Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में कोरोना के 6 नए केस, 7 हुए स्वस्थ  

उत्तराखंड में कोरोना के 6 नए केस, 7 हुए स्वस्थ  

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ गया है। मंगलवार को प्रदेश में छह नए मामले आए, जबकि सात मरीज स्वस्थ हुए हैं। अच्छी बात ये है कि दस जनपदों में मिला कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 175 सक्रिय मरीज हैं। देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा 99 सक्रिय मामले हैं। वहीं, आठ जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं। बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में कोई सक्रिय मामला नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से नौ हजार दो सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें आठ हजार 996 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में चार हरिद्वार और उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व ऊधमसिंह नगर में कोई नया मामला नहीं आया है। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 765 मामले आए हैं, जिनमें तीन लाख 30 हजार 65 (96.01 फीसदी) स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7397 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।

फंगस से एक मरीज की मौत
प्रदेश में फंगस (म्यूकर माइकोसिस) से एक मरीज की मौत हुई है। मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती था। राज्य में अब तक फंगस के 590 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 133 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 380 ठीक हुए हैं।
22 हजार 38 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण
राज्य में 801 केंद्रों पर 22 हजार 38 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अब तक 74 लाख 38 हजार 87 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 35 लाख आठ हजार 449 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 44 लाख 61 हजार 869 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और 14 लाख 61 हजार 379 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments