Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1238

उत्तराखंड में कोरोना के 6 नए केस, 7 हुए स्वस्थ  

0

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ गया है। मंगलवार को प्रदेश में छह नए मामले आए, जबकि सात मरीज स्वस्थ हुए हैं। अच्छी बात ये है कि दस जनपदों में मिला कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 175 सक्रिय मरीज हैं। देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा 99 सक्रिय मामले हैं। वहीं, आठ जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं। बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में कोई सक्रिय मामला नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से नौ हजार दो सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें आठ हजार 996 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में चार हरिद्वार और उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व ऊधमसिंह नगर में कोई नया मामला नहीं आया है। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 765 मामले आए हैं, जिनमें तीन लाख 30 हजार 65 (96.01 फीसदी) स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7397 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।

फंगस से एक मरीज की मौत
प्रदेश में फंगस (म्यूकर माइकोसिस) से एक मरीज की मौत हुई है। मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती था। राज्य में अब तक फंगस के 590 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 133 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 380 ठीक हुए हैं।
22 हजार 38 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण
राज्य में 801 केंद्रों पर 22 हजार 38 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अब तक 74 लाख 38 हजार 87 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 35 लाख आठ हजार 449 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 44 लाख 61 हजार 869 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और 14 लाख 61 हजार 379 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

जब केदारनाथ में मौसम साफ हुआ तो वहां पहुंचे पर्यटन झूम पड़े

0

केदारनाथ (अनुराग गुप्‍ता )। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश और कई जगहों पर ओले पड़ रहे है. जिसके चलते जगह-जगह पर सैलानी फंस गए है. वहीं मंगलवार को जब केदारनाथ में मौसम साफ हुआ तो वहां पहुंचे पर्यटन झूम पड़े जब केदारनाथ में मौसम साफ हुआ तो वहां पहुंचे पर्यटन झूम पड़े. साफ मौसम को देंखकर सैलानी काफी खुश नजर आए. इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों ने भोपेनाथ का नाम लेते हुए झूमते हुए भी नजर आए. वहीं एक तीर्थ यात्रियों की टोली ने भोलेनाथ के ऊपर भजन गाते और नाचते नजर आए. तीर्थ यात्रियों ने भजन गया कि भोलेनाथ की शादी है हम तो नाचेंगे.

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मगलवार को बारिश प्रभवित इलाकों का जायजा लिया. सीएम धामी ने आपदा प्रभवित इलाकों का निरिक्षण करने के बाद जगह-जगह पर फंसे हुए पर्यटकों को एक संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने लोगों से इस आपदा में धैर्य बनाए रखने की अपील किया. साथ ही यह भी बताया कि लोगो को रेस्क्यू करने के लिए भरतीय वायु सेना अपने हेलीकाप्टर भेज रही है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के कई इलाकों में भरी बारिश और ओला पड़ रहा है. जिसके चलते कई पर्यटक फंसे हुए है. वहीं अभी ताल इस बारिश में 38 लोगों कि मौत हो चुकी है. वहीं आठ लोग अभी भी लापता है. उत्तराखंड की 150 से ज्यादा सड़कों को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते लोगो को राहत बचाव के कार्य में भी काफी दिक्क्त आ रही है. वहीं पहले ही बदहाल संचार व्यवस्था अब पूरी तरह से ठप हो चुकी है.

गढ़वाल मंडल में राहत, कुमाऊं मंडल में कहर बरपा रही बारिश, भूस्खलन और ठंड से एक साधु सहित 16 लोगों की मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड में बीते 48 घंटे से हो रही बारिश ने आफत का रूप ले लिया। मंगलवार को गढ़वाल मंडल में बारिश से राहत है, लेकिन कुमाऊं में बारिश कहर बरपा रही है। लगातार बारिश के दौरान भूस्खलन और ठंड से एक साधु सहित 16 लोगों की मौत हो गई।
उत्तराखंड में बीते 48 घंटे से हो रही बारिश ने आफत का रूप ले लिया। मंगलवार को गढ़वाल मंडल में बारिश से राहत है, लेकिन कुमाऊं में बारिश कहर बरपा रही है। लगातार बारिश के दौरान भूस्खलन और ठंड से एक साधु सहित 16 लोगों की मौत हो गई। नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्‍लॉक के एक गांव में मकान जमींदोज होने से नौ लोगों के मौत की खबर है। ग्राम प्रधान ने इसकी पुष्टि की है। रास्‍ते में जगह-जगह मलबा आने के कारण मौके पर अभी प्रशासन या एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची सकी है। वहीं रामनगर के एक रिसॉर्ट में पानी घुस गया है। बताया जा रहा है रिसॉर्ट के अंदर करीब सौ लोग फंसे हैं। भीमताल में मकान ढहने से एक बच्‍चा मलबे में दब गया है।

अल्‍मोड़ा जिले में एक मकान पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन लोगों की दबकर मौत हो गई है। अल्‍मोड़ा नगर में भी एक मकान की दीवार गिरने से किशोरी की दबकर मौत हो गई। बागेश्‍वर जिले में पहाड़ी से गिरे पत्‍थर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं नैनीताल का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है। काठगोदाम रेलवे स्‍टेशन की पटरियां गौला नदी में बह गई हैं। जिस कारण ट्रेनों का संचालन निरस्‍त कर दिया गया है। पहाड़ के कई मार्ग मलबा आने के कारण बंद हो गए हैं। वहीं, चारधाम यात्रा में गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा शुरू कर दी गई है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा को फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक रोका गया है। वहीं, केदारनाथ धाम में सर्दी से एक साधु की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से मंगलवार को नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक के झुतिया के राजस्व गाँव सकुना में एक मकान के कमरे में पीछे की ओर से अचानक मलबा घुस गया। कमरे में 10 मजदूर सो रहे थे। जिसमें से एक तो उठकर बाहर कूद गया। जिसकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। वहीं नौ मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। सुबह ग्राम प्रधान सुरेश मेर ने घटना स्थल का जायजा लिया और प्रशासन की टीम को घटना की जानकारी दी। साथ ही ठेकेदार को भी सूचित कर बुलाया गया है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से फोन पर बात कर राज्य के हालात की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि राहत कार्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों को भी सक्रिय करने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में बैठे हैं और प्रदेश के हालात पर निगाह बनाए हुए हैं। उन्होंने जिलों के अधिकारियों से प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। साथ ही वह वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने राहत व बचाव कार्यों के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद दोपहर को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत व डीजीपी अशोक कुमार भी साथ थे। बाद में रुद्रप्रयाग में सीएम ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से जिले की स्थिति व यात्रा की जानकारी ली। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार 19 अक्टूबर को भी कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।

नैनीताल जिले के रामनगर के मोहान स्थित लेमन ट्री रिसोर्ट में कोसी नदी का पानी घुसा। रिसॉर्ट में करीब सौ लोग फंसे हैं। जिनमें पर्यटक और स्टाफ हैं शामिल हैं। मदद के लिए फिलहाल अभी कोई नही पहुँच पाया है। उधर चुकुम के प्रधान जस्सी राम ने बताया कि गांव में लगातार भू कटाव जारी है तीन मकान बह गए हैं, लोग जंगल की ओर शरण ले चुके हैं। बारिश से कार्बेट पार्क में जिप्सी सफारी के लिए बनाए गए कच्चे रूट के बह गए हैं। विभाग जंगल में निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त रूटों की जानकारी जुटाकर नुकसान का आकलन करेगा। ऐसे में अभी पर्यटन शुरू होने में समय भी लग सकता है।टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी में लधिया नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल बह गया। नदी में पानी का वेग काफी तेज है।

अल्मोड़ा में मकान ध्वस्त तीन की मौत
अल्‍मोड़ा जिले में बारिश से भिकियासैंण तहसील के रापड गांव में पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक मकान ध्‍वस्‍त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है। वहीं कपकोट के भनार गांव के एक युवक पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। अल्‍मोड़ा में हीरा डूंगरी नामक जगह पर एक मकान की दीवार गिरने से किशोरी अरुमा सिंह पुत्री त्रिलोक सिंह मलबे में दब गई। उसका शव बरामद कर लिया गया है। अल्मोड़ा जिले में बारिश के दौरान विभिन्न क्षेत्र में 10 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

मंगलवार की तड़के भिकियासैंण के रापड गांव में मूसलधार बारिश से आधी रात के बाद करीब दो बजे आनंद सिंह नेगी (60 वर्ष) पुत्र मदन सिंह नेगी के मकान पर पहाड़ी से मलबा आ गिरा। वह कुछ समझ पाते तब तक मलबे से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आनंद सिंह नेगी की पत्नी उषा (55 वर्ष) ने भागकर जान बचाई। आनंद सिंह नेगी व उनके बड़े भाई गोवर्धन सिंह की लड़की के दो बच्चे तन्नू (12 वर्ष) पुत्र मदन सिंह, किरन (16 वर्ष) पुत्री मदन सिंह मलबे में दब गए। वे कुछ समय से नाना आनंद सिंह के यहां रह रहे थे। घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। धौलादेवी के पास चीड़ का पेड़ गिरने से रोड अवरुद्ध हो गया था जिसे काटकर आवागमन हेतु चालू किया। यहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। होटल कलावती रिट्रीट गनियाद्योली रानीखेत में मलबा आने पर रानीखेत पुलिस द्वारा यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है।

दीवार गिरने से किशोरी की मौत
उधर, अल्‍मोड़ा में हीरा डूंगरी जगह पर एक मकान की दीवार गिर गयी। इससे एक किशोरी अरूमा सिंह पुत्री त्रिलोक सिंह मलबे में दब गई। पुलिस ने 15 मिनट में रेस्क्यू कर उसे निकाला। गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि चार लोगों की मौत हो गई है। राहत व बचाव कार्य जारी है। सड़कें सुचारु करने का कार्य जारी है।
पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की मौत
उधर, बागेश्वर जिले में कपकोट के भनार गांव के एक युवक पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई है। प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शामा बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे भनार गांव निवासी गिरीश चन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द सिंह उम्र 37 वर्ष रास्ते में पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आ गया।

गौला पुल की सड़क बही
हल्द्वानी में इंदिरानगर बाइपास स्थित गौला के नए पुल की सड़क भारी बारिश की वजह से गायब हो गई। गौलापार व चोरगलिया के हजारों लोगों के अलावा खटीमा व उत्तर प्रदेश की गाडियां तक इससे होकर गुजरती थी। पुल का बड़ा हिस्सा गायब होने की वजह से फिलहाल पुलिस-प्रशासन ने बैरिकेड लगा रास्ते को बंद कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट व तहसीलदार ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा भी लिया।

रेल की पटरी उखड़कर नदी में बही
नैनीताल जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से रेलवे स्टेशन को भी गंभीर क्षति पहुंची है। गौला नदी ने रौद्र रूप दिखाते हुए रेलवे स्टेशन की पटरी को भी उखाड़ दिया है, जो बह कर नदी में चला गया है। ऐसे में ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हो गया है। वहीं कई ट्रेनों को स्‍थगित करने के साथ, कई को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। भारी बारिश के चलते काठगोदाम रेलवे स्टेशन की करीब 100 मीटर पटरी नदी में बह गई है। जिससे रेलवे स्टेशन प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर केएन पांडे ने बताया कि सोमवार की देर शाम से ही गोला नदी उफान पर थी। जिससे खतरे की संभावना बनी हुई थी। सोमवार की देर रात काठगोदाम स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक के पास तक पानी पहुंचने लगा और पटरी को नुकसान होने लगा।उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से 48 घंटे में 21 की मौत, सड़कें ध्वस्त,  पीएम ने किया फोन, सीएम ने किया हवाई दौरा - Lok Saakshya

भारी बारिश से कुमाऊं के कई जगहों पर मंडराया खतरा, गौला नदी पर बना पुल टूटा

0

नैनीताल, उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद कुमाऊं मंडल में भारी नुकसान होने की खबर है। लगातार दो दिनों से हुई इस बारिश ने पहाड़ों पर दुश्वारियां पैदा कर दी, अब तक 15 लोगों की मलबे में दबकर मौत होने की खबर है। जबकि पूर्व सोमवार को भी प्रदेशभर में पांच लोगों की मौत हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह रामगढ़ धारी तहसील अंतर्गत दोषापानी और तिशापानी में बादल फटने से मजदूरों की झोपड़ी पर भारी मलबा गिर गया। जिससे सात मजदूर मलबे में दब गए।

इस बारिश में कुमाऊं के खैरना के पास भारी पत्थर की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली।
चंपावत जनपद के तेलवाड़ में भी भूस्खलन की जद में आने से एक की मौत हो गई। हालांकि इसके अलावा तीन लोगों को समय रहते बचा लिया गया। जिले के ही तेलवाड़ा में भी एक युवक मलबे में दबकर मौत हो गई।
वहीं बाजपुर में भी भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां झाड़खंडी में गडरी नदी में बहे किसान रामदत्त भट्ट का शव बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा टनकपुर में पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना के रेस्क्यू अभियान में करीब 60 से अधिक लोगों को बचा लिया गया।

अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण क्षेत्र में एक घर के मलबे की चपेट में आने दो बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा जनपद केएनटीडी में एक अन्य घर भी मलबे की जद में आने से वहां एक बच्चे की मौत हो गई | पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम टीम दो लोगों को सुरक्षित बचाने में कामयाब रही। लगातार चली बारिश से बाजपुर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा गरमपानी में सड़क निर्माण में लगे दो मजदूरों की भी मलबे में दबने से मौत हो गई।
यही नहीं हल्द्वानी स्थित गौला नदी में भारी बारिश के कारण एक पुल टूट गया। घटना के समय वहां से गुजर रहे लोगों को मौके पर मौजूद लोगों की सक्रियता से बचा लिया गया। खतरे को देखते हुए आवाजाही पूरी तरह से ठप कर दी गई है। मौके पर मौजूद बनभूलपुरा पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के पुल के समीप जवान ड्यूटी पर तैनात थे। जहां अचानक कुछ आवाजें आने लगी। देखा तो गौला पूल का एक हिस्सा भरभरा कर नदी में समा गया। पुलिस ने अब सुरक्षा को देखते हुए दोनों तरफ से आवाजाही पर रोक लगा दी | लगातार हचली बारिश के बाद आज मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में घूप खिली नजर आयी, किन्तु पहाड़ों के कई रास्ते भूस्खलन की चपेट में आने से अभी भी खतरा बना हुआ है |जागरण - News

एम्स में हुई रामलीला से शोएब अफताब का कनेक्शन, कवि कुमार विश्वास और विहिप के नेताओं में नाराजगी

0

नई दिल्ली (विनय तिवारी), इन दिनों एम्स के कुछ स्टूडेंट्स की रामलीला का वीडियो वायरल है। कुछ दिन पहले देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान) में रामलीला मंचन को लेकर नाटक का एक विवादित वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में रामलीला के पुराने प्रसंगों और उन पात्रों का उपहास करते हुए एम्स के एमबीबीएस छात्र भगवान राम, सीता व लक्ष्मण के बारे में भी अपशब्द भी बोलते देखे गए। और तो और सबसे अधिक हैरानी की बात तो ये थी कि यह पूरा वीडियो एम्स के परिसर में बने हास्टल के सामने स्थित बास्केट बाल कोर्ट में शूट किया गया, लेकिन उस दिन हास्टल प्रभारी या किसी अन्य अधिकारी ने इन स्टूडेंट्स को रोकने या उन्हें भगवान को इस तरह से अपशब्द कहने से रोकने की कोशिश नहीं की।

इसी मुद्दे पर कवि कुमार विश्वास ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि आपके इस निर्लज्ज व बेहुदा प्रहसन से मेरे मन में रमें राम और उनीक अनघ प्रतिमा पर तो सांसभर भी फर्क नहीं पड़ेगा शोएब आफताब मियां और न ही मेरी आध्यात्मिकता इतनी छिछली और सस्ती है कि मैं किसी धर्मांध जाहिल की तरह तुम्हें सरेआम सड़क पर दंड दूं, देश में कानून है वो जानें और तुम्हारा अपराध जाने पर आज रात सोने से पहले बस इतना भर सोचना कि यही घटियापन किसी ने तुम्हारे आराध्य के लिए तुम्हारे ही सामने किया होता तो तुम कैसा महसूस करते? इसके बाद कुमार ने दो पैराग्राफ और लिखा

|
रामलीला का ऐसा वीडियो बनाए जाने पर विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के परिसर में भगवान श्रीराम व माता जानकी का अपमान किया गया है यह बहुत ही गंभीर मसला है। इसके आयोजकों व नाटक के निदेशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर बार-बार हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का मजाक क्यों उड़ाया जाता है? उन्होंने पुलिस व संबंधित एजेंसियों से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।jagran

 

कौन है शोएब अफताब?

शोएब अफताब नीट (राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा) का टापर रहा है। शोएब खुद यू-ट्यूब पर एम्स इनसाइडर नामक चैनल चलाता है, उसके इस चैनल के 48 हजार से ज्यादा फालोवर हैं। जो वीडियो वायरल किया गया था उस वीडियो के दायें कार्नर पर एम्स इनसाइडर का लोगो भी लगा दिख जाता है(साभार जागरण)।

बांग्लादेश में फिर निशाने पर हिन्दू, उपद्रवियों ने 65 घरों को लगाई आग-20 पूरी तरह राख

0

ढाका, बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके घरों, दुकानों व परिवारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। रविवार रात को घटित घटना में उपद्रवियों ने रंगपुर के पीरगंज में 65 से ज्यादा हिंदुओं के घरों में आग लगा दी। स्थानीय संघ परिषद के अध्यक्ष के मुताबिक, कम से कम 65 हिंदुओं के घर पर हमला किया गया और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया है। इसमें 20 घर पूरी तरह जल चुके हैं।

बताया जाता है कि एक शख्स ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इसके बाद तनाव पैदा हो गया और उपद्रवियों ने उस शख्स के घर पर हमला बोल दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको तो सुरक्षा प्रदान कर दी, लेकिन उपद्रवियों ने आसपास के घरों को आग के हवाले कर दिया। ढाका ट्रिब्यून के अध्यक्ष मोहम्मद सादकुल इस्लाम ने बताया कि उपद्रवी जमात-ए-इस्लामी और छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिविर की स्थानीय इकाई के छात्र थे। इस मामले में ढाका ट्रिब्यून के अध्यक्ष मोहम्मद सादकुल इस्लाम के अनुसार, उपद्रवी जमात-ए-इस्लामी और छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिविर की स्थानीय इकाई के थे। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि वे पीरगंज के हैं। इस वीडियो में गांव में घरों को जलाते हुए और पुलिस हमलावरों से भिड़ते हुए देखी जा सकती है। आगजनी के तुरंत बाद पुलिस और हमलावरों के बीच झड़प और भागदौड़ भी देखी जा सकती है। हालांकि ढाका ट्रिब्यून ने इन वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की है।

खास खबर : केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, वित्त मंत्रालय ने एडहॉक बोनस देने का किया ऐलान

0

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को खुश करने वाला ऐलान किया है। केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को 30 दिनों के वेतन के बराबर नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) दिए जाने को मंजूरी दे दी गई है। इसका फायदा केंद्र सरकार के ग्रुप C और ग्रुप B के उन सभी नॉन-गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस आदेश के तहत एडहॉक बोनस का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों को भी मिलेगा। इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेशों के उन कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा जो केंद्र सरकार के Emoluments के पैटर्न का पालन करते हैं और किसी अन्य बोनस के तहत नहीं आते हैं।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एडहॉक बोनस के तहत जो रकम दी जाती है, उसका निर्धारण करने के लिए एक नियम बनाया गया है। कर्मियों का औसत वेतन, गणना की उच्चतम सीमा के अनुसार, जो भी कम हो, उसके आधार पर बोनस जोड़ा जाता है। यदि किसी कर्मी को सात हजार रुपये मिल रहे हैं, तो उसका 30 दिनों का मासिक बोनस लगभग 6907 रुपये रहेगा। इस तरह के बोनस का फायदा, केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जो 31 मार्च 2021 को सेवा में रहे हैं। उन्होंने साल 2020-21 के दौरान कम से कम छह महीने तक लगातार ड्यूटी दी है। वित्त मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, जो कर्मचारी अस्थायी तौर से एडहॉक बेस पर नियुक्त हुए हैं, उन्हें भी ये बोनस मिलेगा, बशर्ते उनकी सेवा के बीच कोई ब्रेक न रहा हो।

ऐसे कर्मचारी जो, 31 मार्च 2021 को या उससे पहले सेवा से बाहर हो गए, उन्होंने त्यागपत्र दे दिया हो या सेवानिवृत हुए हों, उसे स्पेशल केस माना जाएगा। इसके तहत वे कर्मी, जो अमान्य तरीके से मेडिकल आधार पर 31 मार्च से पहले रिटायर हो गए या दिवंगत हो गए हैं, लेकिन उन्होंने वित्तीय वर्ष में छह माह तक नियमित ड्यूटी की है तो उसे एडहॉक बोनस के योग्य माना जाएगा। इसके लिए संबंधित कर्मचारी की नियमित सेवा की निकटवर्ती संख्या को आधार बनाकर ‘प्रो राटा बेसिस’ पर बोनस तय होगा।

ये कर्मी होंगे पात्र :

वे कर्मचारी, जो प्रतिनियुक्ति, विदेश सेवा, केंद्र शासित प्रदेश या किसी पीएसयू में 31 मार्च 2021 को कार्यरत हैं तो उन्हें लेंडिंग डिपार्टमेंट यानि उधार देने वाला विभाग, यह बोनस नहीं देगा। ऐसे केस में उधार लेने वाले संगठन की जिम्मेदारी बनती है कि वह एडहॉक बोनस, पीएलबी, एक्सग्रेसिया और इंसेंटिव स्कीम आदि प्रदान करे, बशर्तें वहां ऐसे प्रावधान चलन में हों। यदि कोई कर्मचारी ‘सी’ या इससे ऊपर के ग्रेड में है और उसे वित्तीय वर्ष के दौरान बीच में ही विदेश सेवा से वापस बुला लिया जाता है, तो इस बाबत एडहॉक बोनस का नियम बनाया गया है। इसके तहत वित्तीय वर्ष में विदेशी विभाग से यदि उस कर्मी के मूल विभाग को बोनस और एक्सग्रेसिया राशि मिली है, तो संबंधित कर्मी को वह राशि दे दी जाएगी। रिवर्ट होने के बाद भी यदि कर्मी का केंद्र सरकार की तरफ बोनस बकाया है ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार उसके एडहॉक बोनस पर प्रतिबंध लगा सकती है

राज्य सरकार, संघ क्षेत्र और पीएसयू से कोई कर्मचारी यदि रिवर्स डेपुटेशन पर केंद्र सरकार में आता है तो उन्हें एडहॉक बोनस दिया जाएगा। ऐसे कर्मी, जो सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद दोबारा से जॉब में आए हैं, उन्हें नए कर्मचारी मानकर बोनस का निर्धारण होगा। ऐसे कर्मचारी, जो वित्तीय वर्ष के दौरान अर्ध वेतन अवकाश पर हैं, ईओएल पर हैं या शैक्षणिक अवकाश लिए हुए हैं, इन्होंने यदि उक्त अवधि के अलावा नियमों से परे कोई अवकाश लिया है तो वह अवधि गिनी नहीं जाएगी। हालांकि एडहॉक बोनस के लिए वह पीरियड ब्रेक इन सर्विस, नहीं माना जाएगा। अनुबंध वाले कर्मचारी, जो दूसरे भत्ते जैसे महंगाई भत्ता व अंतरिम राहत आदि के लिए योग्य है, तो उसे एडहॉक बोनस भी मिलेगा। यदि कोई कर्मचारी उक्त भत्तों की श्रेणी में नहीं आता है तो उसे केजुअल लेबर के हिसाब से बोनस दिया जाएगा।

CBSE बोर्ड 10-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 10वीं की परीक्षा 30 नवम्बर से तो 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से होगी शुरू

0

नई दिल्ली, आखिरकार कोरोना के चलते बदले हुए पैटर्न में CBSE ने 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। इस डेटशीट के अनुशार 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक और 12वीं की परीक्षा 1 से 22 दिसंबर तक होगी । गौरतलब है कि टर्म-1 परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे और टर्म 2 में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।

अब सरल तरीके से जाने 10वीं परीक्षा का शैड्यूल

30 नवंबर 2021 – सोशल साइंस
2 दिसंबर 2021-साइंस
3 दिसंबर 2021- होम साइंस
4 दिसंबर 2021- गणित
8 दिसंबर 2021- कंप्यूटर एप्लीकेशन
9 दिसंबर 2021-हिंदी
11 दिसंबर 2021- इंग्लिश

क्या है 12वीं का शेड्यूल

1 दिसंबर 2021-सोशियोलॉजी
3 दिसंबर 2021- इंग्लिश
6 दिसंबर 2021- गणित
7 दिसंबर 2021- फिजिकल एजुकेशन
8 दिसंबर 2021- बिजनेस स्टडीज
9 दिसंबर 2021- ज्योग्राफी
10दिसंबर 2021-फिजिक्स
11 दिसंबर 2021- साइकोलॉजी
13 दिसंबर 2021- अकाउंटेंसी
14 दिसंबर 2021-केमिस्ट्री
15 दिसंबर 2021- इकोनॉमिक्स
16 दिसंबर 2021-हिंदी
17 दिसंबर 2021-पॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबर 2021- बायोलॉजी
20 दिसंबर 2021-हिस्ट्री
21 दिसंबर 2021- कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस
22 दिसंबर 2021- होम साइंस

आप इस डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं ।

नियमों की अनदेखी SBI को पड़ी भारी, RBI ने ठोका एक करोड़ का जुर्माना

0

RBI imposes penalty: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों की अनदेखी का दोषी पाए जाने पर भारतीय स्टेट बैंक पर कड़ी कार्रवाई की है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक पर नियमों की अनदेखी करने का दोषी पाए जाने पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया है. RBI ने सोमवार को (वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों द्वारा धोखाधड़ी वर्गीकरण और रिपोर्टिंग) निर्देश 2016 में निहित निर्देशों का पालन न करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर 1 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है.

नियमों का पालन नहीं करने हुई कार्रवाई

भारतीय स्टेट बैंक पर लगाए जुर्माने पर जानकारी देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कहा गया है कि यह कार्रवाई नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है. यह जुर्माना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 46(4)(i) और 51(1) के साथ धारा 47ए (1) (सी) के प्रावधानों के तहत आरबीआई में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए लगाया गया है.

RBI ने जारी किया था नोटिस

आरबीआई ने जानकारी दी है कि SBI के पास रखे गए ग्राहक खाते में आरबीआई द्वारा एक जांच की गई थी और रिपोर्ट की जांच और उससे संबंधित सभी पत्राचार, अन्य बातों के साथ, उपरोक्त निर्देशों के साथ गैर-अनुपालन का खुलासा किया गया था. जिसके बाद बैंक को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें उसे कारण बताने के लिए कहा गया था कि उक्त निर्देशों का पालन न करने पर उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए.

SBI पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना

वहीं व्यक्तिगत सुनवाई में RBI द्वारा दिए गए नोटिस और मौखिक प्रस्तुतियों पर SBI के जवाब पर विचार करने के बाद, आरबीआई इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि उपरोक्त निर्देशों का पालन न करने के आरोप की पुष्टि हुई, जिसके कारण RBI ने SBI पर एक करोड़ का मौद्रिक दंड लगाया.

गुरमीत राम रहीम सिंह को उम्र कैद की सजा, सेवादार रंजीत मर्डर केस में आया फैसला 5 दोषियों को उम्र कैद की सजा

0

पंचकूला: रंजीत सिंह की हत्या के मामले (Ranjit Singh Murder Case) में डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) में 4 आरोपियों को पेश किया था. सीबीआई की विशेष अदालत रंजीत सिंह की हत्या के मामले में राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. राम रहीम पर 31 लाख का जुर्माना और 4 अन्य दोषियों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.

सेवादार की हत्या के मामले में राम रहीम के अलावा सबदिल, अवतार, जसवीर और कृष्ण को दोषी ठहराया गया था. रंजीत सिंह के परिवार का कहना है कि उन्होंने न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है और वह कोर्ट से फांसी की सजा की उम्मीद लगाए बैठे थे हालांकि कोर्ट ने दोषियों को उम्र कैद की सजा दी है.

रंजीत सिंह की हत्या के केस में राम रहीम सिंह दोषी
बता दें कि दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह पहले से ही जेल में सजा काट रहा है. 10 जुलाई 2002 को रंजीत सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी पाया गया है. 3 दिसंबर 2003 को CBI ने FIR दर्ज की थी.

सीबीआई कोर्ट ने 5 लोगों को माना दोषी
जान लें कि साल 2017 में CBI कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सिंह समेत 5 लोगों को दोषी माना था. जान लें कि रंजीत सिंह की हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह के अलावा कृष्ण लाल, अवतार, सबदिल और जसबीर को कोर्ट ने दोषी पाया है.

पंचकूला में धारा 144 लागू
गुरमीत राम रहीम सिंह सहित 5 आरोपियों की सजा के ऐलान के चलते पंचकूला में जान और माल के नुकसान, किसी भी तरह का तनाव पैदा करने, शांति भंग करने और दंगों की आशंकाओं को देखते हुए धारा 144 लागू की गई थी. जिसके तहत पंचकूला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ लगते हुए सेक्टर 1, 2, 5, 6 और आसपास के इलाके में पड़ने वाले नेशनल हाईवे पर किसी भी शख्स के तलवार (धार्मिक प्रतीक कृपाण के अलावा), लाठी, डंडा, लोहे की रॉड, बरछा, चाकू या अन्य हथियार लेकर घूमने पर पूरी तरह से प्रतिंबध लगा है. डीसीपी मोहित हांडा ने ये आदेश जारी किया है.