Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में औद्योयोगिक एवं शैक्षिक क्रांति के जनक है स्व. नारायण दत्त...

उत्तराखंड में औद्योयोगिक एवं शैक्षिक क्रांति के जनक है स्व. नारायण दत्त तिवारी : नृपेंद्र तिवारी

विकास पुरुष स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्य तिथि के मौके पर 18 अक्तूबर को देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र को स्व. तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की । वही कांग्रेस ने स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती व पुण्यतिथि पर सोमवार को हल्द्वानी में एनडी तिवारी स्मृति यात्रा निकाली ।

उत्तराखंड के विकास के जनक

इस अवसर पर तत्कालीन उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओ एस डी ) रहे नृपेंद्र तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की नीव रखने वाले, शैक्षिक एवं औद्योयोगिक क्रांति के जनक स्व. नारायण दत्त तिवारी हैं प्रदेश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। प्रदेश में दून विश्वविद्यालय एवं सिडकुल जैसे उद्यमों की स्थापना एन डी तिवारी के कार्यक्राल में हुई। उत्तराखंड में आज युवाओं को शिक्षा के लिए प्रदेश के बाहर नहीं जाना पढ़ रहा है बल्कि उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदेश में ही मिल रही हैं। वही दूसरी ओर सिडकुल में चल रहे उद्योगों में प्रदेश के लोगो को रोज़गार मिल रहा है साथ ही प्रदेश के विकास में भी बढ़ोतरी हो रही हैं, नृपेंद्र तिवारी ने कहा ।

तिवारी जी के साथ कई वर्षो तक कार्य कर चुके नृपेंद्र तिवारी बताते है कि एनडी तिवारी का नाम उस समय सबसे ज्यादा काम करने वाले नेताओं में शामिल था। उन्होंने बताया की नारायण दत्त तिवारी मंत्री बनने के बाद अपने दफ्तर रोज़ाना करीब 18 घंटे काम किया करते थे। वह चाहे सुबह 2 बजे या 4 बजे लेकिन कार्य समाप्त करके ही सोते थे। सुबह अपने लॉन में कुछ समय टहलने के बाद वह लोगों से मिलने के लिए तैयार हो जाते थे। साथ ही वह कभी किसी को ‘ना’ नहीं कहा करते थे। अपने दफ्तर में आने वाली हर फाइल को खुद पढ़ा करते थे। फाइल का वह एक-एक शब्द खुद देखते थे और उसे अंडलाइन भी किया करते थे। लाल निशान सेक्शन अफसर नहीं बल्कि खुद एनडी तिवारी के हुआ करते थे।

एनडी तिवारी उत्तराखंड के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था। उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी 9 नवंबर 2000 को मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन वह इस पर सिर्फ 354 दिन ही रह सके। इसके बाद बीजेपी नेता भगत सिंह कोश्यारी को सीएम बनाया गया जो सिर्फ 122 दिन ही सीएम रह सके। 2 मार्च 2002 को एनडी तिवारी सूबे के सीएम बने और 7 मार्च 2007 तक 5 साल 5 दिन का अपना कार्यकाल पूरा किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments