Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1225

पटाखे जलाने के दौरान भयानक हादसा, मैनहोल पर बैठे बच्चों ने जलाए पटाखे, उठने लगीं आग की लपटें

0

सूरत. गुजरात के सूरत में पटाखे जला रहे बच्चों के साथ बड़ा हादसा हुआ है. सूरत में 5 बच्चे सीवर के मैनहोल के ऊपर बैठकर पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान सीवर से निकल रही गैस से आग भड़क गई और सभी बच्चे झुलस गए. यह हादसा वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सूरत के तुलसी दर्शन सोसायटी के पास का है. यहां 5 बच्चे सीवर के ढक्कर के ऊपर पटाखे लगाकर उसे जलाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सीवर के नीचे ढकी गैस लाइन में ब्लास्ट हो गया.

बच्चों ने पटाखे जलाने के लिए आग जलाई तो नीचे से लपटें निकलने लगीं और बच्चे उसकी चपेट में आ गए. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस दौरान कोई बच्चा घायल नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोसाइटी में ग्राउंड गैस पाइपलाइन का काम चल रहा है. इसी दौरान बुधवार को गली नंबर-7 के पास मशीन से एक पाइपलाइन डैमेज हो गई थी. इसकी मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान बच्चे खेल-खेल में गटर के ढक्कन पर पटाखे रखकर चलाने लगे. यहां गैस जमा थी, जिसने आग पकड़ ली. इस घटना में किसी बच्चे के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि आग की लपटें उठने से बच्चे थोड़ी देर के लिए डर गए थे.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सभी माता-पिता को बच्चों को पटाखे देने से मना कर रहे हैं. साथ ही पटाखे सिर्फ परिजनों की मौजूदगी में ही जलाने की अपील कर रहे हैं.

क्या आपको भी आया दिवाली Free Gift का मैसेज? तो सावधान खाली हो सकता है अकाउंट

0

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में खाता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। अगर आपके पास भी फ्री गिफ्ट का मैसेज आया है तो अलर्ट हो जाएं। त्योहारी सीजन में ऑनलाइन दिवाली फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यह लिंक आपकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा सकती है।
SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सभी लोगों के लिए मैसेज किया है। अगर आपके इनबॉक्स या मैसेज में ऐसे लिंक आते हैं तो उस पर क्लिक न करें। ये फिशिंग लिंक पर क्लिक करने से आपका पूरा खाता खाली हो सकता है। क्लिक करने से पहले जान लें कहीं आपका पूरा खाता खाली न हो जाए।
एसबीआई ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें लोगों को फ्री गिफ्ट के लालच देकर ठगा यगा है। अगर आपके पास भी नेशनल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फ्री गिफ्ट का मैसेज आ रहा है। तो उस मैसेज को इग्नोर कर देना चाहिए। वरना आप ठगी के जाल में फंस सकते हैं।

बैंक ने कहा है कि हम किसी भी ग्राहक से उसका अकाउंट नंबर, पर्सनल डिटेल्स, CVV, पिन, ओटीपी जैसी जानकारी नहीं मांगते हैं। अगर कोई आपसे इस तरह की जानकारी मांग रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल न दें।

प्रदेश की आर्थिकी में सुधार के लिए स्थानीय कृषि व अन्य उत्पादों का हिस्सा बढ़ाने के लिए सरकार कर रही हर संभव प्रयास : गांववासी

0

देहरादून, राजधानी में हो रहे स्वदेशी मेले में स्थानीय उत्पादकों और कारीगरों की हौसला अफजाई करने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत. गांववासी पहुंचे | इस मौके पर हुए कार्यक्रम में गांववासी जी ने उपस्थित लोगों से इस तरह के मेलों व अन्य माध्यमों से स्वदेशी के विचार को आगे बढ़ाने की अपील की | उन्होंने लोगों से कहा कि हम सभी को मेलों से बाहर भी स्थानीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़े कलाकारों और उत्पादकों का उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए | इस मौके पर उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार क्षेत्रीय कृषि आधारित लघु और कुटीर उद्योगों को अनेक योजनाओं के माध्यम से बढ़ावा देकर उनकी अर्थिकी समृद्धि के लिए प्रयासरत है |

पर्वतीय उत्पादों और स्थानीय कारीगरी को बढ़ावा देने के उद्देश्यों को चल रहे स्वदेशी मेले का आज चौथा दिन रौनक भरा रहा रहा | स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में रिंग रोड, नेहरुग्राम में आयोजित इस मेले में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की | इस मौके पर उन्होंने मेले पर लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और मेले में शामिल हुए कारीगरों, कृषकों, दूकानदारों और स्वयंसेवी संस्थाओं का उत्साहवर्धन किया | गांववासी ने मेले में हुए एक विशेष कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपनी दिनचर्या में स्थानीय उत्पादों का अधिकाधिक इस्तेमाल की अपील की | उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश की आर्थिकी में सुधार के लिए स्थानीय कृषि व अन्य उत्पादों का हिस्सा बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है |

मेले में लगी दुकानों को लेकर लोगों में लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है | पीएम मोदी की लोकल फॉर वोकल थीम को यहाँ स्थानीय कृषि उत्पादों से जुड़े स्टॉल, स्थानीय कारीगरों के हुनर से निर्मित दुकानों के माध्यम से दर्शकों को खूब पसंद आ रही है | पहाड़ के समृद्ध खान-पान के आयोजन और लोक कलाकारों के परफोर्मेंस वाले कार्यक्रम लोग सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं | मेले देखने आए बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूलों के अलावा ऊंट की सवारी और रोबोटिक ड्रैगन का आनंद उठाना सबसे आकर्षित करने वाला है | इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र जी ने लोगों से अपील की कि मेले में आने वाले सभी लोग प्रतीक के तौर पर या पहले अनुभव के रूप में कोई न कोई लोकल उत्पाद अवश्य यहाँ से खरीद कर ले जाएँ | इतना ही नहीं इन उत्पादों को लेकर अपने अनुभवों को अपने आसपास और सोशल मीडिया के माध्यम से स्वदेशी की भावना के प्रसार का माध्यम बने |
मेले में मुख्य तौर पर स्वदेशी जागरण मंच प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी, मेला संयोजक इन्द्रमणि गेरोला, मेला संरक्षक विशम्भर नाथ बजाज, मेला व्यवस्थापक प्रिंस यादव, मेला प्रचार प्रमुख आधार वर्मा, संरक्षक स्वदेशी जागरणमंच जे एस वारने, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख मधु जैन मेला स्वागत समिति अध्यक्ष राजकुमार परमार ने भाग लिया |

डोभाल ने दी नए खतरे की चेतावनी, बोले- भारत को बनानी होगी नई रणनीति

0

पुणे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने दुनिया के सामने एक नए खतरे की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि “खतरनाक वायरस (Dangerous pathogens) को जानबूझकर हथियार बनाना” यह वाकई गंभीर बात है. अब देश को व्यापक क्षमताओं के साथ जैव-रक्षा, जैव-सुरक्षा और जैव-सुरक्षा (bio-defence, bio-safety, and bio-security) के निर्माण की जरूरत है. बता दें कि चीन में कोविड-19 वायरस ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया था. पुणे इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा पर पुणे डायलॉग (पीडीएनएस) 2021 में ‘आपदाओं और महामारी के युग में राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों’ पर बोलते हुए डोभाल बोले, COVID-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन का सबसे स्थायी संदेश यह है कि केवल सभी की भलाई ही सभी के अस्तित्व को सुनिश्चित करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा, “खतरनाक वायरस का जानबूझकर हथियार बनाना एक गंभीर बात है. अब भारत को ऐसे हथियारों से लड़ने के लिए नई रणनीति बनाने होगी. उन्होंने चीन का नाम न लेते हुए कहा कि बायोलॉजिकल रिसर्च करना बेहद जरूरी है. लेकिन इसकी आड़ में इसका दुरुपयोग किया जा रहा है.

जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा खतरा
जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर NSA ने कहा कि आपदाएं और महामारियां सीमाहीन खतरे हैं. इनका अकेले मुकाबला नहीं किया जा सकता. अब समय आ गया है कि हमें ऐसी रणनीति की जरूरत है जो हमारे मकसद को पूरा करे और हमारा नुकसान कम से कम हो. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा खतरा है. क्योंकि यह धरती के संसाधनों की उपलब्धता को प्रभावित करता है, वह भी तेजी से खत्म होते जा रहे हैं. इसके अलावा यह दुनिया में विवादों को बढ़ावा भी देगा. जलवायु परिवर्तन अस्थिरता को तेज कर सकता है. बड़े पैमाने पर जनसंख्या विस्थापन का कारण बन सकता है,”

क्लाइमेंट चेंज के लक्ष्यों को पूरा करेगा भारत
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन नवंबर की शुरुआत में ग्लासगो में होने वाला है. भारत अपने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और पहले ही कई उपाय कर चुका है. प्रकृति के साथ सद्भाव भारतीय सभ्यता की आधारशिला रहा है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ आबादी के साथ, भारत का प्रति व्यक्ति ग्रीनहाउस उत्सर्जन 2.47 टन कार्बन डाइऑक्साइड है. डोभाल ने कहा, “वैश्विक औसत 6.45 टन CO2 की तुलना में, यह वैश्विक औसत से 60 प्रतिशत कम है. हम 2030 तक 450-गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता का 50% पहले ही पूरा कर चुके हैं.”

68 मकान मालिकों का चालान

0

देहरादून। त्योहारी सीजन के मध्यनजर पुलिस द्वारा संदिग्धों तथा किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। राजपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के दौरान 68 मकान मालिकों का चालान किया गया। जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने मकान मालिकों पर 6.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि ये अभियान चेतना बस्ती, सोनिया बस्ती, माउण्ट व्यू अपार्टमेंट, दून अपार्टमेंट आदि स्थानों पर चलाया गया।

सड़क बनने पर ग्रामीणों ने पहनाया विधायक को चांदी का मुकुट

0

रुद्रप्रयाग। आजादी से लेकर अब तक यातायात सुविधा से वंचित धनपुर पट्टी के ग्वैफड़, भुनका गांव में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से बनी सड़क से ग्रामीणों में उत्साह है। सड़क बनने के बाद जब पहली बार विधायक गाड़ी से भुनका और ग्वैफड़ पहुंचे तो भुनका में उत्साहित ग्रामीणों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहचानाया साथ ही फूल मालाओं से स्वागत किया।

रैतोली-जसोली मोटर मार्ग निर्माण से धनपुर पट्टी के अधिकांश गांव जुड़ने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है। इस सड़क निर्माण से अब तक यातायात से वंचित पाबौ, घंडियाल्का, क्यार्की, खेडी, ग्वेफड, भुनका, धांधड सहित एक दर्जन से अधिक गांव को आपस में सड़क से जुड़ने का अवसर मिला है। यह सड़क धनपुर और रानीगढ़ पट्टी में रिंग रोड़ के नाम से भी जानी जाने लगी है। सड़क निर्माण होने पर पहली बार जब विधायक भरत सिंह चौधरी गाड़ी से भुनका और ग्वेफड गांव पहुंचे तो स्थानीय जनता ने फूल-माला और डोल-ढमाऊं के साथ उनका स्वागत किया और भुनका के ग्रामीणों द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर उनका अभिनंदन किया। बताते चलें कि क्षेत्रीय जनता द्वारा दो दशक पूर्व से रानीगढ क्षेत्र और धनपुर क्षेत्र को आपस में रैतोली-जसोली मोटर से जोड़ने की मांग की जा रही थी। वर्ष 2017 में भरत चौधरी ने भाजपा से विधायक निर्वाचित होने और क्षेत्र की इस मांग को प्राथमिकता पर रखा। वर्ष 2018 में लोनिवि विभाग से सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित करवाया गया।

2019 में 24 करोड़ की लागत से बनने वाली 32 किमी सड़क को पीएमजीएसवाई में स्वीकृत प्रदान करवाई। दिसंबर 2019 में इस महत्वपूर्ण सडक की कंटिग शुरू हुई। सड़क बनने से यातायात से वंचित पाबौ, घंडियाल्का, क्यार्की, खेडी, ग्वेफड, भुनका, धांधड सहित एक दर्जन से अधिक गांवों को आपस में जोड़ रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल, मंडल महामंत्री सुरेन्द्र सिंह विष्ट, लक्ष्मण बिष्ट, सैन सिंह बिष्ट, मंजू रावत, गौरव चौधरी, भूपेन्द्र विष्ट, हरि सिंह राणा, सुनील नौटियाल, बल्लव जसोला, प्रधान साबर सिंह, प्रधान लीला सिंह, प्रधान देवेश विष्ट, जगदीप सिंह, धर्मवीर रावत, पार्वती गोस्वामी आदि मौजूद थे।

श्री आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने UP CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

0

ऋषिकेश,  श्री आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से 27.10.2021 को लखनऊ में मुलाकात की | श्री विश्नोई ने माननीय मुख्यमंत्री को निगम के व्यवसाय संचालन के बारे में जानकारी दी और उन्हें झांसी और ललितपुर में 600 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के साथ-साथ 800 मेगावाट की चित्रकूट सौर ऊर्जा परियोजना के बारे में भी अवगत कराया जो TUSCO लिमिटेड, जो कि टीएचडीसीआईएल की एक सहायक कंपनी है, के द्वारा विकसित की जा रही हैं । माननीय मुख्यमंत्री से फ्लोटिंग सोलर पार्कों के विकास के लिए सिंचाई विभाग के कुछ जलाशयों को आवंटित करने के लिए भी अनुरोध किया गया। बैठक के दौरान TUSCO लिमिटेड के CEO भी मौजूद रहे। माननीय मुख्यमंत्री ने टीएचडीसीआईएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और राज्य में आने वाली उपरोक्त सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया

आंचल अमृत योजना बच्चों में कुपोषण को दूर करने में होगा सहायक : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रिंग रोड ,देहरादून स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का पुनः शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का पुनः शुभारंभ होना बच्चों के विकास एवं उन्हें पर्याप्त पोषण मिलने में बड़ी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ का आंचल बच्चे की धूप-छांव से बचाव करता है, उसी प्रकार आंचल अमृत योजना बच्चों में कुपोषण को दूर करने में निश्चित रूप से सहायक होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया, इससे यह योजना भी कुछ समय तक प्रभावित रही जिसे अब पुनः शुरू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 4 दिन निशुल्क फोर्टीफाइड मीठा एवं सुगंधित दूध मिलेगा । उन्होंने कहा इस योजना से प्रदेश के 1 लाख 70 बच्चों को लाभ मिलेगा ,साथ ही बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार होगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार बच्चों, महिलाओं, बहनों के लिए हर वह जरूरी योजना लाएगी जिससे उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके।
मुख्यमंत्री पोषण योजना के तहत 01 लाख गर्भवती महिलाओं तथा 85 हजार धात्री महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं से अवगत है। वे जिन परिस्थितियों में कार्य करती हैं उससे भी वे परिचित हैं। क्योंकि स्वयं उनके बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़े हैं।

जिस प्रकार वे बच्चों की इन केन्द्रों में देखभाल के साथ अन्य कार्य करती हैं वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों से सम्बन्धित प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रक्षाबन्धन पर एक-एक हजार तथा कोरोना प्रोत्साहन 05 माह तक 02-02 हजार रूपये का भुगतान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी की समस्याओं के समाधान के प्रति कटिबद्ध है। ग्राम प्रधानों के मानदेय में भी 1500 रू. की वृद्धि की गई है। 2001 बैच के पुलिस आरक्षियों को 4500 ग्रेड पे स्वीकृत किया गया है। आशा कार्यकत्रियों का मानदेय 1500 बढ़ाया गया है।

उपनल कार्मिकों के मानदेय में 10 साल की सेवा वालों को 02 हजार तथा उससे उपर की सेवा पर 03 हजार की वृद्धि की गई है। बिजली कार्मिकों की समस्याओं का भी समाधान किया गया है। कोरोना महामारी के कारण पर्यटन एवं स्वास्थ्य कार्मिकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये क्रमशः 200 एवं 205 करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है।
युवाअें को सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों में सेवा के अवसर उपलब्ध कराने तथा उनके शारीरिक दक्षता के लिये स्वस्थ्य युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड योजना के तहत सभी न्याय पंचायतों में ओपन जिम खोलने जा रहे हैं। कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिये वात्सल्य योजना शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भी तेजी से कार्य हो रहा है। हर क्षेत्र में विकास कार्यों को दुगनी रफ़्तार से किया जा रहा है। उन्होंने कहा हाल ही में आई दैवीय आपदा से निपटने के लिए सरकार ने तेजी से कार्य किया जिसके फलस्वरूप चार धामों की यात्रा पर आये करीब डेढ़ लाख पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

+सीएम धामी ने कोरोनाकाल बंद मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का किया पुनः शुभारंभ

+मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, की चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के दृष्टिकोण से ऑनलाइन किए जाने की घोषणा की
+आगनबाडी राज्य पुरस्कार योजना का नामांकन ऑनलाइन किए जाने की घोषणा
मुख्यमंत्री द्वारा तीलू रौतेली राज्य पुरस्कार में नामांकन प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने की घोषणा
+नंदा गौरा योजना में नामांकन/
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने की घोषणा
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लम्बित मांगों पर शीघ्र लिया जायेगा निर्णय

 

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ एवं बदरीनाथ धामों का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 11 बच्चों को दूध भी वितरित कर योजना का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस योजना को बच्चों के हित में फिर से प्रारम्भ करने के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के तहत पर्याप्त बजट भी स्वीकृत किया गया है।

उन्होंने कहा क यह योजना बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने में मददगार होगी तथा इससे प्रदेश को कुपोषण मुक्त प्रदेश बनने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिये बड़ा दिल दिखने के लिये भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का संक्षिप्त विवरण देते हुए सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव हरिचन्द्र सेमवाल ने बताया कि प्रदेश में 07 मार्च, 2019 को मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया गया।
योजना के अर्न्तर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में आने वाले स्कूल पूर्व शिक्षा के 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ में सुधार के साथ-साथ कुपोषण दर कम करना तथा आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की संख्या में वृद्धि किये जाने के उददेश्य से यह योजना राज्य में प्रारम्भ की गई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में बंद मुख्यमंत्री आँचल अमृत  योजना का किया पुनः शुभारंभ - Devbhoomisamvad.com
वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत प्रदेश के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 03 से 06 वर्ष के बच्चों उपयोगार्थ डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड के माध्यम से सुगन्धित फोर्टीफाइड मिल्क विटामिन ए व डी युक्त दूध सप्ताह में 4 दिन प्रति बच्चा 10ग्रा0 दूध पाउडर से 100 मी0ली0 दूध तैयार कर किया गया।
राज्य में लगभग कुल 1,70,000 लाभार्थी बच्चों को प्रतिमाह लाभान्वित करते हुये योजनान्तर्गत कुल रू0 6.33 करोड़ का व्यय किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में आंगनवाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष के कुल 256199 बच्चों के उपयोगार्थ माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2021 हेतु कुल रू० 4,33,33,000/- की धनराशि का अग्रिम भुगतान दुग्ध पाउडर की आपूर्ति हेतु डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड को किया गया।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी विचार व्यक्त किये, प्रबन्ध निदेशक आंचल जयदीप अरोड़ा के साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने की जनपद चमोली एवं उत्तरकाशी के लिये आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दो एम्बुलेंस को किया रवाना

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम (एन.एच.आई.डी.सी.एल.) द्वारा आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दो एम्बुलेंसों को जनपद चमोली एवं उत्तरकाशी के लिये फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंसो में आकस्मिक उपचार की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए एन.एच.आई.डी.सी.एल. के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली एवं उत्तरकाशी की जनता को समर्पित ये एम्बुलेंस इन क्षेत्रों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को त्वरित उपचार प्रदान करने में मददगार होगी।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक एन.एच.आई.डी.सी.एल., कर्नल (से.नि.) सन्दीप सुधेरा, महाप्रबन्धक ले. कर्नल वरूण वाजपेई, श्री विनोद पैन्यूली, श्री वी.एस. खेरा, सीएमओ चमोली श्रीमती उमा रावत आदि उपस्थित थे।

उत्तराखण्ड़ के नौ शिक्षकों ने सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली में राज्य की संस्कृति पर प्रस्तुत किया व्याख्यान

0

देहरादून, सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCCR) नई दिल्ली में प्रशिक्षण ले रहे उत्तरखण्ड के 9 शिक्षक प्रतिभागियों के द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति का एक झलक प्रजेंटेशन करने का सुअवसर मिला, जिसमें प्रतिभा कर रहे सभी शिक्षकों ने गुरुवार को सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र दिल्ली में उत्तराखंड की संस्कृति पर व्याख्यान प्रस्तुत कर प्रस्तुति भी दी | सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘देना होया खोली का गणेशा ओ….. मांगल गीत, जय बद्री केदार नाथ तथा लोक गीत बाला कमला….. इत्यादि गीतों की प्रस्तुति दी गई।
गीत में मुख्य कलाकार केशर सिंह राय, मोहन लाल चौहान, सोहनलाल गौड़, मदन मोहन सेमवाल, राजेश चमोली दलीप कैंतुरा, सेमवाल,श्रीमत कृष्णा यादव, अशर्फी ठाकुर, किशोरी सिंह इत्यादि ने प्रतिभाग किया ।

उत्तराखंड राज्य से नौ शिक्षक इस प्रशिक्षण में 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिभाग कर रहे हैं और सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCRT)नई दिल्ली के द्वारा ‘Refresher Course On An Intrigrated Approach Ntegrating Craft Skill In School Education’ विषय पर 7 राज्यों को प्रशिक्षण दे रहा है। यह कोर्स विगत दो वर्षो से कोविड महामारी के कारण नही हो रहा था उसे पुनः नई दिल्ली द्वारा रीओपन किया जा रहा है | डॉयरेक्टर CCRTसन्दीय शर्मा व सहयोगी मिथुन के कुशल निर्देशन में यह प्रशिक्षण चल रहा है।.