Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1368

राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड की सभी सीटों पर लड़ेगा विधान सभा चुनाव

0

देहरादून। उत्तराखंड़ में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोकदल पार्टी, यह चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। स्थानीय उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड प्रभारी ब्रह्म सिंह बालियान ने राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें पांच उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, पांच महासचिव व तीन सचिव बनाए गए है।

इसके अलावा कार्यकारिणी के सदस्यों की भी घोषणा की गई है। जल्द ही बचे हुए जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। ब्रह्म सिंह बालियान ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड में किसानों की मूलभूत सुविधाओं दिलाने के लिए उनकी आवाज बनेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष रतन लाल लखेड़ा, काजी चांद आदि मौजूद थे |

Airtel के ऑफिस इंटरनेट प्लान में मिलेगा 1 Gbps तक का ब्रॉडबैंड, चेक करें डिटेल्‍स

0

नई दिल्‍ली. टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने एयरटेल ऑफिस इंटरनेट (Airtel Office Internet) प्लान लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि यह प्‍लान छोटे कारोबारियों (Small Traders), एसएमई (SME) और टेक स्टार्ट-अप (Tech Startups) की डिजिटल कनेक्टिविटी जरूरतों को ध्‍यान में रखकर लॉन्‍च किया जा रहा है. एयरटेल ऑफिस इंटरनेट लॉन्च करने के लिए कंपनी ने गूगल क्लाउड (Google Cloud) और सिस्को (Cisco) के साथ साझेदारी की है.

यूजर्स को मिलेगी सिक्‍योर हाईस्‍पीड डाटा कनेक्टिविटी
एयरटेल ऑफिस इंटरनेट एक प्लान और एक बिल के साथ एक ही सॉल्यूशन के तौर पर सिक्योर हाईस्पीड कनेक्टिविटी, कॉन्फ्रेंसिंग व बिजनेस प्रोडक्टिविटी टूल्स को साथ लाएगी. कंपनी ने इसे ऑल-इन-वन एंटरप्राइज ग्रेड सॉल्यूशन करार देते हुए कहा कि एयरटेल ऑफिस इंटरनेट हाई-स्पीड डाटा कनेक्टिविटी, कॉन्फ्रेंसिंग और बिजनेस प्रोडक्टिविटी टूल्स को एक प्लान व एक बिल के साथ कंसोलिडेटेड सॉल्यूशन के तौर पर पेश करेगा. प्‍लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग के साथ 1 Gbps तक का फाइबर टू द होम (FTTH) ब्रॉडबैंड मिलेगा.

एयरटेल का प्‍लान साइबर अटैक को भी तेजी से रोकेगा
प्‍लान के तहत संदिग्ध व फेक डोमेन, वायरस, क्रिप्‍टोलॉकर (Crypto-Locker) और साइबर अटैक (Cyber Attack) को रोकने के लिए तेज व विश्वसनीय कनेक्टिविटी सिस्‍को तथा कैसपरस्‍की (Kaspersky) की ओर से मिलेगा. एयरटेल ऑफिस इंटरनेट एचडी क्वालिटी के साथ असीमित और सुरक्षित कॉन्फ्रेंसिंग (Safe Conferencing) के लिए एक फ्री एयरटेल ब्लू जींस लाइसेंस भी देता है. एयरटेल ऑफिस इंटरनेट प्लान एस्टेटिक आईपी और पैरेलल रिंगिंग जैसी कई ऐड-ऑन सेवाओं के साथ 999 रुपये (Plan Prices) से शुरू होता है. इस प्‍लान के बारे में ज्‍यादा जानकारी के लिए एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

7th pay commission news : 28 से 31 प्रतिशत होगा केंद्रीय कर्मचारियों का DA, जल्दी ही मिलेगा यह तोहफा

0
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

7th pay commission latest news : केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में सरकार और तीन प्रतिशत का इजाफा कर सकती है, इस बात के स्पष्ट संकेत AICPI के आंकड़ों से स्पष्टत: मिल रहे हैं.

Zeebiz.com के अनुसार हालांकि महंगाई भत्ते में और तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा सरकार की ओर से अभी नहीं की गयी है, लेकिन इस बात की संभावना है कि सरकार तीन प्रतिशत की वृद्धि करेगी जो जून 2021 के लिए होगा. अगर महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि होती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो जायेगा.

महंगाई भत्ते में हुई है 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी

गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से जनवरी 2020 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे जुलाई 2021 में हटा दिया गया और केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि की गयी, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया.

HRA का भी भुगतान

जुलाई महीने की सैलरी में केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का भुगतान कर दिया गया है. जिससे कर्मचारियों में खुशी है. सातवें वेतनआयोग के नियमानुसार डीए में बढ़ोतरी होने से एचआरए में भी वृद्धि होती है. जुलाई के वेतन में केंद्रीय कर्मचारियों को शहर के ग्रेड के अनुसार एचआरए का भुगतान भी किया गया है.

शादी करने राजस्थान से बिहार पहुंचा था युवक, मगर फेरों से पहले पहुंच गया सलाखों के पीछे, जानें पूरा मामला

0

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में नाबालिक से शादी करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दूल्हा समेत तीन लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों में दो युवक राजस्थान और एक गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इधर, युवकों पर पुलिसिया कार्रवाई होता देख नाबालिग के माता-पिता फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बच्ची की कराई जा रही थी शादी

 

मिली जानकारी अनुसार बुधवार की देर शाम भभुआ शहर के वार्ड नंबर-सात में 15 साल की बच्ची की राजस्थान के 27 साल के धर्मेंद्र कुमार से शादी कराई जा रही थी. तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई की. आरोपित धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वो राजस्थान के रहने वाले है. उसकी शादी कैमूर जिले की एक लड़की से हो रही थी. पहले भी राजस्थान में कैमूर जिले के दो तीन लड़कियों की शादी हुई है. आरोपी ने लड़की के नाबालिग होने की बात पर कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी.

 

कैमूर एसपी ने कही ये बात

 

इधर, इस संबंध में कैमूर एसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि नाबालिग लड़कियों की शादी कराई जा रही थी. बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भभुआ शहर के वार्ड नंबर-7 में छापेमारी की और एक घर से नाबालिक बच्ची से शादी करने के आरोप में राजस्थान के दो लोग और गुजरात के एक को गिरफ्तार कर लिया. लड़की नाबालिक है, इसलिए लड़की के माता-पिता पर भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बच्ची का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा. इसके बाद जैसा न्यायालय का आदेश होगा उसके अनुसार बच्ची को चाइल्डलाइन या उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.

GST रिटर्न नहीं भरा है तो 15 अगस्त से नहीं कर पाएंगे E-way बिल जनरेट

0

नई दिल्ली. जीएसटी नेटवर्क (GST Network) ने कहा है कि जिन टैक्सपेयर्स ने जून 2021 तक दो महीने या जून 2021 तिमाही तक जीएसटी रिटर्न (GST Returns) दाखिल नहीं किए हैं, वे 15 अगस्त से ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाएंगे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कदम से अगस्त में जीएसटी (GST) कलेक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी, क्योंकि पेंडिंग जीएसटी रिटर्न दाखिल होने की उम्मीद है.

पिछले साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स यानी सीबीआईसी (CBIC) ने कोविड महामारी के दौरान अनुपालन राहत देते हुए रिटर्न दाखिल न करने वालों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ई-वे बिल सृजित करने पर रोक को निलंबित कर दिया था.

रोक को 15 अगस्त से फिर बहाल करने का फैसला
जीएसटीएन ने टैक्सपेयर्स से कहा, ‘सरकार ने अब सभी टैक्सपेयर्स के लिए ईडब्ल्यूबी पोर्टल पर ईवे बिल जनरेट करने पर रोक को 15 अगस्त से फिर बहाल करने का फैसला किया है.’ इस तरह 15 अगस्त 2021 के बाद सिस्टम दाखिल किए गए रिटर्न की जांच करेगा और जरूरी होने पर ईवे बिल जनरेट करने पर रोक लगाएगा.

जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले लोगों पर दबाव बढ़ा
एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टर रजत मोहन ने कहा कि जीएसटीएन ने जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले सभी लोगों पर दबाव बढ़ा दिया है और ई-वे बिल के सृजन पर रोक से कई व्यवसाय ठप हो जाएंगे. मोहन ने कहा कि इस स्वचालित दंडात्मक कार्रवाई से अगस्त में टैक्स बढ़ेगा.

नेक्सडाइम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इनडायरेक्ट टैक्स) साकेत पटवारी ने कहा कि हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, टैक्स प्रशासन व्यवसायों से जीएसटी अनुपालन को नियमित करने का आग्रह कर रहा है. उन्होंने कहा कि रिटर्न दाखिल करने के बाद ई-वे बिल जनरेट को दोबारा शुरू करना एक आसान प्रक्रिया है.

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती म 369 युवाओं ने पास की दौड़, एक अभ्यर्थी हुआ बेहोश

0

हल्द्वानी, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) के लिए पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट बुधवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। फिजिकल में 369 युवा सफल रहे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास युवाओं का फाइनल रिजल्ट करीब डेढ़ महीने के भीतर जारी हो जाएगा।

सुबह सात बजे से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में वन आरक्षी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई। बुधवार को पहले अभ्यर्थियों की ऊंचाई और चेस्ट नापी गई। इसके बाद अभ्यर्थियों को टोकन देकर और दोनों पैरों में कॉलर आईडी बांधकर दौड़ में शामिल किया गया। फिजिकल में 499 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 422 युवा स्टेडियम में पहुंचे। लंबाई और सीने में आठ युवा फेल हो गए। 413 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया,

इसमें 44 अभ्यर्थी समय से दौड़ पूरी नहीं कर पाए और 369 अभ्यर्थी पास हो गए। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को पानी की बोतल, ग्लूकोज दिया गया। मौके पर डॉक्टर और एंबुलेंस भी मौजूद रही। इस दौरान रंजन नैथानी, हरीश चंद्रा, सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडे, एसपी सिटी जगदीश चंद्रा आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी बुधवार को भी भर्ती के दौरान दूसरे दिन भी मैदान में डटे रहे। उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाया। एक अभ्यर्थी दौड़ पूरी करने के बाद बेहोश हो गया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उसका इलाज किया। 20 मिनट बाद अभ्यर्थी की सेहत में सुधार हुआ। तब जाकर उसे घर भेजा गया। उधर, भारी गर्मी के बीच तीन अभ्यर्थी डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें पानी और ग्लूकोज दिया।

कांग्रेस का तीन दिवसीय शिविर का समापन : कांग्रेस सत्ता में आई तो भू माफिया के लिए उत्तराखंड के दरवाजे होगे बंद : हरीश रावत

0

ऋषिकेश, प्रदेश कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर का आज समापन हो गया | शिविर समापन के अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा शासनकाल में उत्तराखंड में जमीनों के गैर कृषि उपयोग को बढ़ावा मिला है। भाजपा ने भू कानून को समाप्त कर सभी के लिए जमीन खरीदने की अवसर खोल दिए हैं। कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो भू माफिया के लिए उत्तराखंड के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे।

ऋषिकेश में कांग्रेस के विचार मंथन शिविर के समापन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में नया भू कानून लाएगी, जो जमीन,जंगल और उत्तराखंड वासियों के हितों की रक्षा करने वाला होगा। भू माफिया उत्तराखंड में जमीन नहीं खरीद पाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने देवस्थानम बोर्ड का गठन कर हमारी परंपराओं पर हमला ही नहीं किया बल्कि जगतगुरु शंकराचार्य का भी भाजपा ने अपमान किया है। कांग्रेस इस तरह के बोर्ड को स्वीकार नहीं करती है। उन्होंने कहा विचार मंथन शिविर में कांग्रेस ने यह तय किया है कि उत्तराखंड में रोजगार सृजन नौकरी और स्वरोजगार सभी को बढ़ावा दिया जाएगा। कांग्रेस भविष्य में जो भी नीति बनाएगी उसे परखने के लिए एक अलग बाडी का गठन किया जाएगा। जो इन नीतियों की रेटिग करने का काम करेगी। कांग्रेस सत्ता में आई तो छोटे उद्योगों का विस्तार और सिडकुल में अनिवार्य रूप से 70 प्रतिशत स्थानीय नागरिकों के आरक्षण लागू करने के लिए हम कानून बनाएंगे।

 

रावत ने कहा कृषि और परंपरागत क्षेत्र में रोजगार की योजना और उत्तराखंड को माडल स्टेट के रूप में कांग्रेस स्थापित करेगी। जो रोजगार और स्वरोजगार से वंचित रह गए हैं उन्हें न्याय योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह भी संकल्प है केंद्र में मोदी सरकार ने अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए जो तीन कृषि कानून बनाए हैं उन्हें प्रदेश में लागू ना करके किसान हित में अलग कानून बनाया जाएगा। पीढि़यों से सरकारी भूमि पर काबिज व्यक्तियों को भू स्वामित्व का अधिकार देते हुए मलिन बस्तियों को नियमित करने का कानून कांग्रेस फिर से लागू करेगी। शराब नीति पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो आर्थिकी के बड़े स्त्रोत को एक साथ समाप्त नहीं किया जा सकता। इसलिए हम सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र से शराब को धीरे-धीरे समाप्त करेंगे और भविष्य में इस पर प्रभावी नियंत्रण करेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस उत्तराखंड में संघर्षरत सभी कर्मचारियों के साथ खड़ी है। सरकार में आने के बाद कांग्रेस इनके लिए अलग तंत्र खड़ा करेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों से भी बेहतर संवाद कायम कर इनकी मदद की जाएगी। रावत ने कहा कि उत्तराखंड में रिक्त सरकारी पदों को भरने के लिए कांग्रेस मुहिम चलाएगी। कांग्रेस ने यह तय की है कि अधीनस्थ चयन आयोग को और अधिक सक्रिय किया जाएगा।

भाजपा कोरोना से लड़ने को तैयार करेगी 25 हजार स्वयंसेवक : भट्ट

0

देहरादून , भाजपा के प्रदेश महामन्त्री  सुरेश भट्ट ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत शुक्रवार 6 अगस्त को देहरादून में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत सहित दुनियाँ वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रस्त है। भारत अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में इस महामारी का मजबूती से मुकाबला कर रहा है। इस कार्य में हमारे कोरोना यो़द्धा पूरी तत्परता से लगे हुए हैं, साथ ही देश की जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर महामारी से लड़नें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
आज हम कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं, जैसा कि विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर भी आ सकती है, इसलिए हमें किसी भी संभावित तीसरी लहर के सफलतापूर्वक मुकाबले के लिए देश और समाज को तैयार करना है।

श्री भट्ट ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मंत्र का अनुपालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन यह कार्य अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमें आगे की तैयारी भी करनी है, जिससे की तीसरी लहर को रोका जा सके। यदि तीसरी लहर आती भी है तो उसका मुकाबला करने और कोरोना को पराजित करने में देश सफल हो इस दृष्टि से भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर से ग्राम/बूथ स्तर की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है। इसके निमित्त राष्ट्रीय, प्रान्तीय, जिला व मण्डल स्तर पर समितियों के गठन के साथ ही प्रत्येक बूथ से दो कार्यकर्ता के नाम वालिंटियर (स्वयंसेवक) के नाते तय किये जा रहे हैं।

अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण प्रारम्भ किये गये हैं। जिस क्रम में पिछली 28 जून का राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिल्ली में सम्पन्न हो चुका है, अब यह प्रशिक्षण कार्य प्रदेश, जिला व मण्डल स्तर पर किया जाना है। प्रशिक्षण के इसी क्रम में शुक्रवार को देहरादून में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण होगा जिसमें अपने राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन श्री शिव प्रकाश , प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक , प्रदेश महामंत्री संग़ठन श्री अजेय , स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के मार्गदर्शन के साथ ही विशेषज्ञों द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षिण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण का यह क्रम प्रदेश के सभी जिलों व मण्डलों में अगस्त माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।

श्री सुरेश भट्ट ने कहा कि भाजपा देश का एक जिम्मेदार राजनैतिक दल होने के नाते देश व समाज के प्रतिअपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण संजीदगी के साथ समझते हुए उसका बखूबी से निर्वहन करता है। देश व समाज के प्रति अपनी इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए हम प्रत्येक बूथ से कम से दो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे जो कि अपने गांव व बूथों पर समाज को जागरूक व सजग रखते हुए किसी भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर का मुकाबला कर उस पर विजय प्राप्त करेंगे। भाजपा का कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाएगा, समाज सजग व जागरूक रहेगा, कोरोना पराजित होगा। देश इस कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करके रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, डॉ आदित्य कुमार , किरण देवी , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, राजीव तलवार, संजीव वर्मा, कमलेश उनियाल आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड़ मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मांगों का दिया ज्ञापन

0

 लैब टेक्नीशियन केडर पुनर्गठन की लंबित मांग पर जल्द होगी कार्यवाही
प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मदन कौशिक ने संघ के पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं

देहरादून/हरिद्वार,  (कुलभूषण)उत्तराखंड़ मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोशिएशन के नव निर्मित कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बड़वाल, प्रदेश महासचिव चंद्र शेखर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, प्रदेश सचिव महावीर चौहान ने अपनी मांगों के ज्ञापन को देहरादून में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड को दिया । जिसमें मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शीघ्र ही लैब टेक्नीशियन संघ के मांगों पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए और कोरोना काल में लैब टेक्नीशियनों द्वारा किये गए कार्य की सराहना की। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने संघ की नई कार्य कारणी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देकर लैब टेक्नीशियन केडर पुनर्गठन की लंबित मांग पर जल्दी कार्यवाही के आदेश दिये। प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मदन कौशिक ने संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी और संघ की मांगों पर जल्दी कार्यवाही का भरोसा दिया। महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग ने लैब टेक्नीशियन संघ के पदाधिकारियों को मिलकर लैब टेक्नीशियन को स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ बताया और कोरोना काल में लैब टेक्नीशियनों द्वारा किये कार्य की सराहना की तथा जिन लैब टेक्नीशियनों को एसीपी का लाभ नही मिला उन्हें जल्दी ही एसीपी के लाभ के लिए जनपदों के सीएमओ को आदेशित किया।

लैब टेक्नीशियन संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव मनोज का हुआ सम्मान

हरिद्वार में ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव मनोज कुमार मिश्रा को माला पहनाकर कर स्मृति चिन्ह् भेंट किया तथा पूर्व में उनके द्वारा संघ हित में किये गए कार्यकी सराहना की गयी। इस सम्मान समारोह में जिला हॉस्पिटल हरिद्वार के प्रमुख अधीक्षक राजेश गुप्ता, पवन कश्यप, नितिन शर्मा, उपेंद् पंवार, प्रदीप मौर्य, अजय मौर्या, अरविंद सैनी, पंकज वर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और लैब टेक्नीशियन संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष महावीर चौहान उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बड़वाल ने बताया कि लैब टेक्नीशियन की कैडर पुनर्गठन की फाईल विगत चार वर्षो से लंबित है, जिसके कारण लैब टेक्नीशियनों के प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी जी, बिभाग के मंत्री धन सिंह रावत जी ने जल्दी कार्यवाही का भरोसा दिया है। प्रदेश महासचिव चंद्र शेखर शर्मा ने जल्दी ही मांगों के निस्तारण न होने पर कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर लैब टेक्नीशियन को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

