Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1239

गुरमीत राम रहीम सिंह को उम्र कैद की सजा, सेवादार रंजीत मर्डर केस में आया फैसला 5 दोषियों को उम्र कैद की सजा

0

पंचकूला: रंजीत सिंह की हत्या के मामले (Ranjit Singh Murder Case) में डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) में 4 आरोपियों को पेश किया था. सीबीआई की विशेष अदालत रंजीत सिंह की हत्या के मामले में राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. राम रहीम पर 31 लाख का जुर्माना और 4 अन्य दोषियों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.

सेवादार की हत्या के मामले में राम रहीम के अलावा सबदिल, अवतार, जसवीर और कृष्ण को दोषी ठहराया गया था. रंजीत सिंह के परिवार का कहना है कि उन्होंने न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है और वह कोर्ट से फांसी की सजा की उम्मीद लगाए बैठे थे हालांकि कोर्ट ने दोषियों को उम्र कैद की सजा दी है.

रंजीत सिंह की हत्या के केस में राम रहीम सिंह दोषी
बता दें कि दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह पहले से ही जेल में सजा काट रहा है. 10 जुलाई 2002 को रंजीत सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी पाया गया है. 3 दिसंबर 2003 को CBI ने FIR दर्ज की थी.

सीबीआई कोर्ट ने 5 लोगों को माना दोषी
जान लें कि साल 2017 में CBI कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सिंह समेत 5 लोगों को दोषी माना था. जान लें कि रंजीत सिंह की हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह के अलावा कृष्ण लाल, अवतार, सबदिल और जसबीर को कोर्ट ने दोषी पाया है.

पंचकूला में धारा 144 लागू
गुरमीत राम रहीम सिंह सहित 5 आरोपियों की सजा के ऐलान के चलते पंचकूला में जान और माल के नुकसान, किसी भी तरह का तनाव पैदा करने, शांति भंग करने और दंगों की आशंकाओं को देखते हुए धारा 144 लागू की गई थी. जिसके तहत पंचकूला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ लगते हुए सेक्टर 1, 2, 5, 6 और आसपास के इलाके में पड़ने वाले नेशनल हाईवे पर किसी भी शख्स के तलवार (धार्मिक प्रतीक कृपाण के अलावा), लाठी, डंडा, लोहे की रॉड, बरछा, चाकू या अन्य हथियार लेकर घूमने पर पूरी तरह से प्रतिंबध लगा है. डीसीपी मोहित हांडा ने ये आदेश जारी किया है.

 

जुबिन नौटियाल के नए गाने बेखुदी का ट्रेलर रिलीज

0

अध्ययन सुमन एंजेल अभिनीत बेखुदी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया है। ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं हाल ही में रिलीज हुए उनके गाने मेहरवां को भी खूब तारीफें मिल रही हैं।
लव सॉन्ग जुबिन की अविस्मरणीय आवाज का एक सुंदर मिश्रण है। यह युवा प्रेम के जुनून को चित्रित करता है। कहने की जरूरत नहीं है कि जुबिन ने अपनी मनमोहक आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने को राहुल नायर ने कंपोज किया है बोल राजेश धीरज ने लिखे हैं।

फिल्म का साउंडट्रैक तेजी से फिल्म के मुख्य आकर्षण के रूप में उभर रहा है क्योंकि इसमें सोनू निगम, जुबिन नौटियाल दलेर मेहंदी जैसी आवाजों के साथ शामिल हैं, जो दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। साउंडट्रैक पूरी तरह से फिल्म का पूरक है क्योंकि यह इसकी कथा को एक गहरी से दिखाता है।

अध्ययन के लिए, जुबिन नौटियाल की आवाज एक सहज फिट के रूप में सामने आती है। निमार्ता शुरू से ही फिल्म के संगीत के बारे में बहुत स्पष्ट रहे हैं उन्हें पता था कि वे संगीतकारों गीतकारों से क्या चाहते हैं। उसी पर टिप्पणी करते हुए, जुबिन ने कहा कि आमतौर पर संगीत इन दिनों एक फिल्म की कहानी से स्वतंत्र संस्थाएं हैं। लेकिन इस मामले में, कहानी को शब्दों में प्रतिबिंबित करने का वास्तविक प्रयास किया गया था।

प्यार की कहानी बेखुदी में निर्देशक अमित कसारिया के साथ यूरी सूरी, दिव्या सेठ शाह, अनुराग शर्मा, गुल्की जोशी देव शर्मा भी हैं यह सिनेमाघरों ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

जिला प्रशासन ने दिया ऑफर : लगाएं कोरोना का टीका, पाएं इनाम जीतने का मौका

0

देहरादून, जनपद में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का कार्य दिसंबर 2021 तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अंबेडकर पार्क घंटाघर से आयोजित कोविड वैक्सीनेशन मेला का शुभारंभ आज स्थानीय विधायक खजान दास, मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा, जिला अधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी की उपस्थिति में रिबन काटकर किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक खजान दास ने माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी लि0 एवं स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण कार्य को पूर्ण करने हेतु टीकाकरण मेलेे को आकर्षक बनाने की अभिनव पहल पर शुभकामनाएं दी तथा जनमानस से टीकाकरण मेला में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में माननीय मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा ने कहा कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज शत-प्रतिशत लोगों को लग गयी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टीकाकरण की प्रथम डोज लगनी बाकी है वह किसी भी वैक्सीनेशन सेन्टर, जम्बों साइट के साथ ही पल्टन बाजार में एवं पेसिफिक माॅल स्थापित वाॅकिंग वैक्सीनेशन सेन्टर पर टीका लगवा सकते हैं उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि जिन लोगों को टीकाकरण की दूसरी डोज लगनी है वह टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाएं जिससे जनपद को माह दिसंबर 2021 तक पूर्ण टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी /मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन मेला आयोजित किया जा रहा है तथा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत वैक्सीनेशन मेला को आकर्षक बनाने के लिए साप्ताहिक लक्की ड्राॅ एवं मेगा लक्की ड्राॅ की व्यवस्था बनायी गयी है जिससे टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वालों को लक्की ड्रॅा के माध्यम से आकर्षक उपहार जीतने का भी मौका है। उन्होंने कहा कि जनपद में लगभग अभी 07 लाख 11 हजार लोगों को दूसरी डोज लगनी बाकी है उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीनेशन लगवाने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं भी सुरक्षित रहना है तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखना है इसी सोच के साथ टीकाकरण करवाएं तथा जिनको दूसरी डोज लगनी है उनको टीकाकरण के साथ उपहार जीतने का भी सुनहरा अवसर है इसे हाथ से जाने न दें। और प्रशासन के ‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है उद्द्योष में सभी का सहयोग आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने कहा कि त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने की संभावना जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रहती है उन्होंने सभी जनपद वासियों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का अनुरोध किया ताकि बाजारों में जाम की स्थिति न बने उन्होंने कहा कि बाजारों में नो पाॅंकिंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को दिए है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार (आईएएस), अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार उपरेती सहित स्वास्थ्य विभाग एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

 

डोला-पालकी आन्दोलन के अग्रदूत, स्वतंत्रता सेनानी जयानंद भारती के अतुलनीय योगदान को किया याद

एक सदी पहले सामाजिक अधिकार और स्वतंत्रता के पुरोधाओं में जयानन्द भारती का उत्तराखंड में पहला नाम

पौड़ी, स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराखंड में सामाजिक चेतना के अग्रदूत जयानन्द जी के योगदान को याद किया गया। मौका था पौड़ी में होने वाला उनकी स्मृति मेले का, जिसमें शामिल हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज । इस मौके पर उन्होंने भारती द्वारा चलाये डोला-पालकी आन्दोलन और आजादी की लड़ाई में दिये योगदान को याद करते हुए इस प्रसिद्ध मेले को राजकीय मेला घोषित किया ।

विकासखण्ड बीरोंखाल स्थित पंचपुरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयानन्द भारती की 141 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में बोलते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयानन्द भारती सामाजिक चेतना के सजग प्रहरी बताया । महाराज ने कहा कि उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक फिल्म का निर्माण भी किया जाएगा साथ ही आगामी वर्षों में इस मेले को मूर्त रूप में आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर विश्व बन्धु भाष्कर द्वारा सम्पादित स्व. शांति प्रकाश प्रेम प्रभाकर की अप्रकाशित पुस्तक का भी श्री महाराज जी द्वारा विमोचन किया गया।

आओ याद करें जयानन्द भारती के अतुलनीय योगदान को

वर्ष 1881में 17 अक्टूबर को पौडी में जन्में जयानन्द भारती स्वतंत्रता सेनानी एवं देवभूमि में सामाजिक चेतना के अग्रदूत थे। उनके द्वारा चलाये डोला-पालकी आन्दोलन, जिसका उद्देश्य शिल्पकारों के दूल्हे-दुल्हनों को डोला-पालकी में बैठने के अधिकार बहाल कराना था । लगभग 20 वर्षों तक चले आन्दोलन को समाधान मिला | इलाहाबाद उच्च न्यायालय का शिल्पकारों के पक्ष में दिया हुआ आदेश। स्वतन्त्रता संग्राम में भी भारती जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। 28 अगस्त 1930 को इन्होंने राजकीय विद्यालय जयहरीखाल की इमारत पर तिरंगा झंडा फहराकर ब्रिटिश शासन के विरोध में भाषण देकर छात्रों को स्वतन्त्रता आन्दोलन के लिए प्रेरित किया। गवर्नर मैलकम हेली के पौड़ी दौरे के दौरान काला झंडा दिखाने की घटना ने तो उन्हें इतिहास के पन्नों में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया । इस दौरान भारती जी ने गवर्नर के सामने जाकर काला ध्वज लहराया व ‘वन्दे मातरम’ का घोष किया। ‘गवर्नर गो बैक’ के नारे लगाते हुए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व इसके लिए उन्हें एक वर्ष के कठोर कारावास की सजा हुई । 9 सितम्बर 1952 को उनका देहावसान हुआ ।

अमूमन इतिहास को एक खास चश्में पहनकर लिखने की प्रवृति ने अनेकों देशभक्तों और समाज सुधरकों के योगदान का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया । जयानन्द भारती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ तभी उत्तराखंड में किये इस अम्बेडकरी प्रयासों को उचित पहचान नहीं मिली। उम्मीद है सरकार के ऐसे ही प्रयासों से न केवल प्रदेश की भावी पीढ़ी बल्कि अन्य देशवासी भी परिचित होंगे।

कोविड नियमों की धज्जियां उडाते बिना अनुमति म्यूजिकल शो चलाना रेस्टोरेंट को पड़ा भारी, मुकदमा हुआ दर्ज

0

देहरादून, कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुये बिना अनुमति म्यूजिक शो चलाना एक रेस्टोरेंट को पड़ा भारी । देहरादून के जाखन क्षेत्र में चल रहे इस बार रेस्टोरेंट मालिक व संचालकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।

कल रात राजपुर रोड के पास Brew factory बार के बाहर गश्त के दौरान पुलिस टीम भीड देखकर अन्दर गयी तो भौचक्की रह गयी । बार के अन्दर म्यूजिक शो चल रहा है वह भी बिना अनुमति, इतना ही नही बार रेस्टोरेन्ट में लिमिट से बहुत अधिक लगभग 450- 500 लोग मौजूद थे । उनमें ज्यादातर लोग बिना मास्क के थे व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही हो रहा था । पुलिस का कहना है कि इवेन्ट के सम्बन्ध में उन्हे कोई भी अनुमति नही थी ।

फिलहाल राजपुर पुलिस ने बार मालिक अशोक, जैनदर व बार मैनेजर देव सुर्यवन्शी के विरूद्व धारा 268/269/279/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(B) आपदा प्र0 अधि0 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया । वहीं म्युजिक शो में पहुंचे लोगों के रंग में भंग पड़ गया और किसी तरह सभी वहां से कोविड कानून की मार से बचकर भागे।

होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा गिरा, दो महिला और एक बच्ची की मौत

0

कोटद्वार, उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के कारण आए मलबे में दबने की वजह से कोटद्वार में दो महिला, एक बच्ची और चंपावत में एक महिला की मौत हुई है।

कोटद्वार में मजदूरों के परिवार के लिए यह बारिश काल बनकर आई है। सोमवार को लैसडौन के पास होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायल हैं।

 

मृतकों के नाम:
-समूना पत्नी नियाज उम्र 50 साल, निवासी नेपाल
-सपना पत्नी लिंगडा उम्र 40 साल, निवासी नेपाल
-अबीसा पुत्री सपना उम्र चार साल, निवासी नेपाल

घायलों के नाम:
-नियाज पुत्र मुमताज उम्र 56 साल, निवासी नेपाल
-राबिया पुत्री नियाज उम्र 16 साल, निवासी नेपाल

 

केपी छत्रावास भवन भी भूस्खलन के खतरे में, छत्रावास का बरामदा तक टूटकर नैनी झील में समा गया

नैनीताल की ठंडी सड़क में केपी छत्रावास भूस्खलन के चलते खतरे की जद में आ चुका है । रविवार से लगातार बारिश के चलते दोबारा भूस्खलन से छत्रावास का बरामदा तक टूटकर नैनी झील में समा गया है।
बता दें कि बीते दिनों नैनीताल की ठंडी सड़क में केपी हॉस्टल के नीचे भूस्खलन होने से पहाड़ी का मलबा झील में समा गया था। डीएम के आदेश के बाद लोनिवि ने क्षेत्र का स्थायी ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था। टीम ने पहाड़ी पर पाइप और जियो वायर गेट व जियो बैग की दीवार लगाना शुरू ही किया था कि तेज बारिश के चलते अस्थाई जियो बैग की दीवार ढह कर झील में जा गिरी।
इसके चलते आई दरार छात्रावास के भवन की बुनियाद तक पहुंच चुकी है। लोनिवि द्वारा एक बार फिर काम शुरू किया गया था, लेकिन रविवार से लगातार तेज बारिश के चलते फिर एक बार केपी छत्रावास भवन खतरे की जद में आ गया है। छत्रावास का बरामदा भूस्खलन के चलते झील में गिया गया है। लगातार तेज बारिश में भवन के टूटने की भी आशंका जताई जा रही है।

लोनिवि सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्र उप्रेती ने बताया कि तेज बारिश के चलते छत्रावास के आंगन तक भूस्खलन हो चुका है। जिस क्षेत्र में कार्य चल रहा था वह ठीक है। लेकिन उसके पास से भूस्खलन हो गया है। फिलहाल छात्रावास भवन सुरक्षित है। लेकिन उसकी बुनियाद तक भूस्खलन हो चुका है। छात्रावास पहले ही खाली कराया जा चुका है।

बाटनागाड़ टनकपुर में फंसे 200 श्रद्धालुओं को चंपावत पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

0

चम्पावत, राज्य में लगातार चल भारी बारिश के बीच बाटनागाड़ टनकपुर में फंसे मां पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे लगभग 200 श्रद्धालूओं को जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
जनपद चम्पावत में पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को अनावश्यक आवाजाही नही करने व अपने घरो में ही बने रहने की अलर्ट/अपील की जा रही है । उक्त अलर्ट के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा पुलिस व प्रशासन के अलर्ट को दर किनार कर अनावश्यक रूप से भारी बारिश में यात्रा की जा रही है। जिस कारण लोगों को जगह-जगह मुसीबतो का सामना करना पड़ा रहा है।

इसी क्रम मे आज चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो से मां पूर्णागिरी दर्शन को आये हुए लगभग 150-200 श्रद्धालू जो आपदा अल्लर्ट के बावजूद भी चोरी छिप्पे पैदल-पैदल जंगल के रस्ते बाटना गाड़ पर पहुँच गए थे। उक्त स्थान पर पानी का बहाव तेज होने व मलवा पत्थर गिरने के कारण वे मार्ग में ही फंस गये। जिस पर उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को कॉल कर मदद मांगी गयी।
सूचना मिलते ही उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मनराल चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर जनता के व्यक्तियों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी श्रद्धालूओं को नाले से सुरक्षित पार कराकर वापस उनके निवास स्थान को भेजा गया। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा की गयी तत्काल सहायता पर सभी श्रद्धालूओं द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा सभी सम्मानित जनता से अपील की गई है कि भारी बारिश व आपदा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल जनपद चम्पावत पुलिस के सहायता नम्बर 112, 05965-230607-08-09-10, 9411112984 पर तत्काल सूचना दे, जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके ।

हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून की मांग, भू-कानून संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन

0

देहरादून, पड़ोसी राज्य हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर भू-कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। रविवार को गांधी पार्क के मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मोर्चा की सदस्य निर्मला बिष्ट और जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि सशक्त भू-कानून को लेकर सरकार उदासीन बनी हुई है। सरकार ने इसको लेकर कमेटी तो बनाई, लेकिन दोबारा उसका संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने कहा कि आगामी 30 अक्टूबर को सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर गांधी पार्क के मुख्य गेट के सामने फिर से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांग का संज्ञान नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। सरकार को मामले की गंभीरता को समझना होगा और जल्द ही सशक्त भू-कानून लागू करना होगा। इस मौके पर प्रदीप कुकरेती, रोशन धस्माना, मनीष पांडे, आशीष नौटियाल, उषा भट्ट, रामलाल खंडूड़ी, सुरेश नेगी, भुवनेश्वरी कठैत, सौरभ सेमवाल, विजय, पदमा गुप्ता, सरला रावत, शांता नेगी, कमलेश्वरी बडोला, विमला, आशीष गुसाईं, सागर, धीरज, आकाश, हिमांशु, तरुण, तेजवीर आदि मौजूद रहे |

ऊर्जा निगम और पिटकुल में फ्रीज पद खुलवाने के लिए अभ्यर्थियों ने शुरू की भूख हड़ताल

ऊर्जा निगम और पिटकुल में फ्रीज किए गए पदों को खोलने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कई दिन से धरने पर डटे अभ्यर्थियों ने सुध न लिए जाने से आहत होकर भूख हड़ताल का निर्णय लिया है। ऊर्जा निगम और पिटकुल में अवर अभियंता के 102 पदों पर भर्ती परीक्षा कराने के बाद उन्हें फ्रीज कर दिया गया। इससे कई अभ्यथिर्यों को झटका लगा है। सरकार की ओर से सुध न लिए जाने पर रविवार से एकता विहार स्थित धरनास्थल में कई अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठ गए।

 

सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ से 21 अक्टूबर को आयोजित शहीद सम्मान यात्रा, 10 हजार से अधिक पूर्व सैनिक लेंगे भाग

गोपेश्वर, विकासखंड देवाल के अंतर्गत सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ से 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों को लेकर सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने एक बैठक आयोजित कर 21अक्टूबर को सवाड़ गांव में 10हजार से अधिक पूर्व सैनिकों के साथ ही आम जनता को जुटाने का प्रयास करने की भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि देहरादून में बनने वाले उत्तराखंड के 5वां धाम सैन्यधाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। उन्होंने दावा किया कि इस सैन्यधाम के बन जाने के बाद उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा करने आने वाली यात्री सैन्यधाम में पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में सुमार सैन्यधाम के निर्माण के तहत राज्य के प्रत्येक उन गांवों, कस्बों के शहीद सैनिक के आंगन से मिट्टी लेजा कर उससे देहरादून में सैन्यधाम का निर्माण कार्य शुरू करवाने के तहत राज्य में आगामी 21अक्टूबर से शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन शुरू किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत देवाल के सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ से यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा की तैयारियों को लेकर भारी बारिश के बावजूद राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सवाड़ गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि देश हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड राज्य का हैं ऐसे में सैनिकों एवं उनके परिजनों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने 21 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में सवाड़ आने की अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के अलावा तमाम लोग भी सवाड़ गांव में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी शहीद के आंगन की मिट्टी को एकत्रित करने का का शुरू हो चुका हैं। उसी मिट्टी से देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री ज्योती प्रसाद गैरोला ने कहा कि 21 को सवाड़ एवं 24 को कुमाऊं से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ होगा। थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने मंत्री सहित अन्य लोगों का स्वागत करते हुए 21 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में देहरादून पहुंचने की पूर्व सैनिकों एवं आम जनता से अपील की।देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सम्मान यात्रा की शुरुआत देवाल के सवाड़ गांव से शुरू होना पूरे देवाल ब्लाक का ही नही बल्कि चमोली जिले का साम्मान हैं।

इस मौके पर बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री के कौडिनेटर दलवीर दानू, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, महामंत्री समीर मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष नंदी कुनियाल, पूर्व विधायक गोविंद लाल शाह,पूर्व कर्नल एचएस रावत नारायणबगड़ के प्रमुख यशपाल नेगी, थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी,सवाड़ की जिपंस आशा धपोला, भाजपा देवाल के अध्यक्ष शीतल गड़िया,थराली के रणजीत सिंह नेगी, देवाल के महामंत्री उमेश मिश्रा, केडी मिश्रा, देवेंद्र नेगी देवा, नरेंद्र भारती, युवराज बसेड़ा,सवाड़ के आलम सिंह बिष्ट,क्षेपंस दीक्षा मेहरा,इंद्र सिंह बिहारी,कलम सिंह खत्री, विरेन्द्र बिष्ट,सोबन सिंह खत्री,मनोज कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर 2017 की घोषणा के अनुरूप सवाड़ में सैनिक स्कूल खोलने, सवाड़ में निर्मित सैनिक विश्राम गृह में फर्नीचर सहित अन्य आवश्यक साजों सामान की व्यस्था किए जाने, आदि की मांग प्रमुखता से उठाई गई। इस मौके पर थराली के एसडीएम सुधीर कुमार, लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक से पहले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सहित अन्य विशिष्ट लोगों ने सवाड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

प्रापर्टी को लेकर रिटायर्ड अध्यापक की हत्या का मामला, शव बोरी में डालकर सौंग नदी में था फेंका, पुलिस ने किया पर्दाफाश

0

देहरादून, इसी साल अगस्त माह में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया, मामला डोईवाला का है जहां प्रापर्टी को लेकर तीन आरोपितों ने एक रिटायर्ड टीचर की हत्या कर दी और शव को बोरी में डालकर सौंग नदी में फेंक दिया। घटना के करीब डेढ़ महीने बाद मामले का पर्दाफाश हुआ है। डीआइजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि 31 अगस्त को डोईवाला का एक व्यक्ति शिकायत लेकर पहुंचा था कि 30 अगस्त की शाम को उनके चाचा सुभाष चंद्र शर्मा निवासी जीवनवाला डोईवाला घर से निकले, लेकिन दोबारा घर नहीं लौटे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और काल डिटेल रिकार्ड सहित सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पता लगा कि 30 अगस्त की सुभाष चंद्र शर्मा अपने दोस्त विजय जोशी निवासी जीवनवाला के घर गए थे। सुभाष चंद्र शर्मा के विजय जोशी के घर पहुंचने से पहले ही वहां दो लोग मोटरसाइकिल पर आए थे। काफी देर तक वह विजय जोशी के घर पर ही रहे। इस मामले में पुलिस ने विजय जोशी से पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया और पुलिस पर ही आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए।

जांच में पाया गया कि विजय जोशी और सुभाष चंद्र शर्मा पुराने दोस्त थे। सुभाष चंद्र जोशी के सारे व्यक्तिगत व जमीन संबंधी काम विजय जोशी करता था। विजय जोशी ने सुभाष चंद्र शर्मा का एक प्लाट धोखे से अपने नाम कर दिया था। सुभाष चंद्र का विजय जोशी के ऊपर चार पांच लाख रुपये उधार भी था और सुभाष चंद्र लगातार विजय जोशी पर रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था। 14 सितंबर को लापता सुभाष चंद्र शर्मा का शव सौंग नदी के किनारे से बरामद हुआ। मृतक के स्वजनों ने उसकी पहचान की। पुलिस ने जब घटना वाले दिन विजय जोशी के घर आए दो व्यक्तियों की तलाश की तो इनमें से एक व्यक्ति वीरेंद्र उर्फ रविंद्र निवासी खैरीकला नेपाली फार्म श्यामपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया की 30 अगस्त को उन्होंने सुभाष चंद्र शर्मा का गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव बोरी में डालकर सौंग नदी में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने विजय जोशी और वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उनका तीसरा साथी सतपाल निवासी खैरी कला नेपाली फार्म अभी भी फरार है।

उत्तराखंड में औद्योयोगिक एवं शैक्षिक क्रांति के जनक है स्व. नारायण दत्त तिवारी : नृपेंद्र तिवारी

0

विकास पुरुष स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्य तिथि के मौके पर 18 अक्तूबर को देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र को स्व. तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की । वही कांग्रेस ने स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती व पुण्यतिथि पर सोमवार को हल्द्वानी में एनडी तिवारी स्मृति यात्रा निकाली ।

उत्तराखंड के विकास के जनक

इस अवसर पर तत्कालीन उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओ एस डी ) रहे नृपेंद्र तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की नीव रखने वाले, शैक्षिक एवं औद्योयोगिक क्रांति के जनक स्व. नारायण दत्त तिवारी हैं प्रदेश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। प्रदेश में दून विश्वविद्यालय एवं सिडकुल जैसे उद्यमों की स्थापना एन डी तिवारी के कार्यक्राल में हुई। उत्तराखंड में आज युवाओं को शिक्षा के लिए प्रदेश के बाहर नहीं जाना पढ़ रहा है बल्कि उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदेश में ही मिल रही हैं। वही दूसरी ओर सिडकुल में चल रहे उद्योगों में प्रदेश के लोगो को रोज़गार मिल रहा है साथ ही प्रदेश के विकास में भी बढ़ोतरी हो रही हैं, नृपेंद्र तिवारी ने कहा ।

तिवारी जी के साथ कई वर्षो तक कार्य कर चुके नृपेंद्र तिवारी बताते है कि एनडी तिवारी का नाम उस समय सबसे ज्यादा काम करने वाले नेताओं में शामिल था। उन्होंने बताया की नारायण दत्त तिवारी मंत्री बनने के बाद अपने दफ्तर रोज़ाना करीब 18 घंटे काम किया करते थे। वह चाहे सुबह 2 बजे या 4 बजे लेकिन कार्य समाप्त करके ही सोते थे। सुबह अपने लॉन में कुछ समय टहलने के बाद वह लोगों से मिलने के लिए तैयार हो जाते थे। साथ ही वह कभी किसी को ‘ना’ नहीं कहा करते थे। अपने दफ्तर में आने वाली हर फाइल को खुद पढ़ा करते थे। फाइल का वह एक-एक शब्द खुद देखते थे और उसे अंडलाइन भी किया करते थे। लाल निशान सेक्शन अफसर नहीं बल्कि खुद एनडी तिवारी के हुआ करते थे।

एनडी तिवारी उत्तराखंड के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था। उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी 9 नवंबर 2000 को मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन वह इस पर सिर्फ 354 दिन ही रह सके। इसके बाद बीजेपी नेता भगत सिंह कोश्यारी को सीएम बनाया गया जो सिर्फ 122 दिन ही सीएम रह सके। 2 मार्च 2002 को एनडी तिवारी सूबे के सीएम बने और 7 मार्च 2007 तक 5 साल 5 दिन का अपना कार्यकाल पूरा किया।

जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी का शुभारंभ : हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी तो हम भी सुरक्षित रहेंगे : मुख्यमंत्री धामी

0

उत्तराखंड के देव वाद्य यंत्र को संरक्षित करने इसके प्रसार प्रचार के लिए आजीवन समर्पित रहूंगा : भरतवाण

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नालापानी चौक में प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी का शुभारंभ किया, इस अवसर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डा. धनसिंह रावत, डा. सुश्री स्वराज विद्वान (पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार) राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, डोल सागर के ज्ञाता 105 वर्षीय शेरदार आदि गणमान्य उपस्थित रहे |

अकादमी का शुभारंभ पर सीएम धामी ने लोक कलाकारों को सम्मानित करने के साथ ही अकादमी को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की, मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी तो हम भी सुरक्षित रहेंगे, अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने हेतु हम सबको अपने-अपने स्तर से प्रयास करना होगा। इस क्षेत्र में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण का यह प्रयास सराहनीय है |

ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी के शुभारंभ पर प्रीतम भरतवाण ने यहां आए सभी अतिथियों को स्वागत किया, भरतवाण ने कहा कि आज इस अकादमी के जरिए ढोल सागर और उत्तराखंड की लोक संस्कृति का ढंका दुनिया में यबजाया जाएगा | भरतवाण ने कहा कि कैसेट के दौर में शुरू हुआ गीत जागर के मेरे सफर को उत्तराखंडवासियों ने जो अपास स्नेह और प्रतिसाद दिया है, उसी प्रेम से आज ढोल सागर की इंटरनेशनल अकादमी की शुरूआत तक पहुंचा हूं |भरतवाण ने कहा कहा कि अपने बुजुर्गों से विरासत के रूप में मिली जागर, पवाड़ा, धुयांल आदि ढोल सागर की कला और उत्तराखंड के देव वाद्य यंत्र को संरक्षित करने इसके प्रसार प्रचार के लिए आजीवन समर्पित रहूंगा. भरतवाण ने कहा कि देवसंस्कृति व लोकसंस्कृति के प्रतीक ढोल को जिंदा रखने के लिए ढोली का सम्मान करना होगा, जब हम समाज से ढोली का सम्मान करेंगे, जब ढोल सागर के ओरिजनल जानकार इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे. भरतवाण ने कहा कि प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी में अब तक 623 लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं |