Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1224

दीपोत्सव भारतीय संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का पर्व : मंगला माता

0

हरिद्वारए 29 अक्टूबर (कुलभूषण)  हरिद्वार विधानसभा ़ में आयोजित हुए दीपावली मिलन कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गुरु मंडल आश्रम देवपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मंगला माता का और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सम्बोधित किया इसके अलावा बाकी 11 स्थानों  आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वर्चुअली मंगला माता का संबोधन  सुना इस अवसर पर मंगला माता ने कहा की दीपोत्सव भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का पर्व है यह पर्व एक और जहां भारतीय संस्कृति के इतिहास की झलक दिखाता है वही दीपों के प्रकाश से जीवन अंधकार से उजाले की ओर आता है उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन का पूरा सहयोग हरिद्वार की जनता को रहेगा उनके द्वारा जो भी प्रकल्प चलाए जा रहे हैं आमजन की सेवा के लिए हैं और भविष्य में भी जब कभी हरिद्वार सहित उत्तराखंड के लोगों को उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह हमेशा तत्पर रहेंगी उन्होंने भोले जी महाराज की ओर से भी उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा हरिद्वार विधानसभा में दीपोत्सव का पर्व आज से ही प्रारंभ हो गया है पूरा देश जहां आगामी 4 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी वही हरिद्वार में यह पर आज से ही प्रारंभ हो गया है इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार में हुए विकास कार्यों की भी चर्चा की इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा वीरेंद्र तिवारी मयंक गुप्ता महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम मखीजा छवि त्यागी मृदुला सिंघल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्र कांत पांडे सुमित लखेरा विकी अरोड़ा पार्षद अनिल मिश्रा अनिरुद्ध भाटी विनीत जोली सपना शर्मा ललित रावत विवेक उनियाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

पतंजलि विवि के तत्वाधान में स्वच्छता के संदेश के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

हरिद्वारए 29 अक्टूबर (कुलभूषण)  पतंजलि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर के माध्यम से जनसामान्य को यौगिकए अध्यात्मिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से जागरूक होने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉण् वैशाली गौर ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वातावरण स्वच्छ होना चाहिए क्योंकि स्वच्छ वातावरण में रहकर ही हम अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सही ज्ञान के होने पर भी हम अज्ञानता और आत्म नियमन के अभाव में सही कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं करते हैं। उन्होंने हरिद्वार वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आत्म नियमन और आज प्रत्यक्षीकरण के माध्यम से अपने वातावरण को स्वच्छ रखने का अभ्यास करना है। जब तक हम स्वयं से नहीं जागेंगे तब तक हम स्वस्थ समाज को विकसित करने में अपना सहयोग नहीं दे सकेंगे।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के माध्यम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पॉलिथीन का एकत्रीकरण किया गया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के नियमों का अनुप्रयोग कराने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में स्वाति जगदीप अनुज भविष्य अदिति एवं अन्य सभी स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की।

 

देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण भूमिका : शाह

हरिद्वार 29 अक्टुबर कुलभूषण एसएम जे एन  कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारीए हरिद्वार प्यारे लाल शाह प्राचार्य डाण् सुनील कुमार बत्राए मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक छात्रा कल्याण   अधिष्ठाता  डा संजय माहेश्वरी डा जगदीश चन्द्र आर्य व विनय थपलियाल द्वारा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को सफल बनाने के लिए छात्र.छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।
मुख्य अतिथि प्यारे लाल शाहए उप.जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में शहरी क्षेत्र के बजाए ग्रामीण क्षेत्र से अधिक लोगो  द्वारा  मतदान का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने छात्र.छात्राओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन  द्वारा  ही प्रत्याशी चुना जायेगा और इस निर्वाचन का प्रभाव सभी पर पड़ेगा। इससे स्पष्ट होता है कि देश की दशा व दिशा तय करने और देश के निर्माण मेंयुवाओ   की महत्वपूर्ण भूमिका है।

शाह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी होनी आवश्यक है। सभी निर्वाचनों की धुरी मतदाता होता है।
कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हम शिक्षक शिक्षा और छात्रों दोनों में प्रत्यक्ष संवाद रखते हैं तो हमारा उत्तरदायित्व होता है कि हम लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें। डा बत्रा लोकतंत्र के इस महापर्व में नये मतदाताओं को राष्ट्र विकास से जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है अपितु लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य भी है। प्राचार्य ने छात्र.छात्राओं से आह्वान किया कि स्थिर और बेहतर सरकार के लिए जरुरी है कि अधिक से अधिक संख्या में हम मतदान करें।
मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हैं। हम अपने देश की लोकतांत्रितक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखेंगे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्र.छात्राओं का आह्वान किया कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करके राज्य के विकास में भागीदार बनें एवं सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभायें एवं राष्ट्र को एक राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर ले जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य रुप से डा अमिता श्रीवास्तव डाण् निविन्धया शर्माए डा लता शर्मा डा विनीता चौहानए डा आशा शर्मा डा मोना शर्मा रिंकल गोयल रिचा मिनोचा विवेक मित्तल डा प्रज्ञा जोशी डा पूर्णिमा सुन्दरियाल सहित कालेज के अनेक छात्र.छात्रा उपस्थित थे।

विधायक महेश जीना पर हुआ हमला, बेहोश हालत में अस्पताल में हुये भर्ती

0

अल्मोड़ा,भाजपा के सल्ट विधायक महेश जीना पर हमला करने की खबर आ रही है, अल्मोड़ा के भाकुड़ा के पास एक व्यक्ति ने विधायक पर हमला कर दिया। खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने विधायक की नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी किया गया। विधायक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। फिलहाल मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

विधायक जीना ने गुरुवार को दिन में देघाट क्षेत्र में भैड़गांव और भरसोली में दो सड़कों का उद्घाटन किया जिसके बाद उन्होंने शाम तीन बजे भरसोली में दिन की रामलीला का उद्घाटन किया। शाम साढ़े चार बजे विधायक काफिले के साथ भाकुड़ा पहुंचे। यहां पर खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने चार-पांच लोगों के साथ उनकी कार रोक दी और उनसे उलझ पड़ा। उसने गाड़ी में बैठे विधायक की नाक पर मुक्का मारा, जिससे कुछ देर के लिए विधायक बेहोश हो गए। मुक्का मारने वाले व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर मौके पर पहुंचे और तहसीलदार के हवाले कर दिया। जबकि उसके दूसरे साथी भाग गए। विधायक को उपचार के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद एसडीएम शिप्रा जोशी भी अस्पताल पहुंचीं |

गुरुवार शाम सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर हमला होने के बाद इस संबंध में रात को जानकारी के लिए फोन करने पर न एसडीएम ने फोन उठाया और न ही डीएम ने।
एसएसपी ने राजस्व क्षेत्र की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। और तो और कुमाऊं कमिश्नर ने भी फोन नहीं उठाया। ऐसी स्थिति में कहीं आपदा आ जाए तो इन अधिकारियों से आपदा प्रबंधन की कितनी उम्मीद की जाए, विचारणीय है।

 

जागर से किया देवताओं का आह्वान, धरोहर संस्कृति एवं कला उत्सव का शुभारंभ

देहरादून, प्रदेश की राजधानी दून में जागर गायन के साथ देवताओं का आह्वान कर धरोहर संस्कृति एवं कला उत्सव का शुभारंभ किया गया। दून के रेंजर्स मैदान में गुरुवार को धरोहर संस्कृति एवं कला का उत्सव का देर शाम कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सुबोध उनियाल ने कहा कि कला, कलाकार और हस्तशिल्पकार के लिए यह एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना से उपजे हालात से कलाकार और हस्तशिल्पकार उबर पाएंगे। इसके बाद नीति-माणा घाटी सांस्कृतिक दल की ओर से पौणा नृत्य की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। ढोल-दमाऊ पर राखी और उनके ग्रुप की ओर से प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात राजेश्वरी देवी और रोशन लाल ने जागर गायन प्रस्तुत किया। दृष्टि काला और उनके सहयोगियों ने गढ़वाली लोकगीत प्रस्तुत किए। 10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में दून जनता विभिन्न कार्यक्रमों का लुफ्त उठायेगी |Art Festival Begins With The Invocation Of The Gods From Jagar - जागर से किया  देवताओं का आह्वान, कला उत्सव आगाज - Dehradun News

कार्यक्रम के दौरान आयोजक अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि कोरोना की वजह से लंबे समय से कलाकार बेरोजगार थे। उन्हें एक मंच देने के लिए धरोहर एक नई शुरुआत है। फिल्म निर्माता सुनील वर्मा ने देहरादून की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन से जुड़ने की अपील की। समाजसेवी फिरोज ने कहा कि यहां उत्तराखंड से आने वाले कलाकारों को मंच देने के साथ ही हस्तशिल्पकारों को अच्छा बाजार भी मिल रहा है। इस मौके पर संस्कृतिकर्मी हिमांशु दरमोड़ा आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस का सचिवालय कूच, सरकार पर आपदा पीड़ितों की उपेक्षा का लगाया आरोप

0

देहरादून, प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सचिवालय कूच किया | आपदा पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने सचिवालय कूच किया। हालांकि, पुलिस ने सुभाष रोड पर सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसियों को आगे बढ़ने से रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने वहीं सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। कहा, 17 से 19 अक्टूबर तक कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में बारिश से जानमाल का भारी नुकसान हुआ, लेकिन आपदा क्षति के आंकड़ों में भी विरोधाभास है। सरकार जानमाल की हानि का मखौल उड़ा रही है |

कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार मिलकर आपदा क्षति के आकलन में भी खेल कर रही हैं। आपदा की क्षतिपूर्ति के लिए जो धनराशि बढ़ाए जाने की बात की जा रही है वह भी ऊंट के मुंह मे जीरा है। राज्य सरकार की गलत नीति के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ ‘पर्यटन उद्योग’ कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर धराशायी हुआ है। कहा कि राज्य के विभिन्न जनपदों में भीषण दैवीय आपदा आने के कारण कई लोग को असमय काल का ग्रास बनना पड़ा। निजी व सरकारी संपत्ति को भारी क्षति हुई।

मौसम विभाग की स्पष्ट चेतावनी के बावजूद राज्य सरकार जानमाल की सुरक्षा करने में विफल रही। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों के मन में दहशत का माहौल है, लेकिन सरकार को जनता के दर्द से कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सुरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक राजकुमार, कमलेश रमन, कोमल बोरा, संग्राम सिंह पुंडीर, ओम प्रकाश सती आदि मौजूद रहे |

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आपदा के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आए। राज्यवासियों को उम्मीद थी कि शायद गृहमंत्री अमित शाह प्रभावितों के घावों पर मरहम लगाएंगे, लेकिन उनका यह दौरा मात्र सैर-सपाटा साबित हुआ। उन्होंने केंद्र सरकार से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए भारी जानमाल के नुकसान की भरपाई के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की है।

युवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, फिर 6 लाख में बेचा, तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

हरिद्वार, जनपद में एक युवती के अपहरण के बाद दुष्कर्म किया गयाऔर फिर उसे छह लाख रुपये में बेच दिया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि, सहारनपुर जनपद के थाना गागलहेड़ी निवासी एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बाद में उसका एक साथी भी उनके साथ हो गया था। दोनों ने उसे बंधक बनाकर रखा। युवती ने आरोप लगाया कि, मांगा नाम के युवक ने उससे दुराचार किया और बाद में अपने एक परिचित को छह लाख रुपए में बेच दिया।

युवती का आरोप है कि, उससे मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। उसे अपहरण करने के बाद से अलग-अलग जगह पर रखा गया और वहां हमेशा पहरा रहता था। युवती का कहना है कि, किसी तरह वह छूटकर आई है।

लोकल फार वोकल को बढ़ावा, दून में हुनर हाट का हुआ आयोजन, दो नवम्बर तक चलेगा

0

देहरादून, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से हुनर हाट का आयोजन किया गया है। इससे लोकल फार वोकल को बढ़ावा दिया जाएगा। हाट शुक्रवार 29 अक्टूबर से सात नवंबर तक चलेगा, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए हस्तशिल्प और कारीगरी के स्टाल लगे हुए हैं, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में 75 हुनर हाट होने हैं। विभिन्न राज्यों मे अब तक 29 हुनर हो चुके हैं। यह 30 वीं हुनर हाट है। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया।

नगर निगम देहरादून में शुक्रवार से लेकर दो नवंबर तक आयोजित इस मेले में स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें लोग विभिन्न तरह के पहाड़ी व्यंजनों का लोग स्वाद चख सकेंगे। इसके अलावा लोग घरेलू उत्पाद जैसे घी, पापड़, मसाले, अचार, झंगोरे की खीर, मंडुवे के आटे की रोटी, बिस्कुट के अलावा लोग वाजिब दरों पर दीपावली के सामान की भी खरीददारी कर सकेंगे। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह पहल नगर निगम द्वारा की जा रही है। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने लोगों से अपील की है कि स्वयं सहायता समूहों के बनाए उत्पाद खरीदकर उनका उत्साहवर्धन करें।
इस दौरान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, नरेश बंसल और महापौर सुनील उनियाल गामा मौजूद भी मौजूद रहे।

श्री ने देहरादून में खोला अपना तीसरा स्टोर

0

देहरादून,। त्यौहारों के सीजन के देखते हुए भारत के प्रमुख एथनिक वियर ब्रांडों में से एक श्री एसएचआर लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को बहल चौक राजपुर रोड़ देहरादून में अपना तीसरा स्टोर लॉन्च किया। स्टोर का उद्घाटन श्री की संयुक्त प्रबंध निदेशक शीतल कपूर और रिदम फाइन आर्ट्स की प्रोपराइटर और सफल श्रृंखला सिग्नोरा, वुमन ऑफ सब्सटेंस रागिनी गुप्ता द्वारा किया गया।

श्री अपने 100वें स्टोर को लॉन्च करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और देहरादून उस दिशा में 99वां स्टोर है! यह नया स्टोर रणनीतिक रूप से स्थित है और उपभोक्ताओं को वास्तव में अविश्वसनीय और आकर्षक खरीदारी अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

श्री के डायरेक्टर संदीप कपूर और संयुक्त प्रबंध निदेशक शीतल कपूर के निरंतर प्रयासों से ब्रांड पूरे भारत में अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखे हुए है। वर्तमान में ब्रांड के 99 स्टोर हैं और अगले साल लगभग 150 स्टोर लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री की दृष्टि आज की महिलाओं को उनके दैनिक जीवन के अनुरूप स्टाइल और गुणवत्तापूर्ण पोशाक प्रदान करने की रही है।

स्टोर लॉन्च के अवसर पर शीतल कपूर, संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री द इंडियन अवतार ने कहा, हम देहरादून में अपना तीसरा स्टोर लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। हम देहरादून में अपने ग्राहकों के लिए अपने विविध संग्रह को लाकर खुश हैं। श्री में, हम ग्राहक की नब्ज पर बने रहने पर गर्व करते हैं। हम तेजी से बदलते भारतीय एथनिक वियर सेगमेंट को समझते हैं और स्टाइल और डिजाइन की एक श्रृंखला पेश करके अपने ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। देहरादून में इस नवीनतम स्टोर के साथ, हम आपके लिए नवीनतम ऑटम-विंटर उर्फ फेस्टिव कलेक्शन लेकर आए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि देहरादून को हमारा कलेक्शन पसंद आएगा।

 

उत्तराखंड कैबिनेट का महत्वपूर्ण फैसला : मेडिकल छात्रों को सौगात, सरकारी कॉलेजों में घटाई फीस

0

देहरादून, तेज तर्रार मुख्यमंत्री धामी की सरकार लगातार जनप्रिय फैसले लेकर जनता के बीच सकारात्मकता को लेकर कार्य कर रही है, गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, अब उत्तराखंड के गरीब और निर्धन होनहारों के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बनने की राह आसान हो गई है। सरकार ने मैदानी जिलों के मेडिकल कॉलेजों में बांड भरकर एमबीबीएस करने की सुविधा फिर बहाल कर दी है। पहले बांड व्यवस्था के तहत केवल पर्वतीय क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों जैसे श्रीनगर में ही बांड से पढ़ाई की सुविधा थी। जबकि बिना बांड के एमबीबीएस का शुल्क भी चार लाख रुपये हो गया था, जिसके तहत देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भारी परेशानी हो रही थी। छात्र लगातार आंदोलन कर रहे थे। आखिरकार सरकार ने एक ओर जहां बांड की व्यवस्था सभी मेडिकल कॉलेजों में बहाल कर दी है तो दूसरी ओर फीस भी चार लाख रुपये से घटाकर एक लाख 45 हजार रुपये कर दी है। निश्चित तौर पर इससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

गौरतलब हो कि जब सरकार ने एमबीबीएस की फीस चार लाख रुपये कर दी थी तो प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर बाहरी राज्यों के छात्रों का आना काफी कम हो गया था। यह सीटें राज्य कोटे में परिवर्तित होने से राज्य के होनहारों को लाभ मिल रहा था। लेकिन अब फीस दोबारा कम होने से ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर मारामारी बढ़ेगी। फिलहाल हल्द्वानी व श्रीनगर में 15-15 और दून मेडिकल कॉलेज में करीब 27 ऑल इंडिया कोटे की एमबीबीएस सीटें हैं।

गरीब मेधावियों छात्रों के लिये एमबीबीएस की राह हुई आसान

राज्य में नीट यूजी काउंसलिंग से सीट आवंटन और पसंदीदा कॉलेजों के परिपेक्ष्य में देखें तो हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज पहली पसंद होता है। इसके बाद दूसरी प्राथमिकता पर श्रीनगर और फिर दून मेडिकल कॉलेज होता है। अगर किसी छात्र ने बढ़िया रैंक के आधार पर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में सीट पाई है तो उसे चार लाख रुपये शुल्क देना अनिवार्य है। इससे गरीब घरों के होनहार छात्रों के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई बेहद मुश्किल हो चली है। अगर बांड की व्यवस्था दोबारा लागू हो जाएगी तो निश्चित तौर पर 50 हजार रुपये सालाना में पढ़ाई आसान हो जाएगी। बांड भरने वालों के लिए भी नियम काफी सख्त हैं। मेडिकल कॉलेजों में जूनियर और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों की कमी को देखते हुए बांड से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को पहले एक साल मेडिकल कॉलेजों में सेवा देनी होती है। उसके बाद दो साल तक दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों के प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर सेवा देनी हाेती है। इसके बाद दो वर्ष तक जिला चिकित्सालयों या दुर्गम के चिकित्सालयों में सेवा की अनिवार्यता होती है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में बढ़ाए संकाय सदस्यों के पद
सोहन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में मानकों के अनुसार संकाय सदस्यों के 157 पदों को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। सरकार का इसी शैक्षिक सत्र से एमबीबीएस कोर्स शुरू का प्रयास है। इसके लिए मेडिकल कालेज में केंद्र के मानकों के अनुरूप संकाय सदस्यों के पद सृजित किए जा रहे हैं। जिससे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से 100 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल सके।
राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को शुरू करने के लिए सरकार लंबे समय से प्रयासरत है लेकिन संकाय सदस्यों की कमी से कारण एमबीबीएस कोर्स संचालित करने की मंजूरी नहीं मिली थी। अब सरकार ने केंद्र के मानकों के अनुरूप संकाय सदस्यों के 157 अतिरिक्त पद सृजित करने की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

ओएनजीसी के रिटायर बुजुर्ग से साइबर ठगी

0

देहरादून। ओएनजीसी के रिटायर बुजुर्ग से साइबर ठगी ने 49,760 रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने खुद को बीएसएनएल कर्मी बताकर पीड़ित को फोन किया। उनके मोबाइल की ऑनलाइन केवाईसी का झांसा देकर मोबाइल का एक्सेस लिया और रकम ठग ली। ठगी अंसारी मार्ग निवासी 70 वर्षीय कृष्ण गांधी के साथ हुई। वह ओएनजीसी से रिटायर हैं और काफी पुराना बीएसएनएल का सिम उनके पास है। उनके फोन पर बीते 20 अक्तूबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बीएसएनएल का कर्मचारी बताया। कहा कि उनके मोबाइल की केवाईसी अपडेट नहीं है। जल्द अपडेट नहीं कराया तो उनका मोबाइल बंद हो जाएगा। इसके बाद फोन करने वाले ने ऑनलाइन केवाईसी की बात कहते हुए उनके मोबाइल में ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करवाई। इसके बाद उससे पीड़ित के फोन का एक्सेस ले लिया।

पीड़ित से आरोपी ने इसके बाद उनके एटीएम कार्ड से दस रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने को कहा। उसके बताए अनुसार पीड़ित ने किया तो इसके बाद उनके खाते से दो ट्रांजेक्शन में 49,760 रुपये कट गए। शहर कोतवाल रितेश साह ने बताया कि ठगी को लेकर उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन और थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अरुणिता कांजीलाल को अचानक ही भरी महफिल में पवनदीप राजन ने उठाया गोद में, देखने लायक था सिंगर का रिएक्शन, वीडियो वायरल

0

नई दिल्ली,। Indian Idol 12: ‘इंडियन आइडल 12’ को लेकर अभी भी दर्शकों में क्रेज कम नहीं हुआ है। भले ही ये शो खत्म हो चुका है। इस सीजन को इसका विरन मिल चुका है लेकिन फैंस आज भी इस शो के फेमस कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। सीजन 12 का ताज पवनदीप राजन के सिर चढ़ा। शो में पवन ​न सिर्फ अपने गानों को लेकर बल्कि कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। शो खत्म होने के बाद भी अरुणिता और पवनदीप की जोड़ी अलग नहीं हुई। दोनों लगातार एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रहे हैं। इसी बीच दोनों का एक बेदह ही रोमांटिक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। यहां …

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का ये वायरल वीडियो उनके एक फैन पेज पर शेयर किया है। इस वी​डियो में दोनों बेहद ही कोजी होते दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरुणिता और पवनदीप स्टेज पर दिख रहे हैं। वहीं अरुणिता रेड कलर के लहंगे में दिख रही हैं तो वहीं पवनदीप क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास काफी लोग नजर आ रहे हैं। वहीं अचानक ही पवनदीप, अरुणिता को अपनी गोद में उठा लेते हैं। उनके ऐसा करने पर अरुणिता सरप्राइज हो जाती हैं। हालांकि वह पवन की इस हरकत पर जरा भी नाराज नहीं होती हैं और इस पल को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद आ रहे हैं। अबतक इस को काफी बाद देखा जा चुका है। वहीं इस पर लगातार फैंस के कमेंट्स सामने आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CVh3ne6qW4x/?utm_source=ig_web_copy_link

 

आपको बता दें कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल

जल्द ही एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इसी म्यूजिक एलबम की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो को पवनदीप के एक फैन पेज पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में लिखा है, ‘टीजर जल्द ही आने वाला है।’ वीडियो में अरुणिता रेड कलर के आउटफिट में बेदह ही खूबसूरत लग रहीं थीं। वहीं पवनदीप ब्लैक कलर के सूट में दिखें थे। पवन फुल रोमांटिक मूड में घुटनों पर बैठकर अरुणिता को फूल देते नजर आए थे। इस वीडियो में दोनों ही बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं।( जेएनएन)

इंस्टाग्राम यूजर खुश हो जाएं! अब हर कोई शेयर कर सकता है अपनी स्टोरी पर लिंक

0

नई दिल्ली. इंस्टाग्राम ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसका इंतजार उसके यूजर बहुत लंबे समय से कर रहे थे. इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को स्टोरीज में लिंक ऐड करने की अनुमति दे दी है. अब हर यूजर यदि वह चाहता है तो अपनी स्टोरीज में कोई भी लिंक जोड़ सकता है. इससे पहले यह फीचर केवल ऐप के वेरिफाइड यूजर्स या 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स के लिए था.

इंस्टाग्राम ने अब अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि अब स्टिकर के जरिए लिंक जोड़ने का फीचर इंस्टाग्राम के हर यूजर को दिया जाएगा और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि यूजर का अकाउंट बड़ा या छोटा. इंस्टाग्राम का कहना है कि वैसे तो लिंक वाला फीचर हर यूजर के लिए जारी किया जा रहा है, लेकिन ये फीचर उन लोगों से छीना भी जा सकता है जो बार-बार गलत सूचनाएं और जानकारियां शेयर करेंगे या फिर किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करेंगे.

इंस्टाग्राम का मानना है कि बिजनेस करने वालों से लेकर साधारण लोगों तक सभी को इस लिंक स्टिकर से लाभ हो सकता है. इसलिए ‘स्वाइप अप’ के ऑप्शन की जगह इस फीचर को लाया गया है.

कैसे करें लिंक का इस्तेमाल
अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस फीचर को किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है तो हम आपको इसका तरीका बताते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को खोलें और फिर स्टोरी फीचर पर जाकर कोई स्टोरी क्रीएट करें. ऊपर बने नैविगेशन बार में आपको स्टिकर टूल दिखेगा, उस पर क्लिक करें और फिर दिए गए ऑप्शन्स में से लिंक स्टिकर पर क्लिक करें. यहां उस URL की जानकारी टाइप करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर इसे अपनी स्टोरी में अपने हिसाब से प्लेस करें और शेयर कर दें.