हरिद्वार : जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी, 18 से 44 आयु वर्ग के 1634 लाभार्थियों को लगी आज वैक्सीन डोज

0

हरिद्वार, (कुलभूषण) जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके झा के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है ।

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को रोजाना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा कर कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है और सभी लाभार्थी वैक्सीनेशन सेंटर पर उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव डा .नरेश चौधरी की विशेष प्रशंसा करते हुए जनमानस को जागरूक कर रहे हैं कि कोविड-19 की वैश्विक महामारी से बचाव के लिये शीघ्र अति शीघ्र कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं। ऋषिकुल सेन्टर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को सेंटर पर ही बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त  कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम लगाई जा रही है,

जिससे सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह रहता है और उत्कृष्ठ व्यवस्था के लिए सभी लाभार्थी रेड क्रास स्वयंसेवकों की दिल से प्रशंसा करते हुए नहीं थकते हैं। ऋषिकुल सेंटर पर डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में आज भी 1634 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज एक ही वैक्सीन सेंटर पर एक ही दिन में लगाई गई। ऋषिकुल वैक्सीन सेंटर पर रेड क्रॉस स्वयंसेवक देर रात्रि तक वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण समर्पण भावना से कर रहे हैं जिसके लिये जन समाज में उनकी जगह जगह सराहना की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को, दिव्यांगों, चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों, बच्चों के साथ आई हुई महिला लाभार्थियों को  विशेष रूप से अलग कक्षो में पंजीकरण एवं सत्यापन के उपरान्त वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है

जिससे लाभार्थियों में विशेष खुशी देखी जा सकती है और सभी लाभार्थी प्रसन्न होकर ऋषिकुल सेंटर की व्यवस्था की जगह जगह प्रशंसा कर रहे हैं जिससे प्रत्येक लाभार्थी में ऋषिकुल सेंटर में वैक्सीन लगवाने के लिये उत्सुक्ता रहती है। इसी का परिणाम है कि आज ऋषिकुल सेन्टर को 1000 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन लाभार्थियों के उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त वैक्सीन डोज प्राप्त कर कुल 1634 (सोलह सौ चौंतीस) लाभार्थियों को  वैक्सीन की डोज लगवाई गई। आज विशेष रूप से फेडरेशन आफ गाइक्नोलोजिस्ट वरिष्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 संध्या शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सहगल ने भी कोविड-19 की वैक्सीन डोज लगवाकर वैक्सीन सेन्टर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एच0डी0 शाक्य, डा0 नलिंद असवाल एवं डा0 सुबोध जोशी ने वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेड क्रॉस स्वयं सेवकों के सहयोग एवं उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना की।

वैक्सीनेशन सेंटर पर लाभार्थियों की भीड को देखते हुए पी0आर0डी0 जवानों एवं रेड क्रॉस स्वयं सेवकों ने विशेष व्यवस्था संभालकर सराहनीय सहयोग किया साथ ही साथ गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था भी डा0 नरेश चौधरी द्वारा लाभार्थियों हेतु रोजाना की जा रही है। वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा0 अवधेश डंगवाल, डा0 रोहित रावत, डा0 आराधना,डा0 उर्मिला पाण्डेय, पूनम, राहुल खाली, प्रशांत चन्द्रा, गणेश आर्या, तनवी गुसाईं, शशि कुमार, दीक्षा चौहान, दीप चन्द्र भट्ट, आराधना सिंह, पृथा बसु, नीलांजना सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनिरूद्ध नामदेव, मेघा कोरी, प्रतीक्षा रावत, श्वेता, दीपक मंडल, अतिन बहुगुणा, भुवन जोशी, दिपांशा, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, मनीष रावत, राजेश रतूड़ी, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।