Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1363

टेरर फंडिंग केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में 40 से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी

0

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लश्कर-ए-मुस्तफा के कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक की गिरफ्तारी और जम्मू में बरामद हुई पांच किलो आईईडी के मामले में ये छापेमारी हो रही है। सूत्रों के अनुसार शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल सुंजवां और जम्मू में एनआईए की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए का टेरर फंडिंग केस में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

जानकारी के अनुसार, एनआईए ने प्रतिबंधित जमात ए इस्लामी (जेईआई) के ठिकानों पर जम्मू-कश्मीर में कई जगह छापे मारे हैं। सूत्रों का कहना है कि एजेंसी ने नया मामला दर्ज किया है। सीआरपीएफ के साथ 40 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है। जिसमें जेईआई के वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं |
नौगाम में फलाह-ए-आम ट्रस्ट पर भी छापेमारी की बात कही जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार ने 2019 में जमात ए इस्लामी संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बाद भी जम्मू-कश्मीर में संगठन की गतिविधियां चल रही थीं।

बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को भी आतंकवाद से जुड़े दो मामलों में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 15 ठिकानों पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई लश्कर-ए-मुस्तफा सरगना हिदायतुल्लाह मलिक की गिरफ्तारी और जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले से पहले पांच किलो आईईडी की बरामदगी से जुड़े मामलों में की गई थी।

छापों के दौरान एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही डिजिटल उपकरण, मोबाइल, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप, गोलियों के खोखे, पथराव के दौरान पहचान छिपाने के लिए इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक फेस मास्क, हस्तलिखित जिहादी पर्चे तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।

सख्ती! चीन में बढ़ रहे Corona के मामले, सरकार ने बीजिंग में लगाया यात्रा प्रतिबंध

0

बीजिंग. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से चीन (China) सहमा हुआ है और इसके प्रसार को रोकने के लिए कई उपायों पर विचार कर रहा है. वहीं राजधानी बीजिंग के कुछ क्षेत्रों में भी कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके कारण सरकार ने इस क्षेत्र में यात्रा प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत मध्यम या उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के लोग जो बीजिंग लौटने की योजना बना रहे हैं, उन्हें हवाई और रेलवे सेवाओं के लिए टिकट खरीदने से रोका जाएगा.

बीजिंग के अधिकारियों ने कहा कि जो लोग अभी भी मध्यम और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में हैं, उनके लिए स्वास्थ्य कोड पीले रंग में समायोजित किए जाएंगे. वहीं जिन्हें हरे रंग का स्वास्थ्य कोड दिया जाएगा उन्हें बीजिंग आने की अनुमति होगी. बता दें कि बीजिंग प्रशासन को यह फैसला तब लेना पड़ा है जब चीन के कई शहरों में कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. देश के 15 शहरों में डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप देखा जा रहा है और देश में इससे प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है.

बीजिंग डैक्सिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने नानजिंग, यंग्जहौ और झांगजियाजी जैसे हॉटस्पॉट सहित 15 शहरों से उड़ान मार्गों को निलंबित करने की घोषणा की है. इस फैसले पर हवाई अड्डे के उप महाप्रबंधक वेन वू ने पुष्टि करते हुए कहा कि बीजिंग डैक्सिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने नानजिंग, यंग्जहौ और झांगजियाजी जैसे 15 शहरों से उड़ान मार्गों को निलंबित कर दिया है.

इस बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है देश के कई क्षेत्रों में महामारी के हालिया प्रकोप के कारण 11वां बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, जो मूल रूप से 14-21 अगस्त के लिए निर्धारित किया गया था, सामान्य सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, आयोजकों ने यह घोषणा नहीं की है कि महोत्सव कब तक बंद रहेगा.(साभार –News18 )

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकाश सुमन ध्यानी की पुस्तक ‘विश्व इतिहास दर्शन’ का विमोचन किया

0

देहरादून, रविवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में श्री प्रकाश सुमन ध्यानी की भारतीय, यूनानी एवं चीनी दर्शन पर आधारित पुस्तक ‘विश्व इतिहास दर्शन” का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को चरितार्थ करती है। पुस्तक में सिंकदर, चन्द्रगुप्त मौर्य, प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध तथा समस्त विश्व के पौराणिक धर्मों का वर्णन किया गया है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक छात्रों, युवाओं एवं बुद्धिजीवियों के लिये लाभदायक होगी।  नई शिक्षा नीति के विचार को जन-जन तक पहुचाने में मददगार साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तक हमारे मस्तिष्क को खुराक पहुंचाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि अपनी अनूठी पुस्तक में श्री ध्यानी जी ने गागर में सागर भरने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे घोषणाएं नहीं काम करने में विश्वास करते हैं। जो भी काम शुरू किया है उसे पूरा करेंगे। सरकार टीम भावना से काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ध्यानी ने कहा कि भाव में भगवान होते हैं। सर्वप्रथम देश आता है। सभी को अपना काम मनोयोग और ईमानदारी से करना है

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत,  विधायक श्री हरबंस कपूर, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान, निदेशक संस्कृति विभाग वीणा भट्ट,  श्री मनोहर सिंह रावत, श्रीमती अंजली ध्यानी, श्री दीपक खत्री, श्री अजीत चौधरी, विनसर पब्लिकेशन से कीर्ति नवानी आदि उपस्थित थे।

हरिद्वार : महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जन लोक पार्टी ने निकाली रैली, किया हाईवे जाम

0

हरिद्वार, रविवार को जनलोक पार्टी ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर रैली निकाली, जनपद के पथरी में राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर जाम लगा दिया। संयोजक और फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसको लेकर पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को पथरी में रोक दिया। इसके बाद हरिद्वार पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे हरिद्वार हाईवे बाधित हो गया।

कार्यकर्ता हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए। प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने शेर सिंह राणा से वार्ता कर जाम खुलवाने की कोशिश की। वार्ता के बाद भी जब कार्यकर्ता हटने को तैयार नहीं हुए तब पुलिस ने लाठियां फटकार कर जाम खुलवाया। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

हरिद्वार : टोक्यो ओलंपिक हॉकी स्टार वंदना के घर पहुँचे शिक्षा मंत्री, मां और भाई को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

0

हरिद्वार, टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वन्दना कटारिया उत्तराखंड में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एम्बेसडर होंगी | ब्रांड एंबेसडर बनाने की खेल मंत्री ने घोषणा की | हरिद्वार स्थित वंदना कटारिया के घर पहुंचे उत्तराखंड़ के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने समूचे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने वंदना की मां और भाई को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 

उन्होंने कहा कि वंदना पर नाज करना चाहिए। जिन्होंने अपनी खेल प्रतिभा के दम पर समूचे विश्व में भारत का डंका बजाया है। उत्तराखंड सरकार की ओर से वंदना का जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्हें प्रदेश लौटने पर सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। अरविंद पांडे ने कहा कि वंदना के घर तक पहुंचने वाले संपर्क मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाएगी।

इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील डोभाल, भाजपा नेता मास्टर सत्यपाल व राजकुमार कसाना आदि मौजूद रहे।

तीलू रौतेली सम्मान : प्रदेश की 22 वीरांगनाओं काे मिला ‘तीलू रौतेली’ सम्मान, अगले साल से 51हजार होगी पुरस्कार राशि, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

0

देहरादून, आज तीलू रौतेली की जयंती पर प्रदेश सरकार ने राज्य की 22 वीरांगनाओं को तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले साल से पुरस्कार की धनराशि 51000 रुपए किए जाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन को मातृशक्ति ने आगे बढ़ाया, खटीमा, मसूरी और रामपुर तिराहा कांड जैसे आंदोलनों में मातृशक्ति का बड़ा योगदान रहा है। महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित करते हुए वह खुद सम्मानित हो रहे हैं। इस दौरान घोषणाओं को लेकर वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में मात्र घोषणाएं हुईं, पर काम कुछ नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार नई खेल नीति लेकर आ रही है। खिलाड़ी बेहतर तैयारी कर सकें, इसके लिए सरकार इस नीति में फूड सप्लीमेंट की भी व्यवस्था करने जा रही है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा उत्तराखंड के निर्माण में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है। सलकार ने शुक्रवार को वर्ष 2020-21 के पुरस्कारों के लिए चयनित महिलाओं के नामों की घोषणा कर दी गई थी। भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया सहित 22 महिलाओं को ये पुरस्कार मिला है। सरकार की ओर से इस साल पुरस्कारों की धनराशि बढ़ाई गई है। तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि को 21 हजार से बढ़ाकर 31 हजार रुपये किया गया है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार की धनराशि दस हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये की गई है।

राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए देहरादून से डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान, श्यामा देवी, अनुराधा वालिया, डॉ. कंचन नेगी, उत्तरकाशी से रीना रावत, हरिद्वार से वंदना कटारिया, चमोली से चंद्रकला तिवारी, ऊधमसिंह नगर से नमिता गुप्ता, बिंदुवासिनी, उमा जोशी, बागेश्वर से रुचि कालाकोटी, ममता मेहता, पौड़ी गढ़वाल से अंजना रावत, नैनीताल से पार्वती किरौला, अल्मोड़ा से कनिका भंडारी, भावना शर्मा, पिथौरागढ़ से बबीता पुनेठा, दीपिका बोहरा, दीपिका चुफाल, रेखा जोशी, चंपावत से रेनू गडकोटी, टिहरी गढ़वाल से पूनम डोभाल को पुरस्कृत किया गया है।

वहीं आंगनबाड़ी पुरस्कारों के लिए अल्मोड़ा से गौरा कोहली, पुष्पा प्रहरी, चंपावत से पुष्पा पाटनी, गीता चंद, हरिद्वार से गलिस्ता, देहरादून से अंजना, संजू बलोदी, मीनू, ज्योतिका पांडे, उत्तरकाशी से सुमन पंवार, पौड़ी गढ़वाल से राखी, सुषमा गुसांई, चमोली से आशा देवी, नैनीताल से दुर्गा बिष्ट, ऊधमसिंह नगर से सोहनी शर्मा, वृंदा, प्रोन्नति विश्वास, बागेश्वर से हंसी धपोला, गायत्री दानू, पिथौरागढ़ से हीरा भट्ट, टिहरी से सुषमा पंचपुरी व रुद्रप्रयाग जिले से सीमा देवी को पुरस्कृत किया गया।

देहरादून : राज्य आंदोलनकारियों का सीएम आवास कूच, पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक बाद धरने पर बैठे आंदोलनकारी

0

देहरादून, उत्तराखंड में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण, गैरसैंण स्थायी राजधानी समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया।

हालांकि, पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे नाराज आंदोलनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई। इसके बाद आंदोलनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी ने राज्य आंदोलनकारियों को मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे। इसके बाद आंदोलनकारियों के बीच कांग्रेस महासचिव हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे।

उन्होंने आंदोलनकारियों की मांगों समर्थन किया। इसके बाद शाम चार बजे पुलिस ने आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और फिर पुलिस लाइन ले जाकर रिहा किया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर सीएम आवास कूच के लिए राज्य आंदोलनकारी दून पहुंचे। दिलाराम चौक के पास से उन्होंने आवास के लिए कूच किया।

मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कूच की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारी शासन व प्रशासन को पत्र भेजकर अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है, इस दौरान राज्य आंदोलनकारी 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों की निरस्त की गई नौकरियों की बहाली, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने, उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति, सख्त भू-कानून बनाने की मांग करेंगे।

विपुल नौटियाल बने उत्तराखंड़ आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष

0

देहरादून, शहीद स्मारक कचहरी परिसर में उत्तराखण्ड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में उत्तराखंड़ राज्य निर्माण आंदोलन में अपनी आहूति देने वाले शहीदों को नमन् करते हुए वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी नवनीत गुसाईं द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया | जिसमें एडवोकेट एवं वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी विपुल नौटियाल को उत्तराखण्ड़ आंदोलनकारी संयुक्त परिषद का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एम. एस. रावत ने की | इस मौके पर नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष विपुल नौटियाल ने कहा कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार दिया जाएगा। कार्यक्रम में सुरेश कुमार जिला अध्यक्ष उत्तराखंड़ आंदोलनकारी संयुक्त परिषद, गणेश डंगवाल, एडवोकेट संजय शर्मा पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड़, प्रमिला रावत, भावना पांडे, विनोद असवाल, अमित परमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र टीटू , प्रभात डंड़रियाल आदि उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देना राज्य का अपमान : संजय भट्ट

0

देहरादून, आप ने तीलू रौतेली पुरस्कार की चयन समिति पर सवाल खड़े किए हैं। आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं को पुरस्कार देना उत्तराखंड का ही नहीं, बल्कि वीरांगना तीलू रौतेली का भी अपमान है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने धामी सरकार की तीलू रौतेली पुरस्कार को लेकर चयन समिति को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि तीलू रौतेली पुरस्कार सामाजिक, शिक्षा, साहित्य, वीरता, साहस, खेल पर्यावरण आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को दिया जाता है, लेकिन पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने इस पुरस्कार का राजनीतीकरण करते हुए इसमें कई बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को ये पुरस्कार देकर एक गलत परंपरा को जन्म दे दिया है |

तीलू रौतेली पुरस्कार : स्नेह, मानसी व एकता के नाम भी होते तो बेहतर होता : हरीश रावत

0

देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने टोक्यो ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारतीय हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने के प्रदेश सरकार के फैसले को सराहा है। साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि यदि इसमें क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा, मानसी जोशी व एकता बिष्ट के नाम भी इसमें शामिल होते तो बेहतर होता।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया में जारी पोस्ट में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्नेह राणा, मानसी जोशी व एकता बिष्ट ने हमारे गौरव को बढ़ाया। स्नेह ने तो हाल में भारत की इंग्लैंड पर जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यदि इनके नाम भी तीलू रौतेली पुरस्कार में सम्मिलित होते तो हमारी बेटियों को खेल के क्षेत्र में और जोश के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलता।