया गया, हालांकि रात नौ बजे तक व अपने घर नहीं पहुंची थीं। इन सभी को फरवरी में भर्ती कराया गया था।

पुलिस के मुताबिक वार्डन गुरुवार देर शाम एक लड़की से बात कर उसकी काउंसिलिंग कर रही थीं। इसी दौरान अन्य चारों युवतियां चुपके से बाहर निकल गईं। उन्होंने पहले केंद्र के गेट का ताला लगाया जिससे वार्डन बाहर न आने पाए और वहां से वे आसानी निकल सके |

इसके बाद गेट कूदकर चंपत हो गईं। बता दें कि इससे पहले क्षेत्र के एक अन्य नशा मुक्ति केंद्र से आठ युवक फरार हो गए थे। इनमें से सात अगले दिन अपने घर पहुंच गए थे, जबकि एक तीन दिन बाद अपने घर पहुंचा था।

केवी आईटीबीपी : होनहार बच्चों को विधायक कपूर ने दिये मोबाइल फोन, मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया रुद्राभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ

0

सुनील बने भाजपा के प्रेमनगर कांवली मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी

देहरादून, केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी सीमाद्वार में कैंट विधायक हरवंश कपूर द्वारा होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए आन लाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन दिए गए और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार व समस्त शिक्षकों को अच्छे रिजल्ट आने के लिए बधाई दी | इस अवसर पर पार्षद श्रीमती मीरा कठैत, बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा उपस्थित रहे | इसी क्रम में वार्ड 40 के शास्त्री नगर शिव मंदिर में मंदिर के पुरोहित पं. संतोष खंडूरी व गंगोत्री धाम के रावल प्रदीप उनियाल व अन्य पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजन का शुभारंभ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल (गामा) के करकमलों द्वारा किया गया, इस अवसर पर शास्त्रीनगर फेज 2 आवासीय कल्याण समिति का विधिवत् उदघाटन किया गया और आंगनबाड़ी केन्द्र शास्त्री नगर व बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा के आवास पर मेयर सुनील उनियाल जी द्वारा जरूरतमंदो को राशन वितरंण किया गया | इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, मंडल मंत्री रंजीत सेमवाल, पार्षद श्रीमती मीरा कठैत , श्रीमती महेंद्र कुकरेजा, संजय सिंघल, योगेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र कुकरेजा, बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा, अनिल डंगवाल, श्रीमती रंजना क्षेत्री व अन्य नारी शक्ति उपस्थित रही |

सुनील बने भाजपा के प्रेमनगर कांवली मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी

देहरादून, भाजपा ने सुनील घिल्डियाल को उनके पार्टी के लिये किये गये उल्लेखनीय कार्यो के लिये संमान स्वरूप प्रेमनगर कांवली मंडल का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया | क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मीरा कठैथ की उपस्थिति में प्रेमनगर कांवली मंडल अध्यक्ष श्विजेंद्र थपलियाल, मंडल मंत्री रंजीत सेमवाल ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर सुनील घिल्डियाल को नियुक्ति पत्र प्रदान किया | इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व बूथ 41मीडिया प्रभारी कुमारी नैना शर्मा आदि मौजूद थे |

आर्टिकल 370 समाप्ति के 2 वर्ष : घाटी में हुए बड़े बदलाव ‘पत्थरबाजी में भारी गिरावट’ तो अब कोई भी खरीद सकता हैं जमीन

0

(अमीशा प्रकाश)

नई दिल्ली, वर्ष 2019 का 5 अगस्त वो तारीख हैं जिसने आर्टिकल 370 की लकीर को मिटाकर भारत के इतिहास की एक बेमिसाल गाथा लिख दी थी। आज से ठीक 2 वर्ष पहले भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा में संविधान के आर्टिकल 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया था । अनुच्छेद 370 के मुताबिक जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार मिले थे, जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा और अलग संविधान चलता था । दूसरे राज्यों के लोग जम्मू कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते थे। परन्तु अब अनुच्छेद 370 के समाप्ति के बाद भारत देश का कोई भी नागरिक जमीन खरीद सकता हैं।

साथ ही हालात सुधरने के हालात को ऐसे समझ सकतें हैं कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पत्थरबाजी, आतंकी घंटनाओं में कमी आई है तो अलगाववादी की जमीन भी खिसकी है, साल 2018 में कश्मीर में पत्थरबाजी की 1,458 घटनाएं हुईंए 2019 में ये बढ़कर 1,999 पर पहुंच गईं फिर 370 हटा और अगले साल यानी 2020 में पत्थरबाजी की सिर्फ 255 घटनाएं हुईं, इस साल यानी 2021 में जनवरी से जुलाई तक सिर्फ 76 घटनाएं हुई हैं ।

बता दें कि राजधानी श्रीनगर में जामिया मस्जिद के पास गुरुवार को एक धमाका हुआ है। इसमें किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तालाश शुरू हो गई है। रिपोर्ट के हिसाब से यह कम अत्यधिक वाला आईईटी बलास्ट था। जिसके बाद आतंकियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने और फायरिंग करने की भी सूचना है। इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस हादसे के कुछ वक्त पहले कश्मीरी खाटी में आतंकवादियों ने मुख्य चौक पर कई बार कि फायरिंग । इस हमले के बाद आतंकी हुए फरार। आतंकियों की तलाश में घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।